बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 20(C)

Bihar Police Constable Practice Set - 20(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 20(C)

Bihar Police Constable Practice Set – 20(C)

41. आँकड़ों 13, 23, 12, 18, 26, 19, 14, 25, 11 की माध्यिका है-

(A) 14

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) 18

(C) 26

(D) 23

View Answer
(B) 18

42. किसी ग- चार्ट में, केन्द्रीय कोणों का योग है-

(A) 900°

(B) 180°

(C) 270°

(D) 360°

View Answer
(D) 360°

43. निम्नलिखित में से कौन असहयोग आंदोलन से जुड़े हुए थे ?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) चंद्रशेखर आजाद

(C) लाला लाजपत राय

(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

View Answer
(C) लाला लाजपत राय

44. प्लासी की जंग के बाद सिराजुद्दौला को मार दिया गया और को नवाब बनाया गया।

(A) मीर जाफर :

(B) मीर कासिम

(C) हैदर अली

(D) टीपू सुल्तान

View Answer
(A) मीर जाफर :

45. शेरशाह सूरी ने किस मुगल शासक को पराजित किया ?

(A) हुमायूँ

(B) तैमूर लंग

(C) नादिर शाह

(D) अहमद शाह अब्दाली

View Answer
(A) हुमायूँ

46. ” भारतीय रिजर्व बैंक” भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गयी सूची में सूचीबद्ध है।

(A) संघ

(B) राज्य

(C) विश्व

(D) समवर्ती

View Answer
(A) संघ

47. भू-पृष्ठ का कितने प्रतिशत भाग जल से ढका है ?

(A) 20-25%

(B) 40-50%

(C) 70-80%

(D) 55-60%

View Answer
(C) 70-80%

48. निम्न बौद्धिक स्थलों में से किसमें संरचनात्मक स्थापत्य है ?

(A) कार्ली

(B) अजंता

(C) नासिक

(D) नागार्जुनकोंडा

View Answer
(B) अजंता

49. लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) लोकसभा के सदस्य

(B) लोकसभा के स्पीकर

(C) संसदीय कार्य मंत्री

(D) राष्ट्रपति

View Answer
(C) संसदीय कार्य मंत्री

50. भगवान बुद्ध ने पहला धर्मप्रचार कहाँ किया था ?

(A) गया

(B) सारनाथ

(C) पाटलिपुत्र

(D) वाराणसी

View Answer
(B) सारनाथ

51. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा देश क्षेत्रीय सहयोग के लिए दक्षिण एशियाई संघटन (एसएएआरसी) का सदस्य नहीं है ?

(A) अफगानिस्तान

(B) पाकिस्तान

(C) मालदीव

(D) म्यान्मार

View Answer
(D) म्यान्मार

52. ईसा से 483 वर्ष पूर्व वृहत बौद्ध सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

(A) पाटलिपुत्र में

(B) कश्मीर में

(C) राजगृह में

(D) उज्जैन में

View Answer
(C) राजगृह में

53. 82°30′ पूर्वी देशांतर रेखा निम्न में से किस राज्य से नहीं गुजरती है ?

(A) कर्नाटक

(B) उत्तर प्रदेश

(C) छत्तीसगढ़

(D) आंध्र प्रदेश

View Answer
(A) कर्नाटक

54. निम्न में से कौन-सी नदी गोदावरी की सहायक नदी नहीं है ?

(A) कोयना

(B) पेन गंगा

(C) वर्धा

(D) इंद्रावती

View Answer
(A) कोयना

55. ‘हुमायूँ का मकबरा’ कहाँ स्थित है ?

(A) आगरा

(B) लाहौर

(C) दिल्ली

(D) अजमेर

View Answer
(C) दिल्ली

56. ……………के द्वारा न्यायालय किसी गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय के सामने प्रस्तुत करने का आदेश देता है।

(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण

(B) परमादेश

(C) प्रतिषेध

(D) अधिकार पृच्छा

View Answer
(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण

57. ‘माधव राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है?

(A) राजस्थान

(B) छत्तीसगढ़

(C) मध्य प्रदेश

(D) कर्नाटक

View Answer
(C) मध्य प्रदेश

58. ‘यंग गर्ल्स’ किस चित्रकार का प्रसिद्ध कार्य है ?

(A) अमृता शेरगिल

(B) एम. एफ. हुसैन

(C) एफ. एन. सूजा

(D) जामिनी राय

View Answer
(A) अमृता शेरगिल

59. . …………….राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव करती है तथा सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटा सकती है।

(A) रक्षा मंत्रालय

(B) लोकसभा

(C) प्रधानमंत्री कार्यालय

(D) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड

View Answer
(B) लोकसभा

60. चोल अभिलेखों में उल्लेखित भूमि की विभिन्न कोटियों के अनुसार को ब्राह्मणों को उपहार में दी गयी भूमि कहा जाता था।

(A) वेल्लनवगाई

(B) ब्रह्मदेय

(C) शालाभोग

(D) देवदान

View Answer
(B) ब्रह्मदेय

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *