Bihar Board 10th Syllabus 2026: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए Bihar Board 10th New Syllabus 2026 को जारी कर दिया है। मैट्रिक या कक्षा 10वीं वार्षिक परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए यह लेख जरूरी है। इस लेख में Bihar Board 10th Syllabus 2026 Chapter Wise, Topic Wise Syllabus और STEP To Download BSEB 10th Syllabus 2026 बताए गए हैं।
इस वर्ष के आयोजित किए जाने वाली कक्षा 10वीं वार्षिक परीक्षा की तैयारी नए पाठ्यक्रम (Syllabus) के अनुसार करना जरूरी है। जारी किए गए नए सिलेबस में बदलाव किए गए हैं। इस बदलाव को जानने के लिए इस लेख में अंत तक बन रहे।
Bihar Board Class 10th Syllabus 2026
बिहार बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com के माध्यम से Bihar Board Class 10th New Syllabus 2026 को जारी कर दिया है। इस ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से Bihar Board Class 10th Syllabus PDF Download किया जा सकते हैं। Download करने के लिए इस लेख में चरण बताए गए हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में हर वर्ष लगभग 16 लाख के करीब स्टूडेंट शामिल होते हैं। 10वीं वार्षिक परी में अच्छे अंक लाने के लिए New Syllabus और परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करना होगा। BSEB 10th Syllabus 2026 में क्या बदलाव हुए हैं, यह जानने के लिए इस पेज में दिए गए Syllabus पर एक नजर दें।
बिहार बोर्ड मैट्रिक सिलेबस 2026 में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत जैसे मुख्य विषय शामिल है। प्रत्येक विषय के लिए वार्षिक परीक्षा में 100 अंक निर्धारित होते हैं। विज्ञान और सामाजिक विज्ञान दोनों विषय के लिए प्रायोगिक परीक्षा भी आयोजित किया जाता है। इन दोनों विषयों में प्रत्येक में 20 अंकों का प्रायोगिक परीक्षा को आयोजित किया जाता है। और 80 अंकों की थ्योरी की परीक्षा होती है।
बच्चे अगर चाहे तो बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किए गए Bihar Board Matric New Syllabus 2026 के अनुसार परीक्षा की तैयारी को एक नया रूप दे सकते हैं। कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का सिलेबस काफी सिंपल है इसलिए सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी करने पर परीक्षा में अच्छे अंक ले जा सकते हैं।
BSEB 10th Syllabus 2026: Subject Wise
बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 का विषयवार नया सिलेबस (Bihar Board Matric Syllabus 2026) निम्नलिखित है।
Subjects
Theory Marks
Practical Marks
Hindi
100
–
English
100
–
Mathematics
100
–
Science
80
20
Social Science
80
20
Sanskrit
100
`-
Total – 600 Marks
560
40
Bihar Board Matric New Syllabus 2026: Subject Wise
Subjects
Sub Categories
Hindi (हिंदी)
गोधूलि भाग 2
वर्णिका भाग 2
हिंदी व्याकरण
Science (विज्ञान)
भौतिकी
रसायनविज्ञान
जीव विज्ञान
Social Science (सामाजिक विज्ञान)
इतिहास
भूगोल
राजनीतिक विज्ञान
अर्थशास्त्र
आपदा प्रबंधन
English (अंग्रेजी)
English (Panorama)
English Reader (Panorama Reader)
English Grammer
Bihar Board Class 10th Syllabus 2026: Chapter Wise
Bihar Board Matric Annual Exam 2025 के नए Syllabus ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है। ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए गए चैप्टर वाइज Syllabus को हमने इस लेख में भी विस्तार पूर्वक बताया है ताकि सभी कक्षा 10वीं के तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को सिलेबस सरलता पूर्वक समझ आए। नीचे Bihar Board Matric New Syllabus 2026 Chapter Wise दिया गया है।
Bihar Board Class 10th Science Syllabus 2026
बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए Bihar Board Class 10th Science Syllabus 2026 निम्नलिखित है।
Bihar Board Class 10th Physics Syllabus 2026
प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन (Reflection and Refraction of Light)
मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार (The Human Eye and the Colourful World)
विद्युत धारा (Electric Current)
विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव (Magnetic Effect of Electric Current)
ऊर्जा के स्रोत (Sources of Energy)
Bihar Board Class 10th Chemistry Syllabus 2026
रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण (Chemical Reactions and Equations)
अम्ल, क्षार एवं लवण (Acids, Bases and Salts)
धातु एवं अधातु (Metals and Non-metals)
कार्बन और उसके यौगिक (Carbon and Its Compounds)
तत्वों का वर्गीकरण (Periodic Classification of Elements)
Bihar Board Class 10th Biology Syllabus 2026
जैव प्रक्रम (Life Processes)
नियंत्रण एवं समन्वय (Control and Coordination)
जीव जनन कैसे करते हैं (How do Organisms Reproduce?)
अनुवांशिकता एवं जैव विकास (Heredity and Evolution)
हमारा पर्यावरण (Our Environment)
प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन (Management of Natural Resources)
Bihar Board Class 10th Social Science Syllabus 2026
बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए Bihar Board Class 10th Social Science Syllabus 2026। 10वीं बोर्ड के लिए सामाजिक विज्ञान में इतिहास, भूगोल, राजनीतिक, विज्ञान,अर्थशास्त्र तथा आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण चैप्टर की जानकारी निम्नलिखित है।
Bihar Board Class 10th History Syllabus 2026
यूरोप में राष्ट्रवाद (Nationalism in Europe)
समाजवाद एवं साम्यवाद (Socialism and Communism)
हिंद–चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन (Nationalist Movement in Indo–China)
भारत में राष्ट्रवाद (Nationalism in India)
अर्थव्यवस्था और आजीविका (Economy and Livelihood)
शहरीकरण एवं शहरी जीवन (Urbanisation and Urban Life)
व्यापार और भूमंडलीकरण (Trade and Globalisation)
प्रेस – संस्कृति एवं राष्ट्रवाद (Print Culture and Nationalism)
Bihar Board Class 10th Geography Syllabus 2026
भारत : संसाधन एवं उपयोग (India: Resources and Their Utilisation)
कृषि (Agriculture)
निर्माण उद्योग (Manufacturing Industries)
परिवहन, संचार एवं व्यापार (Transport, Communication and Trade)
बिहार : कृषि एवं वन संसाधन (Bihar: Agricultural and Forest Resources)
मानचित्र अध्ययन (Map Work / Map Studies)
Bihar Board Class 10th Political Science Syllabus 2026
लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी (Power Sharing in Democracy)
सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली (Working of Power Sharing)
लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष (Competition and Conflict in Democracy)
लोकतंत्र की उपलब्धियां (Outcomes of Democracy)
लोकतंत्र की चुनौतियां (Challenges to Democracy)
Bihar Board Class 10th Economics Syllabus 2026
अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास (Economy and Its Development History)
राज्य एवं राष्ट्र की आय (State and National Income)
Bihar Board Class 10th Hindi Chapter Wise Syllabus 2026 निम्नलिखित है। बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के सिलेबस के मुताबिक दो किताबें हैं, गोधूलि भाग 2 और वर्णिका भाग 2, दोनों बुक में दिए गए चैप्टर का विवरण नीचे देखें।
गोधूलि भाग 2 गद्यखंड चैप्टर
श्रम विभाजन और जाति प्रथा
विष के दाँत
भारत से हम क्या सीखें
नाखून क्यों बढ़ते हैं
नागरी लिपि
बहादुर
परंपरा का मूल्यांकन
जित-जित मैं निरखत हूँ
आविन्यों
मछली
नौबतखाने में इबादत`
शिक्षा और संस्कृति
गोधूलि भाग 2 काव्यखंड चैप्टर
राम बिनु बिरथे जगि जनमा
प्रेम-अयनि श्री राधिका
अति सूधो सनेह को मारग है
स्वदेशी
भारतमाता
जनतंत्र का जन्म
हिरोशिमा
एक वृक्ष की हत्या
हमारी नींद
अक्षर-ज्ञान
लौटकर आऊंगा फिर
मेरे बिना तुम प्रभु
वर्णिका भाग 2 चैप्टर
दही वाली मंगम्मा
ढहते विश्वास
माँ – कहानी
नगर कहानी
धरती कब तक घूमेगी
हिंदी व्याकरण
कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए हिंदी व्याकरण का निम्नलिखित टॉपिक को पढ़ना चाहिए
भाषा, व्याकरण और लिपि
शब्द भेद
संज्ञा
सर्वनाम
विशेषण
क्रिया
क्रिया विशेषण
लिंग
वचन
कारक
संधि
समास
अलंकार
वाक्य और वाक्य भेद
वाक्य–शुद्धि
वाच्य
वर्ण और वर्णमाला
काल
मुहावरे और लोकोक्तियाँ
शब्द–शुद्धि
Bihar Board Class 10th Hindi Marking Scheme
सेक्क्शन
निर्धारित अंक
अपठित गद्यांश
20
रचना
15
व्याकरण
15
गोधूलि भाग 2 (गद्य + पद्य)
40
वर्णिका भाग 2
10
Bihar Board Class 10th Sanskrit Syllabus 2026
बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए संस्कृत का अध्यायवार नवीनतम पाठ्यक्रम निम्नलिखित है
मङ्गलम्
पाटलिपुत्रवैभवम
अलसकथा
संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः
भारतमहिमा
भारतीयसंस्काराः
नीतिश्लोकाः
कर्मवीरकथा
स्वामी दयानन्दः
मन्दाकिनीवर्णनम्
व्याघ्रपथिककथा
कर्णस्य दानवीरता
विश्वशांति:
शास्त्रकाराः
Bihar Board Class 10th Sanskrit Marking Scheme
सेक्क्शन
निर्धारित अंक
पाठ्यपुस्तक
44 अंक
व्याकरण
24 अंक
रचनात्मक लेखन
15 अंक
अनुपठित गद्यांश
13 अंक
अनुवाद और शब्दावली
6 अंक
कुल
100 अंक
Bihar Board Class 10th English Syllabus 2025
बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए अंग्रेजी के बुक का चैप्टर की जानकारी नीचे दिया गया है
बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 का नवीनतम पाठ्यक्रम ऑफिशल वेबसाइट biharboardonline.com के माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी कर दिया है। अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप सभीनीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं।
How To Download Bihar Board 10th Syllabus 2026 PDF
STEP 1: सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट biharboardonline.com को ओपन करें।
STEP 2: इस वेबसाइट के होम पेज पर पाठ्यक्रम (Syllabus) वाले ऑप्शन पर जाए।
STEP 3: यहां पर Class 10th Syllabus 2025-26 वाले लिंक पर क्लिक करें।
STEP 4: क्लिक करने के बाद आपके सामने एक PDF ओपन होगा।
STEP 5: इस PDF में Bihar Board Class 10th Subject Wise and Topic Wise Syllabus को 19 पेज में बताया गया है।
STEP 6: इस PDF को डाउनलोड करके पूरा पाठ्यक्रम (Syllabus) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
STEP 7: बिहार बोर्ड मैट्रिक पाठ्यक्रम (Syllabus) 2026 का पीडीएफ डायरेक्ट लिंक इस पेज में उपलब्ध है।
Important Tips to Prepare for Bihar Board Class 10th Board Exam
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिए निम्नलिखित टिप्स को जरूर फॉलो करें।
10वीं परीक्षा की तैयारी नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार ही करें।
पिछले साल के पूछे गए प्रश्नों का का प्रेक्टिस प्रतिदिन करें।
परीक्षा में 50% वस्तुनिष्ठ और 50% विषय लिस्ट प्रश्न दोनों पूछे जाते हैं। इसलिए दोनों की बराबर प्रेक्टिस करें।
बोर्ड परीक्षा के 3 महीने पहले से नए टॉपिक को पढ़ना बंद करें और पुराने टॉपिक का रेगुलर रिवीजन करना शुरू करें।
अगर आपने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के 60% पाठ्यक्रम भी पूरा कर लिया है तो आप 100 अंकों के प्रश्न उत्तर बना सकते हैं। क्योंकि 10वीं में प्रश्नों का विकल्प ज्यादा दिया जाता है।
बोर्ड के द्वारा जारी किए गए नए मॉडल पेपर को डाउनलोड करें और पूछे गए प्रश्नों के पैटर्न पर नजर रखें।
प्रतिदिन एक सब्जेक्ट के मॉडल पेपर को सॉल्व करें।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए इंटरनेट का भी सहारा लें।
सारांश:
इस लेख में बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के नवीनतम पाठ्यक्रम दिए गए हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी छात्र-छात्राओं के लिए यह लेख काफी महत्वपूर्ण है। सभी विषय (हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत और गणित) के महत्वपूर्ण चैप्टर जहां से परीक्षा में प्रश्न पूछा जाएगा, विवरण दिया गया है।