JEE Main

JEE Main Cut Off 2025 For JEE Advanced, Passing Percentile Marks, Previous Year Cut Off

JEE Main 2025 Cut Off For JEE Advanced के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दिया गया है। JEE Main 2025 के उम्मीदवारों को इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि JEE एडवांस्ड 2025 परीक्षा में बैठने के लिए JEE Main 2025 परीक्षा में कितना Cut Off रहना चाहिए। तथा पिछले साल JEE Main प्रवेश परीक्षा का कट ऑफ कितना गया था। इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे आप लोगों के लिए इस आर्टिकल में महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा JEE Main की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत जल्द ही शुरू होने वाली है। जनवरी में JEE Main के पहले सेशन की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों के मन में सवाल आ रहे होंगे की जमीन 2025 परीक्षा में पास होने के लिए कितना प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। लिए हम आज के इस आर्टिकल के माध्यम से पूरा डिटेल समझने का प्रयास करते हैं।

JEE Main 2025 Cut Off For JEE Advanced Highlights

CategoryEducation
TopicCut Off Marks
Article NameJEE Main 2025 Cut Off For JEE Advanced
OrganisationNational Testing Agency (NTA)
Registration Date Session 1Dec 2024
Exam Date Session 1Jan 2025
Registration Date Session 1Feb 2025
Exam Date Session 1April 2025
Official Websitehttps://jeemain.nta.ac.in/

जानकारी के लिए आपको बता दें हर साल जी मैं प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में आपको बता दें कि इस साल पिछले साल के मुकाबले कट ऑफ ज्यादा जाने वाला है। पिछले साल लगभग 16 लाख उम्मीदवार JEE Main 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किए थे। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार में से लगभग 2.5 लाख उम्मीदवार एडवांस परीक्षा में उपस्थित हुए थे। 

पिछले साल के कट ऑफ कि अगर हम बात करें तो समान वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 93.2362181 गया था। ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों का कट ऑफ 81.32 59282 गया था। इसी प्रकार से पिछले साल के सभी श्रेणियां के कट ऑफ के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

JEE Main Cut Off 2024

पिछले साल के JEE Main 2024 प्रवेश परीक्षा के कट ऑफ निम्नलिखित है

CategoryCut Off
सामान्य93.2362
ईडब्ल्यूएस81.3259
OBC-NCL79.6757
SC60.0923
ST46.6975
Gen PwD0.00187

JEE Main Cut Off 2025

साल 2025 की बात की जाए तो इस साल भी पिछले साल के मुकाबले लगभग 3 लाख स्टूडेंट ज्यादा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले हैं ऐसे में कट ऑफ में उछाल देखने को मिलेगा। अगर आप JEE Main 2025 परीक्षा में पास होना चाहते हैं तो इस बार आपको अच्छी मेहनत करनी होगी। इस साल समान वर्ग के के में 2025 का कट 94.5 तक जा सकता है। इसी प्रकार से ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों का कट 82.5 तक जा सकता है।

इस साल के JEE Main परीक्षा के लिए संभावित कट की जानकारी नीचे दिए गए टेबल में आप देख सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे यह कट ऑफ एक केवल संभावित क्यूट है क्योंकि अभी तक यह नहीं मालूम चला है कि JEE Main परीक्षा के लिए कितने उम्मीदवार इस साल आवेदन करने वाले हैं तथा परीक्षा में पेपर कैसा पूछा जाएगा।

JEE Main Cut Off 2025 For JEE Advanced

JEE Main 2025 का कट ऑफ बहुत सारे पहलुओं पर निर्भर करता है। जैसे की परीक्षा में कितने उम्मीदवार भाग लेने वाले हैं, परीक्षा का पेपर कैसा पूछा गया है। हम इस आर्टिकल में साल 2025 के कट ऑफ के बारे में पिछले साल के डाटा के अनुसार जानकारी दे रहे हैं। हर साल कट ऑफ में वृद्धि देखने को मिलती है। क्योंकि उम्मीदवारों की संख्या हर साल बढ़ रही है लेकिन सीटों की संख्या सीमित है। इसलिए इस साल भी JEE Main कट ऑफ हाई जाने वाला है। उम्मीद तो यही लगाया जा रहा है कि समान वर्ग के कट ऑफ 95 तक क्रॉस कर सकता है।

CategoryCut Off
सामान्य94.5+
ईडब्ल्यूएस83+
OBC-NCL81+
SC62+
ST48+
Gen PwD0.0016+

JEE Main Cut Off 2023 Category Wise

साल 2023 में लगभग 14 लाख उम्मीदवारों ने JEE Main परीक्षा में शामिल हुए थे। इस साल के कट ऑफ की जानकारी श्रेणी अनुसार निम्नलिखित है। साल 2023 में JEE Main प्रवेश परीक्षा को 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया था। इसके साथ ही साथ आपको बता दे कि दूसरे सेशन की परीक्षा 6, 7, 8, 9 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित किए गए थे।

CategoryCut Off Marks
सामान्य90.7788642
ईडब्ल्यूएस75.62299025
OBC-NCL73.6114227
SC51.9776027
ST37.2348772
Gen PwD0.0013527

JEE Main Cut Off 2022 Category Wise

साल 2022 में JEE Main के पहले सेशन की परीक्षा को 20 जून से लेकर 29 जून तक आयोजित किया गया था। वही दूसरे सेशन की परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई से लेकर के एक 30 जुलाई तक आयोजित किया गया था। JEE Main 2022 परीक्षा के लिए श्रेणी अनुसार कट ऑफ की जानकारी निम्नलिखित है।

CategoryCut Off Marks (%)
सामान्य88.4121383
ईडब्ल्यूएस63.1114141
OBC-NCL67.0090297
SC43.0820954
ST26.7771328
Gen PwD0.0031029

अगर हम साफ-साफ बात करें तो हम आप लोगों को JEE Main 2025 के सही कट ऑफ के बारे में जानकारी नहीं दे सकते हैं। क्योंकि अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन भी नहीं किए गए हैं। इसलिए अगर आप इसके कट के बारे में अनुमानित जानकारी पाना चाहते हैं तो सबसे पहले पिछले साल के कट के बारे में आपको जानकारी प्राप्त करना होगा। 

आप पिछले साल के कट के अनुसार अनुमान लगा सकते हैं कि इस साल कितना कट ऑफ जाएगा। इसके अलावा आपको बता दें JEE Main प्रवेश परीक्षा 2025 के कट ऑफ किसी एक चीज पर निर्भर नहीं करती है। इसमें उम्मीदवारों की संख्या, सीटों की संख्या, तथा परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के लेवल के आधार पर निकाला जाता है। 

Registration Date Session 1

जनवरी सेशन के लिए साल 2025 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नवंबर 2024 से शुरू किया जाएगा तथा दिसंबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन पूरा बंद हो जाएगा। अप्रैल सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फरवरी में शुरू होगी। आपको बता दें कि हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा दो बार JEE Main परीक्षा का आयोजन किया जाता है। सेशन की परीक्षा की तिथि तथा रजिस्ट्रेशन की तिथि के बारे में जानकारी सामने आ चुकी है। 

Class 12 75% Marks Required For JEE Mains

जानकारी के लिए आपको बता दे अगर आप JEE Main 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप लोगों की कक्षा 12वीं में 75% मार्क्स रहना चाहिए। अगर आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा इस साल देने वाले हैं या फिर परीक्षा दे दिए हैं तो आप के JEE Main परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 12वीं पास करने के बाद उम्मीदवारों के लगातार 3 साल तक जी मैं परीक्षा देने के लिए अवसर रहते हैं। 

जानकारी के लिए आपको बता दें JEE Main 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ स्ट्रीम से अपनी पढ़ाई पूरा करना होगा। यह तीनों सब्जेक्ट के साथ कक्षा 12वीं पास होने वाले ही अभ्यर्थी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को JEE Main 2025 पात्रता मानदंडको पढ़ लेना चाहिए। 

इन्हें भी पढ़ें>> JEE Main 75% Criteria Removed, JEE Main 2025 Aspirants Big Notice, Good News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button