बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 की तैयारी के लिए बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 1(C), प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन कर लें

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 प्रैक्टिस सेट- 1(C)

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के लिए बहुत जल्द ही वैकेंसी आने वाली है उस वैकेंसी में अगर आप इस बार अपने ऊपर वर्दी देखना चाहते हैं तो आप लोग यहां पर दिए गए प्रैक्टिस सेट को एक बार जरूर पढ़ लें, यह पहले प्रैक्टिस सेट का भाग ‘C’  है, अगर आप लोग पिछला प्रैक्टिस सेट नहीं सॉल्व किए हैं तो आप लोग नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से उसका सॉल्यूशन कर ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस प्रैक्टिस सेट में जितने भी प्रश्न आपको देखने को मिलेंगे सभी फाइनल परीक्षा के पैटर्न में पूछे गए प्रश्नों पर आधारित है, इसलिए आप सभी के लिए या प्रैक्टिस सेट बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है बिहार पुलिस अबकी बार क्रय करना है तो आप लोग हमारे साथ जुड़ जाएं।

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 प्रैक्टिस सेट- 1(C)

41. एलर्जन के प्रति सबसे प्रचुर मात्रा में बनने वाली प्रतिरक्षियाँ हैं-

(A) IgE

(B) IgG

(C) IgM

(D) IgA

VIEW ANSWER
(A) IgE

42. दूध में उपस्थित शर्करा है-

(B) ग्लूकोज

(A) फ्रक्टोज

(C) लेक्टोज

(D) माल्टोज

VIEW ANSWER
(C) लेक्टोज

43. किरचॉफ का धारा नियम संरक्षण पर आधारित है, जबकि किरचॉफ का वोल्टेज नियम संरक्षण पर आधारित है ।

(A) द्रव्यमान, आवेश

(B) ऊर्जा, आवेश

(C) आवेश, ऊर्जा

(D) आवेश, द्रव्यमान

VIEW ANSWER
(C) आवेश, ऊर्जा

44. फिलिप स्प्रेट नामक अंग्रेज को गिरफ्तार किया गया ।

(A) मेरठ षड्यंत्र केस में

(B) लाहौर षड्यंत्र केस में

(C) कानपुर षड्यंत्र केस में

(D) चटगाँव षड्यंत्र केस में

VIEW ANSWER
(A) मेरठ षड्यंत्र केस में

45. मराठा शासक छत्रपति शिवाजी की राजधानी का नाम है-

(A) रायगढ़

(B) कोंकण

(C) पुणे

(D) सतारा

VIEW ANSWER
(A) रायगढ़

46. 642.555555… × 7 बराबर है-

(A) 4494.5555…

(B) 4497,666666…

(C) 4494.77777…

(D) 4497.888888…

VIEW ANSWER
(D) 4497.888888…

47. उत्पादन संभावना परिधि के अंदर स्थित बिंदु-

(A) साध्य होता है, पर कुशल नहीं ।

(B) कुशल होता है, पर साध्य नहीं ।

(C) साध्य व कुशल दोनों है

(D) न तो कुशल और न ही साथ है।

VIEW ANSWER
(A) साध्य होता है, पर कुशल नहीं ।

48. अशोक चक्र शौर्य पुरस्कार वर्ष में स्थापित किया गया ।

(A) 1947

(B) 1950

(C) 1952

(D) 1967

VIEW ANSWER
(C) 1952

49. राष्ट्रपति की अध्यादेश पारित करने की शक्ति वर्णित है-

(A) अनुच्छेद 123 में

(B) अनुच्छेद 143 में

(C) अनुच्छेद 52 में

(D) अनुच्छेद 300 में

VIEW ANSWER
(A) अनुच्छेद 123 में

50. गंगेकॉड चोलपुरम का निर्माणकर्ता था-

(A) विजयालय

(B) राजराजप्रथम

(C) कुलोतुंग

(D) राजेन्द्र प्रथम

VIEW ANSWER
(D) राजेन्द्र प्रथम

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 Practice Set PDF In Hindi

51. ग्रीष्म ऋतु में होने वाली वर्षा को कहाँ पर आम्र वर्षा नाम से जाना जाता है ?

(A) राजस्थान

(B) केरल

(C) असम

(D) पश्चिम बंगाल

VIEW ANSWER
(B) केरल

52. अपूर्वी चंदेला का संबंध है-

(A) क्रिकेट से

(B) शतरंज से

(C) निशानेबाजी से

(D) हॉकी से

VIEW ANSWER
(C) निशानेबाजी से

53. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीवाणुजनित रोग नहीं है ?

(A) हैजा

(B) क्षयरोग

(C) ऐन्ट्रैक्स (गिल्टी रोग)

(D) इंफ्लुएंजा

VIEW ANSWER
(D) इंफ्लुएंजा

54. विश्व की सर्वाधिक औसत वर्षा होती है

(A) चेरापूँजी में

(B) मॉसीनराम में

(C) कोलकाता में

(D) चेन्नई में

VIEW ANSWER
(B) मॉसीनराम में

55. मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई थी-

(A) 61वें संशोधन से

(B) 62वें संशोधन से

(C) 63वें संशोधन से

(D) 64वें संशोधन से

VIEW ANSWER
(A) 61वें संशोधन से

56. नर्मदा नदी मध्यप्रदेश में से निकलती है।

(A) सतपुड़ा पर्वतश्रेणी

(B) अरावली की पहाड़ियों

(C) अमरकंटक की पहाड़ियों

(D) नीलगिरी की पहाड़ियों

VIEW ANSWER
(C) अमरकंटक की पहाड़ियों

57. सुप्रसिद्ध फिल्म ‘गाँधी’ का निर्देशन किसने किया ?

(A) बेन किंग्सले

(B) मृणाल सेन

(C) रिचर्ड एटनबॉरो

(D) सत्यजीत रे

VIEW ANSWER
(C) रिचर्ड एटनबॉरो 

58. मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी कौन-सी है?

(A) टिबिया

(B) रेडियस

(C) फीमर

(D) अल्ना

VIEW ANSWER
(C) फीमर

59. निम्नलिखित में से कौन-सा वह साधारण उपकरण है जिसका उपयोग विद्युत परिपथ को वियोजित करने, या इसे पूर्ण करने के लिए किया जाता है ?

(A) स्विच

(B) ट्रांजिस्टर

(C) संधारित्र

(D) प्रतिरोध

VIEW ANSWER
(A) स्विच

60. a. कण के द्विआवेशित (Doubly Charged) आयन होते हैं

(A) बेरीलियम

(B) हाइड्रोजन

(C) हीलियम

(D) लीथियम

VIEW ANSWER
(C) हीलियम

👉बिहार पुलिस मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(A) 
👉बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(B)

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 1(C): बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए इस वेबसाइट के माध्यम से प्रैक्टिस सेट कराया जा रहा है अगर आप लोग प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन करना चाहते हैं तो आप लोग हमारे इस वेबसाइट के साथ जुड़े आप लोगों को एक प्रैक्टिस सेट में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें से आपको 20-20 प्रश्नों का सेट दिया जाएगा और इसमें सभी सब्जेक्ट से प्रश्न रहेंगे जो आपके पेपर के पैटर्न पर आधारित रहेगा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *