बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 19(A)

Bihar Police Constable Practice Set - 19(A)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 19(A)

Bihar Police Constable Practice Set – 19(A)

1. भारतीय प्रायद्वीपों में उष्ण कटिबंधीय साल वन पाये जाते हैं-

(A) पश्चिमी घाट में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में

(C) गोदावरी के उत्तर-पूर्व में

(D) मालवा पठार में

View Answer
(D) मालवा पठार में

2. निम्नलिखित में से, भारतीय संविधान के ऊपर सबसे अधिक प्रभाव किसका पड़ा है ?

(A) भारत सरकार अधिनियम, 1935 का

(B) यू. एस. संविधान का

(C) ब्रिटिश संविधान का

(D) यू.एन. चार्टर का

View Answer
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1935 का

3. निम्नलिखित में से वह शासक कौन था जिसने राज सिंहासन पर बैठने के लिए अपने पिता बिम्बिसार की हत्या की थी ?

(A) अशोक

(B) अजातशत्रु

(C) कनिष्क

(D) सिमुक

View Answer
(B) अजातशत्रु

4. किसी कंपनी को बीमार माना जायेगा यदि उसके द्वारा घोषित ‘वर्षात सूचित हानि’ कंपनी के कुल मूल्य का ……% क्षय दर्शाता हो ।

(A) 100

(B) 75

(C) 50

(D) 25

View Answer
(C) 50

5.सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का चुनाव किस प्रकार होता है ?

(A) लोकसभा द्वारा

(B) लोकसभा के सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा

(C) प्रधानमंत्री के सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा

(D) मुख्य न्यायाधीश के सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा

View Answer
(D) मुख्य न्यायाधीश के सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा

6. UPSC में अध्यक्ष के अलावे ……….. सदस्य होते हैं ?

(A) 7

(B) 8

(C) 10

(D) 11

View Answer
(C) 10

7. प्रजातंत्र की ‘संसदीय कार्य-प्रणाली’ में भारत का अंशदान क्या है ?

(A) शून्यकाल

(B) कटौती प्रस्ताव

(C) स्थगन प्रस्ताव

(D) गिलोटीन

View Answer
(A) शून्यकाल

8. भारत के निर्वाचन आयोग में अध्यक्ष के अलावे और कितने सदस्य होते हैं ?

(A) पाँच

(B) चार

(C) तीन

(D) दो

View Answer
(D) दो

9. भारत के संसद में सत्र के दौरान शून्यकाल की अधिकतम अवधि कितना निर्धारित किया गया है?

(A) 30 मिनट

(B) 1 घंटा

(C) 2 घंटा

(D) उल्लेखित नहीं है

View Answer
(B) 1 घंटा

10. वायु प्रवाह के बीच में पर्वतों के आ जाने से जो वर्षा होती है, उसे क्या कहते हैं ?

(A) पर्वतीय वर्षा

(B) चक्रवातीय वर्षा

(C) संवहनीय वर्षा

(D) अभिवहन वर्षा

View Answer
(A) पर्वतीय वर्षा

Bihar Police Bharti Practice Set

11. निम्नलिखित में से गंगा की कौन-सी सहायक नदी उत्तर की ओर बहती है ?

(A) कोसी

(B) घाघरा

(C) सोन

(D) गंडक

View Answer
(C) सोन

12. निम्नलिखित में से किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्यात – विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी ?

(A) महीपाल

(B) देवपाल

(C) गोपाल

(D) धर्मपाल

View Answer
(D) धर्मपाल

13. चक्रवात क्या है ?

(A) उत्तरी गोलार्द्ध में दक्षिणावर्त हवाओं की एक निम्न दाब पेटी

(B) उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तरावर्त हवाओं की एक उच्च दाब पेटी

(C) उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तरावर्त हवाओं की एक निम्न दाब पेटी

(D) उत्तरी गोलार्द्ध में दक्षिणावर्त हवाओं की एक उच्च दाब पेटी

View Answer
(C) उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तरावर्त हवाओं की एक निम्न दाब पेटी

14. मूल संविधान में मूलभूत अधिकारों को सात भागों में वर्गीकृत किया गया था, परन्तु अब केवल-

(A) तीन वर्ग हैं

(B) चार वर्ग हैं

(C) पाँच वर्ग हैं

(D) छ: वर्ग हैं

View Answer
(D) छ: वर्ग हैं

15. किस महासागर में ‘केप कामोरीन’ स्थित है ?

(A) प्रशांत महासागर में

(B) हिन्द महासागर में

(C) अटलांटिक महासागर में

(D) आर्कटिक महासागर में

View Answer
(B) हिन्द महासागर में

16. सरकार की कर तथा व्यय सम्बन्धी नीति को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?

(A) मौद्रिक नीति

(B) राजकोषीय नीति

(C) ऋण (केडिट) नीति

(D) बजट नीति

View Answer
(B) राजकोषीय नीति

17. किस संगीत वाद्य के दो प्रक्रम ‘रूद्र’ और ‘विचित्र’ है ?

(A) सरोद के

(B) सितार के

(C) वीणा के

(D) संतूर के

View Answer
(C) वीणा के

18. किसने कहा था “किसी राष्ट्र के लिए राजनीतिक स्वतंत्रता प्राण वायु है” ?

(A) बालगंगाधर तिलक

(B) अरविन्द घोष

(C) बिपिन चन्द्र पाल

(D) महात्मा गांधी

View Answer
(B) अरविन्द घोष

19. स्वतंत्रता के पूर्व स्वतंत्र से बटी राज्यों को किसने राजाओं द्वारा स्वतंत्र रूप से घोषित राज्य को भारतीय संघ में शामिल किया ?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) सरदार बल्लभाई पटेल

(D) जी वी पंत

View Answer
(C) सरदार बल्लभाई पटेल

20. किस गुप्त शासक ने आक्रमणकारी हूणों से अपने साम्राज्य की सफलतापूर्वक रक्षा की ?

(A) स्कंदगुप्त

(B) चन्द्रगुप्त I

(C) चन्द्रगुप्त II

(D) समुद्रगुप्त

View Answer
(A) स्कंदगुप्त

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *