Delhi Weather Today News: देश की राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह मौसम में एकदम से बदलाव हो गया। आज सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है। दिल्ली के लोगों को गर्मी और उमस से अब छुटकारा मिल गया है। 17 अगस्त तक अब दिल्ली में बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। गर्मी और उमस से बेहाल DELHI में एकदम आज अचानक से मौसम में बदलाव हुआ है और दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश हुई है इस बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है।
आज सुबह से ही मौसम में हुआ बदलाव
आज सुबह से ही दिल्ली के मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ है। आपको बता दे कि दिल्ली में कई दिनों से गर्मी और उम्र से लोग बेहाल थे। मौसम विभाग के द्वारा भी बारिश की आशंका बताई जा रही थी। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले दिल्ली एनसीआर में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिली है।
सुबह-सुबह अचानक से घने बादल के बीच हल्की बारिश शुरू हुई जिससे लोगों को गर्मी और उम्र से राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार अब दिल्ली में 17 अगस्त के बाद ही बारिश में कमी आएगी।
मौसम विभाग ने बताया जरूरी अपडेट
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन रहा है और मानसून ट्रफ इस समय राजधानी दिल्ली के नजदीक है। बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया दिल्ली एनसीआर के मौसम को प्रभावित कर रहा है।
इस वजह से दिल्ली एनसीआर में 13 से 16 अगस्त तक बारिश होने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने 14 और 15 अगस्त को भी हल्की बारिश को लेकर जानकारी दी है।
दिल्ली एनसीआर में मौसम विभाग के द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक 17 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में वायु और तापमान का मिजाज
पिछले दिन दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो नॉर्मल स्थिति से 0.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा पाया गया है। जबकि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
दिल्ली के वायु गुणवत्ता की बात करें, तो वायु गुणवत्ता सूचकांक के द्वारा शाम 4:00 बजे को 120 दर्ज हुआ है जो ‘मध्यम’ श्रेणी को दर्शाता है।
CPCB के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वायु गुणवत्ता का यह स्टार सांस के रोगियों के लिए थोड़ा संवेदनशील हो सकता है। लेकिन सामान लोगों को यह प्रभावित नहीं करेगा। मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में लगातार बारिश होने से वायु की गुणवत्ता में सुधार हो जाएगा।
दिल्ली समेत देश के सभी इलाकों के मौसम की जानकारी पाने हेतु आप हमारे इस न्यूज़ पोर्टल के साथ जुड़ सकते हैं।