Bihar Police Constable New Vacancy 2026: Notification, Vacancies, Dates, Eligibillity, Application, Selection Process, Exam Pattern

Bihar Police Constable New Vacancy 2026

Bihar Police Constable New Vacancy 2026: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बिहार पुलिस में सिपाही के लगभग 20,000 नए पदों पर अधिसूचना जल्द ही जारी किया जाएगा। केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) अपने ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in के माध्यम से Bihar Police Constable Vacancy 2026 को लेकर अधिसूचना जारी किया जाएगा।

बिहार पुलिस में पाए गए सिपाही के रिक्त पदों को भरने के लिए बिहार सरकार के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से जानकारी दी गई है। बिहार पुलिस में सिपाही के 19838 पदों पर जारी किए गए अधिसूचना के बाद लगभग 20,000 पदों पर अधिसूचना फिर से जारी होने जा रहा है। Bihar Police Vacancy 2026 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Notification, Vacancies, Dates, Eligibillity, Application, Selection Process और Exam Pattern इत्यादि के बारे में इस लेख में जानकारी दिया गया है।

Table of Contents

Bihar Police Constable Vacancy 2026

बिहार पुलिस में सिपाही के नए पदों पर भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी होने से पहले सभी इच्छुक उम्मीदवार बिहार पुलिस के भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए। एक बार Central Selection Board of Constable (CSBC) के द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद आवेदन के लिए ऑफिशल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएगी।

बिहार पुलिस सिपाही 2026 योग्यता को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज और आवेदन शुल्क से संबंधित जानकारी पिछले बार के जारी किए गए भर्ती प्रक्रिया के मुताबिक इस लेख में बताया गया है। 

Bihar Police Constable New Vacancy 2026: Highlights

Category Bihar Police
Article Bihar Police Constable New Vacancy 2026
Organisation Central Selection Board of Constable (CSBC)
Post Bihar Police Constable
 Vacancies 2000+(Tentative)
Bihar Police Age Limit GEN : 18 – 25 years

OBC/EBC (Male): 18 – 27 years.

OBC/EBC (Female): 18 – 28 years.

SC/ST (Male & Female):18 – 30 years. 

Educational qualification 12th Pass
Selection Process 1. लिखित परीक्षा

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा  (PET)

3. चिकित्सा परीक्षण

4. दस्तावेज सत्यापन

Notification Date October 2025 (Tentative)
Apply Online Date October 2025
Apply Online Last Date November 2025
Offcial Website csbc.bihar.gov.in

Bihar Police New Vacancy 2026

Bihar Police New Vacancy 2026 को लेकर जानकारी पाने के उद्देश्य से इस लेख पर आए हैं तो आप लोगों का इस लेख में स्वागत है। बेरोजगार युवाओं के लिए फिर से बिहार पुलिस में भर्ती होने का मौका मिलेगा। इस मौके को अपने हाथ से न जाने दे, बिहार पुलिस में इससे पहले 19838 सिपाही के पदों पर भर्ती आई थी और 2023 में 21391 पदों पर भर्ती आई थी। पिछली भर्ती के मुताबिक बिहार पुलिस सिपाही के लिए उम्र सीमा शैक्षणिक योग्यता आवेदन की प्रक्रिया आवेदन में लगने वाले दस्तावेज चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न इत्यादि के बारे में जानकारी मिल गया है और इस लेख के माध्यम से हम इन सभी चीजों के बारे में बारी-बारी से डिटेल में जानकारी देने वाले हैं।

Bihar Police Constable New Vacancy 2026 Category Wise

बिहार पुलिस में सिपाही के पदों पर भर्ती सभी श्रेणी के लिए सीमित पोस्ट पर आती है। उम्मीदवारों को अपने श्रेणी के मुताबिक रिक्त पदों की संख्या के बारे में जानकारी जरूर लेना चाहिए। बिहार पुलिस कांस्टेबल रिक्ति 2026 श्रेणीवार विवरण नीचे दिया गया है

श्रेणी रिक्त पदों की संख्या
सामान्य (GEN) Upcoming
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) Upcoming
अनुसूचित जाति (SC) Upcoming
अनुसूचित जनजाति (ST) Upcoming
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) Upcoming
पिछड़ा वर्ग (BC)  Upcoming
BC-Female Upcoming

Bihar Police Constable Vacancy 2025 Category Wise

बिहार पुलिस में सिपाही के 19838 पदों की भर्ती को लेकर अधिसूचना 2025 में जारी किया गया है। जारी किए गए इस भर्ती अधिसूचना के अनुसार बिहार पुलिस में श्रेणीवार रिक्त पदों की संख्या का विवरण निम्नलिखित है। 

श्रेणी रिक्त पदों की संख्या
सामान्य (GEN) 7,935
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 1,983
अनुसूचित जाति (SC) 3,174
अनुसूचित जनजाति (ST) 199
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 3,571
पिछड़ा वर्ग (BC)  2381
BC-Female 595

Bihar Police Constable Vacancy 2023 Category Wise

बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों के लिए अधिसूचना 2023 में जारी किया गया था। इस अधिसूचना के मुताबिक बिहार पुलिस सिपाही वैकेंसी 2023 श्रेणीवार निम्नलिखित है

श्रेणी रिक्त पदों की संख्या
सामान्य (GEN) 8,556
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 2,140
अनुसूचित जाति (SC) 3,400
अनुसूचित जनजाति (ST) 288
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 3,842
पिछड़ा वर्ग (BC)  2,570
BC-Female 655

Bihar Police Constable Vacancy 2020 Category Wise

साल 2020 में बिहार पुलिस सिपाही के 8,415 पदों पर भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी किया गया था। इस अधिसूचना के मुताबिक सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए रिक्त पदों की संख्या निम्नलिखित है

श्रेणी रिक्त पदों की संख्या
सामान्य (GEN) 3489
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 842
अनुसूचित जाति (SC) 1307
अनुसूचित जनजाति (ST) 82
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 1470
पिछड़ा वर्ग (BC)  245
BC-Female 655

Bihar Police Constable Vacancy 2019 Category Wise

श्रेणी रिक्त पदों की संख्या
सामान्य (GEN) 4778
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 1188
अनुसूचित जाति (SC) 1893
अनुसूचित जनजाति (ST) 119
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 2129
पिछड़ा वर्ग (BC)  1419
BC-Female 354

Read Also: Bihar Police Result 2025 Kab Aayega: बिहार पुलिस कांस्टेबल 19838 पदों के लिखित परीक्षा का रिजल्ट तिथि जारी

Bihar Police Constable 2026 Dates

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2026 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां और घटनाओं की जानकारी निम्नलिखित है

Bihar Police Notification Date October 2025 (Tentative)
Bihar Police Online Apply Start will be updated
Bihar Police Constable Online Apply Last Date will be updated
Last Date to Pay Application Fee will be updated
Bihar Police Application Correction Date will be updated
Bihar Police Exam Date 2026 will be updated
Bihar Police Exam City Available will be updated
Bihar Police Admit Card Available will be updated
Bihar Police Result Date 2026 will be updated
Bihar Police PET Date will be updated
Bihar Police PET Admit Card Available  will be updated
Bihar Police Final Result Available will be updated

Bihar Police Constable 2025 Dates

11 मार्च 2025 को जारी किए गए बिहार पुलिस सिपाही के 19838 पदों पर भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में नीचे जानकारी दिया गया है

Bihar Police Notification Date 11 मार्च, 2025
Bihar Police Online Apply Start 18 मार्च, 2025
Bihar Police Constable Online Apply Last Date 18 अप्रैल, 2025
Last Date to Pay Application Fee 25 अप्रैल, 2025
Bihar Police Application Correction Date अप्रैल, 2025
Bihar Police Exam Date 2025 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई & 03 अगस्त, 2025
Bihar Police Exam City Available 20 जून, 2025
Bihar Police Admit Card Available  9-27 जुलाई, 2025
Bihar Police Result Date 2025 November 2025 (tentative)
Bihar Police PET Date Update Soon
Bihar Police PET Admit Card Available  Update Soon
Bihar Police Final Result Available Update Soon

Bihar Police Constable 2026 Eligibility

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2026 के पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। बिहार पुलिस सिपाही 2026 पात्रता की जानकारी निम्नलिखित है।

Bihar Police Constable 2026 Age Limit

बिहार पुलिस सिपाही की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष है। उम्र सीमा को लेकर अधिसूचना में विशेष रूप से जानकारी दिया जाता है। आरक्षित वर्गों को बिहार पुलिस सिपाही के भर्ती हेतु अधिकतम आयु सीमा में छूट दिया गया जाता है जिसका विवरण निम्नलिखित है।

उम्मीदवारों की श्रेणी उम्र सीमा
General 18 – 25 वर्ष
BC/EBC (पुरुष) 18 – 27 वर्ष
BC/EBC (महिला) 18 – 28 वर्ष
ST/ST (पुरुष) 18 – 30 वर्ष
ST/ST (महिला) 18 – 30 वर्ष
ट्रांसजेंडर 18 – 30 वर्ष
For Home Guard
18 – 30 वर्ष

बिहार पुलिस उम्र सीमा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • गैर आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है
  • पिछड़े वर्ग तथा अत्यंत पिछला वर्ग के पुरुष उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्षों का छूट दिया जाता है
  • पिछड़े एवं अत्यंत पिछला वर्ग के महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्षों का छूट दिया जाता है
  • इसके अलावे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के पुरुष एवं महिला तथा ट्रांसजेंडर उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्षों का छूट दिया जाता है।
  • गृह रक्षक विभाग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्षों का छूट दिया जाता है

Bihar Police Constable Educational Qualification

सिपाही के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं पास निर्धारित किया गया है। अगर कोई उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं पास है तो वह बिहार पुलिस सिपाही के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया में भाग ले सकता है।

Bihar Police Constable Hight Male

उम्मीदवारों की श्रेणी Height (ऊंचाई)
सामान्य (GEN) 165 cm
पिछड़ा वर्ग (BC) 165 cm
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 160 cm
अनुसूचित जाति (SC) 160 cm
अनुसूचित जनजाति (ST) 160 cm

Bihar Police Constable Hight Male

उम्मीदवारों की श्रेणी Height (ऊंचाई)
सामान्य (GEN) 155 cm
पिछड़ा वर्ग (BC) 155 cm
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 150 cm
अनुसूचित जाति (SC) 150 cm
अनुसूचित जनजाति (ST) 150 cm

Bihar Police Constable Chest Male

उम्मीदवारों की श्रेणी Chest (छाती) 
सामान्य (GEN) 81-86 cm
पिछड़ा वर्ग (BC) 81-86 cm
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 81-86 cm
अनुसूचित जाति (SC) 79-84 cm
अनुसूचित जनजाति (ST) 79-84 cm

Bihar Police Constable Weight Female

उम्मीदवारों की श्रेणी Weight (वजन) 
सामान्य (GEN) 48 किलोग्राम
पिछड़ा वर्ग (BC) 48 किलोग्राम
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 48 किलोग्राम
अनुसूचित जाति (SC) 48 किलोग्राम
अनुसूचित जनजाति (ST) 48 किलोग्राम

Bihar Police Constable 2026 Application Fee

बिहार पुलिस सिपाही आवेदन के लिए लगने वाले आवेदन शुल्क की जानकारी निम्नलिखित है

Category Application Fee
सामान्य (UR) ₹675
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) ₹675
अनुसूचित जाति (SC) ₹180
अनुसूचित जनजाति (ST) ₹180
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) ₹675
महिला ₹180
ट्रांसजेंडर ₹180

Bihar Police Constable 2026 Required Documents

बिहार पुलिस आवेदन प्रक्रिया में लगने वाले दस्तावेज निम्नलिखित है

  • 10वीं का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12वीं का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • कक्षा 12वीं से उच्च योग्यता रखते हैं तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र भी जमा करें
  • पहचान प्रमाण पत्र – वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस /आधार कार्ड या अन्य सरकारी फोटो आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • निवास प्रमाण पत्र भी चाहिए
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • हस्ताक्षर

अन्य दस्तावेज ( यदि लागू हो)

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए EWS प्रमाण पत्र
  • BC तथा EBC के लिए जाति प्रमाण पत्र, अस्थाई निवास प्रमाण पत्र, नॉन क्रीमी लेयर (NCL)
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए संबंधित प्रमाण पत्र
  • खेल कोटा के अभ्यर्थियों के लिए खेल कोटा से संबंधित प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

How To Apply For Bihar Police Constable 2026

बिहार पुलिस सिपाही 2026 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को दो भागों में बांटा गया है। पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एवं दूसरा आवेदन प्रक्रिया। CSBC के ऑफिशल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in के माध्यम से दोनों प्रक्रिया को कंप्लीट करना होगा। आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों पर आधारित है

Registration Process – 

चरण 1: CSBC के आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in को ओपन करें। 

चरण 2: होम पेज पर आपको Apply Online for Bihar Police Constable 2026 (Advt. No. 01/2026) का लिंक मिलेगा। 

चरण 3: इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। 

चरण 4: इस पेज में अपना बेसिक जानकारी जैसे अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को भारी। 

चरण 5: फिर OTP के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें। 

चरण 6: रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपके Login ID और Password मिलेगा। 

Application Process –

चरण 7: अब लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक पोर्टल में लॉगिन करें। 

चरण 8: उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म बिहार पुलिस कांस्टेबल 2026 लिंक पर क्लिक करें। 

चरण 9: आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म का पेज खुल जाएगा। 

चरण 10: इस पेज में सभी जानकारी को बारीकी से भरें। 

चरण 11: उसके अगले चरण में मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। 

चरण 12: दस्तावेजों के फाइल साइज के बारे में नोटिफिकेशन में विस्तार से जानकारी दी गई है। 

चरण 13: आवेदक को सबमिट करने से पहले एक बार फिर से एप्लीकेशन फॉर्म में भारी गई सारी जानकारी को बारीकी से जांच लें। 

चरण 14: अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट करें। 

चरण 15: अपने श्रेणी के अनुसार उपलब्ध पेमेंट मेथड का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 

चरण 16: आवेदन की रसीद को भविष्य के लिए डाउनलोड करके अपने पास रखें। 

Bihar Police Constable 2026 Notification

उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले CSBC के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना पीडीएफ को ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड करके जरूर पढ़ना चाहिए। ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए गए अधिसूचना पीडीएफ में आवेदन से लेकर के नियुक्ति होने तक का सारा प्रोसेस दिया रहता है। इस पीडीएफ को पढ़ने के बाद बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2026 से संबंधित सर जानकारी विस्तार से प्राप्त होता है। ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बिहार पुलिस सिपाही के नोटिफिकेशन पीडीएफ को निम्नलिखित चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Read Also: Bihar Daroga Vacancy 2026: Notification, Vacancies, Eligibility, Required Documents, Selection Process, Exam Pattern

Steps to Download Bihar Police Notification 2026

बिहार पुलिस सिपाही के ऑफिशल नोटिफिकेशन को चेक और डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें। 

Step 1: सबसे पहले csbc.bihar.gov.in आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें। 

Step 2: यह वेबसाइट केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड का ऑफिशियल वेबसाइट है और इस पर ही बिहार पुलिस सिपाही से संबंधित अपडेट और लिंक जारी किए जाते हैं। 

Step 3: इस वेबसाइट के होम पेज पर For Selection of Constables in Bihar Police and Bihar Special Armed Police (Advt. No. 01/2026 ) का लिंक मिलेगा। 

Step 4: इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर ही नहीं भर्ती को लेकर अधिसूचना पीडीएफ ओपन हो जाएगा। 

Step 5: अब आगे इस पीडीएफ को अपने डिवाइस में डाउनलोड करके सेव करें। 

Step 6: इसमें दी गई संपूर्ण जानकारी को विस्तार से पढ़ने और समझना का प्रयास करें। 

Bihar Police Selection Process 2026

बिहार पुलिस सिपाही की चयन प्रक्रिया काफी सिंपल है। पहले लिखित परीक्षा को आयोजित किया जाता है और उसमें पास होने वाले सभी उम्मीदवारों को PET (Physical Efficiency Test) के लिए शार्ट लिस्ट किया जाता है उसके बाद डायरेक्टर मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर नियुक्ति किया जाता है।

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक दक्षता परिक्षण
  3. चिकित्सा परिक्षण
  4. दस्तावेज सत्यापन

Bihar Police Constable Exam Pattern 2026

केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड ने बिहार पुलिस सिपाही के नए परीक्षा पैटर्न को जारी किया है। सभी उम्मीदवारों को इस नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार परीक्षा के लिए प्रैक्टिस करना चाहिए। बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा पैटर्न 2026 की जानकारी निम्नलिखित है

Bihar Police Exam Mode Offline (paper -Pen)
Question Type Multiple Choice Question
Total Questions 100 Questions
Total Marks 100 Marks
Exam Duration 2 Hours (120 Minuts)
Subject Hindi, English, Math, Science , Social Science
Minimum Qualifying Marks 30%
Marking Scheme Correct Answer: +1 Marks

Wrong Answer : +0 Marks

Read Also: Bihar Daroga Upcoming Vacancy 2026: स्नातक पासके लिए बिहार दरोगा के 2000 पदों पर भर्ती जल्द, योग्यता और आवेदन से संबंधित पूरी अपडेट

Bihar Police Constable Running Time 2026

बिहार पुलिस सिपाही फिजिकल परीक्षा में महिलाओं का दौड़ 1000 मीटर का होता है, जिसे अधिकतम 5 मिनट में पूरा करना होता है। वहीं पुरुषों के लिए 1600 मीटर का दौड़ होता है जिसे अधिकतम 6 मिनट में पूरा करना होता है। बिहार पुलिस सिपाही का दौड़ के लिए कुल 50 अंक निर्धारित होते हैं। उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर दौड़ के अंक जोड़े जाते हैं, जिसका विवरण निम्नलिखित है।

Bihar Police Running Male

Running Time Marking Scheme
5 मिनट से कम 50 अंक
5 मिनट – 5 मिनट 20 सेकंड 40 अंक
5 मिनट 20 सेकंड – 5 मिनट 40 सेकंड 30 अंक
5 मिनट 40 सेकंड – 6 मिनट 20 अंक
6 मिनट से ज्यादा Not Qualified

Bihar Police Running Female

Running Time Marking Scheme
4 मिनट से कम 50 अंक
4 मिनट – 4 मिनट 20 सेकंड 40 अंक
4 मिनट 20 सेकंड – 4 मिनट 40 सेकंड 30 अंक
4 मिनट 40 सेकंड – 5 मिनट 20 अंक
5 मिनट से ज्यादा Not Qualified

Bihar Police Constable High Jump 2026

बिहार पुलिस में सिपाही के पदों के लिए High Jump (ऊंची कूद) कुल 25 अंक निर्धारित होते हैं। महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए ऊंची कूद अलग-अलग होता है। उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर निम्नलिखित तरीकों से अंको को वितरित किया जाता है

Bihar Police High Jump Male

High Jump (ऊंची कूद) Marking Scheme
4 फीट – 4 फीट 4 इंच  13 अंक
4 फीट 4 इंच – 4 फीट 8 इंच 17 अंक
4 फीट 8 इंच – 5 फीट 21 अंक
5 फीट से ज्यादा 25 अंक
4 फीट से कम Not Qualified

Bihar Police High Jump Female

High Jump (ऊंची कूद) Marking Scheme
3 फीट – 3 फीट 4 इंच 13 अंक
3 फीट 4 इंच – 3 फीट 8 इंच 17 अंक
3 फीट 8 इंच – 4 फीट 21 अंक
4 फीट से ज्यादा 25 अंक
3 फीट से कम Not Qualified

Bihar Police Constable Shot Put 2026

बिहार पुलिस सिपाही के गोला फेक (Shot Put) के लिए 25 अंक निर्धारित होते हैं। महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए गोला फेक अलग-अलग होता है। गोला फेक के लिए निम्नलिखित तरीके से उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर अंकों का वितरण किया जाता है।

Bihar Police Shot Put Male

Distance Marking Scheme
16 – 17 फीट 09 अंक
17 – 18 फीट 13 अंक
18 – 19 फीट 17 अंक
19 – 20 फीट 21 अंक
20 फीट से ज्यादा 25 अंक
16 फीट से कम Not Qualified

Bihar Police Shot Put Female

Distance Marking Scheme
12 – 13 फीट 09 अंक
13 – 14 फीट 13 अंक
14 – 15 फीट 17 अंक
15 – 16 फीट 21 अंक
16 फीट से ज्यादा 25 अंक
12 फीट से कम Not Qualified

Some Useful Links

Apply Online Click Here (Active Soon)
Notification PDF Download
Official Website Click Here

सारांश

बिहार पुलिस में सिपाही के लगभग 20,000 नए पदों पर भर्ती को लेकर अधिसूचना जल्द जारी होने वाला है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इस लेख में आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न और ऑनलाइन आवेदन लिंक प्रोवाइड किए गए हैं।

Read Also: नवंबर के तीसरा सप्ताह तक Bihar Police Result जारी होने की उम्मीद, रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबर यहां पढें

Bihar Police Constable 2026 FAQs

बिहार पुलिस सिपाही के लिए उम्र सीमा क्या है?

18 से 25 वर्ष

बिहार पुलिस सिपाही चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन पर आधारित है

बिहार सिपाही के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

कक्षा 12वीं पास

CSBC का ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

csbc.bihar.gov.in है

बिहार पुलिस सिपाही के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

165 सेमी

बिहार पुलिस सिपाही के लिए महिला उम्मीदवारों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

155 सेमी

बिहार पुलिस में पुरुष उम्मीदवारों की छाती कितनी होनी चाहिए?

सामान्य वर्ग के लिए बिना फुलाये 81 और फुल कर 86 सेंटीमीटर, आरक्षित वर्गों को छूट दिया जाता है।

बिहार पुलिस में महिलाओं का वजन कितना होना चाहिए?

48 किलोग्राम

बिहार पुलिस सिपाही की लिखित परीक्षा कितने अंको का होता है?

100 अंक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *