बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(B)

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(B)

Bihar Police Constable: जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही है कि इस बार बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के लिए लाखों लोग भाग लेने वाले हैं अगर आप अपनी तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए प्रैक्टिस सेट को जरुर पढ़ लें इसका सॉल्यूशन देखने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते हैं। बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी pdf

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप लोगों को बताना चाहेंगे कि इस पेज में जो प्रैक्टिस सेट दिया गया है वह पहले प्रैक्टिस सेट का दूसरा भाग यानी की ‘B’ है। हर एक प्रैक्टिस सेट में 100 प्रश्न दिए गए हैं जिनको पांच भागों में बांटा गया है आपके सभी प्रैक्टिस सेट सोल्यूशन के साथ दिया गया है आप सभी को परेशानी ना हो इसलिए एक प्रैक्टिस सेट को पांच भागों में बांटा गया है ताकि आप कम समय में इसका सॉल्यूशन कर सके। बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी pdf

Bihar Police Constable Practice Set With Answers In Hindi

बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा की तैयारी के लिए यहां पर दिए दिए गए प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप लोग इस बार बिहार पुलिस क्रैक करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए प्रश्नों को पढ़ें इसमें आप लोगों को सिलेबस के अनुसार प्रश्न देखने को मिलेंगे तथा प्रश्नों का पैटर्न भी परीक्षा में पूछे जाने वाले रियल प्रश्नों के पैटर्न पर आधारित है। बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी pdf

प्रश्न 21 गंधार कला शैली समन्वय है-

(A) भारतीय और पारसीयन कला का

(B) भारतीय और चीनी कला का

(C) भारतीय और तुर्क – अफगान कला का

(D) भारतीय और ग्रीक कला का

VIEW ANSWER
(D) भारतीय और ग्रीक कला का

प्रश्न 22. अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहन करने के लिए ओडिशा सरकार ने निम्न में से कौन-सा वेब पोर्टल आरंभ किया है ?

(A) सुमंगल

(B) शुभ विवाह

(C) आमंत्रण

(D) शुभाशीष

VIEW ANSWER
(A) सुमंगल

प्रश्न 23. हर्षवर्धन के साम्राज्य की राजधानी थी-

(A) कन्नौज

(B) पाटलिपुत्र

(C) प्रयागराज

(D) बल्लभी

VIEW ANSWER
(A) कन्नौज

प्रश्न 24. इडली को जिस प्रक्रिया द्वारा बनाया जाता है, वह है-

(A) प्रेशर कुकिंग

(B) पोचिंग

(C) स्टीमिंग

(D) स्टुईंग

VIEW ANSWER
(C) स्टीमिंग

प्रश्न 25. तेल की पतली फिल्म से परावर्तित देत प्रकाश में रंग दिखाई देने का कारण है-

(A) विवर्तन

(B) व्यतिकरण

(C) ध्रुवण

(D) विक्षेपण

VIEW ANSWER
(B) व्यतिकरण

बिहार पुलिस मॉडल प्रैक्टिस सेट-1 (A) 

प्रश्न 26. सबसे तेज हीमीकरण विधि जिसमें तरल नाइट्रोजन या कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग किया जाता है, है- (

(A) ब्लास्ट फ्रीजिंग

(B) प्लेट फ्रीजिंग

(C) इमर्शन फ्रीजिंग

(D) स्प्रे फ्रीजिंग

VIEW ANSWER
(C) इमर्शन फ्रीजिंग 

प्रश्न 27. ‘ओडोमीटर’ एक उपकरण है जिसके द्वारा मापन किया जाता है-

(A) शक्ति का

(B) ईंधन खपत का

(C) बल का

(D) दूरी का

VIEW ANSWER
(D) दूरी का

प्रश्न 28. साँची स्तूप मूल रूप से किस मौर्य शासक ने बनवाया था ?

(A) दशरथ

(B) बिंदुसार

(C) अशोक

(D) चंद्रगुप्त

VIEW ANSWER
(C) अशोक

प्रश्न 29. अर्शशास्त्र को जिस अध्ययन के रूप में श्रेष्ठतया परिभाषित किया जाता है, वह है-

(A) किस प्रकार एक व्यवसाय को सबसे लाभदायक रूप में चलाया जाए।

(B) किस प्रकार स्टॉक कीमतों को पूर्वानुमान किया जाए।

(C) किस प्रकार समाज अपने सीमित साधनों का प्रबंधन करें ।

(D) किस प्रकार सरकार प्रदूषण को नियंत्रित कर सकती है

VIEW ANSWER
(C) किस प्रकार समाज अपने सीमित साधनों का प्रबंधन करें ।

प्रश्न 30. 55 तथा 555 के मध्य दोनों छोर के मानव को शामिल करते हुए कितनी संख्याएँ हैं जो 5 से भाज्य हैं ?

(A) 100

(B) 101

(C) 111

(D) 110

VIEW ANSWER
(B) 101

बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी pdf

प्रश्न 31. एक मेट्रो ट्रेन स्टेशन से हर 30 मिनट में छूटती । एक पूछताछ क्लर्क ने एक यात्री को बताया कि एक मेट्रो ट्रेन 10 मिनट पूर्व जा चुकी है तथा अगली मेट्रो ट्रेन 10:10 पर आएगी। पूछताछ क्लर्क ने यात्री को यह सूचना किस समय दी थी ? 

(A) 9:30

(B) 9:40

(C) 9:50

(D) 10:00

VIEW ANSWER
(C) 9:50

बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी pdf

प्रश्न 32. पुरुषों के चक्का डिस्कस का वजन होता है ?

(A) 2.50 किग्रा.

(B) 2 किग्रा.

(C) 2.75 किग्रा.

(D) 2.25 किग्रा.

VIEW ANSWER
(B) 2 किग्रा.

प्रश्न33. भारत का सबसे उत्तरी बिंदु है-

(A) इंदिरा पॉइंट

(B) इंदिरा कॉल

(C) किबिथु

(D) सर क्रीक

VIEW ANSWER
(B) इंदिरा कॉल

प्रश्न 34. एक खाद्य श्रृंखला में निम्नलिखित में से सर्वाधिक संख्या किसकी होती है ?

(A) उत्पादक

(B) प्राथमिक उपभोक्ता

(C) द्वितीयक उपभोक्ता

(D) अपघटक

VIEW ANSWER
(D) अपघटक

प्रश्न 35. कौन-सा क्षेत्र स्वयं ( SWAYAM ) पोर्टल से संबंधित है ?

(A) शिक्षा

(B) उद्योग

(C) महिला सशक्तिकरण

(D) बीमा

VIEW ANSWER
(A) शिक्षा

प्रश्न 36. ‘दाई दीदी क्लीनिक योजना’ किस राज्य द्वारा प्रारंभ की गई है ?

(A) सिक्किम

(B) छत्तीसगढ़

(C) झारखंड

(D) मध्य प्रदेश

VIEW ANSWER
(B) छत्तीसगढ़

प्रश्न 37. भारत का ‘वाटर मैन’ किन्हें कहा जाता है ?

(A) सुंदरलाल बहुगुणा

(B) राजेन्द्र सिंह

(C) रामदेव मिश्रा

(D) बाबा आम्टे

VIEW ANSWER
(B) राजेन्द्र सिंह

प्रश्न 38. भारत में फ्यूचर इंजीनियरिंग प्रोग्राम किसके द्वारा शुरू किया गया है ?

(A) TCS

(B) अमेजोन

(C) विप्रो

(D) गूगल

VIEW ANSWER
(B) अमेजोन

प्रश्न 39. कुतुबमीनार के प्रवेश द्वार को जाना जाता है-

(A) सिरही दरवाजा

(B) बुलंद दरवाजा

(C) अलाई दरवाजा

(D) कुतुब दरवाजा

VIEW ANSWER
(C) अलाई दरवाजा

प्रश्न 40. ‘नामदफा नेशनल पार्क’ किस राज्य में स्थित है ?

(A) असम

(B) ओडिशा

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) मणिपुर

VIEW ANSWER
(C) अरुणाचल प्रदेश


बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(B): आशा करता हूं कि ऊपर दिए गए प्रैक्टिस सेट आप लोगों को पसंद आया होगा अगर आप पहले प्रैक्टिस सेट का भाग ‘A’ पढ़ना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए इस पेज में लिंक दिया गया है ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से आप सभी पहले प्रैक्टिस सेट का 20 प्रश्न पढ़ सकते हैं। बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी pdf

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *