Bihar Police Practice Set

Bihar Police Practice Set

Bihar Police Practice Set: बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए यहां पर बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट (Bihar Police Practice Set) दिया गया है जो आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, अगर आप लोग बिहार पुलिस परीक्षा करें करना चाहते हैं तो आप लोगों को यहां पर दिए गए सभी प्रश्नों को पढ़ना चाहिए क्योंकि इसी तरह के प्रश्न आपकी परीक्षा में पूछे जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

की तैयारी में सबसे महत्वपूर्ण चीज होता है कि उसके सिलेबस के अनुसार प्रश्नों की प्रैक्टिस करना अगर आप लोग प्रेक्टिस करना सीख जाते हैं और अच्छे नंबर ला देते हैं तो आप लोग फाइनल परीक्षा में अच्छा करके आ सकते हैं इसीलिए सभी लोग पहले से ही ग्रुपिंग करते हैं ताकि उनका प्रेक्टिस अच्छे तरीके से हो सके और फाइनल परीक्षा में बेहतर अंक ला सके अगर आप लोग भी परीक्षा कराई करना चाहते हैं तो आप लोग Bihar Police Practice Set को जरूर पढ़ें।

Bihar Police Practice Set

Bihar Police Practice Set

1. दो रुपये के नोट निम्न में से किसके द्वारा जारी किये जाते हैं ?

(A) वित्त मंत्रालय द्वारा
(B) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
(C) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(D) राष्ट्रपति द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – C

2.’इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सुगर टेक्नोलॉजी’ कहाँ स्थित है ?

(A) चेन्नई में
(B) कानपुर में
(C) वैशाली में
(D) दुर्गापुर में

VIEW ANSWER
Answer: – B

3. सूफी सन्तों ने किस प्रकार सांस्कृतिक समन्वय में योगदान दिया ?

(A) जबान-ए-हिन्दवी को बढ़ावा देकर
(B) खानकाह की स्थापना करके
(C) साहित्यिक समन्वय स्थापित करके
(D) ईश्वर की एकता का प्रतिपादन करके

VIEW ANSWER
Answer: – A

4. प्याज का खाने योग्य भाग क्या है ?

(A) रूपान्तरित जड़
(B) रूपान्तरित तना
(C) पत्ती
(D) जड़

VIEW ANSWER
Answer: – B

5. ‘टी. टी. के’ के नाम से किसे जाना जाता था ?

(A) टी. टी. कृष्णामचारी
(B) मेजर जनरल राजिन्दर सिंह
(C) मार्टिन लूथर किंग
(D) हो- ची मिन्ह

VIEW ANSWER
Answer: – A

6. संयुक्त राष्ट्र के ‘खाद्य एवं कृषि संगठन’ का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) जेनेवा में
(B) पेरिस में
(C) न्यूयार्क में
(D) रोम में

VIEW ANSWER
Answer: – D

7. ‘बेलूर’ निम्न में से किस महापुरुष से संबंधित स्थान है ?

(A) गुरु नानक
(B) स्वामी रामकृष्ण परमहंस
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) महात्मा गाँधी

VIEW ANSWER
Answer: – B

8. निम्नलिखित में से कौन-सा खेल अमेरिका में अपेक्षाकृत सबसे कम लोकप्रिय है ?

(A) क्रिकेट
(B) लॉन टेनिस
(C) बास्केटबॉल
(D) हैण्डबॉल

VIEW ANSWER
Answer: – A

9. 1905 ई. में लार्ड कर्जन के समय निम्न में से कौन-सी घटना घटी ?

(A) बंगाल का विभाजन
(B) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
(C) असहयोग आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन

VIEW ANSWER
Answer: – A

10. ‘अकबरनामा’ के लेखक कौन हैं ?

(A) फिरदौसी
(C) चाणक्य
(B) अबुल फजल
(D) फैजी

VIEW ANSWER
Answer: – B

11. ‘तेल और प्राकृतिक गैस आयोग’ (ONGC)का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) हैदराबाद में
(B) असम में
(C) देहरादून में
(D) मथुरा में

VIEW ANSWER
Answer: – C

12. सितारा देवी निम्नलिखित में से किससे संबंधित हैं ?

(A) कत्थक
(B) कत्थकली
(C) मणिपुरी
(D) ओडिसी

VIEW ANSWER
Answer: – A

13. ‘स्टेनलेस स्टील’ में लोहे के अतिरिक्त निम्न में से क्या होता है ?

(A) ताँबा, टिन
(B) जस्ता, ताँबा
(C) निकेल, जस्ता
(D) क्रोमियम, निकेल

VIEW ANSWER
Answer: – D

14. पेड़ के काटने पर जो रिंग ( Ring) निकलती है उससे क्या पता लगता है ?

(A) पेड़ की आयु
(B) पेड़ को कितना पानी मिलता था
(C) उपर्युक्त दोनों बातें
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

15. ‘कुद्रेमुख’ में निम्न में से हमें क्या मिलता है ?

(A) ताम्र अयस्क
(B) जस्ता
(C) निकेल
(D) लौह अयस्क

VIEW ANSWER
Answer: – D

16. चन्द्रमा पर निम्न में से क्या होता है ?

(A) आवाज तथा कम्पन सुनाई पड़ती है
(B) आवाज नहीं सुनाई पड़ती है, कम्पन सुनाई पड़ता है
(C) आवाज सुनाई देती है, कम्पन सुनाई नहीं पड़ता
(D) आवाज में कम्पन सुनाई नहीं पड़ते हैं

VIEW ANSWER
Answer: – C

17. सागरतट के निकटवर्ती स्थानों पर सागर की ठंडी हवायें कब उठने लगती हैं ?

(A) आधी रात के बाद
(B) सूर्यास्त के बाद
(C) सूर्यास्त के पहले
(D) दोपहर के समय

VIEW ANSWER
Answer: – A

18. मकराना किस वस्तु के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) ग्रेनाइट के लिए
(B) परतदार चट्टानों के लिए
(C) लौह के लिए
(D) संगमरमर के लिए

VIEW ANSWER
Answer: – D

19. अकबर की राजपूत नीति से किसको लाभ हुआ था ?

(A) मुगलों को
(B) राजपूतों को
(C) मुगल और राजपूत दोनों को
(D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

20. लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक कौन-सा है ?

(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) नियॉन

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Practice Set

21. ‘कॉमन वील’ पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था ?

(A) ऐनी बेसेन्ट
(B) दादा भाई नौरोजी
(C) महात्मा गाँधी
(D) भीम राव अम्बेदकर

VIEW ANSWER
Answer: – A

22. U.N.O. की उस एजेंसी का नाम बताएँ, जो बाल कल्याण के लिए कार्य करती हैं ?

(A) UNCTAD
(B) UNCHR
(e) UNICEF
(D) ICAR

VIEW ANSWER
Answer: – C

23. निम्न में से कौन-सा कर केंद्रीय सरकार एकत्रित करती है ?

(A) भू-राजस्व
(B) मनोरंजन कर
(C) बिक्री कर
(D) सीमा कर

VIEW ANSWER
Answer: – D

24. सिद्धार्थ आगे चलकर ‘बुद्ध’ क्यों कहलाए ?

(A) उन्हें सच्चे ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी
(B) उन्होंने घर त्याग दिया था
(C) उन्होंने घोर तपस्या की थी
(D) वह साधु का जीवन व्यतीत करने लगे थे

VIEW ANSWER
Answer: – A

25. ‘जमायते इस्लामी’ निम्नलिखित किस देश का राजनीतिक दल है ?

(A) अफगानिस्तान का
(B) बांग्लादेश का
(C) लेबनान का
(D) सऊदी अरब का

VIEW ANSWER
Answer: – B

26. विज्ञान के क्षेत्र में भारत ने निम्न में कौन-सी प्रगति नहीं की है ?

(A) भौतिकी में नोबेल पुरस्कार की प्राप्ति
(B) चन्द्रमा पर आदमी बसाने की
(C) अंतरिक्ष में आदमी भेजने की
(D) एवरेस्ट की चोटी पर आदमी भेजने की.

VIEW ANSWER
Answer: – B

27. ऐतिहासिक काल में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कौन थे ?

(A) गौतम बुद्ध
(B) महावीर स्वामी
(C) शंकराचार्य
(D) दयानन्द सरस्वती

VIEW ANSWER
Answer: – B

28. हर्षवर्धन के काल में शिक्षा की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था निम्न में से किस स्थान पर थी ?

(A) उज्जैन में
(B) तक्षशिला में
(C) नालन्दा में
(D) विक्रमशिला में

VIEW ANSWER
Answer: – C

29. घाटे के बजट की पूर्ति कैसे की जाती है ?

(A) प्रत्यक्ष कर बढ़ाकर
(B) अप्रत्यक्ष कर बढ़ाकर
(C) नोट छापकर
(D) उपर्युक्त में से किसी भी अथवा सभी प्रकार से

VIEW ANSWER
Answer: – D

30. मच्छर निम्नलिखित में से किस रोग का वाहक नहीं है ?

(A) फाइलेरिया का
(B) मलेरिया का
(C) पीत ज्वर का
(D) यक्ष्मा का

VIEW ANSWER
Answer: – D

31. धन विधेयक के विषय में राज्यसभा विषयक् कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) धन विधेयक राज्यसभा की स्वीकृति के बिना भी पारित हो सकता है
(B) राज्यसभा की स्वीकृति के बिना विधेयक पारित नहीं हो सकता
(C) धन विधेयक राज्यसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है
(D) धन विधेयक विषयक् विवाद पर राज्य सभा का अध्यक्ष अच्छा निर्णय देता है

VIEW ANSWER
Answer: – A

32. खिलाफत आंदोलन में काँग्रेस द्वारा सहयोग देने का क्या कारण था ?

(A) राष्ट्रीय आंदोलन में मुसलमानों का सहयोग प्राप्त करना
(B) हिन्दू एवं मुसलमानों के मध्य मतभेद दूर करना
(C) मुस्लिमों के प्रति घृणा समाप्त करना
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

33. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य का आवश्यक तत्व नहीं है ?

(A) जनसंख्या
(B) भूमि
(D) संसद
(C) प्रभुसत्ता

VIEW ANSWER
Answer: – D

34. बांदीपुर वन्य विहार कहाँ स्थित है ?

(A) केरल में
(e) कर्नाटक में
(B) आंध्र प्रदेश में
(D) तमिलनाडु में

VIEW ANSWER
Answer: – C

35. निम्नलिखित में से पंचतंत्र किसने लिखा ?

(A) भवभूति
(C) कालिदास
(B) विष्णु शर्मा
(D) जयदेव

VIEW ANSWER
Answer: – B

36. निम्न में किसे विश्व का पहला अंतरिक्ष यात्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ ?

(A) नील आर्मस्ट्रांग को
(B) माइकल कॉलिन्स को
(C) राकेश शर्मा को
(D) डेनिस टीटो को

VIEW ANSWER
Answer: – D

37. सूक्ष्म जीवाणुओं से युक्त पदार्थ का शीतिकरण एक प्रक्रिया है, जिसका कार्य है—

(A) जीवाणुओं का नाश करना
(B) जीवाणुओं के विकास की गति घटाना
(C) जीवाणुओं को निष्क्रिय करना
(D) जीवाणुओं के जीवद्रव्य का संकुचन करना

VIEW ANSWER
Answer: – C

38. आइजोल कहाँ की राजधानी है ?

(A) लक्षद्वीप की
(B) नागालैंड की
(C) मिजोरम की
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

39. निम्न में से कौन शहर कर्नाटक में है ?

(A) कासरगोड
(B) नजनगुड़
(C) कोडगु
(D) पातकाडु

VIEW ANSWER
Answer: – C

40. ‘थर्ड वर्ल्ड’ शब्द का उपयोग किनके संदर्भ में किया जाता है ?

(A) एशियाई देश
(B) तेल उत्पादक देश
(C) विकसित देश
(D) विकासशील देश

VIEW ANSWER
Answer: – D

Bihar Police Practice Set

41. रेशम के कीड़ों का पालन कहलाता है-

(A) एपीकल्चर
(B) हार्टीकल्चर
(C) पिसीकल्चर
(D) सेरीकल्चर

VIEW ANSWER
Answer: – D

42. तमिल साहित्य ‘शिलप्पाधीकारम’ के रचयिता कौन हैं ?

(A) भारती
(B) तिरुवल्लुवर
(C) एलांगो
(D) कारीकलन

VIEW ANSWER
Answer: – C

43. मेट्टुर बाँध किस नदी पर बाँधा गया है ?

(A) गांवानी
(B) कावेरी
(C) हेमावती
(D) पालार

VIEW ANSWER
Answer: – B

44. ग्रीनविच किस देश में है ?

(A) यू. एस. ए. में
(B) यू. के. में
(C) हॉलैण्ड में
(D) भारत में

VIEW ANSWER
Answer: – B

45. चोल राजा जिसे ‘गंगई कोंड’ कहा जाता है-

(A) वीर राजेन्द्र
(B) रोजेन्द्र प्रथम
(C) कुलोतुंग
(D) विक्रम चोल

VIEW ANSWER
Answer: – B

46. राम भगवान के भाई लक्ष्मण की माता थीं-

(A) कौशल्या
(C) सुमित्रा
(B) देवकी
(D) कैकेई

VIEW ANSWER
Answer: – C

47. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ के जमने में सम्मिलित होता है-

(A) निर्जलीकरण (Dehydration)
(B) अन्यहाईड्रेट्स बनाने के लिए जलयोजना
(C) ऑक्सीकरण (Oxidation)
(D) अपचयन (Reduction)

VIEW ANSWER
Answer: – A

48. निम्न में से किसका उपयोग ऊँचाई नापने के लिए होता है ?

(A) बैरोमीटर
(B) प्लानीमीटर
(C) अल्टीमीटर
(D) हाइड्रोमीटर

VIEW ANSWER
Answer: – C

49. कम्प्यूटर के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है
(B) प्रक्रिया की गति बहुत ऊँची है
(C) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है
(D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनु- पयुक्त निर्देशों की संपूर्ति यह स्वयं ही सुधार सकता है

VIEW ANSWER
Answer: – D

50. जब हम रबड़ के गद्दे वाली सीट पर बैठते हैं अथवा जब गद्दे पर लेटते हैं तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है । ऐसे पदार्थ में पाया जाता है—

(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) संचित ऊर्जा
(D) विखंडित ऊर्जा

VIEW ANSWER
Answer: – B

51. ध्वनि तरंगें हैं-

(B) तिर्यक
(A) लम्बवत्
(C) आंशिक लम्बवत्, आंशिक तिर्यक
(D) कभी-कभी लम्बवत्, कभी-कभी तिर्यक

VIEW ANSWER
Answer: – A

52. यहूदी धर्म और ईसाई धर्म का उदय निम्नलिखित किस स्थान में हुआ ?

(A) रोम में
(B) मिस्र में
(C) ईरान में
(D) फिलीस्तीन में

VIEW ANSWER
Answer: – D

53. स्थिर तापमान पर कण्डक्टर में वहनशील तरंग दोनों छोरों के बीच के महत्त्वपूर्ण अन्तर के अनुपात में है, इसको कहा जाता है— (A) जूल का नियम

(B) ओह्म का नियम
(C) लेन्ज का नियम
(D) फैराडे का नियम

VIEW ANSWER
Answer: – B

54. कैमरे में किस प्रकार का लेंस उपयोग में लिया जाता है ?

(A) उत्तल (Convex)
(B) अवतल ( Concave)
(C) वर्तुलाकार ( Spherical)
(D) समान मोटाई का

VIEW ANSWER
Answer: – A

55. एक स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक सदा ठहरता है (स्थिर होता है), वह दिशा है-.

(A) पूर्व- उत्तर
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) उत्तर-दक्षिण
(D) दक्षिण-पश्चिम

VIEW ANSWER
Answer: – C

56. ऐसी प्रणाली, जिसमें लम्बाई के लिए मीटर का, राशि के लिए किलोग्राम का समय के लिए सेकण्ड का, ताप के लिए केल्विन का, विद्युत् तरंग (प्रवाह) के लिए एम्पियर का, प्रकाश घनत्व के लिए कैण्डेला का तथा पदार्थ की मात्रा के लिए मोल का उपयोग होता है, को कहते हैं

(A) CGS प्रणाली
(B) MKS प्रणाली
(C) FPS प्रणाली
(D) SI प्रणाली

VIEW ANSWER
Answer: – D

57. निम्न में से कौन-सा अम्ल पेट के जीवाणुओं का नाश करता है ?

(A) H2SO4
(C) HNO4
(B) HCI
(D) H3PO4

VIEW ANSWER
Answer: – B

58. निम्न में से किस में गतिज ऊर्जा नहीं है ?

(A) चली हुई गोली में
(B) बहता हुआ पानी में
(C) चलता हथौड़ा में
(D) खींचा हुआ धनुष में

VIEW ANSWER
Answer: – D

59. प्रकाश-संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषण करते हैं ?

(A) कार्बन-डाइऑक्साइड का
(B) ऑक्सीजन का
(C) नाइट्रोजन का
(D) हाइड्रोजन का

VIEW ANSWER
Answer: – A

60. “किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो । ” यह है—

(A) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम
(B) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम
(C) न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
(D) गैलीलियो का गति विषयक नियम

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Practice Set

61. विद्युत् मात्रा की इकाई है-

(A) एम्पियर
(C) वोल्ट
(B) ओहा
(D) कूलम्ब )

VIEW ANSWER
Answer: – A

62. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी की जाती है, तो उसकी गतिज ऊर्जा-

(A) दुगुनी हो जाती है
(B) चौगुनी बढ़ जाती है
(C) समान रहती है
(D) तीन गुनी बढ़ जाती है

VIEW ANSWER
Answer: – B

63. 1 किलोग्राम राशि का वजन है-

(A) 1 न्यूटन
(B) 10 न्यूटन
(C) 9.8 न्यूटन
(D) 9 न्यूटन

VIEW ANSWER
Answer: – C

64. नाड़ी गति द्वारा डॉक्टर ज्ञात करता है—

(A) रक्तचाप
(B) सांस गति
(C) हृदय की धड़कन
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

65. एक्स-रे का शोधक था-

(A) आइंस्टीन
(B) डब्ल्यू. एच. बॅग
(C) रोएन्टजन
(D) हेनरी बेकरेल

VIEW ANSWER
Answer: – C

66. अन्तरिक्ष में दो बिन्दुओं की पृथकता की दूरी को कहते हैं—

(A) आयतन
(B) लम्बाई
(C) चौड़ाई
(D) क्षेत्रफल

VIEW ANSWER
Answer: – B

67. X – किरणें पार नहीं कर सकती-

(A) लकड़ी को
(B) मानव अस्थि को
(C) मांस को
(D) त्वचा को

VIEW ANSWER
Answer: – B

68. कम्प्यूटर की सभी मशीनरी तथा उपकरण को कहा जाता है—

(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) चिप्स
(D) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

VIEW ANSWER
Answer: – B

69. डी. ओ. एस. (DOS) का अर्थ है-

(A) उपकरण संचालन प्रणाली
(B) डेटा संचालन प्रणाली
(c) डिस्क संचालन प्रणाली
(D) प्रणाली संबंधित डेटा

VIEW ANSWER
Answer: – C

70. डिवाइस ड्राइवर्स क्या होते हैं ?

(A) एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइसों के लिए टाइनी पावर कोर्ड
(B) विशेषज्ञ जो यह जानते हैं कि डिवाइसों का परफॉर्मेन्स कैसे अधिकतम किया जाए
(C) छोटे, विशेष प्रयोजन प्रोग्राम
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम का अंतरतम भाग

VIEW ANSWER
Answer: – D

71. “LAN” प्रयुक्त होता है-

(A) लम्बे क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
(B) बड़े क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
(C) स्थानीय क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
(D) कम क्षेत्र के नेटवर्क के लिए

VIEW ANSWER
Answer: – C

72. गाँधीजी द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक पत्रिका कौन-सी थी ?

(A) यंग इंडिया
(B) केसरी
(C) कामरेड
(D) अल हिलाल

VIEW ANSWER
Answer: – A

73. भरतीय सेना का सर्वोच्च पद कौन-सा है ?

(A) जनरल
(C) कैप्टन
(B) मेजर जनरल
(D) ब्रिगेडियर जनरल

VIEW ANSWER
Answer: – A

74. ‘देशबंधु’ के नाम से कौन विख्यात थे ?

(A) जी. एस. खारपड़े
(B) आचार्य नरेन्द्र देव
(C) चित्तरंजन दास
(D) राजेन्द्र प्रसाद

VIEW ANSWER
Answer: – C

75. ‘सागर सम्राट ‘ भारत के पहले …. का नाम है ।

(A) व्यापारिक जहाज
(B) मालवाहक जहाज
(C) मोबाइल ऑफ-शोर ड्रीलिंग प्लॉटफार्म
(D) स्वदेश निर्मित नौसैनिक जहाज

VIEW ANSWER
Answer: – C

76. किस राज्य में जस्ता प्रचुर परिमाण में पाया जाता है ?

(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

VIEW ANSWER
Answer: – A

77. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य मुँगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

VIEW ANSWER
Answer: – B

78. कौन सर्वाधिक औद्योगिकृत देश है ?

(A) बांग्लादेश
(B) मलेशिया
(C) नेपाल
(D) सिंगापुर

VIEW ANSWER
Answer: – D

79. म्यांमार को किस रूप में जाना जाता है ?

(A) सूदूर पूर्व का धान का कटोरा
(B) मत्स्यग्रहण स्वर्ग
(C) जहाज मरम्मत कार्यशाला
(D) प्रमुख तेल उत्पादक

VIEW ANSWER
Answer: – A

80. निम्न दाब का केन्द्र है-

(A) साइक्लोन
(B) एंटी साइक्लोन
(C) पेडोकल
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Practice Set

81. नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है ?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान

VIEW ANSWER
Answer: – C

82. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संघ शासित प्रदेश नहीं है ?

(A) लक्षद्वीप
(B) चंडीगढ़
(C) मणिपुर
(D) दमन एवं दियू

VIEW ANSWER
Answer: – C

83. ‘जातक’ पवित्र ग्रंथ है-

(A) वैष्णवों के
(B) जैनियों के
(C) बौद्धों के
(D) शैवों के

VIEW ANSWER
Answer: – C

84. सूफी सम्प्रदाय का उद्भव हुआ था—

(A) हिन्दुत्व से
(B) सिखों से
(C) इस्लाम से
(D) बौद्ध से

VIEW ANSWER
Answer: – C

85. मोहनजोदड़ो कहाँ स्थित है ?

(A) पंजाब
(B) सिंध
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

VIEW ANSWER
Answer: – B

86. भारतीय गैंडे कहाँ पाए जाते हैं ?

(A) कॉरबेट राष्ट्रीय उद्यान
(B) काजीरंगा अभयारण्य
(C) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(D) गीर वन

VIEW ANSWER
Answer: – B

87. मीन, लियो, मेष हैं-

(A) ग्रह
(B) उपग्रह
(C) तारे
(D) राशियाँ

VIEW ANSWER
Answer: – D

88. सिद्धार्थ को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी-

(A) बनारस में
(B) सारनाथ में
(C) कुशीनगर में
(D) गया में

VIEW ANSWER
Answer: – D

89. रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापन में किया जाता है ?

(A) समुद्र की गहराई
(B) समुद्र की दिशा
(C) भूकंप के झटके
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

90. अपने साम्राज्य के विस्तार में चन्द्रगुप्त मौर्य की सहायता की थी—

(A) योद्धायन ने
(B) उपगुप्त ने
(e) चाणक्य ने
(D) शूद्रक ने

VIEW ANSWER
Answer: – C

91. नालंदा में स्थित बड़गाँव (नालंदा महाविहार) का पता किसने लगाया ?

(A) आर. बुशफ्रूट
(B) कनिंघम
(C) व्हीलर
(D) मैकेंजी

VIEW ANSWER
Answer: – B

92. बिहार में बड़े पैमाने पर उत्खनन कार्य करवाने वाले तथा कई प्राचीन स्थलों की खोज करने वाले पुरातत्ववेत्ता थे-

(A) मार्टिमर व्हीलर
(B) दयाराम साहनी
(C) विलियम जोंस
(D) कनिंघम

VIEW ANSWER
Answer: – D

93. जगदीशपुर में अमर सिंह के नेतृत्व में स्थापित – सरकार का प्रधान था—

(A) हरकिशन सिंह
(B) कुँवर सिंह
(C) निशान सिंह
(D) जयमंगल सिंह

VIEW ANSWER
Answer: – A

94. रासायनिक दृष्टि से ब्लीचिंग पाउडर होता है-

(A) कैल्सियम हाइपोक्लोराइट
(B) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(D) कैल्सियम सल्फेट

VIEW ANSWER
Answer: – A

95. 1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा ?

1. दानापुर
2. पटना
3. आरा
4. मुजफ्फरपुर
5. मुंगेर

(A) 4 एवं 5
(B) केवल 5
(C) केवल 4
(D) 3, 4 एवं 5

VIEW ANSWER
Answer: – B

96. राज्य के मंत्रिपरिषद् के सदस्यों यानी राज्य के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री

VIEW ANSWER
Answer: – B

97. वर्ष 2010-11 में बिहार का सबसे कम प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद वाला जिला है—

(A) सीतामढ़ी
(B) अरवल
(C) शिवहर
(D) अररिया

VIEW ANSWER
Answer: – D

98. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना हुई-

(A) 9 फरवरी, 1916 ई. को
(B) 9 फरवरी, 1917 ई. को
(C) 19 फरवरी, 1917 ई. को
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

99. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध डार्विनवाद के साथ है ?

(A) प्रयोग और दुष्प्रयोग का नियम
(B) उत्परिवर्तन
(C) जर्मप्लाज्म का सिद्धान्त
(D) प्राकृतिक वरण

VIEW ANSWER
Answer: – D

100. पटना कलम सम्बन्धित है-

(A) पत्रकारिता से
(B) चित्रकला से
(C) संगीत से
(D) इनमें से कोई नहीं 

VIEW ANSWER
Answer: – B


Bihar Police Practice Set (100 Questions)

Bihar Police Practice Set – 1
Bihar Police Practice Set – 2
Bihar Police Practice Set – 3
Bihar Police Practice Set – 4
Bihar Police Practice Set – 5

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *