केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया CTET December Notification 2025, आवेदन शुल्क और योग्यता की जानकारी यहां पढ़ें

CTET December 2025 Notification को लेकर बड़ी जानकारी

CTET December 2025 Notification को लेकर बड़ी जानकारी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा जारी किया गया है। CBSE ने दिसंबर 2025 की CTET परीक्षा को लेकर आवेदन प्रोसेस और परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण गाइडलाइंस को जारी किया है जो सभी CTET परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जानना जरूर जरूरी है।

साल में दो बार सीटेट की परीक्षा को CBSE आयोजित करती है, पहली परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाती है। परंतु इस वर्ष जुलाई 2025 की सिम परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है और सीटेट के पहले सदर की परीक्षा का समय भी समाप्त हो चुका है।

अब CTET परीक्षा के दूसरे सत्र जो दिसंबर में आयोजित किया जाएगा, उसकी परीक्षा तिथि को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा अब पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम में आयोजित कराई जाएगी। वैसे उम्मीदवार जो प्राथमिक स्तर या उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनना चाहते हैं उनको यह परीक्षा देना अनिवार्य है।

CBSE CTET परीक्षा को दो पेपर में आयोजित किया जाएगा पहले पेपर कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के लिए एवं दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए आयोजित किया जाता है। एक उम्मीदवार चाहे तो दोनों पेपर किसी साथ दे सकता है।

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर का आवेदन शुल्क ₹1000 है जबकि दोनों पेपर के लिए ₹1200 निर्धारित किया गया है। वहीं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एक पेपर का आवेदन शुल्क ₹500 है और दोनों पेपर के लिए आवेदन शुल्क ₹600 निर्धारित किया गया है।

CBSE दिसंबर CTET परीक्षा में सभी ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं की जाएगी।

CTET परीक्षा को एक बार क्वालीफाई करने के बाद अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट जीवन भर के लिए मान्य होगा यह बदलाव पहले से ही सीबीएसई ने लागू कर दिया है, इससे अभ्यर्थियों को अब दोबारा सीटेट की परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी।

आवेदन की प्रक्रिया CBSE के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से जल्द ही शुरू होने वाला है। दिसंबर के महीने में परीक्षा को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन शुरू होने से पहले सही सारे दस्तावेजों को इकट्ठा करके तैयार रहें आवेदन जल्द ही शुरू होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *