Bihar Police Constable Mock Test In Hindi

Bihar Police Constable Mock Test In Hindi

Bihar Police Constable Mock Test In Hindi: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप लोगों के लिए बिहार पुलिस कांस्टेबल मॉक टेस्ट इन हिंदी (Bihar Police Constable Mock Test In Hindi) दिया गया है, इस Bihar Police Constable Mock Test में टोटल 100 प्रश्न दिए गए हैं सभी प्रश्नों का उत्तर आप नीचे देख सकते हैं,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप लोग अपने बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सिलेक्शन लेना चाहते हैं परीक्षा को क्रैक करना चाहते हैं तो आप सभी लोग हमारे द्वारा प्रोवाइड किए गए बिहार पुलिस कांस्टेबल मॉक टेस्ट (Bihar Police Constable Mock Test) को जरूर पढ़ें, क्योंकि इस मॉक टेस्ट में जितने भी प्रश्न दिए गए हैं सभी प्रश्न आपकी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न है।

Bihar Police Constable Mock Test In Hindi

Bihar Police Constable Mock Test In Hindi 2024

1. प्रदूषित जल पीने के पश्चात् आप भलीभाँति निम्नलिखित लक्षणों का विकास करेंगे-

(A) मलेरिया
(C) पीत ज्वर
(B) टाइफाइड
(D) सिस्टोसोमियासिस

VIEW ANSWER
Answer: – B

2. जेरुसलम में ‘डॉम ऑफ दी रॉक’ नामक समाधि पवित्र मानी जाती है-

(A) मुसलमानों द्वारा
(B) ईसाइयों द्वारा
(C) यहूदियों द्वारा
(D) जोरोस्ट्रियनों द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – A

3. एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आनुवांशिक सूचना का स्थानान्तरण पूरा किया जाता है-

(A) RNA द्वारा
(B) कोडोन द्वारा
(C) स्थानान्तरण द्वारा
(D) DNA द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – D

4. नीति-निदेशक सिद्धांतों का प्रमुख उद्देश्य निम्न- लिखित है-

(A) देश में राजनीतिक प्रजातंत्र स्थापित करना
(B) देश में सामाजिक तथा आर्थिक प्रजातंत्र स्थापित करना
(C) लोगों का नैतिक तथा आचार सम्बन्धी मानदंड उठाना
(D) देश में पुलिस राज्य स्थापित करना

VIEW ANSWER
Answer: -B 

5.”I want the culture of all lands to be blown about my house as freely as possible. ” यह किसने कहा ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D) श्री अरविन्द

VIEW ANSWER
Answer: -A 

6. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-370 सम्बन्धित है—

(A) राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियों से
(B) अल्पसंख्यकों के विशिष्ट प्रावधानों से
(C) जम्मू तथा कश्मीर की विशिष्ट स्थिति से
(D) संविधान संशोधन प्रक्रिया से

VIEW ANSWER
Answer: -C 

7. ‘ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड’ निम्नलिखित को भौतिक सुविधाएँ प्रदान करने के लिए चालू किया गया है-

(A) प्रौढ़ शिक्षा
(B) स्त्री शिक्षा
(C) प्रारम्भिक शिक्षा
(D) तकनीकी शिक्षा

VIEW ANSWER
Answer: -C 

8.’नेपानगर’ किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) चाय
(B) कॉफी
(C) जूट
(D) अखबारी कागज

VIEW ANSWER
Answer: – D

9. ‘अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार’ का उद्देश्य है-

(A) अन्तर्राष्ट्रीय समझ देना
(B) राष्ट्रीय आय बढ़ाना
(C) भुगतान में असंतुलन सही करना
(D) निर्यात को प्रोत्साहन देना

VIEW ANSWER
Answer: -B 

10. निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा शान्ति स्वरूप भट्टनागर पुरस्कार दिया जाता है ?

(A) वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् द्वारा
(B) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा
(C) भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी द्वारा
(D) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – A

11. ‘तिनामेन स्क्वेयर’ किस देश में स्थित है ?

(A) चीन में
(B) जापान में
(C) कोरिया में
(D) इंडोनेशिया में

VIEW ANSWER
Answer: – A

12. बहुचर्चित ‘टिहरी बाँध किस राज्य में है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) उत्तराखण्ड

VIEW ANSWER
Answer: – D

13. भारत में बनी हुई प्रथम मिसाइल नौका का नाम क्या था ?

(A) विभूति
(B) चित्रा
(C) मैत्री
(D) चक्र

VIEW ANSWER
Answer: – A

14. “माई फ्रोजन टर्बुलेन्स इन कश्मीर” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) निसिम एजेकील
(B) एम. जे. अकबर
(C) अनीस जंग
(D) जगमोहन

VIEW ANSWER
Answer: – D

15. ‘सुवा’ किस देश की राजधानी है ?

(A) कंबोडिया की
(B) मलेशिया की
(C) मालदीव की
(D) फिजी की

VIEW ANSWER
Answer: -D 

16. निम्नलिखित में से कौन नरम दल के नेता थे ?

(A) बालगंगाधर तिलक
(B) महात्मा गाँधी
(C) जी. के. गोखले
(D) दादाभाई नौरोजी

VIEW ANSWER
Answer: – A

17. 1906 ई. में राजनैतिक संगठन के रूप में मुस्लिम लीग का गठन कहाँ हुआ था ?

(A) ढाका में
(B) अलीगढ़ में
(C) लखनऊ में
(D) लाहौर में

VIEW ANSWER
Answer: -A 

18. ईसा से 483 वर्ष पूर्व वृहत् बौद्ध-सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

(A) पाटलिपुत्र में
(B) कश्मीर में
(C) राजगृह में
(D) उज्जैन में

VIEW ANSWER
Answer: – C

19. कानपुर में 1857 ई. की क्रान्ति में किसने नेतृत्व किया था ?

(A) कुंवर सिंह
(B) लक्ष्मीबाई
(C) तांत्या टोपे
(D) नाना साहेब

VIEW ANSWER
Answer: –  D

Bihar Police Constable Mock Test In Hindi

20. सातवाहन राज्य में गोदावरी तट का एक बड़ा नगर…… था ।

(A) प्रतिष्ठान
(B) अरिक्कमेडु
(D) मस्को
(C) कोरक्कई

VIEW ANSWER
Answer: – B

21. निम्नलिखित राज्यों में से किसका अधिग्रहण लॉर्ड डलहौजी के द्वारा लैप्स की नीति के अंतर्गत नहीं किया गया था ?

(A) संबलपुर का
(B) दिल्ली का
(C) उदयपुर का
(D) नागपुर का

VIEW ANSWER
Answer: – B

22. कलिंग युद्ध कब हुआ था ?

(A) 261 B. C. में
(B) 273 B. C. में
(C) 540 A. D. में
(D) 721 A. D. में

VIEW ANSWER
Answer: -A 

23. ‘क्लोरोमाइसिटिन’ का प्रयोग किस रोग के उपचार के लिए किया जाता है ?

(A) दस्त के लिए
(B) तपेदिक के लिए
(C) टाइफाइड के लिए
(D) हृदय रोग के लिए

VIEW ANSWER
Answer: – C

24. निम्नलिखित में से कौन-सी हड्डी टांग में नहीं होती ?

(A) प्रगंडिका
(B) ऊर्विका
(C) बहिर्जंघिका
(D) अंतर्जंघिका

VIEW ANSWER
Answer: – A

25. मनुष्य के शरीर के किस भाग से ‘इन्सुलिन’ का स्रवण होता है ?

(A) अग्न्याशय से
(B) गुर्दा से
(C) पित्ताशय से
(D) जिगर से

VIEW ANSWER
Answer: – A

26. पुनर्जागरण (रेनैसा) का प्रारंभ में हुआ था ।

(A) जर्मनी
(C) फ्रांस
(B) इटली
(D) पुर्तगाल

VIEW ANSWER
Answer: – B

27. संयुक्त राष्ट्र संघ में मानवाधिकार प्रस्ताव कब पारित हुआ था ?

(A) 1945 ई. में
(B) 1946 ई. में
(C) 1947 ई. में
(D) 1948 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

28. सुप्रसिद्ध मयूर सिंहासन का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था ?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

VIEW ANSWER
Answer: – C

29. शिवाजी के धार्मिक गुरु कौन थे ?

(A) एकनाथ
(C) ज्ञानेश्वर
(B) तुकाराम
(D) रामदास

VIEW ANSWER
Answer: – B

30. कोंकण रेलवे किस पर्वत शृंखला से होकर गुजरती है ?

(A) पश्चिमी घाट
(B) पूर्वी घाट
(C) नीलगिरी पहाड़ियाँ
(D) अरावली पहाड़ियाँ

VIEW ANSWER
Answer: -A 

31. अफ्रीका का कौन-सा भाग ‘हॉर्न ऑफ अफ्रीका’ के नाम से जाना जाता है ?

(A) अल्जीरिया
(B) इथियोपिया और सोमाली
(C) पूर्वी अफ्रीका
(D) नाइजीरिया

VIEW ANSWER
Answer: – B

32. AIDS द्वारा शरीर की कौन-सी प्रणाली प्रभावित होती है ?

(A) रक्त संचार प्रणाली
(B) स्नायु प्रणाली
(C) इम्यून प्रणाली
(D) श्वास प्रणाली

VIEW ANSWER
Answer: – C

33. बुद्ध के जीवन की किस घटना का सम्बन्ध सारनाथ से है ?

(A) जन्म
(B) मृत्यु
(C) प्रथम उपदेश
(D) ज्ञान प्राप्ति

VIEW ANSWER
Answer: -C 

34. भारत के संविधान के अनुसार पार्लियामेन्ट के दो सत्रों के बीच की अवधि निम्नलिखित समय से अधिक नहीं होनी चाहिए-

(A) एक माह
(C) छ: माह
(B) तीन माह
(D) एक वर्ष

VIEW ANSWER
Answer: – C

35. आईएसओ-9001 प्रमाणन प्राप्त करने वाली विश्व की प्रथम जेल कहाँ है ?

(A) दिल्ली में
(B) हैदराबाद में
(C) चण्डीगढ़ में
(D) भोपाल में

VIEW ANSWER
Answer: – D

36. उत्पाद शुल्क वह कर है जो लगाया जाता है-

(A) माल के आयात पर
(B) माल के निर्यात पर
(C) माल के उत्पादन पर
(D) माल की बिक्री पर

VIEW ANSWER
Answer: – C

37. मानव के आहार में वह कौन-सा तत्त्व है, जो हृदय रोगों का मुख्य कारण है ?

(A) प्रोटीन
(B) सोडियम
(C) कॉलेस्ट्रॉल
(D) कैल्सियम

VIEW ANSWER
Answer: – C

38. प्लावकता किस पर निर्भर करती है ?

(A) गहराई, जहाँ तक कोई पिंड डुबोया गया है
(B) पिंड के आकार पर
(C) पिंड के द्रव्यमान पर
(D) विस्थापित द्रव के द्रव्यमान पर

VIEW ANSWER
Answer: – D

39. 128 फीट/सेकण्ड के वेग से ऊपर की ओर फेंकी गई कोई वस्तु कितने समय में वापस आएगी ?

(A) 4 सेकण्ड
(B) 8 सेकण्ड
(C) 16 सेकण्ड
(D) 32 सेकण्ड

VIEW ANSWER
Answer: -B 

40. सभी तरल पृष्ठ संकुचित होते हैं। इस परि- घटना का कारण है-

(A) श्यानता
(B) तापीय प्रसार
(e) पृष्ठीय तनाव
(D) विसरण

VIEW ANSWER
Answer: – C

Bihar Police Constable Mock Test In Hindi

41. निम्नलिखित में से अदिश राशि कौन-सी है ?

(A) क्षेत्रफल
(B) विद्युत् संवेग
(C) रैखिक संवेग
(D) वेग

VIEW ANSWER
Answer: – A

42. गिरते हुए पिंड की गतिक और विभव ऊर्जाओं का योगफल होता है-

(A) सभी बिन्दुओं पर समान
(B) प्रारम्भ में अधिकतम
(C) प्रारम्भ में न्यूनतम
(D) मध्य में अधिकतम

VIEW ANSWER
Answer: – A

43. यदि रैखिक आवेग 50% बढ़ाया गया है, तो गतिज ऊर्जा बढ़ेगी-

(A) 50%
(B) 125%
(C) 225%
(D) 25%

VIEW ANSWER
Answer: – B

44. निर्वात् में प्रकाश की गति किस पर निर्भर करती है ?

(A) तरंगदैर्घ्य पर
(B) आवृत्ति पर
(C) तीव्रता पर
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – D

45. तापमान के बढ़ने पर गैस की श्यानता

(A) कम होती है.
(B) बढ़ती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

46. प्रकाश का रंग निर्धारित किया जाता है-

(A) वायु में उसके वेग द्वारा
(B) आवृत्ति द्वारा
(C) कोणांक द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – D

47. ऊष्मा किसमें अंतर के परिणामस्वरूप बहती है ?

(A) घनत्व
(C) तापमान
(B) द्रव्यमान
(D) बल

VIEW ANSWER
Answer: – C

48. पक्षियों का अध्ययन कहलाता है—

(A) ऑर्निथोलॉजी
(B) वाइरोलॉजी
(C) फिजियोलॉजी
(D) पैथोलॉजी

VIEW ANSWER
Answer: – A

49. भाप – अंगार गैसें (वाटर गैस) होती है-

(A) भाप
(B) CO2 और भाप
(C) CO और H2
(D) CO2 और H2

VIEW ANSWER
Answer: – C

50. खून का कौन-सा वर्ग सार्विक रक्तदाता ( यूनिवर्सल डोनर ) कहलाता है ?

(A) A
(C) AB
(B) O
(D) B

VIEW ANSWER
Answer: – B

51. गुणसूत्र किससे बने होते हैं ?

(A) डी. एन. ए. से
(B) आर. एन. ए. से
(C) आर. एन. ए + प्रोटीन से
(D) डी. एन. ए. + प्रोटीन से

VIEW ANSWER
Answer: – D

52. निम्नलिखित में से कौन-सा लिंग-संबंधी रोग है ?

(A) वर्णांधता
(B) कुष्ठ
(C) मधुमेह
(D) रंजकहीनता

VIEW ANSWER
Answer: – A

53. भोजन का मुख्य कार्य है-

(A) भूख मिटाना
(B) स्वाद बढ़ाना
(C) शक्ति देना
(D) शरीर की वृद्धि करना

VIEW ANSWER
Answer: – C

54. RBC अपने साथ ऑक्सीजन ले जा सकता है, क्योंकि

(A) इसमें न्यूक्लियस होता है
(B) इसमें प्लाज्मा होता है
(C) इसमें हीमोग्लोबीन होता है
(D) यह लाल रंग का होता है

VIEW ANSWER
Answer: – C

55. यकृत कोशिकाएँ निर्मित करती हैं-

(A) एमिलोपसिन
(B) माल्टोज
(C) लाइपेज
(D) पित्त

VIEW ANSWER
Answer: – D

56. सोना (Gold) का सही संकेताक्षर है—

(A) Go
(C) Ge
(B) Ag
(D) Au

VIEW ANSWER
Answer: – D

57. रासायनिक परिवर्तन होता है, जब-

(A) लोहे में जंग लगता है
(B) लोहा को चुंबक बनाया जाता है
(C) लोहा को गरम किया जाता है
(D) लोहा पिघलता

VIEW ANSWER
Answer: – A

58. ‘स्थलमंडल’ किसे कहा जाता है ?

(A) पृथ्वी के भीतरी भाग को
(B) पृथ्वी के ऊपर के वायुमंडल को
(C) पृथ्वी का भूतलीय भाग को
(D) चट्टानों से बना पृथ्वी का बाहरी भाग को

VIEW ANSWER
Answer: – D

59. बॉन शहर किस नदी के किनारे बसा है ?

(A) स्त्री
(C) – राइन
(B) एल्बे
(D) साइन

VIEW ANSWER
Answer: – C

60. ‘सफेद हाथियों की भूमि’ किस देश को कहा जाता है ?

(A) थाइलैंड को
(B) तिब्बत को
(C) बर्मा को
(D) स्विट्जरलैंड को

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Constable Mock Test In Hindi

61. ‘संसार का शक्कर का कटोरा’ किस देश को कहा जाता है ?

(A) फिलीपीन्स को
(B) इंडोनेशिया को
(C) भारत को
(D) क्यूबा को

VIEW ANSWER
Answer: – D

62. स्वेज नहर का निर्माण और उसमें यातायात का प्रारंभ हुआ था-

(A) 1869 ई. में
(B) 1879 ई. में
(C) 1889 ई. में
(D) 1898 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – A

63. वह बंदरगाह जहाँ व्यापारिक सामान पर आयात-निर्यात शुल्क नहीं लगता, क्या कहलाता है ?

(A) ड्राई पोर्ट
(B) अंतर्राष्ट्रीय पोर्ट
(C) फ्री पोर्ट
(D) क्लोज्ड पोर्ट

VIEW ANSWER
Answer: – D

64. ‘स्फिक्स’ किस प्राचीन सभ्यता से सम्बन्धित है ?

(A) क्रेट
(B) मिस्र
(C) चीन
(D) सुमेरिया

VIEW ANSWER
Answer: – B

65. सुरक्षा परिषद् में अस्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है ?

(A) सात
(B) पाँच
(C) नौ
(D) दस

VIEW ANSWER
Answer: – D

66. सुरक्षा परिषद् की सदस्य संख्या कितनी है ?

(A) 10
(C) 13
(B) 11
(D) 15

VIEW ANSWER
Answer: – D

67. ‘डीजल लोकोमोटिव वर्क्स’ कहाँ है ?

(A) वाराणसी में
(B) पेराम्बूर में
(C) चित्तरंजन में
(D) जोधपुर में

VIEW ANSWER
Answer: – A

68. मेनू बार (Menu Bar) के अंग हैं-

(A) File
(C) View
(B) Edit
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

69. पासवर्ड का प्रयोग किया जाता है—

(A) सुरक्षा के रूप में
(B) प्रिण्ट के रूप में
(C) मेनू के लिए
(D) Edit करने में

VIEW ANSWER
Answer: – A

70. वर्ड की विंडों में सबसे मध्य में खाली क्षेत्र को कहते हैं-

(A) LAN
(B) WAN
(C) Text Area
(D) Menu

VIEW ANSWER
Answer: – C

71. समुद्र पृथ्वी की सतह का लगभग… भाग घेरे हुए है ।

(A) 50%
(C) 70%
(B) 60%
(D) 80%

VIEW ANSWER
Answer: – C

72. स्टेटस बार ( Status Bar) में जानकारी दी जाती है-

(A) पेज नम्बर की
(B) ई-मेल की
(C) सॉफ्टवेयर की
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – A

73. रुपए का सिक्का भारत में पहली बार किसके शासन काल में ढाला गया ?

(A) शाहजहाँ
(B) शेरशाह सूरी
(C) ईस्ट इंडिया कम्पनी
(D) रजिया बेगम

VIEW ANSWER
Answer: – B

74. लक्षद्वीप की राजधानी इनमें से कौन- सी है ?

(A) माहे
(C) कावारती
(B) मिनिकॉय
(D) कच्छतिवु

VIEW ANSWER
Answer: – C

75. मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि है-

(A) लीवर
(C) पिट्यूटरी
(B) थायरॉयड
(D) लार ग्रंथि

VIEW ANSWER
Answer: – C

76. फ्रांसीसी क्रान्ति किस वर्ष शुरू हुई ?

(A) 1770 ई.
(B) 1788 ई.
(C) 1789 ई.
(D) 1750 ई.

VIEW ANSWER
Answer: – C

77. ‘फ्लोरेंस नाइटिंगेल’ का नाम किस युद्ध से सम्बन्धित है ?

(A) प्रथम विश्व युद्ध
(B) द्वितीय विश्व युद्ध
(C) क्रिमीयन युद्ध
(D) लाइपजिंग का युद्ध

VIEW ANSWER
Answer: – C

78. निम्नलिखित में से किसने अपनी राजधानी दिल्ली से देवगिरि स्थानान्तरित की ?

(A) इल्तुतमिश
(B) गियासुद्दीन बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक

VIEW ANSWER
Answer: – D

79. पानीपत का प्रथम युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?

(A) शेरशाह सूरी और अकबर
(B) हुमायूँ और इब्राहिम लोदी
(C) बाबर और इब्राहिम लोदी
(D) बाबर और राणा सांगा

VIEW ANSWER
Answer: – C

80. महावीर किस राजघराने में पैदा हुए थे ?

(A) शाक्य
(B) क्षत्रिय
(C) लिच्छवी
(D) सतवाहन

VIEW ANSWER
Answer: – B

81. बांग्लादेश का सृजन कब हुआ ?

(A) 1970 ई.
(B) 1971 ई.
(C) 1972 ई.
(D) 1973 ई.

VIEW ANSWER
Answer: – B

82. मानसून का कारण है—

(A) हवाओं का मौसमी उत्क्रमण
(B) पृथ्वी का परिक्रमण
(C) बादलों की गति
(D) तापमान में वृद्धि

VIEW ANSWER
Answer: – A

83. किसी भी विधि के लिए सर्वोच्च न्यायालय का परामर्श माँगने का अधिकार किसका है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) उच्च न्यायालय
(C) राज्यपाल
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – A

84. रोम किस नदी के किनारे स्थित है ?

(A) विस्टुला
(C) राइम
(B) एवान
(D) टाइबर

VIEW ANSWER
Answer: – D

85. सहारा मरुस्थल कहाँ स्थित है ?

(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) उत्तरी अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) एशिया

VIEW ANSWER
Answer: – B

86. भारत और चीन के बीच की सीमा रेखा कहलाती है—

(A) मैकमोहन रेखा
(B) डूरण्ड रेखा
(C) लाल रेखा
(D) रेडक्लिफ रेखा

VIEW ANSWER
Answer: – A

87. ‘रेडक्रॉस’ का संस्थापक कौन था ?

(A) जे. एच. ड्यूनान्ट
(B) बैडेन पॉवेल
(C) ट्रिग्वी ली
(D) फ्रेडरिक पास्से

VIEW ANSWER
Answer: – A

88. ‘कॉम्यूनिस्ट मैनिफेस्टो’ किसने लिखी ?

(A) लेनिन
(B) कार्ल मार्क्स
(C) स्टैलिन
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

89. सूर्य प्रकाश कितने मिनट धरती तक पहुँचने में लेता है ?

(A) 8.3
(B) 7.3
(C) 9.4
(D) पाँच मिनट से कम

VIEW ANSWER
Answer: – A

90. विश्व खाद्य पुरस्कार पाने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?

(A) डॉ. वर्गीज कुरियन
(B) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
(C) डॉ. अमिता पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

91. खेल प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार किस वर्ष में स्थापित किया गया था ?

(A) 1984 ई. में
(B) 1985 ई. में
(C) 1987 ई. में
(D) 1988 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – B

92. ‘सेशिल्स’ कहाँ स्थित है ?

(A) प्रशान्त महासागर में
(B) हिन्द महासागर में
(C) अटलाण्टिक महासागर में
(D) भूमध्यसागर में

VIEW ANSWER
Answer: – B

93. सबसे लवणीय सागर है—

(A) अरब सागर
(B) भूमध्य सागर
(C) लाल सागर
(D) मृत सागर (डेड सी)

VIEW ANSWER
Answer: – D

94. ‘सौ साल का युद्ध’ किनके बीच लड़ा गया ?

(A) फ्रांस व जर्मनी
(B) जर्मनी व ऑस्ट्रिया
(C) फ्रांस व इंग्लैण्ड
(D) इंग्लैण्ड व ऑस्ट्रिया

VIEW ANSWER
Answer: – C

95. बिहार के भागों में स्थित कौन-सा महाजनपद में गणतंत्र था ?

(A) मगध
(B) वज्जि
(C) अंग
(D) उपर्युक्त सभी में

VIEW ANSWER
Answer: – B

96. वज्जि संघ की राजधानी थी-

(A) वैशाली
(C) कुण्डग्राम
(B) मुजफ्फरपुर
(D) मिथिला

VIEW ANSWER
Answer: – A

97. ई. पू. छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहाँ थी ?

(A) वैशाली
(C) स्पार्टा
(B) एथेन्स
(D) पाटलिपुत्र

VIEW ANSWER
Answer: – A

98. 1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन प्रस्तुत करता है ?

(A) पटना, जगदीशपुर, मुजफ्फरपुर
(B) पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
(C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर
(S) मुजदारापुर, पटना, मुजफ्फरपुर

VIEW ANSWER
Answer: – B

99. बिहार की किस रियासत के राजा ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भाग लिया था ?

(A) पटना
(B) मुंगेर
(C) जगदीशपुर
(D) मुर्शिदाबाद

VIEW ANSWER
Answer: – C

100. बिहार का वह जिला जो प. बंगाल एवं नेपाल दोनों को स्पर्श करता है –

(A) पूर्णिया
(B) कटिहार
(C) किशनगंज
(D) अररिया

VIEW ANSWER
Answer: – C


Bihar Police Constable Mock Test (Free)

Bihar Police Constable Mock Test -1
Bihar Police Constable Mock Test -2 
Bihar Police Constable Mock Test -3
Bihar Police Constable Mock Test -4
Bihar Police Constable Mock Test -5

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *