Bihar Police Constable Question Paper 2010 PDF In Hindi

Bihar Police Constable Question Paper 2010 PDF In Hindi

Bihar Police Constable Question Paper 2010 PDF In Hindi: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के 2010 में पूछे गए प्रश्नों का सॉल्यूशन यहां पर दिया गया है, अगर आप लोग बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोग यहां पर दिए गए प्रश्नों को जरूर पढ़ें, यहां पर दिए गए सभी प्रश्न पिछले साल (2010) पूछे गए हैं 2010 के प्रश्न पत्र का सॉल्यूशन इस पेज में पूरा दिया गया है। Bihar Police Constable Question Paper 2010 PDF In Hindi

Bihar Police Constable Question Paper 2010 – With Answer Key (01-05-2010)

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi

1. नचे दिए गए वाक्य के लिए एक उपयुक्त शब्द चुनिये ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

‘पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा’

(A) युगल

(B) दम्पत्ति

(C) पति-पत्नी

(D) युग्म

VIEW ANSWER
(B) दम्पत्ति

2. “निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल” पंक्ति किसकी है ?

(A) मैथिलीशरण गुप्त

(B) जगन्नाथशरण रत्नाकर

(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

VIEW ANSWER
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

3. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?

(A) गेहूँ पिस रहा है ।

(B) मैं बालक को जगवाता हूँ ।

(C) मदन गोपाल को हँसा रहा है ।

(D) राम पत्र लिखता है ।

VIEW ANSWER
(A) गेहूँ पिस रहा है ।

4. दिए गए चार विकल्पों में से सही युग्म अर्थ का चयन कीजिए-

आली अली

(A) कली भौरा

(B) सखी भौरा

(C) भौरा सखी

(D) भौरा कली

VIEW ANSWER
(C) भौरा सखी

5. सही वाक्य का चयन कीजिए ।

(A) आप असफल हो गए तो क्या करोगे ?

(B) शायद आप असफल हो गये तो फिर क्या करोगे ?

(C) मानो शायद आप असफल हो गए तो क्या करोगे ?

(D) मानो आप असफल हो गए तो फिर क्या करोगे ?

VIEW ANSWER
(A) आप असफल हो गए तो क्या करोगे ?

6. ‘घर का जोगी जोगना, आन गाँव का सिद्ध’ लोकोक्ति का सही अर्थ चुनिए ।

(A) घर के ज्ञानी को सम्मान नहीं

(B) घर-घर में मिट्टी के चूल्हे

(C) घर की मुर्गी दाल बराबर

(D) घर का भेदी लंका ढाहे

VIEW ANSWER
(A) घर के ज्ञानी को सम्मान नहीं

7. नीचे एक वाक्य दिया गया है । उसमें एक कालांकित शब्द है। कालांकित शब्द का अर्थ बताएँ । ‘वह मनुष्य कृतध्न है’

(A) पापी

(B) दुराचारी

(C) कामचोर

(D) अहसानफरामोश

VIEW ANSWER
(D) अहसानफरामोश

8. ‘पैर फैला कर सोना’ मुहावरे का सही अर्थ चुनिए ।

(A) निश्चित होकर सोना

(B) दूसरों की उपेक्षा करना

(C) सुविधापूर्वक सोना

(D) गहरी निद्रा में सोना

VIEW ANSWER
(A) निश्चित होकर सोना

9. नीचे लिखे वाक्य के लिए उपयुक्त शब्द बताइए।

“किसी के गुण-दोषों का सम्यक् रूप से विवेचन ”

(A) अनुवाद

(B) समालोचना

(C) आलोचना

(D) प्रत्यालोचना

VIEW ANSWER
(B) समालोचना

10. ‘आजन्म’ शब्द का समास बताइये ।

(A) द्वंद्व

(B) नञ् तत्पुरुष

(C) कर्मधारय

(D) अव्ययीभाव

VIEW ANSWER
(D) अव्ययीभाव

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi

11. India’s nuclear programme has come AW ages.

(A) to

(B) through

(C) with

(D) on

VIEW ANSWER
(B) through

12. नीचे दिए गए शब्द का सही अर्थ चुनिए ।

‘राशि’

(A) रास आना

(B) ढेर

(C) रात

(D) रूठना

ENGLISH

Directions – ( Q. 12-13) : Fill in the blanks with most appropriate word.

VIEW ANSWER
(B) ढेर

13. For the last few years I have become at handling my emotions.

(A) subjective

(B) apprectative

(C) possessive

(D) adept

Directions – ( Q. 14-15) : Choose the word which is synonym of the word given in bold letters.

VIEW ANSWER
(D) adept

14. Conclave

(A) Private meeting

(B) Seminar

(C) Procession

(D) Party)

सामाजिक अध्ययन

VIEW ANSWER
(A) Private meeting

15. Evoke

(A) Develop

(B) Slow

(C) Call forth

(D) Remove

VIEW ANSWER
(C) Call forth

16. 1917 ई. में कौन देश प्रथम विश्वयुद्ध से अलग हो गया ?

(A) जर्मनी को

(B) जापान को

(C) इंग्लैंड को

(D) फ्रांस को

VIEW ANSWER
(B) जापान को

17. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ ?

अथवा, ‘काम के अधिकार’ को संवैधानिक अधिकार का रूप सबसे पहले कहाँ मिला ?

(A) रूस में

(B) जर्मनी में

(C) इंग्लैंड में

(D) फ्रांस में

VIEW ANSWER
(A) रूस में

18. वर्साय की संधि से सर्वाधिक क्षति किस देश को हुई ?

(B) रूस

(A) अमेरिका

(C) इंगलैंड

(D) जर्मनी

VIEW ANSWER
(B) रूस

19. नवम्बर, 1917 की बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किसने किया था ?

(A) स्टालिन ने

(B) लेनिन ने

(C) ट्राटस्की ने

(D) खुश्चेव ने

VIEW ANSWER
(B) लेनिन ने

20. संप्रति केन्द्र में किस पार्टी की सरकार है ?

(A) भारतीय जनता पार्टी की

(B) कांग्रेस (ई) की

(C) जनता दल की

(D) राजग की

VIEW ANSWER
(D) राजग की

Bihar Police Constable Question Paper In Hindi PDF

21. कांग्रेस (ई) का चुनाव चिह्न क्या है ?

(A) कमल

(B) चक्र

(C) हाथ

(D) मशाल

VIEW ANSWER
(C) हाथ

22. लोकतंत्र का कार्य संचालन किसके अभाव में असंभव है ?

(A) योजना के

(B) नौकरशाही के

(C) राजनीतिक दल के

(D) पंचायती राज के

VIEW ANSWER
(C) राजनीतिक दल के

23. भारत में अन्तरिक्ष प्रणाली से सम्बन्धितं स्थलों के युग्मों में कौन-सा सही है ?

(A) इसरो उपग्रह केन्द्र – श्रीहरिकोटा

(B) विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र – तिरुअनन्तपुरम

(C) उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र – हैदराबाद

(D) भारतीय सुदूर संवेदन एजेन्सी- बंगलौर

VIEW ANSWER
(B) विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र – तिरुअनन्तपुरम

24. इनमें कौन क्षेत्रीय दल है ?

(A) कांग्रेस

(B) भारतीय जनता पार्टी

(C) अकाली दल

(D) जनता दल

VIEW ANSWER
(C) अकाली दल

25. निम्नलिखित में से किसे ‘जुड़वाँ खनिज’ (Twin Minerals) कहा जाता है ?

(A) ताँबा, टिन

(B) सीसा, जस्ता

(C) लोहा, कोयला

(D) सोना, चाँदी

VIEW ANSWER
(B) सीसा, जस्ता

26. निम्नलिखित में से किसे ‘भूमध्यसागर की कुँजी’ कहा जाता है ?

(A) स्वेज नहर

(B) बोनीफैसियो स्ट्रेट

(C) जिब्राल्टर जलसन्धि

(D) मेसिना जलसन्धि

VIEW ANSWER
(C) जिब्राल्टर जलसन्धि

27. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर को निर्वासित किया गया-

(A) रंगून में

(B) पोर्ट ब्लेयर में

(C) काबुल में

(D) लंदन में

VIEW ANSWER
(A) रंगून में

28. ‘सिजिगी’ (Syzygy) क्या है ?

(A) सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा एक ही सीधी रेखा में स्थिति

(B) सूर्य तथा चन्द्रमा के बीच पृथ्वी की स्थिति

(C) पृथ्वी के एक ओर सूर्य तथा चन्द्रमा की स्थिति

(D) सूर्य, चन्द्रमा की समकोणिक स्थिति

VIEW ANSWER
(A) सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा एक ही सीधी रेखा में स्थिति

29. निम्न में से कौन-सा शहर नील नदी के किनारे बसा हुआ है ?

(A) किन्शासा

(B) खारतूम

(C) नैरोबी

(D) अदीस अबाबा

VIEW ANSWER
(B) खारतूम

30. निम्नलिखित में से कौन सा राजा हर्षवर्धन के समय की जानकारी के लिए सबसे अच्छा स्रोत था ?

(A) भवभूति

(B) हरिसेन

(C) कल्हण

(D) बाणभट्ट

VIEW ANSWER
(D) बाणभट्ट

Bihar Police Constable Previous Question Paper In Hindi

31. संसार का सबसे छोटा महासागर कौन-सा है ?

(A) हिन्द महासागर

(B) प्रशान्त महासागर

(C) आर्कटिक महासागर

(D) अन्ध महासागर

VIEW ANSWER
(C) आर्कटिक महासागर

32. पेशवा बाजीराव प्रथम द्वारा इनमें से कौन-सा इलाका नहीं जीता गया था ?

(A) गुजरात

(B) बुन्देलखण्ड

(C) उड़ीसा

(D) मालवा

VIEW ANSWER
(C) उड़ीसा

33. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान संशोधन यह कहता है कि ग्राम पंचायत में सीटें 1/3 महिलाओं के लिए आरक्षित होनी चाहिए ?

(A) 81ai

(B) 84ai

(C) 71ai

(D) 73ai

VIEW ANSWER
(D) 73ai

34. भारत के राष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलाता है ?

(A) लोकसभा का अध्यक्ष

(B) उप-राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश

VIEW ANSWER
(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश

35. भारत में मुगल शासकों का निम्नलिखित में से कौन-सा अवरोही क्रम सही है ?

(A) अकबर, हुमायूँ, जहाँगीर, शाहजहाँ

(B) हुमायूँ, जहाँगीर, अकबर, शाहजहाँ

(C) अकबर, जहाँगीर, हुमायूँ, शाहजहाँ

(D) हुमायूँ, अकबर, जहाँगीर, शाहजहाँ

VIEW ANSWER
(D) हुमायूँ, अकबर, जहाँगीर, शाहजहाँ

36. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?

(A) छः वर्ष

(B) पाँच वर्ष

(C) दो वर्ष

(D) चार वर्ष

VIEW ANSWER
(A) छः वर्ष

37. राज्य-अपहरण नीति (डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स) की शुरुआत किसने की थी ?

(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स

(B) लॉर्ड डलहौजी

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) लॉर्ड हार्डिंग

VIEW ANSWER
(B) लॉर्ड डलहौजी

38. निम्नलिखित में से कौन-कौन से महासागर पनामा नहर से जुड़े हुए हैं?

(A) हिन्द और प्रशान्त

(B) अटलांटिक और प्रशान्त

(C) आर्कटिक और अटलांटिक

(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
(B) अटलांटिक और प्रशान्त

39. सिंधु घाटी सभ्यता से सम्बद्ध स्थान ‘लोथल’ निम्नलिखित में से किस राज्य में है?

(A) पंजाब

(B) गुजरात

(C) राजस्थान

(D) उत्तर प्रदेश

VIEW ANSWER
(B) गुजरात

40. भारत में वृक्षारोपण उत्सव जिसे ‘वन महोत्सव’ कहा जाता है, के जन्मदाता कौन हैं ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) के. एम. मुंशी

(C) पं. जवाहरलाल नेहरू

(D) आचार्य विनोबा भावे

VIEW ANSWER
(B) के. एम. मुंशी

Bihar Police Constable Question Paper Download In Hindi

41. साइलेण्ट वैली प्रोजेक्ट (Silent Valley Project ) का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस राज्य से है ?

(A) कर्नाटक

(B) केरल

(C) महाराष्ट्र

(D) हिमाचल प्रदेश

VIEW ANSWER
(B) केरल

42. दफला तथा सिंहपो जनजातियाँ निम्नलिखित में से किस प्रदेश में पायी जाती हैं ?

(A) आन्ध्र प्रदेश

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

VIEW ANSWER
(C) अरुणाचल प्रदेश

43. तुजु दर्रा भारत को किस देश से मिलाता है ?

(A) म्यांमार

(B) बांग्लादेश

(C) नेपाल

(D) पाकिस्तान

VIEW ANSWER
(A) म्यांमार

44. भारत का सबसे लम्बा बाँध है- .

(A) रिहन्द

(B) हीराकुड

(C) तुंगभद्रा

(D) नागार्जुन

VIEW ANSWER
(B) हीराकुड

45. भारत का दक्षिणतम बिन्दु ‘इन्दिरा पॉइन्ट’ निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है ?

(A) तमिलनाडु में

(B) छोटा निकोबार में

(C) बड़ा निकोबार में

(D) कार निकोबार द्वीप में

VIEW ANSWER
(C) बड़ा निकोबार में

46. पृथ्वी के भू-पृष्ठीय स्तर को इस नाम से भी पुकारते हैं-

(A) सियाल

(B) सिमा

(C) मोहो

(D) नीफे

VIEW ANSWER
(A) सियाल

47. निम्न में से किस भारतीय शासक ने आधुनिक तर्ज पर विदेशों में अपना दूतावास खोला था ?

(A) हैदरअली ने

(B) मीरकासिम ने

(C) शाहआलम द्वितीय ने

(D) टीपू सुल्तान ने

VIEW ANSWER
(D) टीपू सुल्तान ने

48. किस अंग्रेज ने पहली बार ‘भागवत गीता’ का अंग्रेजी में अनुवाद किया था ?

(A) विलियम जोन्स ने

(B) चार्ल्स विल्किन्स ने

(C) एलेक्जेन्डर कनिंघम ने

(D) जॉन मार्शल ने –

VIEW ANSWER
(B) चार्ल्स विल्किन्स ने

49. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत प्रत्येक राज्य अपनी मातृभाषा का प्रसार एवं अनुदेश प्राथमिक शिक्षा में लागू कर सकता है ?

(A) अनुच्छेद-349

(B) अनुच्छेद-350

(C) अनुच्छेद-350A

(D) अनुच्छेद-351

VIEW ANSWER
(C) अनुच्छेद-350A

50. निम्नलिखित को सुमेलित करें-

सूची-I सूची-II

 

(a) एनिमोमीटर    –   (i) भूकंप

(b) सिस्मोग्राफ     –    (ii) दाब

(c) साइक्रोमीटर   –   (iii) हवा का वेग

(d) बैरोग्राफ         –    (iv) आर्द्रता

(a)  (b)  (c)  (d)

(A) i   iii   ii      iv
(B)   iii   ii   iv
(C)   iii   i   iv    ii
(D)   i   iv   iii   ii

VIEW ANSWER
(c) साइक्रोमीटर   –   (iii) हवा का वेग

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi 2010

51. हड़प्पाकालीन सभ्यता का विशाल कोठार ( अनाज संग्रह स्थल) कहाँ से मिला है ?

(A) मोहनजोदड़ो

(B) हड़प्पा

(C) रोपड़

(D) कालीबंगा

VIEW ANSWER
(A) मोहनजोदड़ो

52. किस गवर्नर जनरल ने अपने को ‘बंगाल का शेर’ कहा था ?

(A) लॉर्ड कार्नवालिस

(B) लॉर्ड कर्जन

(C) वारेन हेस्टिंग्स

(D) लॉर्ड वेलेजली

VIEW ANSWER
(D) लॉर्ड वेलेजली

53. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-

सूची-I                      सूची -II

(a) तमिलनाडु      (i) भोगाली बिहु
(b) प. बंगाल      (ii) ओणम
(c) केरल           (iii) सरहुल
(d) असम          (iv) डोल पूर्णिमा
(v) पोंगल

(a)    (b)   (c)   (d)
(A)   ii     iii       i     iv
(B)     i      iv      ii     iii
(C)    iv     iii     ii       i
(D)    V     iv     ii      i

VIEW ANSWER
(d) असम          (iv) डोल पूर्णिमा

54. हर्षवर्धन के समय किस चीनी यात्री ने भारत की यात्रा की ?

(A) फाहियान

(B) इत्सिंग

(C) सूंगसेन

(D) ह्वेनसांग

VIEW ANSWER
(D) ह्वेनसांग

55. 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान भारत का वायसराय कौन था ?

(A) लिनलिथगो

(B) विलिंगटन

(C) बेवेल

(D) हार्डिंग

VIEW ANSWER
(A) लिनलिथगो

56. बौद्ध साहित्य लिखा गया-

(A) प्राकृत में

(B) पालि में

(C) संस्कृत में

(D) तमिल में

VIEW ANSWER
(B) पालि में

57. जवाहरलाल नेहरू कितनी बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने ?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

VIEW ANSWER
(C) तीन

58. एलीफेंटा में चट्टान काटकर बनवाये गये प्रसिद्ध मन्दिर निम्न में से संबंधित है-

(A) चालुक्य

(B) चोल

(C) पल्लव

(D) राष्ट्रकूट

VIEW ANSWER
(D) राष्ट्रकूट

59. राज्यसभा का सभापति-

(A) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा चुना जाता है

(B) लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से चुना जाता है

(C) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है

(D) इनमें से कोई नहीं

सामान्य विज्ञान

VIEW ANSWER
(B) लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से चुना जाता है

60. बाणभट्ट किसके दरबार में रहते थे ?

(A) पुलकेशिन – II

(B) हर्षवर्धन

(C) समुद्रगुप्त

(D) यशोवर्मन

VIEW ANSWER
(B) हर्षवर्धन

Bihar Police Constable Question Paper Download In Hindi 2010

61. ‘मृग तृष्णा’ बनने का कारण है-

(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(B) विसर्जन

(C) परावर्तन

(D) अपवर्तन

VIEW ANSWER
(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

62. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस का सर्वोच्च ऊष्मांक है ?

(A) ब्यूटेन

(B) बायो गैस

(C) हाइड्रोजन

(D) मिथेन

VIEW ANSWER
(A) ब्यूटेन

63. ब्लीचिंग पाउडर होता है-

(A) कैल्सियम क्लोराइड हाइपोक्लोराइट

(B) कैल्सियम क्लोराइड, कैल्सियम हाइपो- क्लोराइट तथा बुझे हुए चूने का मिश्रण

(C) कैल्सियम क्लोराइड और कैल्सियम हाइपोक्लोराइट का मिश्रण

(D) कैल्सियम हाइपोक्लोराइट

VIEW ANSWER
(B) कैल्सियम क्लोराइड, कैल्सियम हाइपो- क्लोराइट तथा बुझे हुए चूने का मिश्रण

64. प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है, उसकी –

(A) वेग द्वारा

(B) आयाम द्वारा

(C) तरंग दैर्ध्य द्वारा

(D) आवृत्ति द्वारा

VIEW ANSWER
(C) तरंग दैर्ध्य द्वारा

65. एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्यक फॉस्फोरस कहाँ से मिल सकता है ?

(A) दूध

(B) सोयाबीन

(C) चावल

(D) मछली

VIEW ANSWER
(A) दूध

66. सूर्य की असीमित ऊर्जा का स्रोत है-

(A) नाभिकीय विखंडन

(B) नाभिकीय संलयन

(C) पेट्रोल गैस

(D) रासायनिक अभिक्रिया

VIEW ANSWER
(B) नाभिकीय संलयन

67. मानव शरीर में क्रोमोसोम्स की संख्या कितनी होती है ?

(A) 42

(B) 44

(C) 46

(D) 48

VIEW ANSWER
(C) 46

68. प्रेशर कुकर भोजन के पकने के समय को कम कर देता है, क्योंकि-

(A) कुकर के भीतर क्वथनांक बढ़ जाता

(B) कुकर के भीतर क्वथनांक घट जाता है

(C) कुकर के भीतर ऊष्मा का वितरण समान रूप से हो जाता है

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
(A) कुकर के भीतर क्वथनांक बढ़ जाता

69. ऑक्सीजन की खोज किसने की थी ?

(A) विलियम हार्वे

(B) रदरफोर्ड

(C) प्रीस्टले

(D) मेंडलीव

VIEW ANSWER
(C) प्रीस्टले

Bihar Police Constable Previous Question Paper In Hindi 2010

70. जो वस्तु प्रकाश के सभी रंगों का अवशोषण कर लेती है, उसका रंग होगा-

(A) नीला

(B) भूरा

(C) सफेद

(D) काला

VIEW ANSWER
(D) काला

71. दूरदर्शी का उपयोग है-

(A) दूर की वस्तुओं को देखने में

(B) सूक्ष्म गणनाओं में

(C) छोटी वस्तुओं को देखने में

(D) समय के मापन में

VIEW ANSWER
(A) दूर की वस्तुओं को देखने में

72. सूर्य से उत्सर्जित प्रकाश-किरणों को पृथ्वी तक पहुँचने में समय लगता है-

(A) 1 सेकण्ड

(B) 8 सेकण्ड

(C) 10 सेकण्ड

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

73. पेयजल को शुद्ध करने के लिए निम्नलिखित में से किस वस्तु का उपयोग व्यापक रूप से होता है ?

(A) क्लोरीन 10

(B) आयोडीन

(D) पोटैशियम क्लोरेट

(C) फ्लुओरीन

VIEW ANSWER
(A) क्लोरीन 10

74. ‘सार्स’ विषाणु की शुरुआत कहाँ से हुई ?

(A) सिंगापुर

(B) मलेशिया

(C) चीन

(D) वियतनाम

VIEW ANSWER
(C) चीन

75. ‘सेक्सटेन्ट’ एक ऐसा यंत्र है, जिससे निम्नलिखित का मापन होता है-

(A) वायु – आर्द्रता

(B) गोलीय वस्तुओं की वक्रता

(C) दो वस्तुओं के बीच की कोणीय दूरी

(D) समतल सतह का क्षेत्रफल

VIEW ANSWER
(C) दो वस्तुओं के बीच की कोणीय दूरी

76. क्रिकेटर गेंद को पकड़ते समय अपने हाथ को नीचा करते हैं । यह उन्हें किस कारण से चोट से बचाता है ?

(A) न्यूटन की गति के तीसरे नियम के कारण

(B) संवेग संरक्षण के कारण

(C) द्रव्यमान और ऊर्जा संरक्षण के कारण

(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
(B) संवेग संरक्षण के कारण

77. ‘पायरिया’ निम्नलिखित अंग का रोग है-

(A) मसूढ़े

(B) गला

(C) जीभ

(D) जबड़ा

VIEW ANSWER
(A) मसूढ़े

78. रेफ्रिजरेटर में फ्रीजर को शिखर के पास में लगाया जाता है-

(A) इसे तप्त संपीडित्र से दूर रखने के लिए, जोकि तल के पास होता है

(B) सुविधा के कारण

(C) इसलिए कि यह संवहन धाराएँ व्यवस्थित करके सम्पूर्ण आन्तरिक भाग को ठण्डा कर सके

(D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

VIEW ANSWER
(D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

79. पानी के टैंक में बर्फ की एक गेंद तैरती है । जब बर्फ पिघल जाती है, तो पानी का स्तर-

(A) परिवर्तित नहीं होता

(B) बढ़ता है

(C) नीचे की ओर गिरता

(D) पहले बढ़ता है और फिर घटता है

VIEW ANSWER
(A) परिवर्तित नहीं होता

80. फेहलिंग विलयन परीक्षण निम्नलिखित के लिए उपयुक्त हो सकता है-

(A) ऐल्डिहाइड

(B) अम्ल

(C) ऐल्कोहॉल

(D) ईथर

VIEW ANSWER
(A) ऐल्डिहाइड

81. पीसा (इटली) की झुकी हुई मीनार (लीनिंग टावर ऑफ पीसा) क्यों नहीं गिरती ?

(A) यह शिखर पर टेपरित होती

(B) यह बृहत् आधार क्षेत्र घेरती है

(C) इसका गुरुत्व केन्द्र (सी.जी.) निम्नतम स्थिति पर रहता है

(D) मीनार के गुरुत्व केन्द्र (सी.जी) के बीच से ऊर्ध्वाधर रेखा मीनार के आधार के अन्दर रहती है

VIEW ANSWER
(D) मीनार के गुरुत्व केन्द्र (सी.जी) के बीच से ऊर्ध्वाधर रेखा मीनार के आधार के अन्दर रहती है

82. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल संतृप्त (Saturated ) है ?

(A) क्रोटोनिक अम्ल

(B) ऐक्रिलिक अम्ल

(C) ओलीक अम्ल

(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
(D) इनमें से कोई नहीं

83. एक एंग्स्ट्रॉम (प्रतीक A) बराबर होता है-

(A) 10-7 सेमी.

(B) 10 8सेमी.

(C) 10 –5 सेमी.

(D) 10-6 सेमी.

VIEW ANSWER
(B) 10-8 सेमी.

84. हाइड्रोजन आबन्ध निम्नलिखित में से किसमें सर्वाधिक प्रबलता से प्रदर्शित होता है ?

(A) HF

(B) H2 Se

(C) H2S

(D) H2O

VIEW ANSWER
(A) HF

85. निम्नलिखित में से कौन-सा हाइड्रोकार्बन कोष्ठ ताप पर द्रव है ?

(A) प्रोपेन

(B) एथेन

(C) पेन्टेन

(D) ब्यूटेन

VIEW ANSWER
(C) पेन्टेन

86. क्लोरोफॉर्म किस ऐमीन के संयोजन में प्रविष्ट होता है कि ऐमीन कार्बिलेमीन अभिक्रिया देने लगे ?

(A) प्राथमिक

(B) किसी भी प्रकार का

(C) तृतीयक

(D) द्वितीयक

VIEW ANSWER
(A) प्राथमिक

87. ऐसीटिलीन अविलेय है-

(A) ऐसीटोन में

(B) ऐल्कोहॉल में

(C) जल में

(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
(C) जल में

88. ग्लाइकोल का स्वाद होता है-

(A) मीठा

(B) फ्लैट

(C) तीखा

(D) खट्टा

VIEW ANSWER
(A) मीठा

89. एक यौगिक जिसका आण्विक सूत्र C3 H6O है, हो सकता है-

(A) एक असान्द्र ऐल्काहॉल

(B) एक कीटोन

(C) एक ऐल्डिहाइड

(D) उपरोक्त सभी

गणित

VIEW ANSWER
(D) उपरोक्त सभी

90. ऑक्सीकरण पर ग्लाइकोल देता है-

(A) ऑक्जेलिक अम्ल

(B) ग्लाइऑक्सल

(C) ग्लाइकोलिक अम्ल

(D) उपरोक्त सभी

VIEW ANSWER
(D) उपरोक्त सभी

Bihar Police Constable Question Paper In Hindi PDF 2010

91. यदि x = 0, तो cos x 0+x2/22 8 +बराबर होगा-

(A) 1.5

(B) 1.2

(C) 1 x

(D) 0

VIEW ANSWER
(C) 1 x

92. यदि एक वस्तु की लागत 26 रुपए है और उसे 15% लाभ से बेचा जाता है, तो उसका विक्रय मूल्य क्या होगा ?

(A) 32.60 रुपए

(B) 29.90 रुपए

(C) 41.60 रुपए

(D) 41 रुपए

VIEW ANSWER
(B) 29.90 रुपए

93. व्यंजक [(1 + i) /(1 – i)]2 का मान ज्ञात कीजिए, यदि

√F-1

(A) −1

(B) 1 और शून्य

(C) 0

(D) 1

VIEW ANSWER
(A) −1

94. एक 100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी जो 20 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है, एक टेलीफोन के खम्भे को पार करने में कितने सेकण्ड का समय लेगी ?

(A) 18

(B) 21

(C) 12

(D) 15

VIEW ANSWER
(A) 18

95. निम्न में से कौन-सी भिन्न का मान सबसे अधिक है ?

(A)14/33

(B)11/19

(C)64/150

(D)3/7

VIEW ANSWER
(B)11/19

96. किस न्यूनतम संख्या को 6155 में से घटाया जाए कि उत्तर संख्या पूर्ण वर्ग हो ?

(A) 61

(B) 71

(C) 51

(D) 55

VIEW ANSWER
(B) 71

97. यदि ( x 2 – 5x + 8 ) = (x + 2) (x – 3 ) + 2, तो x का मान क्या है ?

(A) -2

(B) 3

(C) -3

(D) 2

VIEW ANSWER
(B) 3

98. कितने मूलधन को 5% वार्षिक ब्याज दर पर 3 महीने के लिए जमा करने पर मिश्रधन 2025 रु. हो जायेगा ?

(A) 2010 रु.

(B) 1900 रु.

(C) 1950 रु.

(D) 2000 रु.

VIEW ANSWER
(D) 2000 रु.

99. sin 0 का अधिकतम एवं न्यूनतम मान है-

(A) 1 और -1

(B) 1 और शून्य

(C) 360° और 0°

(D) 102° और 0°

VIEW ANSWER
(B) 1 और शून्य

100. A, B और C एक कारोबार शुरू करते हैं । A, B से 3 गुना पैसा लगाता है और B, C से ” दो-तिहाई पैसा लगाता है। A, B और C की पूँजियों का अनुपात है-

(A) 3: 9:2

(B) 6:10:15

(C) 6: 2:3

(D 5: 3:2

VIEW ANSWER
(C) 6: 2:3

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper 2010 PDF In Hindi
Bihar Police Constable Question Paper 2012 PDF Download
Bihar Police Constable Previous Year Question Paper 2012 PDF In Hindi
Bihar Police Constable Previous Year Question Paper 2013 PDF In Hindi Download
Bihar Police Constable Previous Year Question Paper 2014 PDF In Hindi Download
Bihar Police Constable Question Paper 2016 PDF In Hindi Download
Bihar Police Constable Previous Year Question Paper 2017 PDF In Hindi Download
Kiran Publication Bihar Police Practice Set PDF Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *