बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा अपठित गद्यांश (अवतरण)

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा अपठित गद्यांश (अवतरण)

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा अपठित गद्यांश (अवतरण): अपठित गद्यांश या अवतरण से बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें एक गद्यांश दिया जाता है और उसको पढ़कर कुछ बहुविकल्पीय प्रश्नों का जवाब देना रहता है, इस तरह के प्रश्नका प्रेक्टिस करने के लिए इस पेज मेंएग्जांपल दिया गया है आप सभी को इसी तरीके के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे। बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा अपठित गद्यांश

अवतरण-  2
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस संसार में धन ही सब कुछ नहीं है। धन की पूजा तो बहुत कम जगहों में होती देखी गयी है। संसार का इतिहास उठाकर देखिए और ढूँढ़-ढूँढ़ कर सामने रखिए तो आपको विदित हो जायेगा कि जिनकी हम उपासना करते हैं; उन्होंने रुपया कमाने में अपना समय नहीं बिताया था, बल्कि उन्होंने कुछ ऐसे काम किये थे जिनकी महत्ता को हम रुपयों से अधिक मूल्यवान समझते हैं। जिन लोगों का उद्देश्य केवल रुपये बटोरना रह गया है उनकी प्रतिष्ठा कम हो गयी है। उन्होंने जन्म लिया, रुपया कमाया और परलोक सिधार गये । लेकिन अन्त में वे ही पूजा के पात्र रह गये हैं जिन्होंने सच्चे मनुष्यत्व का परिचय दिया है । बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा अपठित गद्यांश

प्रश्न 1. निम्नलिखित में किसको यह कहा गया है कि यह सब कुछ नहीं है ?

(A) कपड़ा
(B) मित्र
(C) दोस्ती
(D) धन

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 2. हम किसकी उपासना करते हैं ?

(A) जिसने पैसे कमाये हैं
(B) जिसने प्रतिष्ठा कमाये हैं
(C) जो दिन भर सोते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 3. प्रतिष्ठित व्यक्ति कौन है ?

(A) अधिक पैसा वाले
(B) कम पैसा वाले
(C) जिन्होंने काम किया है पैसा पर ध्यान ही नहीं दिया
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 4. कौन व्यक्ति पूजा के पात्र रह गये हैं ?

(A) जिन्होंने सच्चे मनुष्यत्व का परिचय दिया है
(B) जो राजनीति में सबसे ऊपर हैं
(C) जिनके पास पैसे की कमी नहीं है
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 5. निम्नलिखित में मनुष्य को क्या कमाना चाहिए ?

(A) व्यक्तित्व
(C) राजनीतिक प्रतिष्ठा
(B) धन
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A


बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा हिंदी अपठित गद्यांश 

हिंदी अपठित गद्यांश – 1
हिंदी अपठित गद्यांश – 2
हिंदी अपठित गद्यांश – 3
हिंदी अपठित गद्यांश – 4
हिंदी अपठित गद्यांश – 5

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *