RPF Constable New Vacancy 2026 (Soon) For 4000 Posts – Qualification, Age Limit, Selection Process, Documents, Step to Apply

RPF Constable New Vacancy 2026

RPF Constable New Vacancy 2026 को लेकर अधिसूचना 4000 से अधिक FPF कांस्टेबल के पदों को लेकर जल्द ही जारी किया जाएगा। यदि आप RPF कांस्टेबल की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर दिए गए RPF Constable योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदक के चरण को पढ़ सकते हैं।

यह भर्ती कक्षा 10वीं पास के लिए है। 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है। इस लेख के माध्यम से RPF Constable New Vacancy 2026 से संबंधित सारी अपडेट दी गई है।

RPF Constable New Vacancy 2026: Highlights

Category Latest Job
Article RPF Constable Vacancy 2026
Organisation Name Railway Recruitment Board (RRB)
Post Name RPF Constable New Vacancy 2026
Total Vacancies 4000+
Qualifications Class 10th Pass From Any Recognized Board
Age Limit 20 to 28 Years
Notification Release Soon
Apply Start Date October 2025
Apply Last Date November 2025
Selection Process Computer Based Test (CBT), Physical Efficiency Test (PET), Physical Standard Test (PMT), Document Verification (DV), Medical Examination (ME)
Post Category Latest Job
Apply Mode Online
Official Website rpf.indianrailways.gov.in

RPF Constable Vacancy 2026 Date

आरपीएफ कांस्टेबल के 4000 से अधिक पदों को लेकर अधिसूचना अक्टूबर 2025  में जारी होने की उम्मीद है। अधिसूचना जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अक्टूबर 2025 से शुरू हो सकता है। अधिसूचना जारी होने के पक्ष उम्मीदवार रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ऑफिसियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइनमाध्यम से आवेदन को पूरा कर सकते हैं। 

अधिसूचना जारी होने से पहले RPF Constable Recruitment 2026 से संबंधित सारी अपडेट जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें।

Important Dates For RPF Constable Vacancy 2026

Events Dates (Expected)
Date of Notification October 2025
Online Application Start Fron October 2025
Application Last Date November 2025
Last Date For Pay Application Fee November 2025
Application Correction Date Update Soon
Exam City Release Date Update Soon
RPF Constable Exam Date 2026 Update Soon
Admit Card Available For RPF Constable Update Soon

RPF Constable Vacancy 2026 Application Fee

Category Fee
GEN  ₹500/-
OBC  ₹500/-
EWS  ₹500/-
SC ₹250/-
ST ₹250/-
PH ₹250/-
Female ₹250/-

Note: उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से Credit Card, Debit Card, Net Banking के द्वारा और ऑफलाइन मोड में E-Challan के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

RPF Constable Recruitment 2026 Age Limit

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है। आयु सीमा की गणना अधिसूचना जारी होने की तिथि को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दिया जाएगा।

Category Age Limit
General / Unreserved (UR) 18 t0 25 Years
OBC (Other Backward Class) 18 to 28 Years
SC / ST (Scheduled Caste / Scheduled Tribe) 18 to 30 Years
Ex-Servicemen 18 to 25 Years + Service period + 3 years
Widows / Divorced Women / Judicially separated women (UR) 18 to 30 Years
Widows / Divorced Women / Judicially separated women (OBC) 18 to 33 Years
Widows / Divorced Women / Judicially separated women (SC/ST) 18 to 35 Years
  • सरकारी सेवक (Ex-Servicemen) को ऊपरी आयु सीमा में तीन वर्षों का छूट दिया जाता है, इसके अलावा सेवा अवधि को भी Add किया जाता है।
  • OBC वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। 
  • SC/ST वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। 

RPF Constable Vacancy 2026 Educational Qualification

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2026 में आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या मैट्रिक पास रखी गई है।

RPF Constable Selection Process 2026

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों पर आधारित है।

  • Computer Based Test (CBT)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PMT)
  • Document Verification (DV)
  • Medical Examination (ME)
  • Final Selection

RPF Constable Exam Pattern 2026

RPF Constable Computer Based Test (CBT) परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है। 

  • कुल प्रश्न: 120
  • कुल अंक: 120 (प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा)
  • समय: 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट)
  • नेगेटिव मार्किंग: 1/3 अंक गलत उत्तर पर काटे जाएंगे।
Subject Name प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक
सामान्य जागरूकता (General Awareness) 50 50
अंकगणित (Arithmetic / Mathematics) 35 35
सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्क (General Intelligence & Reasoning) 35 35
कुल (Total) 120 120

RPF Constable Vacancy 2026 – PET

RPF Constable भर्ती 2026 के शारीरिक दक्षता परीक्षण के अंतर्गत दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद का परीक्षण किया जाता है। इसके लिए कोई अंक नहीं दिए जाते हैं। महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के शारीरिक दक्षता परीक्षण का डिटेल नीचे देख सकते हैं।

पुरुष उम्मीदवार (Male):

  • 1600 मीटर दौड़ – 5 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होगी
  • लंबी कूद – 14 फीट
  • ऊँची कूद – 4 फीट

महिला उम्मीदवार (Female):

  • 800 मीटर दौड़ – 3 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी
  • लंबी कूद – 9 फीट
  • ऊँची कूद – 3 फीट

RPF Constable Syllabus 2026

RPF Constable New Syllabus 2026 निम्नलिखित है। 

सामान्य जागरूकता (General Awareness)
  • भारतीय इतिहास (Ancient, Medieval, Modern History)
  • भारतीय संविधान और राजनीति
  • भारतीय भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • सामान्य विज्ञान
  • पर्यावरण
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • भारतीय संस्कृति और कला
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • रेलवे और RPF से संबंधित बेसिक जानकारी
अंकगणित (Arithmetic / Mathematics)
  • संख्या पद्धति
  • औसत
  • प्रतिशत
  • लाभ-हानि
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समानुपात
  • क्षेत्रमिति
  • दशमलव और भिन्न
  • डेटा इंटरप्रिटेशन
  • बीजगणित
सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्क (General Intelligence & Reasoning)
  • अल्फाबेट सीरीज
  • नंबर सीरीज
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • रक्त संबंध
  • दिशा ज्ञान
  • कैलेंडर और घड़ी
  • वर्बल और नॉन-वर्बल रीजनिंग
  • एनालॉजी
  • वर्गीकरण
  • गणितीय रीजनिंग
  • कथन एवं निष्कर्ष
  • पहेलियाँ
  • चित्र आधारित प्रश्न
  • सिलोज़्म

 Required Documents For RPF Constable Vacancy 2026

आवेदन करते वक्त उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है।

  • पासपोर्ट साइज फोटो (हाल ही का)
  • उम्मीदवार का हस्ताक्षर
  • उम्मीदवार का जन्म तिथि
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं/मैट्रिक पास सर्टिफिकेट या मार्कशीट)
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC – अगर लागू हो)
  • डोमिसाइल / निवासी प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • पहचान पत्र (Aadhar, Voter ID, Driving License आदि)
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (सक्रिय हो)

How To Apply For RPF Constable Recruitment 2026

ऑफिशल पोर्टल पर आवेदन लिंक जारी किए जाने पर सभी इच्छुक उम्मीदवार यहां पर दिए गए निम्नलिखित चरण को फॉलो करके आवेदन पूरा कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।

  • वहाँ से RPF Constable Recruitment 2026 का detailed notification PDF डाउनलोड करें।
  • RPF Constable Online Apply Link पर क्लिक करें।
  • “New Registration” पर जाकर अपनी बेसिक जानकारी भरें:
  1. नाम (Name)
  2. जन्मतिथि (Date of Birth)
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल आईडी
  5. आधार/ID प्रूफ डिटेल
  • Registration पूरा करने पर आपको एक Registration Number और Password मिलेगा।
  • Registration Number और Password से लॉगिन करें।
  1. पूरा आवेदन पत्र भरें:
  2. व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details)
  3. शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
  4. श्रेणी (Category – UR / OBC / SC / ST / EWS)
  5. परीक्षा केंद्र का चयन (Exam Centre Preference)
  • Documents Upload करें
  1. हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो (Scanned)
  2. उम्मीदवार का हस्ताक्षर (Scanned)
  3. शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं पास)
  4. जाति / EWS / अन्य प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • Application Fee का भुगतान करें
  1. Online Payment → Debit Card / Credit Card / Net Banking
  2. Offline Payment → E-Challan (Bank जाकर Cash जमा कर सकते हैं)
  • Final Submission करें
  1. सभी डिटेल सही से चेक करें।
  2. “Final Submit” पर क्लिक करें।
  • भविष्य के लिए Application Form की Print Out/ PDF Copy निकाल लें।

RPF Constable Salary 2026

आरपीएफ कांस्टेबल की सैलरी स्ट्रक्चर निम्नलिखित प्रकार से है।

  • Basic Pay – Level 3 (7th Pay Commission के अनुसार)
  • प्रति माह (Basic Pay) – ₹21,700/-
  • Constables को Basic Pay के अलावा कई भत्ते DA, HRA,TA, Medical Facilities,Ration Allowance, Uniform Allowance, Night Duty Allowance, OTA, Pension & Other Retirement Benefits इत्यादि भी मिलते हैं:
  • उपर्युक्त विभिन्न भत्तों को जोड़ने के बाद RPF Constable की In-hand Salary लगभग ₹26,000 – ₹32,000 प्रति माह होती है। 

Important Links

Official Notification Releasing Soon
Apply Online Link Active October 2025 (Expected)
Official Website Click Here
Join Whatsapp Channel Follow Us
Home Page Click Here

सारांश

वैसे उम्मीदवार जो रेलवे में सरकारी जॉब करना चाहते हैं उनके लिए RPF Constable के 4000+ नए पदों को लेकर अधिसूचना अक्टूबर 2025 तक जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार RPF Constable Vacancy 2026 से संबंधित पूरी जानकारी इस लेख में पढ़ सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करने की सलाह दी जाती है।

FAQ’s

RPF Constable Vacancy 2026 अधिसूचना कब जारी होगा?

अक्टूबर 2025 में उम्मीद है

RPF Constable भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?

न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दिया जाता है।

RPF Constable परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

120 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है।

क्या RPF Constable परीक्षा में नकारात्मक अंकन होता है?

हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंको की नकारात्मक अंकन होती है।

RPF Constable की परीक्षा में कौन-कौन विषय शामिल है?

समान जागरूकता, अंकगणित, सामान बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति यदि विषय शामिल है।

RPF Constable के लिए दौड़ कितना होता है?

पुरुष उम्मीदवारों को 1600 मी का दौड़ 5 मिनट 45 सेकंड में पूरा करना होता है, जबकि महिला उम्मीदवारों को 800 मी का दौड़ 3 मिनट 40 सेकंड में पूरा करना होता है।

RPF Constable यह लंबी कूद कितना चाहिए?

पुरुष सीमीदवारों की लंबी कूद 14 फीट और महिलाओं उम्मीदवारों के लिए लंबी कूद 9 फीट चाहिए।

RPF Constable भर्ती 2025 में ऊंची कूद कितना चाहिए?

पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंची कूद 4 फीट और महिलाओं उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उचित कोई 3 फिट है।

RPF Constable भर्ती 2026 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

10वीं पास महिला एवं पुरुष उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *