बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 19(C)

Bihar Police Constable Practice Set - 19(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 19(C)

Bihar Police Constable Practice Set – 19(C)

41. किस तत्व की H2O के साथ क्रियाशीलता न्यूनतम है ?

(A) Na

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) Mg

(C) Al

(D) Si

View Answer
(D) Si

42. कौन एक सहसंयोजी यौगिक है ?

(A) CaO

(B) CuSO 4

(C) HCl

(D) Ca(NO 3 ) 2

View Answer
(C) HCl

43. इस आयन का आकार उसके परमाणु से कम है-

(A) Cl

(B) 02-

(C) Nat

(D) s2-

View Answer
(C) Nat

44. 7 का कितने % 84 है ?

(A) 7

(B) 84

(C) 1200

(D) 700

View Answer
(C) 1200

45. यदि A का 30% = B का 0.25 = C का तो A: B : C है- -in

(A) 10:6:5

(B) 10:12:15

(C) 5:6:10

(D) 15:12:10

View Answer
(B) 10:12:15

46. मैरी ने एक मोबाइल फोन 1950 रु. में बेचा और 25% नुकसान उठाया। वह 30% लाभ पाने के लिए किस विक्रय मूल्य पर बेचे ?

(A) 2600

(B) 3900

(C) 3380

(D) 2830

View Answer
(C) 3380

47. एक आदमी एक काम का 5 /8 10 दिन में पूरा करता है। उसे काम पूरा करने में कितने दिन और लगेंगे ?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 7/1

View Answer
(B) 6

48. ‘जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन’ भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गयी………. सूची में सूचीबद्ध है।

(A) केंद्रीय

(B) राज्य

(C) विश्व

(D) समवर्ती

View Answer
(D) समवर्ती

49. एक चतुर्भुज की लम्बाई उसकी चौड़ाई से दोगुनी है। यदि उसकी लम्बाई 5 सेमी, घटा दी जाए और उसकी चौड़ाई 5 सेमी, बढ़ा दी जाए, तो उसका क्षेत्रफल 75 वर्ग सेमी. से बढ़ जाता है। चतुर्भुज की पहले वाली चौड़ाई कितने सेमी, है ?

(A) 9

(B) 12

(C) 15

(D) 20

View Answer
(D) 20

50….. को सामान्य रूप से शैल, मलवा या ढाल से गिरने वाली मिट्टी के वृहत संचलन के रूप में परिभाषित किया जाता है।

(A) भूकंप

(B) चक्रवात

(C) बाढ़

(D) भूस्खलन

View Answer
(D) भूस्खलन

Bihar Police Full Practice Set 2023 Important 100 Question

51

. चोल अभिलेखों में उल्लेखित भूमि की विभिन्न कोटियों के अनुसार को जैन संस्थानों को दान में दी गयी भूमि कहा जाता था।

(A) वेल्लनवगाई

(B) ब्रह्मदेव

(C) शालाभोग

(D) पल्लिचंदम

View Answer
(D) पल्लिचंदम

52. किसने अपनी प्रजा में गंभीरता से भेदभाव और अन्याय को समाप्त करने के प्रयास किये ?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक

(B) शेरशाह सूरी

(C) अकबर

(D) शाहजहाँ

View Answer
(C) अकबर

53. हिमनद के द्वारा लाये गए पदार्थ जैसे छोटे-बड़े शैल, रेत एवं तलछट मिट्टी निक्षेपित होते हैं, जिन्हें हिमनद ……….कहा जाता है।

(A) हिमोढ़

(B) डेल्टा

(C) पठार

(D) नाली

View Answer
(A) हिमोढ़

54. 1921 में मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था ?

(A) महाराष्ट्र

(B) केरल

(C) बिहार

(D) पश्चिम बंगाल

View Answer
(B) केरल

55. किस घटना ने गाँधीजी को भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के क्षेत्र में लाकर खड़ा किया ?

(A) रॉलेट अधिनियम

(B) जलियाँवाला बाग हत्याकांड

(C) मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार अधिनियम

(D) बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु

View Answer
(A) रॉलेट अधिनियम

56’बंगाल विभाजन’ को किसके समय उलट दिया गया था ?

(A) लॉर्ड मिन्ये

(B) लॉर्ड हार्डिंग

(C) लॉर्ड इर्विन

(D) लॉर्ड माउंटबैटन

View Answer
(B) लॉर्ड हार्डिंग

57. टाटा लौह एवं इस्पात कम्पनी की स्थापना सिंहभूम जिले के साकची में किस वर्ष की गई थी ?

(A) 1906

(B) 1907

(C) 1908

(D) 1909

View Answer
(B) 1907

58. दल-बदल विरोधी कानून से संविधान का कौन – सा संशोधन संबंधित है ?

(A) 50वां

(B) 51वां

(C) 52वां

(D) 53वां

View Answer
(C) 52वां

59. ताजमहल के वास्तुकार कौन थे?

(A) उस्ताद अहमद लाहौरी

(B) नॉर्मन फोस्टर

(C) हेनरी इरविन

(D) उस्ताद घनी उत्बुद्दीन

View Answer
(A) उस्ताद अहमद लाहौरी

60. ‘नेपानगर’ किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) चाय

(B) कॉफी

(C) जूट

(D) अखबारी कागज

View Answer
(D) अखबारी कागज

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *