बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 20(D)

Bihar Police Constable Practice Set - 20(D)

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 20(D)

Bihar Police Constable Practice Set – 20(D)

61. टिन खनिज का भंडार किस राज्य में है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) छत्तीसगढ़

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) राजस्थान

View Answer
(A) छत्तीसगढ़

62. निम्नलिखित में से किसको महाभियोग बिना ही हटाया जा सकता है ?

(A) भारत के राष्ट्रपति को

(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

(C) किसी राज्य के राज्यपाल को

(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को

View Answer
(C) किसी राज्य के राज्यपाल को

63. भू-दृश्य पर जल, पवन एवं हिम जैसे विभिन्न घटकों के द्वारा होने वाले क्षय को कहते हैं।

(A) अपक्षय

(B) संघर्षण

(C) अपरदन

(D) अपघर्षण

View Answer
(C) अपरदन

64. RuPay कार्ड को पहली बार भारत में व्यवसायिक स्तर पर कब जारी किया गया ?

(A) 2014

(B) 2010

(C) 2015

(D) 2012

View Answer
(D) 2012

65. जब भारत के राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति के दोनों पद खाली हैं, तो उनके कार्यों को कौन सम्पन्न करते हैं ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) गृहमंत्री

(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(D) लोकसभा के अध्यक्ष

View Answer
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश

66. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई ?

(A) 1880

(B) 1884

(C) 1885

(D) 1890

View Answer
(C) 1885

67. ‘गीतांजलि’ की रचना किसने की है ?

(A) आर. एन. टैगोर

(B) एम.के. गांधी

(C) महादेवी

(D) श्री अरविन्द

View Answer
(A) आर. एन. टैगोर

68. गुलाबी नगरी किसे कहते हैं ?

(A) भोपाल

(B) चंडीगढ़

(C) जयपुर

(D) अहमदाबाद

View Answer
(B) चंडीगढ़

69. प्रकाश तरंग सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

(A) हाइगेन्स

(B) न्यूटन

(C) फूकाऊ

(D) मिचेलसन

View Answer
(A) हाइगेन्स

70. भारत द्वारा प्रक्षिप्त उपग्रह है-

(A) भास्कर

(B) वरुण

(C) आर्यभट्ट

(D) अग्नि

View Answer
(C) आर्यभट्ट

71. स्थायी चुम्बक बनाने हेतु प्रयुक्त पदार्थ है-

(A) मृदु लोहा

(B) इस्पात

(C) पीतल

(D) काँसा

View Answer
(B) इस्पात

72. वाट = वोल्ट X ……..

(A) ओम

(B) ऐम्पियर

(C) मीटर

(D) हर्ट्ज

View Answer
(B) ऐम्पियर

73. जब कार्बन डाइऑक्साइड को चूने के पानी में प्रवाहित किया जाता है तो क्या बनता है ?

(A) कॉपर सल्फेट

(B) कैल्सियम कार्बोनेट

(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड

(D) बेकिंग सोडा

View Answer
(B) कैल्सियम कार्बोनेट

74. टेप रिकार्डर में टेप पर शब्द को रिकॉर्ड किया जाता है-

(A) परिवर्ती चुम्बकीय क्षेत्र के रूप में

(B) परिवर्ती वैद्युतिक प्रतिरोध के रूप में

(C) परिवर्ती शब्द के रूप में

(D) परिवर्ती मोटाई के रूप में

View Answer
(A) परिवर्ती चुम्बकीय क्षेत्र के रूप में

75. अगर कोई वस्तु वृत्तीय पथ पर एकसमान से चलती है, तो उसकी गति को एक समान वृत्तीय गति कहा जाता है।

(A) चाल

(B) समय

(C) वेग

(D) त्वरण

View Answer
(A) चाल

76. समतल दर्पण द्वारा बनने वाला प्रतिबिंब …… होता है।

(A) लंबवत परिवर्तन

(B) वास्तविक प्रतिबिंब

(C) पार्श्व परिवर्तन

(D) बड़ा प्रतिबिंब

View Answer
(C) पार्श्व परिवर्तन

77. क्रिस्टलीकरण किसका उदाहरण है?

(A) भौतिक परिवर्तन

(B) रासायनिक परिवर्तन

(C) रासायनिक अभिक्रिया

(D) यशद लेपन (गैल्वेनाइजेशन)

View Answer
(A) भौतिक परिवर्तन

78. सिरका और बेकिंग सोडा की अभिक्रिया से क्या बनता है ?

(A) कॉपर

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) कॉपर सल्फेट

(D) मैग्नीशियम ऑक्साइड

View Answer
(B) कार्बन डाइऑक्साइड

79. कार्बन एवं हाइड्रोजन को छोड़कर, पिरिडीन में होता है-

(A) ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन

(C) गंधक

(D) क्लोरीन

View Answer
(B) नाइट्रोजन

80. निऑन की खोज किसने की ?

(A) रॉबर्ट नोयस

(B) एनरिको फर्मी

(C) मोरिस डब्ल्यू, ट्रेवर्स एवं विलियम रामसे

(D) अंटोनियो दे उल्लोया और चार्ल्स वुड

View Answer
(C) मोरिस डब्ल्यू, ट्रेवर्स एवं विलियम रामसे

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *