BSF Constable Tradesman Syllabus & Exam Pattern 2026 In Hindi

BSF Constable Tradesman Syllabus & Exam Pattern 2026 In Hindi

BSF Constable Tradesman Syllabus and Exam Pattern 2026: सीमा सुरक्षा बल (BSF), कांस्टेबल ट्रेडमैन के मोची, रसोई, बढई आदि जैसे विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा को आयोजित करती है। इच्छुक उम्मीदवार जो BSF Constable Tradesman परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनको BSF Constable Tradesman Syllabus 2026 को ध्यान से पढ़ना चाहिए और इसके परीक्षा पैटर्न को को बारीकी से समझना चाहिए। BSF Constable Tradesman Syllabus and Exam Pattern 2026 इस लेख में अच्छी तरह से समझाया गया है। यह लेख सभी BSF कांस्टेबल ट्रेडमैन के पदों की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Table of Contents

BSF Constable Syllabus and Exam Pattern 2026: Highlights

Category BSF Constable
Article BSF Constable Tradesman Syllabus & Exam Pattern 2026 In Hindi
Post Name Tradesman (Constable)
Selection Process 1. शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)

2. Written Exam

3. Document Verification 

4. Trade / Skill Test

5. Medical Examination

Exam Mode Offline
Total Questions 100 Questions
Total Marks 100 Marks
Subjects 1. General Knowledge & General Awareness

2. Elementary Mathematics

3. Analytical Aptitude & Basic Reasoning

4. English / Hindi Languag

Negative Marking No
Marking Scheme Correct Answer: +1 Marks

Wrong Answer : +0 Marks

Exam Language Hindi/English
Exam Duration 2 Hours (120 Minuts)
Official Website rectt.bsf.gov.in

BSF Tradesman Exam Pattern 2026

BSF Tradesman Constable के लिखित परीक्षा में चार विषयों ( 1. सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, 2. प्रारंभिक गणित, 3. विश्लेषणात्मक योग्यता और बुनियादी तर्कशक्ति, 4. अंग्रेज़ी/हिंदी भाषा) में प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछा जाएगा। परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न कक्षा कक्षा 10वीं के स्तर पर आधारित होंगे। BSF Tradesman Exam Pattern 2026 को समझने के बाद परीक्षा की तैयारी करने की योजना बनाने में काफी मदद मिलेगी। हर एक उम्मीदवार को अपनी परीक्षा की तैयारी के शुरुआत से ही बीएसएफ BSF Tradesman Exam Pattern 2026 की जानकारी लेनी चाहिए।

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के आधिकारिक वेबसाइट रेक्टर rectt.bsf.gov.in के माध्यम से BSF Tradesman New Syllabus & Exam Patter 2026  को जारी किया गया है। बीएसएफ कांस्टेबल लिखित परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए नए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करनी होगी। इस लेख में विस्तार पूर्वक परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है और परीक्षा के टॉपिक वाइज सिलेबस की जानकारी भी दी गई है।

BSF Tradesman New Exam Pattern 2026

बीएसएफ ट्रेडमैन कांस्टेबल परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछा जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंतर नहीं होगा। लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए नीचे दिए गए परीक्षा पैटर्न का पालन करें।

Subjects Total Questions Total Marks
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता 25 25
प्रारंभिक गणित 25 25
विश्लेषणात्मक योग्यता और बुनियादी तर्कशक्ति 25 25
अंग्रेज़ी/हिंदी भाषा 25 25
Total 100 100

BSF Tradesman Exam 2026 Important Points

  • लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न पूछा जाएगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होंगे।
  • गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • परीक्षा के लिए दो घंटा समय दिया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा को ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा।
  • हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में परीक्षा दे सकते हैं।

BSF Tradesman Syllabus 2026

BSF ट्रेडमैन कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित, विश्लेषणात्मक योग्यता और बुनियादी तर्कशक्ति, अंग्रेज़ी/हिंदी विषय शामिल है। उम्मीदवारों को BSF Tradesman New Syllabus 2026 के अनुसार तैयारी करना चाहिए। ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए गए नवीनतम सिलेबस के अनुसार इस पेज में सभी विषयों के महत्वपूर्ण चैप्टर को दिया गया है।

BSF Constable Tradesman के नवीनतम अपडेटेड सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी करना जरूरी होता है। पुराने सिलेबस में से कुछ चैप्टर को रिमूव और कुछ चैप्टर को ऐड किए जाते हैं। नीचे सभी विषयों के BSF Constable Tradesman Syllabus 2026 की जानकारी चैप्टर वाइज दिया गया है।

BSF Tradesman Syllabus 2026: सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता

बीएसएफ ट्रेडमैन कांस्टेबल के नए सिलेबस के मुताबिक सामान्य ज्ञान और सामान जागरूकता के निम्नलिखित चैप्टर से लिखित परीक्षा में प्रश्न पूछा जाएगा। नीचे दिए गए सभी चैप्टर को पढ़ना अनिवार्य है।

