बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 19(D)

Bihar Police Constable Practice Set - 19(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 19(D)

Bihar Police Constable Practice Set – 19(D)

61. पाक जलसंधि के मध्य स्थित है |

(A) भारत एवं श्रीलंका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) भारत एवं पाकिस्तान

(C) भारत एवं मालदीव

(D) भारत एवं इंडोनेशिया

View Answer
(A) भारत एवं श्रीलंका

62. निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा शान्ति स्वरूप भटनागर पुरस्कार दिया जाता है ?

(A) वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् द्वारा

(B) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा

(C) भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी द्वारा

(D) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा

View Answer
(A) वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् द्वारा

63. भारत का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केन्द्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) उत्तराखंड

(C) सिक्किम

(D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer
(B) उत्तराखंड

64. निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक को डॉ० बी०आर० अम्बेडकर द्वारा संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा गया था ?

(A) अनुच्छेद 14

(B) अनुच्छेद 25

(C) अनुच्छेद 29

(D) अनुच्छेद 32

View Answer
(D) अनुच्छेद 32

65. भारत के संविधान के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद कारखानों में बच्चों के नियोजन का प्रतिषेध करता है ?

(A) अनुच्छेद 19

(B) अनुच्छेद 17

(C) अनुच्छेद 23

(D) अनुच्छेद 24

View Answer
(D) अनुच्छेद 24

66. चोल अभिलेखों में उल्लेखित भूमि की विभिन्न कोटियों के अनुसार … को मंदिर में उपहार में दी गई भूमि कहा जाता था।

(A) वेल्लनवगाई

(B) ब्रह्मदेय

(C) शालाभोग

(D) देवदान

View Answer
(D) देवदान

67. संसद के दोनों सदनों तथा विधान सभाओं के सदस्यों के मतदान द्वारा किसका चुनाव किया जाता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) उपराष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) एटर्नी जनरल

View Answer
(A) राष्ट्रपति

68. खुले बाजार की क्रियाएं निम्नलिखित में से किस नीति का अंग हैं ?

(A) आय नीति

(B) राजकोषीय नीति

(C) साख नीति

(D) श्रम नीति

View Answer
(C) साख नीति

69. निम्नलिखित में से कौन एक सबसे बड़ी संसदीय समिति है ?

(A) लोकलेखा समिति

(B) प्राक्कलन समिति

(C) सरकारी उपक्रम समिति

(D) याचिका समिति (कमिटी ऑन पिटिशन्स)

View Answer
(B) प्राक्कलन समिति

70. भारतीय राष्ट्रपति को किस परिस्थिति में पद से त्याग पत्र देना पड़ता है ?

(A) महाभियोग लगाने पर

(B) रिश्वत लेने पर

(C) प्रधानमंत्री के कहने पर

(D) संसद में वक्तव्य न देने पर

View Answer
(A) महाभियोग लगाने पर

Bihar Police Sipahi Bharti Pariksha Practice Work Book

71…….. वे संसाधन होते हैं जिनकी मात्रा ज्ञात होती है।

(A) प्राकृतिक संसाधन

(B) वास्तविक संसाधन

(C) संभाव्य संसाधन

(D) अजैव संसाधन

View Answer
(B) वास्तविक संसाधन

72. ‘नौसेना, सेना और वायु सेना का काम भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गयी सूची में सूचीबद्ध है।

(A) संघ

(B) राज्य

(C) विश्व

(D) समवर्ती

View Answer
(A) संघ

73. ‘हीराकुड’ बांध किस राज्य में ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) हरियाणा

(D) ओडिशा

View Answer
(D) ओडिशा

74. किसी वस्तु की एकसमान सरल रेखीय गति के दौरान, समय के साथ ……. नियत रहता है।

(A) समय

(B) वेग

(D) दूरी

(C) त्वरण

View Answer
(B) वेग

75. फीयोफाइसी के सदस्यों को प्रायः ************ शैवाल कहते हैं।

(A) हरा

(B) भूरा

(C) लाल

(D) पीला

View Answer
(B) भूरा

76. 20 पैसे और 25 पैसे के कुल 324 सिक्के हैं जिनका मूल्य 71 रुपए है। 25 पैसे के सिक्कों की संख्या कितनी होगी ?

(A) 124

(B) 120

(C) 200

(D) 180

View Answer
(A) 124

77. डॉल्फिन निम्न में से किस एक वर्ग का उदाहरण है ?

(A) एवीज

(B) मैमल

(C) पिसीज

(D) ऐम्फिबिया

View Answer
(B) मैमल

78. 40 लीटर मिश्रण में दूध एवं पानी का संगत अनुपात 5:3 है। मिश्रण में कितना पानी मिलाया जाए कि दूध एवं पानी का अनुपात समान हो जाए ?

(A) 8 लीटर

(B) 10 लीटर

(C) 14 लीटर

(D) 15 लीटर

View Answer
(B) 10 लीटर

79. स्थान, जहाँ कम्प्यूटर प्रोग्राम एवं डेटा संचयित करता है, को कहा जाता है

(A) मेमोरी

(B) स्टोरहाउस

(C) स्टोरेज यूनिट

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) स्टोरेज यूनिट

80. एक दुकानदार दो रुपए में 4 पेंसिलें बेचता है और 3 रुपए में 8 पेंसिलें बेचता है। दुकानदार की हानि या लाभ ज्ञात कीजिए ।

(A) 20% लाभ

(B) 20% हानि

(C) 30% लाभ

(D) 25% हानि

View Answer
(D) 25% हानि

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *