Bihar Police SI Notification 2026: Eligibility Criteria, Application Form, Selection Process, Exam Pattern, News

Bihar Police SI Notification 2026

Bihar SI Notification 2026: Bihar Sab Inspector Notification, बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) के द्वारा बहुत जल्द ही किया जाएगा। बिहार दरोगा के लगभग 2000 पदों पर डायरेक्ट भर्ती के लिए अधिसूचना ऑफिशल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in के माध्यम से जारी होगा।

एक लंबे इंतजार के बाद Bihar Sab Inspector Recruitment 2026 को लेकर अधिसूचना जारी होने वाला है। अधिसूचना जारी होने के बाद योग्यता को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Table of Contents

Bihar Police SI Notification 2026

बिहार पुलिस में Sab Inspector के नई नोटिफिकेशन का इंतजार लाखों लोग कर रहे हैं। पिछली बार अक्टूबर 2023 में 1275 पदों के लिए बिहार सब इंस्पेक्टर के लिए अधिसूचना जारी किया गया था। एक लंबे इंतजार के बाद बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है।

यह भर्ती स्नातक पास के लिए है। लाखों की संख्या में उम्मीदवार Bihar Police SI (सब इंस्पेक्टर) की तैयारी करते हैं। इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष है। Bihar Police SI की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए इस लेख में अधिसूचना जारी होने की तिथि, अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड के स्टेप, रिक्त पदों की संख्या, आवश्यक दस्तावेज चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी दिया गया है। सभी से अनुरोध है कि इस लेख में अंत तक बन रहे।

Bihar Daroga Notification 2026: Highlights

Category Bihar police
Article Bihar Daroga Notification 2026
Post Name Bihar Sub Inspector or Daroga
Organisation Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC)
Bihar SI Notification Date October, 2025 (Expected)
Bihar Police SI Vacancies 2000 Posts (Tentative)
Educational qualification स्नातक पास
Age Limit Minimum 20 Year

Maximum 37 years (Male)

Maximum 40 years (Female)

Job Location Bihar
Official Website  bpssc.bihar.gov.in

Bihar SI Notification 2026 Date

बिहार सब इंस्पेक्टर 2026 के लिए नोटिफिकेशन अक्टूबर 2025 के दूसरा सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है। आधिकारिक रूप से BPSSC के द्वारा अभी सिपाही के पदों की भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी नहीं किया है। अधिसूचना को ऑफिशल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा।

एक बार अधिसूचना ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए जाने के बाद उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट से अधिसूचना पीडीएफ को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप है।

Step To Download Bihar Police Sub Inspector Notification PDF

Step 1: BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in को ओपन करें

Step 2: होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Step 3: क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक PDF खुलेगा

Step 4: इस पीडीएफ में बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर के bharti को लेकर जानकारी मिलेगा

Step 5: इस पीडीएफ को अपने डिवाइस में सेव करें और डाउनलोड करके बारीकी से पढ़ें।

Bihar Daroga Notification PDF 2026 kya Hai

बिहार दरोगा या बिहार सब इंस्पेक्टर नोटिफिकेशन PDF बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग के द्वारा जारी किया जाता है। यह नोटिफिकेशन पीडीएफ बिहार दरोगा के नए पदों पर भर्ती को लेकर जानकारियां बताता है। इस पीडीएफ में बिहार दरोगा के लिए आवेदन प्रक्रिया से पूरे चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दिया जाता है।

उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए गए बिहार दरोगा नोटिफिकेशन पीडीएफ 2026 को डाउनलोड करके पढ़ना होगा। इस पीडीएफ को पढ़ने के बाद ही योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज एवं अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जानकारी पता चलेगा।

Bihar Police Sun Inspector New Vacancy 2026

Category पदों की संख्या
GEN Upcoming
SC Upcoming
ST Upcoming
EBC Upcoming
BC – Female Upcoming
OBC Upcoming
EWS Upcoming
ट्रांसजेन्टर Upcoming
रिक्त पदों की कुल संख्या Upcoming

Bihar Police SI Application Form Date

बिहार सब इंस्पेक्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद ही शुरू हो जाता है। अगर बिहार सब इंस्पेक्टर का अधिसूचना अक्टूबर 2025 के दूसरा में जारी किया जाता है तो अधिसूचना जारी होने के एक-दो दिन बाद से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग के द्वारा बिहार दरोगा या सब इंस्पेक्टर के नोटिफिकेशन जारी होने के तुरंत बाद ही आवेदन लिंक प्रोवाइड कर दिया जाएगा।

Bihar Police SI 2026 – योग्यता

योग्यता को पूरा करने वाले ही उम्मीदवार बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर या दरोगा के लिए आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आपको बता देना चाहते हैं यह भर्ती स्नातक पास के लिए है। इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष है। योगिता के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे पढ़ें। 

Bihar Police Sub Inspector Age Limit

बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर या दरोगा के पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए 20 वर्ष है। पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष है, जबकि महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियम अनुसार छूट दिया जाता है।

उम्मीदवारों की श्रेणी न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा
GEN (पुरुष) 21 से 37 वर्ष
GEN (महिला) 21 से 40 वर्ष
BC (पिछड़ा वर्ग) महिला और पुरुष 21 से 40 वर्ष
EBC (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) महिला और पुरुष, थर्ड जेंडर  21 से 40 वर्ष
SC (अनुसूचित जाति) महिला और पुरुष 21 से 42 वर्ष
ST (अनुसूचित जनजाति) अनुसूचित जनजाति 21 से 42 वर्ष

Bihar Police Sub Inspector 2026 – शैक्षणिक योग्यता

बिहार और अन्य राज्य के महिला व पुरुष उम्मीदवार जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास किया है, वह बिहार सब इंस्पेक्टर या दरोगा के पदों के लिए एलिजिबल है।

शैक्षणिक योग्यता – स्नातक पास

Bihar Daroga Hight Male And Female

उम्मीदवारों की श्रेणी Male Female
GEN 165 सेमी  155 सेमी 
SC 160 सेमी  155 सेमी 
ST 160 सेमी  155 सेमी 
EBC 160 सेमी  155 सेमी 
OBC 165 सेमी  155 सेमी 
अन्य राज्यों के उम्मीदवारों 165 सेमी  155 सेमी 

Bihar Daroga Hight Chest male

Category Chest (छाती) 
GEN 81-86 सेमी 
SC 79-84 सेमी 
ST 79-84 सेमी 
EBC 79-84 सेमी 
OBC 81-86 सेमी 
अन्य राज्यों के उम्मीदवारों 81-86 सेमी 

Bihar Daroga Weight Female For All Category

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर कोर्स के लिए महिलाओं का वजन

Category Weight (वजन) 
GEN 48 KG
SC 48 KG
ST 48 KG
EBC 48 KG
OBC 48 KG
अन्य राज्यों के उम्मीदवारों 48 KG

Bihar Police Sub Inspector Selection Process

बिहार सब इंस्पेक्टर सिलेक्शन प्रोसेस निम्नलिखित चरणों पर आधारित है

  1. Prelims Exam
  2. Mains Exam
  3. Physical Efficiency Test
  4. Medical Examination
  5. Document Verification

Bihar Police Sub Inspector Exam Pattern 2026 – Prelims

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर के प्रेलिम्स परीक्षा का पैटर्न नीचे देखें। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, समान विज्ञान, इतिहास, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, मानसिक योग्यता और भारतीय राजस्व से प्रश्न पूछे जाते हैं। 

Exam Name Bihar Inspector Prelims Exam
Exam Mode Offline
Question Types Multiple Choice Question
Total Questions 100 Questions
Total Marks 200 Marks
Exam Duration 2 Hours
Marking Scheme Correct Answer : +2 Mark

Wrong Answer: – 0.2 Mark

Exam Nature Qualifying
Qualifying Marks Minimum 30% Marks
Subjects सामान्य ज्ञान, समान विज्ञान, इतिहास, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, मानसिक योग्यता और भारतीय राजस्व
Purpose Qualifying for Mains

Bihar Daroga Prelims Exam 2026: महत्वपूर्ण बिंदु

  • इस परीक्षा के अंक आगे के चयन प्रक्रिया में नहीं जोड़ा जाएगा। 
  • बिहार सब इंस्पेक्टर प्रेलिम्स परीक्षा से पदों की संख्या के 20 गुना उम्मीदवारों कोपरीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। 
  • प्रेलिम्स परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 30% अंक चाहिए। 
  • प्रारंभिक परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, और प्रत्येक के लिए दो अंक निर्धारित होता है।

Bihar Daroga Exam Pattern 2026 – Mains Exam

बिहार सब इंस्पेक्टर के मुख्य परीक्षा दो फेज में आयोजित किया जाता है। Phase – I में सामान हिंदी एवं Phase – II की परीक्षा में सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान, मेंटल एबिलिटी और गणित जैसे विषय से प्रश्न आते हैं। 

Bihar SI Mains Phase – 1 Exam Pattern 2026 

Exam Name Bihar daroga Mains Exam Phase – I
Exam Mode Offline
Question Type Multiple Choice Question
Total Questions 100 Questions
Total Marks 100 Marks
Exam Duration 2 Hours
Marking Scheme Correct Answer : +2 Mark

Wrong Answer: – 0.2 Mark

Subjects  General Hindi (सामान्य हिंदी)
Exam Nature Qualifying 
Qualifying Marks Minimum 30% Marks

Bihar SI Mains Exam 2026 (Phase – I): महत्वपूर्ण बिंदु

  • यह एक क्वालीफाइंग नेचर की परीक्षा है। 
  • इस परीक्षा में समान हिंदी से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। 
  • पास होने के लिए न्यूनतम 30% अंक अनिवार्य है। 
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंकों की नकारात्मक अंकन होती है। 
  • परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। 

Bihar SI Mains Phase – II Exam Pattern 2026

Exam Name Bihar daroga Mains Exam Phase – II
Exam Mode Offline
Question Type Multiple Choice Question
Total Questions 100 Questions
Total Marks 100 Marks
Exam Duration 2 Hours
Marking Scheme Correct Answer : +2 Mark

Wrong Answer: – 0.2 Mark

Subjects  सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान, गणित, मेंटल एबिलिटी
Qualifying Marks Minimum 30% Marks
Purpose Phase – II का मार्क्स आगे के चयन प्रक्रिया में जोड़ा जाएगा

Bihar SI Mains Phase – II Exam 2026: महत्वपूर्ण बिंदु

  • इसका अंक आगे चयन प्रक्रिया में जोड़ा जाएगा। 
  • इस परीक्षा में पास होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के लिए बुलाया जाएगा। 
  • इसमें भी 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित होते हैं
  • Phase – I परीक्षा की तरह इसमें भी 0.2 अंकों की नकारात्मक अंकन होती है

Bihar Police Sub Inspector 2026 Important Dates

Events Dates
Notification Available अक्टूबर, 2025 (Tentative)
Application Process Start अक्टूबर, 2025 (Tentative)
Application Last Date नवंबर, 2025 (Tentative)
Last Date For Fee Payment will be updated
Prelims Exam Date will be updated
Admit Card Available will be updated
Prelims Result Date will be updated
Mains Exam Date will be updated
Admit Card Available For Mains will be updated
शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) Date will be updated
Admit Card Available For PET will be updated
Final Result Available will be updated
Marksheet Available
will be updated

Bihar Police Sub Inspector Application Fee 2026

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर या दरोगा के पदों के लिए आवेदन करने हेतु सभी श्रेणियां के आवेदन शुल्क निम्नलिखित है। 

Category Application Fee (आवेदन शुल्क)
GEN ₹700
OBC ₹700
EBC ₹700
Other State ₹700
SC ₹400
ST ₹400
फिजिकली हैंडिकैप्ड ₹400
All Category Female ₹400

Read Also: Bihar Daroga Upcoming Vacancy 2026: स्नातक पासके लिए बिहार दरोगा के 2000 पदों पर भर्ती जल्द, योग्यता और आवेदन से संबंधित पूरी अपडेट

Bihar Police Sub Inspector 2026 Required Documents

बिहार सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  • स्नातक या अन्य डिग्री का प्रमाण पत्र
  • पहचान और पता प्रमाण – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • यदि आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/अन्य) से हैं, तो जाति प्रमाण पत्र
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • हस्ताक्षर स्कैन/फॉरमैट (जैसे jpg/png/PDF)

Bihar Police Sub Inspector 2026 Application Process

बिहार दरोगा सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।  आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद आवेदन फार्म भरे जाएंगे। नीचे आवेदन के चरण बताए गए है। 

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिय –

चरण 1: BPSSC के ऑफिसियल वेबसाइट  bpssc.bihar.gov.in पर जाएं। 

चरण 2: होम पेज पर दिए गए New Registration लिंक पर क्लिक करें। 

चरण 3: आपके सामने एक Registration का पेज खुलेगा, इस पेज में ईमेल आईडी, नाम, मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स को दर्ज करें। 

चरण 4: अब ओटीपी या ईमेल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को कंप्लीट करें। 

चरण 5: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आपके Login ID और Password मिलेगा। 

चरण 6: अब आपका रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कंप्लीट हो चुका है। 

आवेदन प्रक्रिया – 

चरण 7: Login ID और Password का उपयोग करके लॉग इन करें। 

चरण 8: Login करने के बाद आवेदन फार्म वाले Link पर क्लिक करें। 

चरण 9: अब यहां से आवेदन पत्र में सभी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता जैसे संबंधित विवरण को सही-सही दर्ज करें। 

चरण 10: आवेदन फार्म में भर गई जानकारी को बारीकी से जांच कर लें, ताकि आपको सुधार के लिए द्वारा अप्लाई ना करना पड़े। 

चरण 11: मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। 

चरण 12: दस्तावेज अपलोड करने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 

चरण 13: भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

चरण 14: आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले एक बार फिर भरे गए जानकारी की समीक्षा करें। 

चरण 15: उसके बाद आवेदन पत्र को सबमिट करें और आवेदन की रसीद को डाउनलोड करें। 

चरण 16: भविष्य के लिए आवेदन पत्र की रसीद के प्रिंट को सुरक्षित निकाल कर रख लें। 

आवेदन करने से पहले इन महत्वपूर्ण बिंदु को ध्यान

  • बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए अधिसूचना को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 
  • बिहार दरोगा या सब इंस्पेक्टर के आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया को कंप्लीट करें। 

Bihar Police Sub Inspector Application Correction 2026 Date

कुछ ऐसे उम्मीदवार भी होते हैं जो आवेदन प्रक्रिया के समय आवेदन फॉर्म भरने में कुछ गलती कर देते हैं। आवेदन प्रक्रिया के दौरान होने वाले त्रुटि में सुधार के लिए BPSSC के द्वारा आवेदन कंप्लीट होने के बाद आवेदन में सुधार की तिथि को जारी किया जाता है। लगभग दो से तीन दिन करेक्शन विंडो ओपन रहता है।

इस अवधि में उम्मीदवार कुछ निर्धारित शुल्क के अनुसार अपने आवेदन फार्म को एडिट कर सकते हैं। बिहार दरोगा आवेदन फॉर्म 2026 करेक्शन डेट को लेकर ऑफिशल वेबसाइट पर अपडेट जारी किया जाएगा।

Read Also: Bihar Police Constable New Vacancy 2026: Notification, Vacancies, Dates, Eligibillity, Application, Selection Process, Exam Pattern

Important Links

Apply Online Click Here
Notification PDF Download
Official Website Click Here

सारांश

Bihar Police SI या Daroga के नई भर्ती से संबंधित इस लेख में अपडेट किया गया है। यह अपडेट उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, जो बिहार सब इंस्पेक्टर या दरोगा की तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही दरोगा के लगभग 2000 पदों पर अधिसूचना जारी होने वाला है, तो इस अधिसूचना को जारी होने से पहले बिहार दरोगा के चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त करें। 

Read Also: Bihar Daroga Vacancy 2026: Notification, Vacancies, Eligibility, Required Documents, Selection Process, Exam Pattern

Bihar Police Sub Inspector 2026 FAQs

बिहार सब इंस्पेक्टर का नोटिफिकेशन कब आएगा?

अक्टूबर 2025 के दूसरा सप्ताह तक आने की उम्मीद है

बिहार सब इंस्पेक्टर के लिए न्यूनतम उम्र सीमा क्या है?

21 वर्ष

बिहार सब इंस्पेक्टर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास

बिहार सब इंस्पेक्टर के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई कितनी चाहिए?

आरक्षित वर्गों के पुरुष उम्मीदवार के लिए 160 सेमी और अनारक्षित वर्गों के लिए 165 सेमी। सभी वर्गों के महिला उम्मीदवारों के लिए हाइट 155 सेमी है।

बिहार सब इंस्पेक्टर के लिए महिलाओं का वजन कितना होना चाहिए?

न्यूनतम 48 किलोग्राम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *