CTET Notification 2025: लो आ गई परीक्षा को लेकर बड़ी खुशखबरी, Eligibility, Application Fee, Exam Pattern यहां देखें

CTET Notification 2025 Kab Aayega

CTET 2025 Notification का इंतजार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा इसी महीने समाप्त होने वाला है। दरअसल CBSE बोर्ड साल में दो बार CTET यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को आयोजित करता है। यह परीक्षा आम तौर पर जुलाई और दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। साल 2025 के लिए भी लाखों परीक्षार्थी CTET Notification 2025 को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। CTET के पहले Session ( Session -I) की परीक्षा जुलाई में हर साल आयोजित किया जाता है, जिसका नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुए हैं। 

इस लेख के माध्यम से CTET 2025 नोटिफिकेशन को लेकर अपडेट दिया गया है। यदि आप सीटेट 2025 के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि आवेदन की तिथि योग्यता आवेदन शुल्क परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो यह सभी जानकारी विस्तार से इस लेख में आपको मिल जाएंगे।

CTET एक राष्ट्रीय स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा होता है जिसे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित किया जाता है। इस पात्रता परीक्षा का मुख्य उद्देश्य यह देखना है कि उम्मीदवार प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) स्तर पर शिक्षक बनने के पात्र हैं या नहीं। सीटेट परीक्षा के दो पेपर होते हैं।

पेपर -1 कक्षा 1 से 8 के शिक्षकों के लिए होता है और पेपर – 2 कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के लिए होता है। अगर कोई उम्मीदवार कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पढ़ना चाहता है तो वह दोनों पेपर दे सकता है। इस लेख में CTET परीक्षा के अपडेट के साथ-साथ जरूरी जानकारी को भी साझा किया गया है। सभी जानकारी को समझने के लिए इस लेख को अंत तक बारीकी से पढें।

कक्षा 1 से 8 के शिक्षकों के लिए: पेपर – 1

कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के लिए: पेपर – 2

Note: उम्मीदवार कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पढ़ना चाहता है तो वह दोनों पेपर दे सकता है।

Read Also: Bihar Police Constable Syllabus & Exam Pattern 2026 in Hindi

CTET Notification 2025: Highlights

Category CBSE
Topic Notification
Article CTET Notification 2025
Exam Name CTET (Central Teacher Eligibility Test)
Organisation CBSE (Central Board of Secondary Education)
CTET Notification 2025 Date Session 1: March 2025 (Not released this year)

Session 2: September 2025 (Expected)

CTET 2025 Exam Date Session 1: July 2025 (Not Released)

Session 2: December 2025

CTET Exam Paper Paper – 1 : प्राथमिक (कक्षा 1 से 5)

Paper – 2 : उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8)

Age Limit Minimum Age : 18 Years

Maximum Age : No Upper Age Limit

Offcial Website ctet.nic.in

CTET Notification 2025 Kab Aayega

अब CTET 2025 को लेकर नोटिफिकेशन सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा। जुलाई सत्र के CTET की परीक्षा के लिए अधिसूचना इस वर्ष जारी नहीं किया गया है। अब जुलाई सत्र के लिए समय भी समाप्त हो चुके हैं। पिछले साल जुलाई सत्र की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 7 मार्च 2024 को जारी किया गया था। परीक्षा को 7 जुलाई 2024 से आयोजित किया गया था।

नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवारों को बता देना चाहते हैं कि अब दिसंबर सत्र की परीक्षा के लिए CTET 2025 नोटिफिकेशन ऑफिशल वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद है। सभी उम्मीदवार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपना नजर बनाए। जल्द ही CBSE, CTET के नोटिफिकेशन को लेकर जानकारी देने वाला है।

CTET July 2026 Notification

वर्ष 2025 में सीटेट के परीक्षा को लेकर अधिसूचना जुलाई सत्र के लिए जारी नहीं किया गया है। अब जुलाई सत्र के सेशन का समय भी समाप्त हो चुका है। अब जुलाई सत्र की परीक्षा के लिए अधिसूचना मार्च 2026 में जारी होगा। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार को अब दिसंबर सत्र की परीक्षा के लिए अधिसूचना जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर देखने को मिल सकता है।

जानकारी के लिए आप सभी पाठकों को बता दे, जुलाई सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले वर्ष 7 मार्च 2024 से 2 अप्रैल 2024 तक मांगा गया था। उसके बाद परीक्षा को जुलाई 2024 में सफलतापूर्वक आयोजित किए गए थे।

CTET December 2025 Notification

दिसंबर सत्र की CTET 2025 परीक्षा के लिए अधिसूचना सितंबर 2025 में जारी होगा। सीबीएसई अपने ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अधिसूचना जारी करेगा। पिछले साल की अगर बात की जाए तो दिसंबर सत्र के लिए अधिसूचना को 17 सितंबर 2024 को जारी किया गया था और आवेदन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2024 तक मांगे गए थे। आवेदन समाप्त होने के बाद परीक्षा को सफलतापूर्वक 14 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया।

अब जानकारी साफ हो चुकी है, कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से CTET जुलाई सत्र की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन नहीं जारी होगा और दिसंबर सत्र की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से सितंबर 2025 को जारी होने की उम्मीद है। अगर आप नोटिफिकेशन जारी होने के पहले सीटेट परीक्षा के लिए Eligibility, Application Fee, Exam Pattern, Syllabus की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को आप पढ़े। इस लेख में पिछले साल के नोटिफिकेशन के मुताबिक सारी जानकारी आप लोगों के साथ साझा किया गया है।

Read Also: Bihar Police Constable New Vacancy 2026: Notification, Vacancies, Dates, Eligibillity, Application, Selection Process, Exam Pattern

CTET Notification 2025: Exam Dates

जुलाई और दिसंबर सत्र की CTET 2025 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तिथियां की जानकारी नीचे दी गई है

जुलाई सत्र (CTET 2025)

Notification Date Not Released
Apply Starts Not Released
Apply Last Date Not Released
CTET July 2025 Exam Date Not Released
CTET July 2024
Notification Date March 7, 2024
Apply Starts March 7, 2024
Apply Last Date April 2, 2024
CTET July 2024 Exam Date July 7, 2024
CTET July 2024 Result Date July 31, 2024

दिसंबर सत्र (CTET 2025)

Notification Date September 2025 (Expected)
Apply Starts September 2025
Apply Last Date October 2025
CTET December 2025 Exam Date December 2024
CTET December 2024  
Notification Date September 17, 2024
Apply Starts September 17, 2024
Apply Last Date October 16, 2025
CTET December 2024 Exam Date December 14, 202
CTET December 2024 Result Date January 8, 2025

CTET 2025 Notification: शैक्षणिक योग्यता

दोनों पेपर की परीक्षा के लिए योग्यता की जानकारी निम्नलिखित है।

पेपर-1 (कक्षा 1 से 5) के लिए

इनमें से किसी एक योग्यता का होना जरूरी है:

  1. सीनियर सेकेंडरी (12वीं) में कम से कम 50% अंक और साथ में 2 साल का D.El.Ed. (Diploma in Elementary Education)

  2. 12वीं में 45% अंक और 2 साल का D.El.Ed. (NCTE norms अनुसार)

  3. 12वीं में 50% अंक और 4 साल का B.El.Ed. (Bachelor of Elementary Education)

  4. 12वीं में 50% अंक और 2 साल का D.Ed. (Special Education)

  5. Graduation (स्नातक) और साथ में 2 साल का D.El.Ed.

पेपर-2 (कक्षा 6 से 8) के लिए

इनमें से किसी एक योग्यता का होना जरूरी है:

  1. Graduation (स्नातक) और साथ में 2 साल का D.El.Ed.

  2. Graduation में 50% अंक और 1 साल का B.Ed.

  3. Graduation में 45% अंक और 1 साल का B.Ed. (NCTE norms अनुसार)

  4. 12वीं में 50% अंक और 4 साल का B.El.Ed.

  5. 12वीं में 50% अंक और 4 साल का B.A./B.Sc.Ed. या B.A.Ed./B.Sc.Ed.

  6. Graduation में 50% अंक और 1 साल का B.Ed. (Special Education)

  7. Post Graduation में 55% अंक और 3 साल का Integrated B.Ed.-M.Ed.

Read Also: 26 अगस्त से बिहार बोर्ड D.El.Ed परीक्षा, बिहार D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा तिथि को लेकर बड़ी घोषणा, प्रवेश पत्र इस दिन उपलब्ध होगा

CTET 2025 Notification: Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। ऊपरी आयु सीमा नहीं है। सभी वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र सीमा निम्नलिखित है।

वर्ग Mimimum Age Limit
GEN 18 वर्ष 
OBC 18 वर्ष
EWS 18 वर्ष
SC 18 वर्ष
ST 18 वर्ष
Female 18 वर्ष

CTET 2025 Notification: Application Fee

अगर कोई उम्मीदवार पेपर वन या पेपर 2 के लिए आवेदन करना चाहता है तो जनरल, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹1000 एवं SC, ST और फिजिकली हैंडिकैप्ड उम्मीदवारों के लिए ₹500 आवेदन शुल्क है।

अगर उम्मीदवार दोनों पेपर की परीक्षा के लिए एक साथ आवेदन करते हैं तो जनरल, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹1200 और SC, ST और फिजिकली हैंडिकैप्ड उम्मीदवारों के लिए ₹600 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्यादि माध्यम से किया जा सकता है।

पेपर – 1 या पेपर – 2 के लिए आवेदन शुल्क

वर्ग आवेदन शुल्क
जनरल ₹1000
OBC ₹1000
EWS ₹1000
SC ₹500
ST ₹500
फिजिकली हैंडिकैप्ड (PH) ₹500

दोनों पेपर (पेपर – 1 और पेपर – 2) की परीक्षा के लिए

वर्ग आवेदन शुल्क
जनरल ₹1200
OBC ₹1200
EWS ₹1200
SC ₹600
ST ₹600
फिजिकली हैंडिकैप्ड (PH) ₹600

CTET 2025 Notification: आवेदन कैसे करें?

CTET परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। निम्नलिखित चरणों का पालन करके आवेदन आसानी से किया जा सकता है:

सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं

इस वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई फॉर CTET या CTET दिसंबर 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई बेसिक जानकारी जैसे नाम माता का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी आदि भरें।

  1. उसके बाद OTP के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।
  2. रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आपको लॉगिन क्रेडेंशियल मिल जाएगा।
  3. अप क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें और फॉर्म को भरें।
  4. फार्म में दी गई व्यक्तिगत जानकारी शैक्षणिक योग्यता, भाषा का विकल्प आदि को सही-सही भरें।
  5. आवेदन फार्म सही-सही भरने के बाद दस्तावेज को अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान अपने श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से करें।
  7. आवेदन फार्म को जमा करें और आवेदन की रसीद को डाउनलोड करके भविष्य के लिए अपने पास रखें।
  8. आवेदन में कोई गड़बड़ी हो गई है तो करेक्शन विंडो ओपन होने के बाद आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

अपलोड करने के लिए दस्तावेज का फॉर्मेट

  • फोटो: 3.5 × 4.5 सेमी, 10–200 KB
  • हस्ताक्षर: 3.5 × 1.5 सेमी, 4–30 KB
  • JPG/JPEG फॉर्मेट में अपलोड करें।

CTET 2025 Notification: परीक्षा पैटर्न

CTET परीक्षा में कल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होते हैं और गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है। इस परीक्षा को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित किया जाता है। परीक्षा को ऑफलाइन माध्यम से ओएमआर शीट पर लिया जाता है।

Exam Name CTET
Exam Model Offline (OMR Based)
Exam Language Hindi/English
Total Questions 150 Questions
Ttoal Marks 150 Marks
Marking Scheme Correct Answer: +1 Mark

Wrong Answer: +0 Mark

Exam Duration 2 घंटे 30 मिनट

दोनों पेपर के लिए नीचे सब्जेक्ट वाइज पूछे जाने वाले प्रश्नों के संख्या और अंक की जानकारी निम्नलिखित है।

पेपर – 1: कक्षा 1 से 8

Subjects Questions Marks
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy) 30 30
भाषा–I (Language I) 30 30
भाषा–II (Language II) 30 30
गणित (Mathematics)  30 30
पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) 30 30
Total 150 150

पेपर – 2: कक्षा 6 से 8 

Subjects Questions Marks
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy) 30 30
भाषा–I (Language I) 30 30
भाषा–II (Language II) 30 30
गणित और विज्ञान (Maths & Science – Science Teachers के लिए) 60 60
सामाजिक विज्ञान/अध्ययन (Social Studies – Social Science Teachers के लिए) 60 60
Total 150 150

CTET 2025 Notification: Passing Marks

सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए CTET का न्यूनतम पास अंक प्रतिशत 60% है। कुछ राज्यों के अनुसार 5% तक छूट भी मिल सकता है।

वर्ग Passing Marks
जनरल 60%
OBC 60%
EWS 60%
SC 60%
ST 60%
फिजिकली हैंडिकैप्ड (PH) 60%

Important Links

Apply link Click Here
Notification Download
Official Website Click Here

सारांश:

CTET 2025 Notification से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट के साथ इस लेख में योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क तथा आवेदक के लिए डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराए गए हैं। अगर आप CTET परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख में सारी जानकारी डिटेल में मिल जाएगी।

Read Also: CBSE बोर्ड ने जारी किए 10वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर नए नियम, अब 10वीं की परीक्षा देने का द्वारा मौका मिलेगा, सारे नियम बदल गए हैं

FAQ’s

CETE 2025 परीक्षा के लिए अधिसूचना कब जारी किया जाएगा?

जुलाई सत्र की परीक्षा के लिए अधिसूचना इस वर्ष नहीं जारी किया गया है। CTET दिसंबर सत्र की परीक्षा के लिए अधिसूचना सितंबर 2025 को जारी होने की उम्मीद है।

CTET परीक्षा 2025 कब आयोजित किया जाएगा?

साल में दो बार CTET परीक्षा को आयोजित किया जाता है। पहला सेशन जुलाई में और दूसरा सेशन दिसंबर में आयोजित किए जाते हैं।

CTET परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

सीटेट परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है।

CTET के लिए आवेदन करने हेतु ऑफिशल वेबसाइट कौन है?

ctet.nic.in

CTET के लिए आवेदन शुल्क इतना है?

CTET परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क गैर आरक्षित श्रेणी के लिए केवल पेपर 1 या पेपर 2 के लिए ₹1000 है जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए ₹500 है। वही दोनों पेपर के लिए एक साथ आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क गैर आरक्षित वर्ग के लिए 1200 और आरक्षित वर्ग के लिए ₹600 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *