बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 20(A)

Bihar Police Constable Practice Set - 20(A)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 20(A)

Bihar Police Constable Practice Set – 20(A)

1. यदि संसद किसी विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेजती है, तो संविधान के अनुसार राष्ट्रपति क्या कर सकते हैं ?

(A) इसे रिजेक्ट कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) उस पर हस्ताक्षर करने से इन्कार कर सकते हैं

(C) संसद के दोनों सदनों का अधिवेशन आहूत कर सकते है

(D) पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकते हैं

View Answer
(D) पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकते हैं

2. कार्यपालिका में भारत के राष्ट्रपति की क्या स्थिति है ?

(A) वास्तविक कार्यपलिका

(B) राज्य का संवैधानिक प्रधान

(C) सरकार का संवैधानिक प्रधान

(D) शासकीय दल का प्रधान

View Answer
(B) राज्य का संवैधानिक प्रधान

3. हुसैन सागर झील कहाँ स्थित है ?

(A) मुम्बई में

(B) पुणे में

(C) हैदराबाद में

(D) बेंगलुरु में

View Answer
(C) हैदराबाद में

4. कौन – सा राज्य अन्तस्थलीय ( Inland) मत्स्य उत्पादन में सबसे आगे है ?

(A) केरल

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पं. बंगाल

(D) महाराष्ट्र

View Answer
(C) पं. बंगाल

5. भारत का राजनीतिक युग्मन ( इंटीग्रेशन) किस बुद्धिजीवी का कमाल है ?

(A) सी. राजगोपालचारी का

(B) सरदार वल्लभभाई पटेल का

(C) लॉर्ड माउंटबेटन का

(D) पं. जवाहरलाल नेहरू का

View Answer
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल का

6. प्राचीन भारतीय समाज की प्रथा, जिसमें एक व्यक्ति के जीवनकाल को चार भागों में विभाजित किया जाता है, को क्या कहते हैं ?

(A) जाति प्रथा

(B) पितृतंत्रात्मक प्रथा

(C) आश्रम व्यवस्था

(D) मातृतंत्रात्मक प्रथा

View Answer
(C) आश्रम व्यवस्था

7. सरल / नरम ऋण (Soft Loan ) का अर्थ है-

(A) अल्पकालीन ऋण

(B) कृषि कार्यों के लिए ऋण

(C) निम्न ब्याज दर पर ऋण

(D) उपभोग के उद्देश्य के लिए ऋण

View Answer
(C) निम्न ब्याज दर पर ऋण

8. भारत में हरित क्रांति अब तक किसके मामले में सबसे अधिक सफल रही ?

(A) गन्ना

(B) मोटे अनाज

(C) गेहूं

(D) चावल

View Answer
(C) गेहूं

9. हिरोशिमा और नागासाकी से संबंधित ‘लिटिल बॉय’ और ‘फैटमैन’ क्या थे ?

(A) जापानी जहाज

(B) जापानी सैन्याधिकारी

(C) अमेरिकी बमों के नाम

(D) अमेरिकी सैनिक

View Answer
(C) अमेरिकी बमों के नाम

10. विश्व के तम्बाकू पैदा करने वाले देशों में भारत की स्थिति किस देश के बाद दूसरे स्थान पर है ?

(A) चीन

(B) फ्रांस

(C) मिस्र

(D) मलेशिया

View Answer
(A) चीन

11. चेन्नई कोलकाता से अधिक गर्म है, क्योंकि-

(A) उसके आसपास कोई पर्वत नहीं है

(B) चेन्नई कोलकाता की अपेक्षा समुद्र के अधिक निकट है

(C) चेन्नई विषुवत् रेखा के अधिक निकट है

(D) चेन्नई में प्रत्येक जगह बलुआ क्षेत्र है

View Answer
(C) चेन्नई विषुवत् रेखा के अधिक निकट है

12. ‘बिग बैंग’ सिद्धान्त निम्नलिखित में किसकी व्याख्या करता है ?

(A) धरती के उद्भव का

(B) समुद्र के उद्भव का

(C) तारामण्डल के उद्भव का

(D) ब्रह्माण्ड के उद्भव का

View Answer
(D) ब्रह्माण्ड के उद्भव का

13. चन्दगुप्त मौर्य के साम्राज्य की राजधानी थी-

(A) वैशाली

(B) राजगीर

(C) पाटलिपुत्र

(D) जनकपुर

View Answer
(C) पाटलिपुत्र

14. निम्नलिखित में से कौन भारत के लिए सर्वाधिक विदेशी मुद्रा अर्जित करता है ?

(A) मत्स्य उत्पाद

(B) खली

(C) मसाले

(D) चाय

View Answer
(D) चाय

15. निम्नलिखित में से किस राज्य में गणपति उत्सव विराट आकार में मनाते हैं ?

(A) महाराष्ट्र में

(B) केरल में

(C) पंजाब में

(D) कर्नाटक में

View Answer
(A) महाराष्ट्र में

16. ‘मोनालिसा’ किसने अंकित की थी ?

(A) पाब्लो पिकासो

(B) एम. एफ. हुसैन

(C) लियोनार्दो- द – विंसी

(D) माइकल एंजेलो

View Answer
(C) लियोनार्दो- द – विंसी

17. निम्नलिखित में से किस दिन को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) 22 मार्च

(B) 22 मई

(C) 22 जून

(D) 22 अगस्त

View Answer
(A) 22 मार्च

18. निम्नलिखित में नर्मदा नदी के सम्बन्ध में सभी सही हैं, सिवाय –

(A) यह अमरकण्टक के निकट से निकली है

(B) इसके किनारे प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर है

(C) यह मार्बल रॉक्स के समूह के बीच में से बहती है

(D) इस नदी पर प्रसिद्ध सरदार सरोबर बाँध बनाया जा रहा है

View Answer
(B) इसके किनारे प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर है

19. ‘दचिगाम अभयारण्य’ भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(A) जम्मू-कश्मीर

(B) महाराष्ट्र

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) उत्तराखंड

View Answer
(A) जम्मू-कश्मीर

20. भारत में सर्वप्रथम सम्पूर्ण भारतीय फिल्म 1913 में बनायी गयी थी। इसका नाम था-

(A) आलमआरा

(B) लैला मंजनू

(C) राजा हरिश्चन्द्र

(D) आग

View Answer
(B) लैला मंजनू

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *