Bihar Police Constable Apathit Gadyansh In Hindi

Bihar Police Constable Apathit Gadyansh In Hindi

Bihar Police Constable Apathit Gadyansh In Hindi: नमस्कार दोस्तों अगर आप लोग भी बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों को पता ही होगा कि आपका परीक्षा में बोर्ड परीक्षा से प्रश्न पूछे जाते हैं अपठित गद्यांश या अवतरण से आप लोगों के परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं तो आप लोग इस पेज के माध्यम से पहले अपठित गद्यांश या अवतरण को पढ़कर उसमें दिए गए बहु बैकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करें ताकि आप लोगों का प्रेक्टिस सही तरीके से हो पाए सभी प्रश्नों का उत्तर भी इस पेज में दिया गया है।

अवतरण- 1
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

निकम्मे रहकर मनुष्यों की चिन्तन – शक्ति थक गई है। बिस्तरों और आसनों पर सोते-सोते मन के घोड़े हार गए हैं। सारा जीवन निचुड़ चुका है। स्वप्न पुराने हो चुके हैं। आजकल कविता में नयापन नहीं । उसमें पुराने जमाने की पुनरावृत्ति मात्र है । इस नकल में असल की पवित्रता का अभाव है। अब तो एक नए प्रकार का कलाकौशलपूर्ण संगीत – साहित्य संसार में प्रचलित होने वाला है। यदि वह न प्रचलित हुआ तो मशीनों के पहियों के नीचे दबकर हमें मरा समझिए। यह नया साहित्य मजदूरों के हृदय से निकलेगा।

उन मजदूरों के कंठ से यह नई कविता निकलेगी जो अपने जीवन में आनन्द के साथ खेत की मेड़ों का, कपड़े के धागों का, जूते के टांकों का, लकड़ी के रंगों का भेदभाव दूर करेंगे। नंगे सिर और नंगे पाँव, धूल से लिपटे और कीचड़ से रंगे हुए वे बेजबान कवि जब जंगल में लकड़ी काटेंगे तब लकड़ी काटने का शब्द इनके असभ्य स्वरों से मिश्रित होकर वायुयान पर चढ़ दसों दिशाओं में ऐसा अद्भुत गान करेगा कि भविष्य के कलावन्तों के लिए वही ध्रुपद और मलार का काम देगा । कला रूपी धर्म की तभी वृद्धि होगी, तभी नए कवि पैदा होंगे, तभी नए औलियों का उद्भव होगा। परन्तु ये अब के सब मजदूरी के दूध से पलेंगे । शुद्धाचरण, सभ्यता और कविता आदि के फूल इन्हीं मजदूर ऋषियों के उद्यान में प्रफुल्लित होंगे ।

1. नवीन साहित्य का प्रमुख विषय होगा-

(A) आम आदमी का श्रमपूर्ण जीवन
(B) खेत की मेड़, कपड़े के धागे, जूते के टाँके और लकड़ी के रंग
(C) श्रमजीवियों के कण्ठ से निकला कोई राग
(D) मजदूरों के जीवन में बिखरा आनन्द

View Answer
Answer – D

Bihar Police Constable Apathit Gadyansh In Hindi

2. मजदूर बेजबान रहकर भी कविता कर सकता है

(A) नवीन साहित्य के विषय रूप में प्रतिष्ठित होकर
(B) अपनी भावनाओं की लिखित अभिव्यक्ति के माध्यम से
(C) औजारों से निकलने वाले संगीत के माध्यम से
(D) भविष्य के कलावंतों को नवीन दृष्टि प्रदान करके

View Answer
Answer – C

3. आधुनिक युग में लिखी जा रही कविता में नयापन नहीं है, क्योंकि इसमें-

(A) परम्परागत मूल्यों की अवधारणा नहीं है
(B) नवीन भावों की अभिव्यक्ति नहीं मिल रही है
(C) असली काव्य की पवित्रता का अभाव है
(D) नई कला – कौशलपूर्ण अभिव्यक्ति को स्थान नहीं मिला है

View Answer
Answer – B

4. कविता में नवीन विषयों के अभाव का मुख्य कारण यह है कि-

(A) मनुष्य ने नवीन विषयों पर विचार करना बन्द कर दिया है
(B) मनुष्य ने नवीन कल्पनाएँ करनी बन्द कर दी हैं
(C) मनुष्य का सारा जीवन – रस निचुड़ चुका है, स्वप्न पुराने हो चुके हैं
(D) श्रमहीनता की स्थिति ने मनुष्य की चिन्तन शक्ति क्षीण कर दी है

View Answer
Answer – D

5. यदि नवीन साहित्य प्रचलित नहीं हुआ तो मनुष्य-

(A) भविष्य में कभी साहित्यिक प्रगति न कर पायेगा
(B) मशीनों का गुलाम बनकर रह जायेगा
(C) नवीन कला – कौशलपूर्ण संगीत से वंचित रह जायेगा
(D) भौतिकता के आधिक्य के कारण भावहीन हो जायेगा

View Answer
Answer – B

Bihar Police Constable Apathit Gadyansh In Hindi


Bihar Police Constable New Modal Practice Set

Modal Practice Set – 1
Modal Practice Set – 2
Modal Practice Set – 3
Modal Practice Set – 4
Modal Practice Set – 5

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *