Bihar Police Driver Previous Year Question Papers

Bihar Police Driver Previous Year Question Papers

Bihar Police Driver Previous Year Question Papers: बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए यहां पर प्रैक्टिस के लिए बिहार पुलिस क्वेश्चन पेपर (Bihar Police Driver Previous Year Question Papers) दिया गया है, इसमें टोटल 100 प्रश्न है जो आपकी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों पर आधारित है, आप लोगों को बता दें कि इसमें जितने भी प्रश्न दिए गए हैं सभी बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के सिलेबस के अनुसार दिया गया है, इसलिए आप सभी लोगों को यहां पर दिए गए Bihar Police Driver Previous Year Question Papers को पढ़ना चाहिए सभी प्रश्नों का उत्तर आप देख सकते हैं।

Bihar Police Driver Previous Year Question Papers

Bihar Police Driver Interview Question

1. माउण्ट एवरेस्ट पर विजय पाने वाली पहली महिला थी—

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) डिक्की डोल्मा
(B) बछेन्द्री पाल
(C) जुनको तेबई
(D) सन्तोष यादव

VIEW ANSWER
Answer: -C 

2. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

1. महादेव पहाड़ियाँ
2. सह्याद्रि पर्वत
3. सतपुड़ा पर्वत श्रेणी

उपरोक्त का उत्तर से दक्षिण की ओर सही
अनुक्रम कौन-सा है ?

(A) 1, 2, 3
(B) 2, 1, 3
(D) 2, 3, 1
(C) 1, 3, 2

VIEW ANSWER
Answer: – C

3. भारत के निम्न राज्यों में से किसमें महिलाओं की साक्षरता दर न्यूनतम है ?

(A) तमिलनाडु में
(B) राजस्थान में
(C) गुजरात में
(D) बिहार में

VIEW ANSWER
Answer: – D

4. इन्द्रधनुष के मध्य में कौन-सा रंग होता है ?

(A) हरा
(B) नीला
(C) संतरा
(D) पीला

VIEW ANSWER
Answer: – A

5. सूर्य के प्रकाश को सकेन्द्रित (फोकस) करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है ?

(A) साधारण शीशा का
(B) अवतल लेंस का
(C) अवतल शीशा का
(D) उन्नोत्तल शीशा का

VIEW ANSWER
Answer: -C 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिक लेबर-इन्टेंसिव है ?

(A) लोहा और इस्पात उद्योग
(B) कपड़ा उद्योग
(C) पेट्रोलियम उद्योग
(b) ऑटोमोबाइल उद्योग

VIEW ANSWER
Answer: – B

7. ‘खालसा पंथ’ का संस्थापक कौन था ?

(A) गुरु नानक
(B) महाराजा रणजीत सिंह
(C) गुरु हरगोविन्द
(D) गुरु गोविन्द सिंह

VIEW ANSWER
Answer: –  D

8. पुरुषों में ‘रक्तक्षीणता’ किसकी कमी से होती है ?

(A) फॉलिक एसिड की
(B) विटामिन-ए की
(e) विटामिन बी-12 की
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

9. राजा राममोहन राय के मरने के बाद किसने ब्रह्म समाज में नयी जान डाली ?

(A) विद्यासागर
(B) केशव चन्द्र सेन
(C) अक्षय कुमार दत्ता
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

VIEW ANSWER
Answer: –  B

10. किसी हिन्दू माँ ने किस पहले सुल्तान को जन्म दिया ?

(A) कैकुवाद को
(B) जलालुद्दीन फिरोज शाह को
(C) शिहाबुद्दीन उमर को
(D) कुतुबुद्दीन मुबारक को

VIEW ANSWER
Answer: – B

Bihar Police Driver Ka Question

11. पसीना सबसे अधिक कब निकलता है ?

(A) जब तापक्रम अधिक और हवा सूखी हो
(B) जब तापक्रम अधिक और हवा आर्द्र हो
(C) जब तापक्रम कम और हवा आर्द्र हो
(D) जब तापक्रम कम और हवा सूखी हो

VIEW ANSWER
Answer: –  B

12. ‘डिफ्थीरिया’ तथा ‘इन्फ्लुएंजा ‘ बीमारी किन कारणों से होता है ?

(A) क्रमशः वायरस तथा बैक्टीरिया से
(B) क्रमश: बैक्टीरिया तथा वायरस से
(C) बैक्टीरिया से
(D) जल प्रदूषण से

VIEW ANSWER
Answer: – B

13. गैल्वेनाइज्ड लोहे पर पतली परत चढ़ाई जाती है-

(A) ताँबे की
(B) टिन की
(c) जस्ते की
(D) एल्यूमिनियम की

VIEW ANSWER
Answer: – C

14. पानी का अधिकतम घनत्व होता है-

(A) 0° C पर
(B) 4° C पर
(C) 25° C पर
(D) 50° C पर

VIEW ANSWER
Answer: -B 

15. राडार का आविष्कार किया था—

(A) जॉर्ज ईस्टमैन ने
(B) रॉबर्ट वाटसन वाट ने
(C) जे. एल. बेयर्ड ने
(D) ग्राहम बेल ने

VIEW ANSWER
Answer: – B

16. मधुमेह रोग को किस इन्जेक्शन से कम किया जा सकता है ?

(A) थाइरॉक्सीन से
(B) टेट्रासाइक्लीन से
(C) स्ट्रेप्टोमाइसीन से
(D) इन्सुलिन से

VIEW ANSWER
Answer: – D

17. भारत ने INSAT-II D कब छोड़ा था ?

(A) 1993 ई. में
(B) 1994 ई. में
(C) 1997 ई. में
(D) 1995 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – C

18. मनुष्य पहली बार चाँद पर किस वर्ष उतरा था ?

(A) 1968 ई. में
(B) 1969 ई. में
(C) 1970 ई. में
(D) 1971 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

19. कावेरी जल विवाद मुख्यतः किन राज्यों के बीच में है ?

(A) तमिलनाडु एवं कर्नाटक
(B) तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक एवं केरल
(D) तमिलनाडु एवं केरल

VIEW ANSWER
Answer: -A 

20. प्रति किलोग्राम उत्पन्न उष्मा की मात्रा कहलाती है-

(A) उष्मा ऊर्जा
(B) कैलोरी मान
(C) निम्न कैलोरी मान
(D) उच्चत्तर कैलोरी मान

VIEW ANSWER
Answer: – B

21. निम्नलिखित में से कौन टेनिस से संबंधित है ?

(A) AT & T चैलेंज
(B) बारसीलोना ओपन
(C) मौन्ट- कारलो ओपन
(D) उपरोक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: -C 

22. अर्जुन पुरस्कार कब आरम्भ किया गया था ?

(A) 1951 ई. में
(B) 1961 ई. में
(C) 1971 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

23. बुद्ध ने अपना प्रथम धर्मोपदेश दिया-

(A) लुम्बिनी में
(B) सारनाथ में
(C) साँची में
(D) गया में

VIEW ANSWER
Answer: – B

24. ‘आइने अकबरी’ लिखी गयी थी—

(A) फिरिश्ता द्वारा
(B) इब्नबतूता द्वारा
(C) बीरबल द्वारा
(D) अबुल फजल द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -D 

25. 1857 ई. का विद्रोह छिड़ने की अवधि में गवर्नर-जनरल कौन थे ?

(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड लॉरेंस

VIEW ANSWER
Answer: -A 

26. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रवर्तन किया गया-

(A) लॉर्ड कर्जन द्वारा
(B) जे. एल. नेहरू द्वारा
(C) लॉर्ड मैकाले द्वारा
(D) लॉर्ड डलहौजी द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -C 

27. भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे-

(A) जे. बी. कृपलानी
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) जे. एल. नेहरू
(D) – बी. आर. अम्बेडकर

VIEW ANSWER
Answer: -D 

28. भारतीय संविधान गृहीत हुआ—

(A) 26 जनवरी, 1950 ई. को
(B) 26 जनवरी, 1949 ई. को
(C) 26 नवम्बर, 1949 ई. को
(D) 31 दिसम्बर, 1949 ई. को

VIEW ANSWER
Answer: -C 

29. एक राज्य का राज्यपाल-

(A) विधानमंडल द्वारा निर्वाचित होता है
(B) प्रधानमंत्री द्वारा मनोनित होता है
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा नियुक्त होती है
(D) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है

VIEW ANSWER
Answer: – D

Bihar Police Driver Previous Year Question Papers

30. ‘गुलिवर ट्रैवल्स’ पुस्तक को किसने लिखा ?

(A) सैम्यूल जॉनसन
(B) जोनाथन स्विफ्ट
(C) ओलिवर गोल्डस्मिथ
(D) एडिसन

VIEW ANSWER
Answer: -B 

31. ‘डेविड कॉपरफिल्ड’ किसने लिखा ?

(A) जॉर्ज इलियट
(B) डब्लू. एम. थॉकेरे
(C) थॉमस हार्डी
(D) चार्ल्स डिकेंस

VIEW ANSWER
Answer: -D 

32. ‘श्रीकान्त’ पात्र का सृजन किसने किया ?

(A) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
(B) शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय
(C) मानिक बन्धोपाध्याय
(D) सत्यजीत राय

VIEW ANSWER
Answer: -B 

33. ‘गीतांजली’ पुस्तक किसने लिखी ?

(A) काजी नजरूल इस्लाम
(B) सत्येन्द्र नाथ दत्त
(C) रवीन्द्र नाथ ठाकुर
(D) बिहारी लाल चक्रवर्ती

VIEW ANSWER
Answer: -C 

34. विश्व के सबसे छोटा देश कौन-सा है ?

(A) मालदीव
(B) इस्राइल
(C) चिली
(D) वेटिकन सिटी

VIEW ANSWER
Answer: -D 

35. नासिक अवस्थित है—

(A) कृष्णा नदी के तट पर
(B) कावेरी नदी के तट पर
(C) गोदावरी नदी के तट पर
(D) नर्मदा नदी के तट पर

VIEW ANSWER
Answer: – C

36. केरल की राजधानी कहाँ है ?

(A) चेन्नई
(C) कोचीन
(B) तिरुवनन्तपुरम्
(D) मैसूर

VIEW ANSWER
Answer: -B 

37. निम्नलिखित में से कौन भारत से होकर गुजरता है ?

(A) मकर – रेखा
(B) कर्क- रेखा
(C) विषुवत् रेखा
(D) 0° देशान्तर

VIEW ANSWER
Answer: -B 

38. पश्चिम बंगाल का मुख्य खनिज उत्पाद है-

(A) कोयला
(C) डोलोमाइट
(B) मैंगनीज
(D) ताँबा

VIEW ANSWER
Answer: – A

39. रिक्टर स्केल का प्रयोग किया जाता है-

(A) शरीर का ताप को मापने के लिए
(B) महासागर की गहराई मापने के लिए
(C) हवा की तीव्रता मापने के लिए
(D) भूकम्प की तीव्रता मापने के लिए

VIEW ANSWER
Answer: – D

40. ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ दिया जाता है—

(A) गुजराती साहित्य में विशिष्ट सेवार्थ हेतु
(B) भारतीय चलचित्र में विशिष्ट सेवार्थ हेतु
(C) भारतीय खेल में विशिष्ट सेवार्थ हेतु
(D) भारतीय संगीत के लिए विशिष्ट सेवार्थ हेतु

VIEW ANSWER
Answer: – B

41. ‘कुचिपुड़ी’ एक नृत्य है-

(A) तमिलनाडु का
(B) कर्नाटक का
(C) आंध्र प्रदेश का
(D) केरल का

VIEW ANSWER
Answer: – C

42. ‘भरतनाट्यम्’ मूलतः –

(A) तमिलनाडु का नृत्य
(B) कर्नाटक का नृत्य है
(C) केरल का नृत्य है
(D) आंध्र प्रदेश का नृत्य है

VIEW ANSWER
Answer: – A

43. सही जोड़े को इंगित कीजिए-

(A) हरि प्रसाद चौरसिया— शहनाई
(B) विलायत खान – वायलिन
(C) सरन रानी – बाँसुरी
(D) पं. रविशंकर – सितार

VIEW ANSWER
Answer: – D

44. फ्रांस का राष्ट्रीय प्रतीक क्या है ?

(A) मकई पौधा
(B) गुलाब
(C) कुमुदिनी
(D) गोल्डन रॉड

VIEW ANSWER
Answer: – C

45. क्यूबा की मुद्रा जानी जाती है-

(A) क्रोन के रूप में
(B) सेदी के रूप में
(C) क्यूबन डॉलर के रूप में
(D) पेसो के रूप में

VIEW ANSWER
Answer: – D

Bihar Police Driver Question Answer

46. ‘राजीव गाँधी गोल्ड कप’ सम्बन्धित

(A) फुटबॉल के साथ
(B) गोल्फ के साथ
(C) हॉकी के साथ
(D) बॉलीबाल के साथ

VIEW ANSWER
Answer: – A

47. ‘ बेनसन एण्ड हेजेज’ कप सम्बन्धित है-

(A) फुटबॉल के साथ
(B) हॉकी के साथ
(C) क्रिकेट के साथ
(D) लॉन टेनिस के साथ

VIEW ANSWER
Answer: – C

48. CSIR एक स्वायत्तशासी निकाय है जिसका निर्माण किया गया था अनुसंधान तथा विकास के समग्र विस्तार हेतु निम्नलिखित को छोड़कर-

(A) कृषि
(B) नाभिकीय अनुसंधान
(C) औद्योगिक तकनीक
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

49. कर्क रेखा भारत के मध्य भाग से होकर गुजरती है, जिसके फलस्वरूप –

(A) देश के दक्षिणी आधे भाग में उष्ण कटिबंधीय जलवायु पाई जाती है
(B) देश के उत्तरी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
(C) देश के दक्षिणी आधे भाग में सम- शीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
(D) देश के उत्तरी आधे भाग में उष्ण कटि- बंधीय जलवायु पाई जाती है

VIEW ANSWER
Answer: – A

50. भूमध्य रेखा के चतुर्दिक अश्व अक्षांश से डोलड्रम की ओर बहने वाली हवाएँ कहलाती हैं-

(A) व्यापारिक हवाएँ
(B) पछुवा हवाएँ
(C) जेट प्रवाह
(D) पूरबा हवाएँ

VIEW ANSWER
Answer: – A

51. अनातोलिया पठार स्थित है—

(A) मध्य एशिया में
(B) पश्चिमी एशिया में
(C) दक्षिणी एशिया में
(D) पूर्वी एशिया में

VIEW ANSWER
Answer: – B

52. ‘डॉगर बैंक’ प्रदर्शित करते हैं-

(A) यू. एस. ए. में अयस्क खदानें
(B) रूस के तेल – क्षेत्र
(C) इंग्लैण्ड तथा डेनमार्क के मध्य मत्स्य क्षेत्र
(D) उस बैंक को जहाँ यू. एस. ए. की बुलियन रिजर्व निधि रखी जाती है

VIEW ANSWER
Answer: – C

53. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा, वह रेखा है जहाँ-

(A) स्थानीय समय एक घण्टे के अंतराल में बढ़ जाता है
(B) सभी अन्य मध्याह्नों से पूर्व की ओर तथा पश्चिम की ओर 180°फैल जाती है
(C) तिथि ठीक एक दिन परिवर्तित होती है जब इसे पार किया जाता है
(D) (B) तथा (C) दोनों सही हैं

VIEW ANSWER
Answer: – D

54. ‘गल्फ स्ट्रीम’ उत्पन्न होती है-

(A) चक्रवात से
(B) तापक्रम से
(C) महासागरीय दबाव से
(D) जलस्तर में विभिन्नता से

VIEW ANSWER
Answer: – C

55. राजस्व खाते में संघ सरकार की व्यय करने की सबसे बड़ी मद कौन-सी है ?

(A) सुरक्षा व्यय
(C) अनुदान
(B) ब्याज भुगतान
(D) प्रशासनिक सेवाएँ

VIEW ANSWER
Answer: – B

56. ‘मिश्रित अर्थव्यवस्था’ का अर्थ है-

(A) वृहत् तथा कुटीर उद्योग का सह-अस्तित्व
(B) औद्योगिक विकास में विदेशों का सहयोग
(C) सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रों का सह- अस्तित्व
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

57. GNP तथा NNP के मध्य अन्तर है-

(A) पूँजी अधिमूल्यन के समान
(B) पूँजी अवमूल्यन के समान
(C) कर राजस्व के समान
(D) सभी एक ही प्रकार के हैं

VIEW ANSWER
Answer: – B

58. खाद्य संसाधन तथा संचय द्वारा कौन-से पोषक तत्त्व अधिकांश रूप में प्रभावित होते हैं ?

(A) प्रोटीन
(C) विटामिन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(D) वसा

VIEW ANSWER
Answer: – C

59. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (I.M.F.) का प्रमुख कार्य है—

(A) बैंकों से अन्तर्राष्ट्रीय निक्षेपों का प्रबन्ध करना
(B) सदस्य देशों की भुगतान सन्तुलन सम- स्याओं में सहायता करना
(C) विश्व बैंक के प्राइवेट क्षेत्र की प्रधान शाखा के रूप में कार्य करना
(D) विकासशील देशों को वित्त संनिवेशी ऋण देना

VIEW ANSWER
Answer: – B

60. ग्रह अपनी विभिन्न धुरियों पर गतिशील रहते हैं—

(A) सूर्य के अपनी धुरी पर परिक्रमण द्वारा
(B) गुरुत्वाकर्षण तथा अपकेन्द्री बल द्वारा
(C) वृहत् आकार तथा गोलाकार आकृति द्वारा
(D) अपने परिक्रमण तथा घनत्व द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – B

Bihar Police Driver Question Bank

61. ‘ ISO – 9000’ क्या है ?

(A) उपग्रह का नाम
(B) मिसाइल का नाम
(C) अच्छे प्रबंध का मानक
(D) नई अन्वेषित आकाशगंगा

VIEW ANSWER
Answer: – C

62. जल सतह की अधिकतम गहराई मरियाना ट्रेंच में लगभग 11,000 मीटर है। यह स्थित है—

(A) अटलांटिक महासागर में
(B) प्रशांत महासागर में
(C) हिन्द महासागर में
(D) अन्टार्कटिका में

VIEW ANSWER
Answer: – B

63. वह बिन्दु जिस पर एक वस्तु सूर्य के चारों ओर दीर्घवृत्ताकार रूप में यात्रा करती हुई सूर्य के समीप आ जाती है, है-

(A) एपोजी
(B) पेरीजी
(C) पेरीहेलियन
(D) एपीहेलियन

VIEW ANSWER
Answer: – C

64. ‘फोर्थ एस्टेट’ पद किसे संदर्भित करता है ?

(A) व्यवस्थापिका सभा को
(B) पैतृक भवन को
(C) न्यायपालिका को
(D) प्रेस को

VIEW ANSWER
Answer: – D

65. ओजोन-

(A) पराबैंगनी सूर्य किरणों से पृथ्वी की रक्षा करती है
(B) कई रासायनिक प्रतिक्रियाओं में एक कैटलिस्ट है
(C) हरितगृह कृषि में प्रयुक्त किया जाता है
(D) वह गैस है जो सूँघने पर घातक होती है

VIEW ANSWER
Answer: – A

66. ‘CRY’ (क्राई) एक संगठन है, जो सम्बन्धित है—

(A) वातावरण से
(B) असहाय स्त्रियों के कल्याण से
(C) बहिष्कृत बच्चों के कल्याण से
(D) सामुदायिक विकास से

VIEW ANSWER
Answer: – C

67. भारतीय मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से 5(1/2) घण्टे आगे है, ईरानी मानक समय भारतीय मानक समय से दो घण्टे पीछे है। कौन-सा देशान्तर ईरानी मानक समय का निर्धारण करता 1 है, जबकि भारतीय मानक समय 82 (1/2)°E द्वारा निर्धारित किया जाता है ?

(A) 52-2°E
(B) 42°E
(C) 1022°E
(D) 112-2 °E

VIEW ANSWER
Answer: – A

68. जब कोई वस्तु चन्द्रमा से पृथ्वी पर स्थानान्तरित की जाती है, तो-

(A) पृथ्वी पर इसका भार कम हो जाता है तथा इसका द्रव्यमान बढ़ जाता है
(B) पृथ्वी पर इसका भार बढ़ जाता है तथा इसका द्रव्यमान कम हो जाता है
(C) पृथ्वी पर इसका भार तथा द्रव्यमान स्थिर रहता है है
(D) पृथ्वी पर इसका भार बढ़ जाता है तथा इसका द्रव्यमान स्थिर रहता है

VIEW ANSWER
Answer: – D

69. एक्सेल सॉफ्टवेयर भाग है-

(A) LAN chl
(B) WAN का
(C) RAM onl
(D) MS Office का

VIEW ANSWER
Answer: – D

70. टैब (Tab) इलाइनमेंट कितने प्रकार का होता है ?

(A) चार
(B) पाँच
(C) छ:
(D) आठ

VIEW ANSWER
Answer: – B

71. टैब का / के प्रकार है/हैं-

(A) Left
(B) Right
(C) Centre
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

72. ‘जैतून की शाखा’ किसका प्रतीक है ?

(A) शांति का
(B) खतरा का
(C) न्याय का
(D) विद्रोह का

VIEW ANSWER
Answer: – A

73, ‘जूल प्रति सेकण्ड’ किसकी इकाई है ?

(A) कार्य
(B) शक्ति
(C) ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

74. ‘प्राकृतिक वरण का सिद्धान्त’ किससे सम्बन्धित है ?

(A) हक्सले
(C) डारविन
(B) लेमार्क
(D) मेंडल

VIEW ANSWER
Answer: – C

75. एक स्वतंत्र राजा के रूप में शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ किया गया था ?

(A) रायगढ़ में
(B) पूना में
(C) सूरत में
(D) सिंहगढ़ में

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Driver Question Paper 2017

76. निम्नलिखित में से किस शहर में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय है ?

(A) रोम
(C) टोकियो
(B) न्यूयार्क
(D) वाशिंगटन डी. सी.

VIEW ANSWER
Answer: – D

77. नवरत्नों का सम्बन्ध किससे है ?

(A) हर्षवर्धन
(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(B) देवपाल
(D) बल्लाल सेन

VIEW ANSWER
Answer: – C

78. ‘टुंड्रा प्रदेश’ के निवासियों का मुख्य धंधा क्या है ?

(A) कृषि
(B) व्यापार
(C) शिकार
(D) पशुपालन

VIEW ANSWER
Answer: – C

79. ‘राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला’ कहाँ स्थित है ?

(A) मुम्बई में
(C) कोलकाता में
(B) धनबाद में
(D) जमशेदपुर में

VIEW ANSWER
Answer: – D

80. वह कौन आक्रमणकारी था जिसने उत्तर-पश्चिम से 800-1200 ई. के दौरान भारत पर पहली बार आक्रमण किया ?

(A) गजनी का महमूद
(B) मुहम्मद गोरी
(C) तैमूर लंग
(D) बाबर

VIEW ANSWER
Answer: – A

81. मराठों के कार्यकाल में ‘चौथ’ क्या था ?

(A) एक स्थान
(B) एक राजनीतिक इकाई
(C) एक कर
(D) एक स्थानीय शासक

VIEW ANSWER
Answer: – C

82. निम्नलिखित में से कौन नरमपंथियों की माँग नहीं थी ?

(A) भारत की स्वतंत्रता
(B) भारतीयों के लिए और अधिक रोजगार
(C) प्रशासन में भारतीयों की और अधिक सहभागिता
(D) कुछ अयोग्यताओं को हटाना

VIEW ANSWER
Answer: – A

83. किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने ‘कम्युनल अवार्ड’ दिया ?

(A) रैम्जे मैकडोनाल्ड
(B) स्टेनली बॉल्डविन
(C) नेविले चैम्बरलिन
(D) विंस्टन चर्चिल

VIEW ANSWER
Answer: – A

84. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान के आमुख (प्रस्ताव ) में उद्घोषित नहीं है ?

(A) सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय
(B) विचारों, अभिव्यक्ति, आस्था, विश्वास व पूजा की स्वतंत्रता
(C) समाज में स्थान व अवसर की समानता
(D) तीनों सूचियों का समावेशन : संघीय सूची, राज्य सूची, समवर्ती सूची

VIEW ANSWER
Answer: – D

85. भारत किस संदर्भ में धर्मनिरपेक्ष देश है ?

(A) कोई भी धर्म देश-धर्म नहीं है
(B) धर्म निजी मामला समझा जाता है
(C) देश धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकता
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

86. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति के अन्तर्गत उप-राष्ट्रपति, राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर सकता है ?

(A) जब राष्ट्रपति बीमारी या किसी अन्य कारण से अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में असमर्थ हो
(B) जब राष्ट्रपति का पद खाली हो जाय
(C) दोनों, जब बीमारी या किसी अन्य कारण से राष्ट्रपति अपनी जिम्मेदारी न सम्भाल सके व जब राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए
(D) किसी भी परिस्थिति में नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

87. भारत की जनसंख्या वृद्धि में योगदान देने वाला मुख्य कारक है-

(A) उच्च जन्म दर‍
(B) निम्न मृत्यु दर
(C) प्रवास
(D) शहरी जनसंख्या विस्फोट

VIEW ANSWER
Answer: -B 

88. इनमें से कौन प्रत्यक्ष कर है ?

(A) व्यापारिक टर्न ओवर पर कर
(B) मनोरंजन तथा समृद्धि पर कर
(C) मृत्यु कर, मतदान कर
(D) सीमा शुल्क तथा उत्पाद कर

VIEW ANSWER
Answer: – C

89. ‘अपतटीय (ऑफ शोर) ड्रिलिंग’ से क्या तात्पर्य है ?

(A) खनिज निकालने के लिए उथले समुद्र के तल में गहरा गड्ढा खोदना
(B) पानी निकालना
(C) मछली पकड़ने की विधि
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

90. भूमि का वह जलमग्न हिस्सा जो महाद्वीप के समीपस्थ हो और 600 फीट से ज्यादा गहरा नहीं हो, कहलाता है-

(A) महाद्वीपीय शेल्फ
(B) महाद्वीपीय टापू
(C) प्रवाल द्वीप
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Driver Constable Question Paper

91. मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी ?

(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) गिरिव्रज (राजगृह)
(D) चम्पा

VIEW ANSWER
Answer: – C

92. प्राचीन भारत के सोलह महाजनपदों में एक था-

(A) चम्पा
(C) वैशाली
(B) नालंदा
(D) अंग

VIEW ANSWER
Answer: – D

93. “मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ। आज मैने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है।” यह कथन किसका है ?

(A) विसेंट आयर
(B) इ. ए सैमूयल्स
(C) लीमैन्ड
(D) लुगार्ड

VIEW ANSWER
Answer: – A

94. बिहार में 1857 के विद्रोह के दौरान कुछ जिलों के सैनिकों को हटा लिया गया । उन जिलों का सही क्रम है-

(A) पटना, बिहार, मुजफ्फरपुर
(B) शाहाबाद, पटना, बिहार
(C) शाहाबाद, मुजफ्फरपुर, बिहार
(D) शाहाबाद, बिहार, पटना

VIEW ANSWER
Answer: – B

95. बिहार राज्य की सीमा किस देश को स्पर्श करती है ?

(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) म्यान्मार

VIEW ANSWER
Answer: – B

96. बिहार विस्तृत है –

(A) कर्क रेखा के उत्तर में
(B) कर्क रेखा के दक्षिण में
(C) कर्क रेखा के उत्तर तथा दक्षिण में
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

97. बिहार की सीमा से सम्बन्धित कौन-सा कथन सही है ?

(A) बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाली भारत के राज्यों की संख्या तीन है
(B) देश के झारखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं पं. बंगाल राज्य बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करते हैं ।
(C) सोमेश्वर की श्रेणी के शीर्ष भाग को बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रूप में जाना जाता है
(D) उपरोक्त सभी ।

VIEW ANSWER
Answer: – D

98. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र सरकार द्वारा उदग्रहीत और संग्रहीत कर में हिस्सा प्राप्त होता है ?

(A) अनुच्छेद 295
(B) अनुच्छेद 270
(C) अनुच्छेद 212
(D) अनुच्छेद 282

VIEW ANSWER
Answer: – B

99. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र से सहायता अनुदान प्राप्त होता है ?

(A) अनुच्छेद 285
(B) अनुच्छेद 276
(C) अनुच्छेद 211.
(D) अनुच्छेद 275

VIEW ANSWER
Answer: – D

100. बिहार के किस शहर में सबसे अधिक तीर्थयात्री आते हैं ?

(A) बोधगया
(C) राजगीर
(B) वैशाली
(D) भागलपुर

VIEW ANSWER
Answer: – A


Bihar Police Driver Question Answer

Bihar Police Driver Question Answer -1
Bihar Police Driver Question Answer -2
Bihar Police Driver Question Answer -3
Bihar Police Driver Question Answer -4
Bihar Police Driver Question Answer -5
Bihar Police Driver Question Answer -6
Bihar Police Driver Question Answer -7
Bihar Police Driver Question Answer -8
Bihar Police Driver Question Answer -9
Bihar Police Driver Question Answer -10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *