बिहार सिपाही के 20000 पदों के लिए अधिसूचना जल्द, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस की जानकारी@csbc.bihar.gov.in

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2026

बिहार में सिपाही लगभग 20,000 पदों के लिए केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) अपने ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in के माध्यम से अधिसूचना जारी करने वाला है। कक्षा 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक बढ़िया अवसर आने वाला है। CSBC के द्वारा इससे पहले बिहार पुलिस में सिपाही के 19868 पदों पर अधिसूचना जारी किया गया था।

जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार बोर्ड ने बिहार पुलिस सिपाही के लिए योग्यता, आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस से संबंधित जानकारी साझा किया है। इस जानकारी को भर्ती के नोटिफिकेशन जारी होने से पहले इस लेख में सभी उम्मीदवार पढ़ सकते हैं।

CSBC ने पिछले भर्ती के नोटिफिकेशन को 11 मार्च 2025 को जारी किया था। इच्छुक उम्मीदवार इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। इस लेख में बिहार पुलिस रिक्रूटमेंट 2026 के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि तथा आवेदन की तिथियां को लेकर अपडेट दिया गया है। इस लेख के माध्यम से उम्मीदवार जान सकते हैं कि आने वाली भर्ती कब तक जारी हो सकता है और आवेदन की प्रक्रिया कब तक चलेगा।

Read Also: Bihar Police Constable Syllabus & Exam Pattern 2026 in Hindi

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2026

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2026 Highlights
Category  Bihar Police
Topic Recruitment
Article CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2026
Organisation केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC)
Vacancy Almost 20000 (Tentative)
Bihar Police Notification Release Date 2026 October, 2025 (Expected)
Application Form Apply Date October – November, 2025
Age Limit 18 – 25 वर्ष (जारी की गई अधिसूचना में विस्तार से जानकारी मिलेगा)
Educational qualification Intermediate (12th) Passed
Selection Process Written Exam (लिखित परीक्षा)

Physical (PET/PST)

Medical Examination

Document Verification

Official Website Click Here

Read Also: Bihar Police Constable Physical Eligibility 2026 Male & Female

Bihar Police Constable Recruitment 2026 Notification Date

Bihar Police Constable Recruitment 2026 ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in के माध्यम से अक्टूबर 2025 से शुरू होने की संभावना है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अक्टूबर 2025 से नवंबर 2025 तक चलेगा। CSBC आवेदन की तिथि को लेकर अभी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से कोई जानकारी नहीं साझा किया है। सभी को सलाह दी जाती है कि ऑफिशल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। बहुत जल्द ही आवेदन को लेकर के अधिसूचना ऑफिशल वेबसाइट पर जारी होगा।

बिहार पुलिस सिपाही के लिए अधिसूचना ऑफिशल वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। उस PDF को डाउनलोड करके उम्मीदवार उसमें दिए गए सभी जानकारी को पढ़कर बिहार पुलिस सिपाही के भर्ती के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर Bihar Police Constable Recruitment 2026 Notification PDF  लिंक मिल जाएगा।

Notification Date October, 2025 (Expected)
Application Form Apply Start Date October, 2025
Online Apply Last Date November, 2025
Last Date To Pay Exam Fee Update Soon
Application Correction Date Update Soon
Written Exam Date will be updated
Exam City Details Release Date will be updated
Admit Card Release Date will be updated
Result Date will be updated
PET Exam Date will be updated
Admit Card Release Date For PET will be updated
Final Merit List Availavle will be updated

 Age Limit

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए अनारक्षित वर्गों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में तीन से 5 वर्ष की छूट दिया जाता है। तभी वर्ग के महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों की आयु सीमा में छूट देने के बाद न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा का विवरण निम्नलिखित है।

General (सामान्य) – 18 – 25 वर्ष

BC/EBC (Male) – 18 – 27 वर्ष

BC/EBC (Female) – 18 – 28 वर्ष

ST/ST (Male) – 18 – 30 वर्ष

ST/ST (Female) – 18 – 30 वर्ष

ट्रांसजेंडर – 18 – 30 वर्ष

Home Guard – 18 – 30 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार बिहार पुलिस सिपाही के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Read Also: Bihar Police Required Documents 2026: Registration, Application form & Document Verification

 Documents Required

आवेदन (Online Form) भरते समय आवश्यक दस्तावेज़

  • कक्षा 10वीं का मार्कशीट या सर्टिफिकेट
  • कक्षा 12वीं का मार्कशीट या सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (OBC/SC/ST उम्मीदवारों के लिए)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर (सक्रिय होना चाहिए)
  • आधार/ वोटर आईडी/ पैन/ ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) के समय आवश्यक दस्तावेज़

  • एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी
  • वैध फोटो पहचान पत्र (आधार/ वोटर आईडी/ पैन/ ड्राइविंग लाइसेंस)

दस्तावेज़ सत्यापन (DV) के समय आवश्यक दस्तावेज़

दस्तावेज सत्यापन के समय उम्मीदवारों को सभी दस्तावेजों के ओरिजिनल कॉपी एवं जेरोक्स कॉपी का दो सेट ले जाना होगा, जो की निम्नलिखित है:

  • मैट्रिक (10वीं) प्रमाण पत्र
  • इंटरमीडिएट (12वीं) मार्कशीट व सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (OBC/SC/ST)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड / अन्य फोटो आईडी
  • फोटोग्राफ (पासपोर्ट साइज)
  • EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • OBC -NCL प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • अन्य आरक्षण संबंधित प्रमाण पत्र आदि

Step To Apply

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2026 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित चरण का पालन करें

चरण 1: सबसे पहले CSBC  की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएँ

चरण 2: “Bihar Police Constable Recruitment” वाले लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: पूरा नोटिफिकेशन PDF ध्यान से पढ़ें (योग्यता, उम्र सीमा, फीस, दस्तावेज़ आदि चेक करें)।

चरण 4: “New Registration” पर क्लिक करें।

चरण 5: अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि आदि डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

चरण 6: आपके मोबाइल/ईमेल पर User ID और Password भेजा जाएगा।

चरण 7: User ID और Password से लॉगिन करें।

चरण 8: मांगी गई जानकारी भरें:

  • व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पिता/माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग)
  • शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं की जानकारी)
  • पता (स्थायी व पत्राचार)
  • पहचान पत्र (आधार/ वोटर आईडी/ पैन आदि)

चरण 9: दस्तावेज़ अपलोड करें

  • पासपोर्ट साइज फोटो (JPEG, साइज लिमिट के अंदर)
  • हस्ताक्षर (स्कैन कॉपी)

चरण 10: जरुरी प्रमाण पत्र (जाति, निवास, आदि – यदि मांगा गया हो)

चरण 11: श्रेणी अनुसार ऑनलाइन फीस जमा करें (डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / UPI से)।

चरण 12: पूरे फॉर्म को ध्यान से जाँचें।

चरण 13: “Final Submit” पर क्लिक करें।

चरण 14: आवेदन फॉर्म और फीस रिसीट का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

Read Also: Bihar Police Constable New Vacancy 2026: Notification, Vacancies, Dates, Eligibillity, Application, Selection Process, Exam Pattern

Selection Process

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2026 के चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन पर आधारित है।

बिहार पुलिस के लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल के लिए बुलाया जाता है। फिजिकल में दौड़, ऊंची कूद और गोला फेक तीनों को मिलाकर 100 अंक निर्धारित किए जाते हैं। उम्मीदवार प्रदर्शन के आधार पर फिजिकल परीक्षा में अंक प्राप्त करते हैं और इसी अंक के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट को बनाया जाता है।

  1. Written Exam (लिखित परीक्षा)
  2. Physical (PET/PST)
  3. Medical Examination
  4. Document Verification

Salary

बिहार पुलिस सिपाही के बेसिक सैलरी Pay लेवल 3 के अनुसार ₹21700 से ₹69100 है। सातवें वेतन आयोग के अनुसार बिहार पुलिस सिपाही के वेतन की संरचना निम्नलिखित है।

संभावित वेतन का आकलन

  • मूल वेतन (Basic): ₹21,700
  • DA (लगभग 50%): ₹10,850
  • HRA (बड़े शहर – 24%): ₹5,208
  • अन्य भत्ते (Travel, Medical, Uniform आदि): लगभग ₹4,000
  • सकल वेतन (Gross): ₹21,700 + ₹10,850 + ₹5,208 + ₹4,000 = लगभग ₹41,758
  • कटौतियाँ (PF, टैक्स आदि): लगभग ₹6,000
  • हाथ में वेतन (In-hand): ₹35,000 – ₹36,000

सारांश:

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2026 को लेकर इस लेख में अपडेट दिया गया है। वैसे उम्मीदवार जो बिहार पुलिस में सिपाही के पड़ा की तैयारी कर रहे हैं। उनके लिए जरूरी अपडेट है। अधिसूचना बहुत जल्द ही जारी होगा जिसमें लगभग 20000 पदों पर भर्ती किया जाएगा। इस लेख में सारी डिटेल्स उपलब्ध कराई गई है। आप चाहो तो इस लेख को पूरा पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Read Also: Bihar Police Constable Result Date 2025: बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, अभी जाने लिखित परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने की तिथि

FAQ’s

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2026 अधिसूचना कब जारी होगा? 

अक्टूबर 2025 तक जारी होने की संभावना है

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2026 आयु सीमा क्या है?

अनरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा18 से25 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में 3 से 5 वर्ष छूट दिया जाता है। 

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2026 के तहत कितने पद रिक्त है?

सूत्रों के मुताबिक लगभग 20000 पद रिक्त है। ऑफीशियली रिक्त पदों की संख्या को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आया है। 

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2026 के लिए आवेदन कहां से करें?

आवेदन करने के लिए CSBC के ऑफिसियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएँ। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *