Bihar ITI Entrance Exam: 10वीं कक्षा पास होने के बाद बिहार बिहार के सभी टॉप प्रतिष्ठित सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में दाखिला लेने के लिए बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा (ITICAT) को आयोजित किया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बिहार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अपना इच्छा अनुसार ट्रेड प्राप्त कर सकते हैं।
इस लेख में Bihar ITI Entrance Exam (ITICAT) Syllabus and Exam Pattern 2026 की पूरी जानकारी दी गई है। नए सिलेबस के अनुसार सभी उम्मीदवारों को बिहार आईटीआई प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा(ITICAT) की तैयारी करना होगा। पुराने सिलेबस से कुछ चैप्टर को रिमूव किए गए हैं, और कुछ नए टॉपिक को ऐड किए गए हैं। नीचे Bihar ITI CAT Latest Syllabus & Exam Pattern 2026 की जानकारी दी गई है।
Bihar ITICAT 2026 Syllabus & Exam Pattern: Highlights
Category | Education |
Article | Bihar ITI Entrance Exam (ITICAT) Syllabus and Exam Pattern 2026 |
Exam Type | Enterance Exam |
Exam Name | Bihar ITICAT (बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा) |
ITICAT Full Name | Industrial Training Institute Competitive Admission Test |
Organisation | बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) |
Year | 2026 |
शैक्षणिक योग्यता | किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10th) पास या समकक्ष परीक्षा पास हो |
आयु सीमा | न्यूनतम 14 वर्ष (कुछ स्पेसिफिक ट्रेड के लिए 17 वर्ष) |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Bihar ITI Entrance Exam Pattern 2026
बिहार के प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (BCECEB) के द्वारा आयोजित किए जाने वाली बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता परीक्षा (ITI CAT) के परीक्षा पैटर्न समझना सभी के लिए जरूरी है। 10वीं पास युवाओं के लिए यह प्रवेश परीक्षा करियर के लिए बेहतर विकल्प में से एक माना जाता है। इस प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए सभी विद्यार्थी इस लेख में दिए गए बिहार आईटीआई परीक्षा पैटर्न 2026 पर एक नजर जरूर दें।
Bihar ITICAT Exam Pattern 2026
ITICAT प्रवेश परीक्षा को BCECEB के द्वारा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया जाता है। इसमें समान ज्ञान, समान विज्ञान एवं गणित प्रत्येक विषय से 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित होते हैं। परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं होता है। राज्य के प्रतिष्ठित आईटीआई कॉलेज में दाखिला लेने के लिए BIHAR ITICAT प्रवेश परीक्षा देना जरूरी है। इस प्रवेश परीक्षा के बिना कोई भी सरकारी आईटीआई कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाएगा।
बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 300 अंकों का होता है। इस परीक्षा को BCECEB के द्वारा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित किया जाता है। परीक्षा की मार्किंग स्कीम की अगर बात की जाए तो, प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक और दिए जाते हैं। गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है।
Exam Type | Enterance |
Exam Mode | Offline |
Question Type | MCQs |
Total Questions | 150 Questions |
Total Marks | 300 Marks |
Marking Scheme | Correct Answer: +2 Marks
Wrong Answer: +0 Marks |
Exam Duration | 2 Hours 15 Minuts (135 Minuts) |
Subject | Mathematics, General Science, and General Knowledge |
Exam Name | BIHAR ITICAT |
Bihar ITI Entrance Exam 2026: परीक्षा पैटर्न
Subjects | Total Questions | Total Marks |
Mathematics | 50 | 100 |
General Science | 50 | 100 |
General Knowledge | 50 | 100 |
Total | 150 Questions | 300 Marks |
Bihar ITI Entrance Exam 2026: महत्वपूर्ण बिंदु
बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु
- इस प्रवेश परीक्षा में कल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- पूछे जाने वाले सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQs) प्रकार के होते हैं।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित होते हैं।
- ITI प्रवेश परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं होता है।
- कुल 300 अंकों की परीक्षा होती है।
- परीक्षा के लिए 2 घंटा 15 मिनट का समय दिया जाता है।
- गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान प्रत्येक विषय से 50 प्रश्न पूछा जाता है।
- परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से होता है।
Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2026
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित किए जाने वाली बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के लिए Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2026 को जानना होगा। Bihar ITI Entrance Exam Syllabus परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए रामबाण साबित होगा।
Bihar ITI Entrance Exam New Syllabus के अनुसार तैयारी करने में काफी अच्छा अनुभव मिलता है। और सिलेबस में दिए गए सभी चैप्टर को कवर करने के बाद परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रत्येक प्रश्न को बनाने की क्षमता रख सकते हैं। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर Bihar ITI Entrance Exam New Syllabus 2026 को जारी किया है। इस पेज में नीचे भी इसकी जानकारी दी गई है।
Bihar ITICAT Exam Syllabus 2026
इस प्रतियोगिता परीक्षा में गणित, सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान प्रत्येक सब्जेक्ट से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक विषय के लिए सभी महत्वपूर्ण चैप्टर की जानकारी नीचे दी गई है। जहां से बिहार आईटीआई प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पूछा जाएगा। बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2026 चैप्टर वाइज सिलेबस की जानकारी निम्नलिखित है।
Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2026: सामान्य ज्ञान
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा में सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। नीचे बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा समान ज्ञान विषय का चैप्टर वाइज सिलेबस दिया गया है। ये सभी प्रश्न नीचे दिए गए महत्वपूर्ण टॉपिक से आएगा।
- प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक – Famous Books and Authors
- भारतीय संसद – Indian Parliament
- प्राणी विज्ञान – Zoology
- भूगोल – Geography
- भारतीय इतिहास – Indian History
- संस्कृति, परंपराएं और त्यौहार – Culture, Traditions and Festivals
- विश्व में आविष्कार – Inventions in the World
- भारतीय अर्थव्यवस्था – Indian Economy
- भारतीय राजनीति – Indian Politics
- भारतीय संस्कृति – Indian Culture
- खेल – Sports
- कंप्यूटर ज्ञान – Computer Knowledge
- महत्वपूर्ण दिन और तिथियां – Important Days and Dates
Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2026: सामान्य विज्ञान
समान विज्ञान में भौतिकी रसायन विज्ञान से 50 प्रश्न पूछा जाता है। सभी प्रश्न नीचे दिए गए टॉपिक से ही आएगा। बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा समान विज्ञान का चैप्टर वाइज सिलेबस नीचे देखें।
भौतिकी (Physics):
- मापन – Measurement
- गति और विराम – Motion and Rest
- गुरुत्वाकर्षण – Gravitation
- कार्य, ऊर्जा और शक्ति – Work, Energy and Power
- पदार्थ के गुण – Properties of Matter
- ध्वनि एवं तरंग गति – Sound and Wave Motion
- प्रकाश – Light
- विद्युत – Electricity
- चुम्बकत्व – Magnetism
- ऊष्मा – Heat
- इलेक्ट्रॉनिक्स – Electronics
रसायन विज्ञान (Chemistry):
- मूलभूत रसायन – Basic Chemistry
- धातु और अधातु – Metals and Non-metals
- आवर्त सारणी – Periodic Table
- रेडॉक्स अभिक्रिया – Redox Reactions
- मोल संकल्पना – Mole Concept
- समतुल्य भार – Equivalent Weight
- रासायनिक अभिक्रिया – Chemical Reactions
- परमाणु संरचना – Atomic Structure
- पदार्थ एवं उनके गुण – Matter and its Properties
- रेडियोधर्मिता – Radioactivity
- रासायनिक बंधन – Chemical Bonding
- ईंधन – Fuels
- विलयन – Solutions
- कार्बनिक रसायन – Organic Chemistry
- अकार्बनिक रसायन – Inorganic Chemistry
- दैनिक जीवन में रसायन – Chemistry in Everyday Life
Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2026: गणित
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिए गणित के नवीनतम पाठ्यक्रम निम्नलिखित है
- त्रिकोणमिति – Trigonometry
- ज्यामिति – Geometry
- निर्देशांक ज्यामिति – Coordinate Geometry
- संभाव्यता – Probability
- अनुक्रम और श्रेणी – Sequence and Series
- क्रमचय और संचय – Permutation and Combination
- लघुगणक – Logarithm
- सांख्यिकी – Statistics
- समुच्चय सिद्धांत – Set Theory
- क्षेत्रमिति – Mensuration
- बहुपद – Polynomials
- अनुपात और समानुपात – Ratio and Proportion
- संख्या प्रणाली – Number System
- साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज – Simple and Compound Interest
- प्रतिशत – Percentage
- लाभ और हानि – Profit and Loss
- कार्य और समय – Work and Time
- समय और दूरी – Time and Distance
- पाइप और टंकी – Pipes and Cisterns
- लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) और महत्तम समापवर्तक (HCF)
- अवकल समीकरण – Differential Equations
- औसत – Average
- समिश्र संख्याएं और द्विघात समीकरण – Complex Numbers and Quadratic Equations
- मैट्रिक्स और निर्धारक – Matrices and Determinants
- सदिश बीजगणित – Vector Algebra
Bihar ITI Entrance Exam 2026: योग्यता
BCECEB के द्वारा बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता जारी किया है। इन योग्यता को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही बिहार आईटीआई प्रवेश (ITICAT) परीक्षा 2026 में भाग ले सकते हैं। योग्यता की जानकारी निम्नलिखित है।
Bihar ITICAT 2026 शैक्षणिक योग्यता
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो।
Bihar ITICAT 2026 आयु सीमा
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष है हालांकि कुछ ट्रेड जैसे मोटर वाहन और मैकेनिक ट्रैक्टर के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष है। बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिए ऊपरी आयु सीमा नहीं है।
अन्य योग्यता
इसके अलावे उम्मीदवार बिहार के निवासी हो और उनके पास वैध निवास प्रमाण पत्र हो
Bihar ITICAT 2026 परीक्षा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण टिप्स
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2026 की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निम्नलिखित है
- बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा के सिलेबस नवीनतम सिलेबस के अनुसार तैयारी करें।
- परीक्षा पैटर्न को समझें।
- हर टॉपिक के शॉर्ट नोट्स बनाएं और फार्मूला की लिस्ट को अलग तैयार करें।
- पिछले पढ़े गए टॉपिक का रिवीजन एक हफ्ता में एक बार जरूर करें।
- परीक्षा से पहले काम से कम दो बार पूरा सिलेबस का रिवीजन करें।
- प्रवेश परीक्षा की तरह मॉक टेस्ट देकर अपने कमजोर विषय को पहचाने और उसे सुधारने का प्रयास करें।
- पिछले साल में पूछे गए प्रश्न पत्र को हल करने का प्रयास करें।
Best Book for Bihar ITI Entrance Exam 2026
- बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2026 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक
- NCERT कक्षा 8 से 10 तक की गणित और विज्ञान की किताब
- प्रीवियस ईयर क्वेश्चन बैंक Book
- समान ज्ञान की तैयारी के लिए Lucent GK का बुक
- Kiran’s Bihar ITICAT Pravesh Pariksha
- Arihant Bihar ITICAT Entrance Exam Guide
सारांश
बिहार ITICAT परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए इस लेख में Bihar ITI Entrance Exam (ITICAT) Syllabus and Exam Pattern 2026 की जानकारी दिया गया है। परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के अलावे इस लेख में बिहार ITICAT प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स और तैयारी में उपयोग किए जाने वाले सबसे बेहतरीन बुक के बारे में बताया गया है।
Bihar ITI Entrance Exam: FAQs
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा कौन दे सकता है?
कोई भी छात्र-छात्राएं जो बिहार के निवासी है और कक्षा 10वीं पास हो। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम 14 वर्ष होना चाहिए और कुछ ट्रेड के लिए न्यूनतम 17 वर्ष होना चाहिए।
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा (ITICAT) कितने अंको का होता है?
300 अंकों का।
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा (ITICAT) में कौन-कौन से सब्जेक्ट से प्रश्न आते हैं?
गणित, सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान प्रत्येक सब्जेक्ट से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं।
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा (ITICAT) कितने बार दे सकते हैं?
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा जितना चाहे उतना बार दे सकते हैं, इसके लिए कोई सीमा नहीं है।
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा (ITICAT) क्यों जरूरी है?
बिहार के प्रतिष्ठित गवर्नमेंट प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल अनिवार्य है।