वर्ष 2027 की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाकर 3 सितंबर किया गया, नई शिक्षा नीति को लेकर जानकारी आई सामने

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा आयोजित किए जाने वाले कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि को बढ़ाकर अब 3 सितंबर 2025 कर दिया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा आयोजित किए जाने वाले कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि को बढ़ाकर अब 3 सितंबर 2025 कर दिया है। पहले रजिस्ट्रेशन के लिए बिहार बोर्ड ने डेट लाइन 19 अगस्त 2025 तक जानकारी दिया था। इसके बाद अब ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि को बढ़ाकर 3 सितंबर अंतिम तिथि कर दिया है।

रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 तक है। रेगुलर श्रेणी के छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए वही स्वतंत्र श्रेणी के छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 480 रुपए निश्चित है इसके अलावा स्कूल डाटा एंट्री के लिए 30 से 50 रुपये की अतिरिक्त अतिरिक्त पैसे मांगे जा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष रखा गया है। इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए 1 मार्च 2013 के बाद जन्मे छात्र-छात्राएं योग्य नहीं माने जाएंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान आधार नंबर देना सभी छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य है लेकिन जिन छात्र-छात्राओं के पास आधार कार्ड नहीं है, वह इसकी घोषणा करके पंजीकरण करवा सकते हैं।

BSEB ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि भविष्य में कोई समस्या ना हो, इसलिए सभी दस्तावेजों की जांच बारीकी से करें। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी सभी स्कूलों को आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर डाटा अपलोड करना होगा। सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को कंप्लीट करें, और सभी दस्तावेजों को सही-सही तैयार रखें।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के समय छात्र-छात्राओं को वोकेशनल कोर्स चुन्नी का अवसर मिलेगा। नई शिक्षा नीति के अनुसार सभी छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा से जोड़ने के लिए आठवीं विषय के रूप में सिक्योरिटी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, आईटी-आईटीएस, टूरिज्म, टेलिकॉम, ब्यूटी एंड वेलनेस और रिटेल जैसे विषय भी उपलब्ध होंगे। बोर्ड ने इन विषयों के बारे में सभी छात्र-छात्राओं को बताने की बात की है ताकि वह खुद से भविष्य को संवारने के लिए इन विषय का चयन कर सकते हैं।

नई शिक्षा नीति के इन कम से भविष्य में छात्र-छात्राओं के रोजगार की क्षमता बढ़ेगी। बिहार में शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान अगर कोई समस्या आती है तो बीएसईबी के हेल्पलाइन नंबर 0612/ 2232074 पर संपर्क करके हेल्प लिया जा सकता है। 

वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी। जल्द ही परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को लेकर जानकारी सामने आने वाली है। बिहार बोर्ड से जुड़े अपडेट पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट के साथ आप जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *