Bihar Board Matric Exam Pattern 2026: Subject Wise Marking Scheme

Bihar Board Matric Exam Pattern 2026

Bihar Board Matric Exam Pattern 2026: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा पैटर्न को आधिकारिक जारी कर दिया है। वर्ष 2026 में मैट्रिक या कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को 17 फरवरी 2026 से आयोजित किया जाएगा। मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे हर एक विद्यार्थी के लिए बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किया गया परीक्षा पैटर्न जरूरी है। इस लेख में बिहार बोर्ड के परीक्षा पैटर्न एवं मार्किंग स्कीम को डिटेल में समझाया गया है।

विज्ञान और सामाजिक विज्ञान दो ऐसे विषय हैं जिसमें प्रत्येक से 20 अंकों का प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन होता है और 80 अंकों की थ्योरी की परीक्षा होती है। परीक्षा पैटर्न को समझने के बाद 10वीं की परीक्षा में और भी अच्छे अंक लाया जा सकते हैं। बिहार बोर्ड के नए परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए इस लेख में अंत तक बन रहे।

Table of Contents

Bihar Board Class 10th Exam Pattern 2026

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए BSEB ने मैट्रिक परीक्षा के नए पैटर्न को जारी किया है। अब बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा इसी नए पैटर्न के आधार पर आयोजित किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को मैट्रिक परीक्षा के इस नए पैटर्न को समझना अनिवार्य है। बिहार बोर्ड ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com के माध्यम से परीक्षा के नए पैटर्न को जारी किया है। इस परीक्षा के नए पैटर्न के मुताबिक कुछ बदलाव भी किए गए हैं तो इन बदलाव को समझने के लिए यह लेख पूरी तरीके से सक्षम है।

Bihar Board Matric Exam Pattern 2026:Highlights

Category Bihar Board
Topic Exam Pattern
Article Bihar Board Matric Exam Pattern 2026
Class Class 10th
Session Year 2025-26
Board Name बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)
Exam Date February, 2026
Passing Marks 33%
Primary Subject Hindi, English, Math, Science, Social Science And Sanskrit
Practical Subject Science And Social Science
Official Website biharboardonline.com
Join Whatsap Channel Follow Now

Bihar Board Matric New Exam Pattern 2026

बिहार बोर्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट पर मैट्रिक 2026 वार्षिक परीक्षा के लिए सभी विषय के मॉडल पेपर को ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया है। इन मॉडल पेपर के अनुसार सभी विषयों के परीक्षा पैटर्न को बारीकी से समझा जा सकता है।

  • सभी विषय के प्रश्न पत्र में दो खंड (खण्ड ‘अ’ और खण्ड ‘ब’) दिए जाएंगे।
  • खण्ड ‘अ’ में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछा जाएगा और खण्ड ‘ब’ अति लघु, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल होंगे।
  • 100 अंक के थ्योरी वाले विषय में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछा जाएगा, इसमें से 50 प्रश्न का उत्तर देना होगा
  • 80 अंक के थ्योरी वाले विषय (विज्ञान और सामाजिक विज्ञान) 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछा जाएगा, इसमें 40 प्रश्न का जवाब देना होगा
  • प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न एक अंकों के होंगे
  • 100 अंकों की थ्योरी वाले विषय में 50 अंकों का विषयनिष्ठ प्रश्न पूछा जाएगा
  • 80 अंकों थ्योरी वाले विषय में 40 अंकों का विषयनिष्ठ प्रश्न पूछा जाएगा

Bihar Board 10th New Exam Pattern 2026

Subject (विषय) थ्योरी + MCQ प्रैक्टिकल  कुल अंक
Hindi (हिंदी ) 50 + 50 00 100
English (अंग्रेजी) 50 + 50 00 100
Math (गणित) 50 + 50 00 100
Science (विज्ञान) 40 + 40 20 100
Social Science 40 + 40 20 100
Sanskrit (संस्कृत) 50 + 50 00 100

BSEB 10th New Exam Pattern 2025

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में पूछे जाने वाले कुल वस्तुनिष्ठ प्रश्न और जवाब देने के लिए प्रश्नों की संख्या

Subject (विषय) कुल वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रश्न का जवाब देना होगा
Hindi (हिंदी ) 100 प्रश्न 50 प्रश्न
English (अंग्रेजी) 100 प्रश्न 50 प्रश्न
Math (गणित) 100 प्रश्न 50 प्रश्न
Science (विज्ञान) 80 प्रश्न 40 प्रश्न
Social Science (सामाजिक विज्ञान) 180 प्रश्न 40 प्रश्न
Sanskrit (संस्कृत) 100 प्रश्न 50 प्रश्न

Bihar Board Matric Exam Pattern 2026 Subject Wise

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए विषयवार परीक्षा पैटर्न नीचे पढ़ें

Bihar Board Matric Hindi Exam Pattern 2026

Class 10th हिंदी विषय का परीक्षा पैटर्न

टॉपिक निर्धारित अंक
अपठित गद्यांश 13 अंक
हिंदी व्याकरण 32 अंक
पाठ्य पुस्तक 40 अंक
पत्र लेखन और निबंध 15 अंक
कुल 100 अंक

Class 10th Hindi Marking Scheme

वस्तुनिष्ठ प्रश्न 50×1 = 50 अंक
2 अपठित गद्यांश 2×5 + 2×5 = 20 अंक
निबंध 1×10 = 10 अंक
पत्र लेखन 1×5 = 5 अंक
दो अंकों के पांच प्रश्न 5×2 = 10 अंक
पांच अंकों के एक प्रश्न 1×5 = 5 अंक

Bihar Board Matric English Exam Pattern 2026

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं अंग्रेजी परीक्षा पैटर्न

टॉपिक निर्धारित अंक
Grammar 15 अंक
English Prose 20 अंक
Text Book 50 अंक
Composition 15 अंक
कुल 100 अंक

Class 10th English Marking Scheme

MCQs 50×1 = 50 अंक
Read The Following Passage 2×7 = 14 अंक
Read The Following Poem 1×6 = 6 अंक
Answer any five Questions 5×2 =  10 अंक
Write a paragraph 1×5 = 5 अंक
Answer any three questions 3×5 = 15 अंक

Bihar Board Matric Sanskrit Exam Pattern 2026

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं संस्कृत परीक्षा पैटर्न

टॉपिक निर्धारित अंक
अपठित गद्यांश 13 अंक 
व्याकरण और अनुवाद 32 अंक
पाठ्यपुस्तक 40 अंक
लेखन 15 अंक

Bihar Board Matric Math Exam Pattern 2026

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं गणित परीक्षा पैटर्न 2026

टॉपिक निर्धारित अंक
वास्तविक संख्या 10 अंक
त्रिकोणमिति 20 अंक
निर्देशांक ज्यामिति 10 अंक
बीजगणित 20 अंक
ज्यामिति 20 अंक
मापन 10 अंक
सांख्यिकी 10 अंक

Class 10th Math Marking Scheme

वस्तुनिष्ठ प्रश्न 50×1 = 50 अंक
लघु उत्तरीय प्रश्न 15×2 = 30 अंक
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 4×5 = 20 अंक

Bihar Board Matric Science Exam Pattern 2026

कक्षा 10वीं विज्ञान परीक्षा पैटर्न

टॉपिक निर्धारित अंक
रासायनिक यौगिक  20
विद्युत और इसके प्रभाव  18
प्रकाश और संचार  12
जीव प्रक्रियाएं  20
प्राकृतिक संसाधन  10

Class 10th Science Marking Scheme

वस्तुनिष्ठ प्रश्न 40×1 = 40
भौतिक (लघु + दीर्घ) 4×2 + 1×6 = 14
रसायन (लघु + दीर्घ) 4×2 + 1×5 =13
जीव विज्ञान (लघु + दीर्घ) 4×2 + 1×5 =13

Bihar Board Matric Social Science Exam Pattern 2026

कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान परीक्षा पैटर्न 2026

टॉपिक निर्धारित अंक
इतिहास 25
भूगोल 25
राजनीतिक विज्ञान 25
अर्थशास्त्र  22
आपदा प्रबंधन 06

Class 10th Social Science Marking Scheme

वस्तुनिष्ठ प्रश्न 40×1 = 40
इतिहास (लघु + दीर्घ) 3×2 + 1×4 = 10
भूगोल (लघु + दीर्घ) 3×2 + 1×4 = 10
राजनीतिक विज्ञान (लघु + दीर्घ) 2×2 + 1×4 = 8
अर्थशास्त्र (लघु + दीर्घ) 2×2 + 1×4 = 8
3×2 + 1×4 = 2×2 = 4

Bihar Board 10th Exam 2026 – परीक्षा पैटर्न महत्वपूर्ण बिंदु

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु

  • बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न एक अंकों के होंगे
  • वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का जवाब OMR उत्तर पुस्तिका पर देना होगा
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा
  • प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट समय दिया जाएगा
  • विज्ञान और सामाजिक विज्ञान प्रत्येक विषय में 20 अंकों का प्रायोगिक परीक्षा होगा

Bihar Board 10th Exam 2025 – तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

बिहार बोर्ड मैट्रिक क्या कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स को जरूर फॉलो करें

  • बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तैयारी करने के लिए परीक्षा पैटर्न को जरूर देखें
  • परीक्षा के तैयारी को इंप्रूव करने के लिए मॉडल पेपर का प्रेक्टिस करना जरूरी है
  • मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर अपना कमान बनाएं
  • हर सप्ताह में पिछले पढ़े गए सिलेबस का अच्छी तरह से रिवीजन करें
  • पिछले साल के पूछे गए प्रश्नों को हल करें
  • मॉडल पेपर प्रैक्टिस करते समय टाइम को ध्यान में रखें
  • पढ़ाई के लिए टाइम मैनेजमेंट के लिए अपने सीनियर से सलाह

Important Links

10th Exam Pattern 2026 Click Here
Join Whatsapp Channel Follow Now
Official Website biharbpardonline.com

सारांश:

Bihar Board Matric परीक्षा 2026 के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नए परीक्षा पैटर्न को जारी कर दिया है। परीक्षा पैटर्न को जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े। इस लेख में सभी विषय के परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम के बारे में डिटेल जानकारी दिया गया है। 

Read Also…

FAQ’s-

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 कब आयोजित किया जाएगा?

फरवरी, 2026 में

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 का परीक्षा शेड्यूल कब जारी होगा?

दिसंबर 2025 में परीक्षा का सारा शेड्यूल ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएगा

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए पासिंग अंक कितना है?

33% अंक

मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए प्रवेश पत्र कब जारी होगा?

जनवरी, 2026

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष कौन है?

आनंद किशोर

बिहार बोर्ड का ऑफिशियल वेबसाइट कौन है?

biharboardonline.com

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कितने वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं?

100 अंकों की थ्योरी वाले पेपर में 50 वस्तुनिष्ठ एवं 80 अंक थ्योरी वाले पेपर में 40 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं

बिहार बोर्ड में कौन-कौन से विषय का प्रायोगिक परीक्षा होता है?

विज्ञान और सामाजिक विज्ञान प्रत्येक में 20 अंकों का प्रायोगिक परीक्षा होता है

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पैटर्न 2026 क्या है?

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 50% वस्तुनिष्ठ और प्रतिशत विषयनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल मॉडल पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *