बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 19(B)

Bihar Police Constable Practice Set - 19(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 19(B)

Bihar Police Constable Practice Set – 19(B)

21. अरावली पर्वत श्रृंखला निम्नलिखित नदी प्रणाली से द्विविभाजित होती है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) चंबल और सरस्वती

(B) चंबल और साबरमती

(C) नर्मदा और मानस

(D) लूनी और मानस

View Answer
(B) चंबल और साबरमती

22. निम्नलिखित में से कौन मिश्रित अर्थव्यवस्था का लक्षण नहीं है ?

(A) कुछ क्षेत्रों को सार्वजनिक क्षेत्रक पूंजी निवेश के लिए सुरक्षित रखना

(B) प्रबल एकाधिकार-विरोधी विधान

(C) विपणन – बल द्वारा निवेश एवं उपभोग को निश्चित करना

(D) सामाजिक न्याय पर जोर देना

View Answer
(B) प्रबल एकाधिकार-विरोधी विधान

23. उद्योगों की ‘Level Playing Field’ तर्कयुक्ति की अपेक्षा होती है-

(A) बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को भारत में पूंजी निवेश से रोक दिया जाए

(B) बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को केवल पर्यावरण मैत्री प्रौद्योगिकी में ही लाइसेंस देना चाहिए

(C) घरेलू उद्योग को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की बराबरी में रखना चाहिए

(D) घरेलू उद्योग को प्राथमिकता देनी चाहिए

View Answer
(C) घरेलू उद्योग को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की बराबरी में रखना चाहिए

24. सिन्धु घाटी सभ्यता अनार्य सभ्यता थी, क्योंकि-

(A) यह एक शहरी सभ्यता थी

(B) इसकी चित्र लिपि थी

(C) इसकी अर्थव्यवस्था का आधार कृषि था

(D) इनका विस्तार नर्मदा नदी घाटी तक था

View Answer
(A) यह एक शहरी सभ्यता थी

25. किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता होती है ?

(A) पीट मिट्टी (Peaty Soil)

(B) जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil)

(C) लैटेराइट मिट्टी (Laterite Soil)

(D) लाल मिट्टी (Red Soil)

View Answer
(B) जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil)

26. विजयनगर साम्राज्य का हिन्दू राजवंश निम्नलिखित की पराजय से समाप्त हुआ-

(A) कृष्णदेव राय

(B) राम राजा

(C) हरिहर राय

(D) बुक्का राय

View Answer
(B) राम राजा

27. मूलभूत (मौलिक अधिकारों का प्रमुख उद्देश्य है-

(A) समाज के समाजवादी ढाँचे को बढ़ावा देना

(B) व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना

(C) न्यायपालिका की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना

(D) उपर्युक्त सभी को सुनिश्चित करना

View Answer
(B) व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना

28. मुगल शासक जहाँगीर ने 1621 ई. में किसे बिहार का प्रांतपति नियुक्त किया था ?

(A) राजकुमार अजीम को

(B) राजकुमार परवेज को

(C) राजकुमार अजीमुशशान को

(D) मुर्शीद कुली को

View Answer
(B) राजकुमार परवेज को

29. राजा मान सिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति नियुक्त किया था-

(A) बाबर ने

(B) हुमायूं ने

(C) अकबर ने

(D) जहांगीर ने

View Answer
(C) अकबर ने

30. देश के किस राज्य में सबसे पहले जमींदारी उन्मूलन कानून बना ?

(A) बिहार

(B) महाराष्ट्र

(C) पश्चिम बंगाल

(D) मध्य प्रदेश

View Answer
(A) बिहार

Bihar Police Bharti Practice Set Pdf Download

31. कोल गैस में होता है-

(A) CO, N2

(B) CO, N2, भाप

(C) HTV, CO, H2

(D) H2, CH4, CO

View Answer
(D) H2, CH4, CO

32. भारत के संविधान में पहला संशोधन किस राज्य के कारण हुआ ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) ओडिशा

(C) आंध्र प्रदेश

(D) बिहार

View Answer
(D) बिहार

33. स्नेहक (लुब्रीकेटिंग) तेल होते हैं-

(A) C17 – C20 हाइड्रोकार्बन

(B) वसीय अम्लों के एस्टर

(C) C20 – C30 हाइड्रोकार्बन

(D) C 1s – C18 हाइड्रोकार्बन

View Answer
(C) C20 – C30 हाइड्रोकार्बन

34. श्वेत फॉस्फोरस में इस जैसी गंध आती है-

(A) प्याज

(B) लहसुन

(C) सौंफ

(D) सड़ा अंडा

View Answer
(B) लहसुन

35. फेन प्लवन विधि इस अयस्क के लिए प्रयोग की जा सकती है-

(A) बॉक्साइट

(B) जिंक ब्लैंड

(C) चूना पत्थर

(D) कैलामीन

View Answer
(B) जिंक ब्लैंड

36. इसके लिए बेलनाकार लेन्स की आवश्यकता होती है-

(A) निकट दृष्टिदोष

(B) दूर दृष्टिदोष

(C) जरा दृष्टिदोष

(D) अबिन्दुकता

View Answer
(D) अबिन्दुकता

37. कौन अनुप्रस्थ तरंगें नहीं होती ?

(A) जल की सतह पर उत्पन्न तरंगें

(B) प्रकाश तरंगें

(C) ध्वनि तरंगें

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) ध्वनि तरंगें

38. ‘पृष्ठ तनाव’ का मात्रक है-

(A) न्यूटन

(B) न्यूटन / मीटर

(C) न्यूटन मीटर

(D) जूल / मीटर

View Answer
(B) न्यूटन / मीटर

39. दीर्घरूप आवर्त सारणी में चौथे आवर्त में कितने तत्व हैं ?

(A) 8

(B) 18

(C) 14

(D) 26

View Answer
(B) 18

40. कोणीय संवेग का विमीय सूत्र है-

(A) [M°L2T2]

(B) [ML2T-1]

(C) [MLT’]

(D) [ML2T2]

View Answer
(B) [ML2T-1]

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *