RRB NTPC UG Admit Card 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रैजुएट एडमिट कार्ड 2025 को ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा अंडर ग्रेजुएट पोस्ट के के लिए सीबीटी परीक्षा को 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 के बीच आयोजित करने वाला है। इसी बीच प्रवेश पत्र को लेकर काफी बड़ी खबर सुनने को मिली है। प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए सभी उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड के क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां से उन्होंने आवेदन किया था।
बोर्ड के द्वारा आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रैजुएट एडमिट कार्ड 2025 को सभी क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के रूप में अपना जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
RRB NTPC UG Admit Card 2025
रेलवे एनटीपीसी अंडरग्रैजुएट के 3445 पदों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा को आयोजित करने के लिए प्रवेश पत्र या एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जा चुका है। लगभग 63 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रेलवे एनटीपीसी अंडरग्रैजुएट पदों के लिए आवेदन किया है।
रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश लेने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज है इसलिए सभी उम्मीदवारों से से आगरा है कि संबंधित आरआरबी क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र के एक से दो कॉपी को डाउनलोड करें।
RRB NTPC UG Admit Card 2025 को डाउनलोड करने के चरण
रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा जारी किए गए प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने हेतु उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। आरआरबी के क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड किया जा सकता है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे चरण बताए गए हैं
चरण 1: सबसे पहले आप आरआरबी के क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट (जैसे :- rrbajmer.gov.in) को ओपन करें जहां से अपने आवेदन किया था
चरण 2: उसे आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए CEN 06/2024 (NTPC – Under Graduate) ऑप्शन पर क्लिक करें
चरण 3: इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
चरण 4: इस पेज पर आपको RRB NTPC UG Admit Card 2025 को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक मिलेगा
चरण 5: इस लिंक पर क्लिक करते ही आप लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट होंगे
चरण 6: इस लॉगिन पेज पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भर के सबमिट करना होगा
चरण 7: कैप्चा सबमिट करने पर आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा
चरण 8: इस एडमिट कार्ड के काम से कम दो से तीन प्रिंट निकल वाले
Note: परीक्षा की तिथि समाप्त होने के बाद दोबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया जा सकता है, इसलिए कम से कम दो से तीन प्रिंट को निकलवा ले।
RRB NTPC UG CBT 2025:परीक्षा का पैटर्न
Exam type – MCQs Based
Total Question – 100 Marks
Total Marks – 100 Marks
Exam Duration – 90 Minuts
Exam Duration (PWD) – 120Minuts
Negative Marking – 1/3 Marks Per Wrong Answer
RRB NTPC UG Post Wise Vacancy 2025 Details
Commercial Cum Ticket Clerk – 2022 Posts
Train Clerk – 72 Posts
Accounts Clerk Cum Typist – 361 Posts
Junior Clerk Cum Typist – 990 Posts
Total – 3445 Posts
Selection Process For RRB NTPC Under Graduate Recruitment 2025
रेलवे एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट चयन प्रक्रिया
- CBT -1
- CBT – 2
- Typing Test / Aptitude Test
- Document Verification
- Medical Examinatin
CBT -1 Subject Wise Question And Marks Details
Subjects – Total Question – Total Marks
General Awareness – 40 Question – 40 Marks
Mathematic – 30 Question – 30 Marks
General intelligence and reasoning 30 Question – 30 Marks
Read Also…
Bihar Police Constable New vacancy 2025: बिहार पुलिस सिपाही के 20 हजार पदों पर नई भर्ती जल्द
Bihar Police Result Date 2025: CSBC Constable Result Date For 19838 Posts