  • समसामयिक घटनाएँ
  • विज्ञान – आविष्कार और खोजें
  • ज्वलंत मुद्दे और विवाद
  • भारत की राजनीति
  • भारतीय राज्य और केंद्र शासित प्रदेश
  • समाचार में लोग
  • पुरस्कार और सम्मान
  • भूगोल
  • महत्वपूर्ण दिन
  • भारत की अर्थव्यवस्था
  • लघुरूप
  • सामान्य विज्ञान
  • महत्वपूर्ण योजनाएँ
  • समितियाँ और आयोग
  • पुस्तकें और लेखक
  • खेल

BSF Tradesman Syllabus 2026: प्रारंभिक गणित

बीएसएफ ट्रेडमैन कांस्टेबल 2026 के प्रारंभिक गणित का चैप्टर वाइज सिलेबस की जानकारी निम्नलिखित है

  • HCF & LCM – महत्तम समापवर्तक (HCF) और लघुत्तम समापवर्त्य (LCM)
  • Percentages – प्रतिशत
  • Data Interpretation – डाटा व्याख्या / आंकड़ा व्याख्या
  • Simplification – सरलीकरण
  • Profit and Loss – लाभ और हानि
  • Decimal & Fractions – दशमलव और भिन्न
  • Ratio and Proportions – अनुपात और समानुपात
  • Mixtures & Allegations – मिश्रण और आरोप पद्धति
  • Time and Distance – समय और दूरी
  • Time and Work – समय और कार्य
  • Average – औसत
  • Number System – संख्या पद्धति
  • Simple & Compound Interest – साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • Problems on Ages – आयु संबंधी प्रश्न
  • Probability – प्रायिकता
  • Number & Ages – संख्या एवं आयु (संयुक्त प्रश्न)
  • Areas – क्षेत्रफल
  • Indices & Surds – घातांक और करणी
  • Pipes & Cisterns – नल और टंकी
  • Permutations & Combinations – क्रमचय एवं संचय

BSF Tradesman Syllabus 2026: Analytical Aptitude & Basic Reasoning

बीएसएफ ट्रेडमैन कांस्टेबल के Analytical Aptitude & Basic Reasoning का चैप्टर वाइज सिलेबस निम्नलिखित है

  • Blood Relations – रक्त संबंध
  • Directions – दिशा ज्ञान
  • Alphabet Series – वर्णमाला श्रृंखला
  • Analogy – सादृश्य / समानता
  • Coding-Decoding – कूटलेखन एवं कूटपाठ
  • Clocks & Calendars – घड़ियां और कैलेंडर
  • Number Series – संख्या श्रृंखला
  • Non-Verbal Series – गैर-मौखिक श्रृंखला
  • Cubes and Dice – घन और पासा
  • Arithmetical Reasoning – अंकगणितीय तर्कशक्ति
  • Decision Making – निर्णय क्षमता
  • Number Rankings – संख्या श्रेणी / क्रम
  • Embedded Figures – अंतर्निहित आकृतियाँ
  • Mirror Images – दर्पण प्रतिबिंब

BSF Tradesman Syllabus 2026: Hindi (हिंदी)

नए पाठ्यक्रम या सिलेबस के मुताबिक बीएसएफ ट्रेडमैन कांस्टेबल लिखित परीक्षा के लिए हिंदी के निम्नलिखित चैप्टर महत्वपूर्ण है

  • समास
  • वचन
  • अनेकार्थी वाक्य
  • अलंकार
  • लिंग
  • गद्यांश आधारित प्रश्न
  • शुद्ध -अशुद्ध वाक्य
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • संधि-विच्छेद
  • तत्सम-तध्दव
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द

BSF Tradesman Syllabus 2026: English (अंग्रेजी)

बीएसएफ ट्रेडमैन कांस्टेबल के लिए अंग्रेजी का चैप्टर वाइज नवीनतम सिलेबस या पाठ्यक्रम निम्नलिखित है

  • Synonyms
  • Spellings
  • Tenses
  • Fill in the Blanks
  • Cloze Passage
  • Subject-Verb Agreement
  • Grammar
  • Antonyms
  • One-word substitution
  • Verb
  • Adverb
  • Vocabulary
  • Prepositions
  • Articles
  • Idioms & Phrases
  • Comprehension
  • Sentence Rearrangement
  • Unseen passages
  • Spot the Error
  • Error Correction

BSF Tradesman Recruitment 2026

बीएसएफ ट्रेडमैन कांस्टेबल का चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों पर आधारित है

  1. शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
  2. Written Exam
  3. Document Verification 
  4. Trade / Skill Test
  5. Medical Examination

BSF Tradesman Height

बीएसएफ ट्रेडमैन कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों की Hight(ऊंचाई) अलग-अलग होती है, जिसका विवरण निम्नलिखित है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन पीडीएफ को जरूर पढ़ें। 

BSF Tradesman Height Male

पुरुष उम्मीदवारों के लिए बीएसएफ ट्रेडमैन कांस्टेबल का Hight(ऊंचाई)

Category Hight (ऊंचाई)
GEN 165 Cms
EWS 165 Cms
OBC 165 Cms
SC 165 Cms
ST 165 Cms

BSF Tradesman Height Female

महिला उम्मीदवारों के लिए बीएसएफ ट्रेडमैन कांस्टेबल का Hight (ऊंचाई)

Category Hight (ऊंचाई)
GEN 155 Cms
EWS 155 Cms
OBC 155 Cms
SC 155 Cms
ST 155 Cms

BSF Tradesman Chest Male

पुरुष उम्मीदवारों के लिए बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन का Chest

Category Chest (छाती)
GEN 75 – 80 Cms
EWS 75 – 80 Cms
OBC 75 – 80 Cms
SC 75 – 80 Cms
ST 75 – 80 Cms

BSF Tradesman Physical Running Time

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन के फिजिकल टेस्ट में सभी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर का दौरा 24 मिनट में पूरा करना होता है। वहीं सभी श्रेणी के महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर का दौड़ 8.30 मिनट में पूरा करना होता है।

Gender Distence Time
Male 5 किलोमीटर 24 मिनट
Female 1.6 किलोमीटर 8.30 मिनट

BSF Tradesman (Constable) All Posts Name

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन भर्ती में कई तरह के ट्रेड या पद को शामिल किया गया है जो अलग-अलग काम के लिए होते हैं। इस मुख्य रूप से दो श्रेणियां (तकनीकी/कुशल कार्य और सहायक/सहयोगी कार्य) में बांटा गया है। 

आम तौर पर BSF Constable (Tradesman) के तहत आने वाले पद इस प्रकार होते हैं:

  1. Cook (रसोइया) – भोजन तैयार करना और किचन का प्रबंधन।
  2. Water Carrier (पानी लाने वाला) – पीने और उपयोग के लिए पानी की आपूर्ति करना।
  3. Washer Man (धोबी) – यूनिफॉर्म और अन्य कपड़े धोना।
  4. Barber (नाई) – बाल काटना और ग्रूमिंग का काम।
  5. Sweeper (सफाई कर्मचारी) – परिसर की सफाई।
  6. Waiter (वेटर) – मेस/डाइनिंग में भोजन परोसना।
  7. Khoji (Tracker) – ट्रैकिंग और खोजबीन का काम।
  8. Mali (माली) – बागवानी और पौधों की देखभाल।
  9. Cobbler (मोची) – जूते की मरम्मत और देखभाल।
  10. Tailor (दरजी) – यूनिफॉर्म की सिलाई।
  11. Carpenter (बढ़ई) – लकड़ी के काम।
  12. Painter (पेंटर) – पेंटिंग और रंग-रोगन का काम।
  13. Electrician (बिजली मिस्त्री) – बिजली से जुड़े कार्य।
  14. Plumber (प्लम्बर) – पानी की पाइपलाइन और फिटिंग का रखरखाव।
  15. Draughtsman – नक्शा और ड्रॉइंग बनाने का काम (कम ही भर्ती होती है)।

Note: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन के इन सभी 15 पदों के लिए प्रत्येक साल नोटिफिकेशन नहीं जारी होते हैं। कौन-कौन से ट्रेड या पदों के लिए भर्ती निकली है, यह जानने के लिए बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल अधिसूचना पीडीएफ को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

सारांश

BSF Tradesman Constable New Syllabus & Exam Pattern 2026 को इस लेख में पढ़ सकते हैं। बीएसएफ ट्रेडमैन के विभिन्न पदों के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को BSF Tradesman Constable Syllabus & Exam Pattern 2026 की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। इस लेख में फिजिकल परीक्षा को लेकर भी जानकारी दिया गया है। जरूरी जानकारी को बीएसएफ ट्रेडमैन परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को शेयर करें।

FAQ’s 

BSF ट्रेडमैन के लिखित कितने अंको का होता है।

100 अंक

BSF लिखित परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

100 प्रश्न

क्या BSF कांस्टेबल के लिखित परीक्षा में नकारात्मक अंकन होता है?

नहीं।

BSF ट्रेडमैन के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 165 Cms होना चाहिए। हालांकि पोस्ट के आधार पर हाइट में थोड़ी बहुत बदलाव होती है जो आपको नोटिफिकेशन में जानकारी मिल जाएगा।

BSF ट्रेडमैन कांस्टेबल के लिए महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट कितनी है?

155 Cms

पुरुष उम्मीदवारों का BSF ट्रेडमैन कांस्टेबल के लिए चेस्ट कितना होना चाहिए?

सभी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों का छाती बिना फुलाई 75 और फुल कर 80 Cms होना चाहिए

क्या BSF ट्रेडमैन कांस्टेबल की परीक्षा ऑफलाइन होती है?

हाँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *