बिहार पुलिस मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(A)

बिहार पुलिस मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(A)

Bihar Police Constable Practice Set 2023 PDF Download: जो लोग 2024 में बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने वाले हैं उन लोगों के लिए यहां पर स्पेशल 20-20 प्रश्नों का प्रेक्टिस बैच लाया गया है जिसके माध्यम से उनकी तैयारी बेहतर हो जाएगी .अगर आप भी बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने वाले हैं तो आप लोग यहां पर दिए गए प्रश्नों को जरूर पढ़ें, यहां पर सभी दिए गए प्रश्न आपके आपके सिलेबस के अनुसार दिया गया है आप अगर यह सभी प्रश्न याद बना लेते हैं तो आप लोगों का एक्सपीरियंस और भी बढ़ेगा। 

Bihar Police Constable Practice Set 2024 PDF Download

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार पुलिस कांस्टेबल का या प्रैक्टिस सेट आपकी परीक्षा की तैयारी में बहुत ही मदद करने वाला है क्योंकि इसमें जितने भी प्रश्न शामिल है सभी प्रश्नआपके सिलेबस के अनुसार दिए गए हैं और इसी पैटर्न पर आपके बिहार पुलिस कांस्टेबल के परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे तो आप एक भी प्रश्न को अस्थि कियाबिना सभी प्रश्नों का सॉल्यूशन करें और इसका उत्तर नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं।  Bihar Police Constable Practice Set 2023 PDF Download

प्रश्न 1. एंकर शब्दावली का उपयोग होता है-

(A) लंबी कूद

(B) रिले रेस

(C) मैराथन दौड़

(D) जेबलिन थ्रो

VIEW ANSWER
(B) रिले रेस

प्रश्न 2.भारत के किस राज्य में कटि बिहू महोत्सव आयोजित किया जाता है ?

(A) मिजोरम

(B) असम

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) सिक्किम

VIEW ANSWER
(B) असम

प्रश्न 3.PURA का अर्थ है-

(A) प्रोवाइडिंग अर्बन ओमेनेटी

(B) प्रोविजन ऑफ अर्बन अमेनीटीज

(C) पॉलिसी ऑफ अर्बन ओमेनेटी

(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
(B) प्रोविजन ऑफ अर्बन अमेनीटीज

प्रश्न 4. वेबर के अनुसार निम्न में से कौन-सा पारंपरिक सत्ता का स्रोत है ?

(A) प्रथा

(B) कानून

(C) नौकरशाही

(D) पुलिस

VIEW ANSWER
(A) प्रथा

प्रश्न 5.प्रथम अफीम युद्ध का समापन करने वाली संधि थी-

(A) नानकिंग

(B) पीकिंग

(C) टीएनतसिंग

(D) तियानझिंग

VIEW ANSWER
(A) नानकिंग

प्रश्न 6. इम्पेक्स एक इंडेक्स हैं, जिसका संबंध किससे है ?

(A) किसानों से

(B) प्रोविजन

(C) प्रवासी

(D) नौकरशाहों से

VIEW ANSWER
(C) प्रवासी

प्रश्न 7.सप्त क्रांति की अवधारणा को प्रतिपादित किया गया था-

(A) राम मनोहर लोहिया द्वारा

(B) वी.वी. गिरी द्वारा

(C) रामास्वामी नायकर द्वारा

(D) महात्मा गाँधी द्वारा

VIEW ANSWER
(A) राम मनोहर लोहिया द्वारा

प्रश्न 8.कौन-सा मंत्रालय खेल पुरस्कार के सम्मान से जुड़ा है ?

(A) गृह मंत्रालय

(B) युवा मामले और खेल मंत्रालय

(C) भारतीय विश्वविद्यालय संघ

(D) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग

VIEW ANSWER
(B) युवा मामले और खेल मंत्रालय

प्रश्न 9.जब आयोडीन घोल की कुछ बूंदों को चावल के पानी में मिलाया जाता है, तो घोल नीला-काला हो जाता है। यह इंगित करता है कि चावल के पानी में शामिल है

(A) वसा

(B) जटिल प्रोटीन

(C) स्टार्च (मांड)

(D) सरल प्रोटीन

VIEW ANSWER
(C) स्टार्च (मांड)

प्रश्न 10. निम्नलिखित में से किससे रामसर प्रस्ताव संधि संबंधित है ?

(A) वन्यजीवों के संरक्षण

(B) पर्यावरण का संरक्षण

(C) नदियों का संरक्षण

(D) आर्द्रभूमि का संरक्षण

VIEW ANSWER
(D) आर्द्रभूमि का संरक्षण

Bihar Police Constable Practice Set 2024 PDF Download With Solution 

प्रश्न 11. भारतीय वन अनुसंधान संस्थान स्थित है-

(A) नई दिल्ली में

(B) शिमला में

(C) नैनीताल में

(D) देहरादून में

VIEW ANSWER
(D) देहरादून में

प्रश्न 12. चेन मेंग किस स्पर्द्धा की चैम्पियन खिलाड़ी है ?

(A) टेनिस

(B) आइस हॉकी

(C) टेबल टेनिस

(D) बैडमिंटन

VIEW ANSWER
(C) टेबल टेनिस

प्रश्न 13. सौर सेल बनाने में प्रयुक्त किया जाने वाला तत्व है-

(A) गोल्ड

(B) टाइटेनियम

(C) सिलिकॉन

(D) टेफ्लान

VIEW ANSWER
(C) सिलिकॉन

प्रश्न 14. इनमें से एक आवश्यक अमीनो एसिड है-

(A) एलनिन

(B) ल्युसिन

(C) सिरिन

(D) ग्लूटामिन

VIEW ANSWER
(B) ल्युसिन

प्रश्न 15. प्रतिदीप्ति नलिका तथा निऑन चिह्न बलों में होता है-

(A) ठोस

(B) द्रव

(C) आकार रहित ठोस

(D) प्लाज्मा

VIEW ANSWER
(D) प्लाज्मा

प्रश्न 16. नाभिकीय रिएक्टर का वह अवयव जो अभिक्रिया को नियंत्रित करता है-

(A) मंदक

(B) शीतक

(C) नियंत्रक छड़

(D) ईंधन

VIEW ANSWER
(C) नियंत्रक छड़

प्रश्न 17. ‘पेले’ एक प्रसिद्ध खिलाड़ी था ?

(A) हॉकी में

(B) फुटबॉल में

(C) बास्केटबॉल में

(D) वॉलीबॉल में

VIEW ANSWER
(B) फुटबॉल में

प्रश्न 18. ‘यूटोपिया’ का लेखक कौन था ?

(A) थॉमस मूर

(B) विलियम शेक्सपियर

(C) प्लेटो

(D) इरैस्म

VIEW ANSWER
(A) थॉमस मूर

प्रश्न 29. अरूणोदय योजना’ किस राज्य द्वारा प्रारंभ की गई है ?

(A) मेघालय

(B) असम

(C) त्रिपुरा

(D) मिजोरम

VIEW ANSWER
(B) असम

प्रश्न 20. निम्नलिखित में से समूह का उदाहरण कौन-सा है ?

(A) रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षा करते यात्री

(B) सिनेमा दर्शक

(C) संगीत समारोह में दर्शक

(D) परिवार के सदस्य

VIEW ANSWER
(D) परिवार के सदस्य


Bihar Police Constable Practice Set 2023 PDF Download: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट से आप अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आप लोगों को यहां पर सिलेक्टेड प्रश्नों का संग्रह मिल जाएगाबिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए सभी तरह के स्टडी मैटेरियल इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *