SSC MTS Correction Window 2025 Link Active: कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से SSC MTS और Havaldar परीक्षा के लिए आवेदन फार्म में भाग लाने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो को आज ओपन कर दिया है। जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक करेक्शन विंडो 29 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक ओपन होने वाली थी लेकिन इसे बढ़ाकर 4 अगस्त से 6 अगस्त 2025 कर दिया गया है। आवेदन में सुधार करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर जा सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरते समय कुछ त्रुटि हो गई थी और वह अपना आवेदन फार्म को एडिट करना चाहते हैं तो उनके लिए करेक्शन विंडो ओपन हो चुका है। उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। आपके आवेदन फार्म में कुछ डिटेल ऐसे भी होंगे जिसको चेंज करने की अनुमति नहीं है। उम्मीदवार सिर्फ अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, जन्म तिथि और 10वीं कक्षा का रोल नंबर इत्यादि जानकारी में बदलाव कर सकते हैं।
SSC MTS Correction Window 2025
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से SSC MTS / Havaldar पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन फार्म में एडिट करने के लिए करेक्शन विंडो को 4 अगस्त 2025 से ओपन कर दिया है उम्मीदवार 6 अगस्त 2025 तक अपने आवेदन फार्म को एडिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने आवेदन फार्म के एडिट करने के केवल दो ही मौके दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को अपने आवेदन फार्म में सुधार के लिए आवेदन शुल्क देना होगा।
अगर आप अपने आवेदन फार्म को एक बार सुधार करते हैं और कुछ भूल जाते हैं तो इसके बाद केवल एक ही मौका आपके पास रहेगा जिससे आप अपने आवेदन फार्म में बदलाव करने का अवसर मिलेगा। पहली बार आवेदन फॉर्म करेक्शन के लिए ₹200 कलेक्शन फीस भरना होगा वही दूसरा बार कलेक्शन करवाते हैं तो आपको ₹500 की कलेक्शन फीस देनी होगी।
SSC MTS / Havaldar भर्ती 2025
एसएससी एमटी और हवलदार भर्ती के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय विभाग जैसे चपरासी, माली, जमादार, चौकीदार, गेटकीपर आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आपको बता दें एसएससी एमटीएस के 4375 एवं हवलदार के 1089 पद के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना 26 जून 2025 को ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया था और आवेदन की प्रक्रिया 26 जून 2025 से 24 जुलाई 2025 के बीच आयोजित किया गया था। इसके साथ ही साथ इस भर्ती से संबंधित CBT को 20 सितंबर 2025 से 24 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा।
Important Dates For SSC MTS 2025
अधिसूचना जारी होने की तिथि – 26 जून 2025
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि – 26 जून 2025
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 24 जुलाई 2025
एप्लीकेशन करेक्शन तिथि – 4 अगस्त से 6 अगस्त 2025
परीक्षा की तिथि – 20 सितंबर 2025 से 24 अक्टूबर 2025
SSC MTS 2025 Selection Process
- 1. Computer Based Test (CBT)
- 2. Physical Efficiency Test (PET) & Physical Standard Test (PST)
- 3. Document Verification (DV)
- 4. Merit List
SSC MTS CBT Exma Pattern 2025
Exam Mode | Online |
Exam Paper | Session I & Session II |
Total Marks | 290 Marks |
Total Questions | 90 Questions |
Question Type | MCQs |
Section I – Exam | Numerical and Mathematical Ability
Reasoning Ability and Problem-Solving Negative marking – NO Total Questions – 40 Total Marks – 120 Marks Exam Duration – 45 Minuts |
Section II – Exam | General Awareness
English Language and Comprehension Total Questions – 50 Total Marks – 150 Marks Exam Duration – 45 Minuts Negative marking – Yes (-1 Marks For One Wrong Answers) |
PET Male & Female For Havaldar Walking | Male – 1600 meters in 15 minutes |
Female – 1 km in 20 minutes |
सारांश: एसएससी एमटीएस करेक्शन विंडो को लेकर लिखा गया है। आवेदन फार्म को एडिट करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने तिथि जारी कर दिया है। अंतिम तिथि से पहले आवेदन फार्म में सुधार करवा लें।
Join Whatsapp Channel | Follow Now |
Join Telegram Channel | Follow Now |
Read Also…