Bihar Police Constable Question Paper 2012 PDF Download

Bihar Police Constable Question Paper 2012 PDF Download

Bihar Police Constable Question Paper 2012 PDF Download: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के प्रीवियस ईयर प्रश्न के सोल्यूशन में आप लोगों का स्वागत है इस पेज में बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2012 के प्रश्न पत्र का सॉल्यूशन दिया गया है जो 9 दिसंबर 2012 को द्वितीय पाली में पूछा गया था। Bihar Police Constable Question Paper 2012 PDF Download

Bihar Police Constable Question Paper 2012 – With Answer Key (09-12-2012)

Bihar Police Constable Question Paper 2012 In Hindi PDF Download

1. प्रागैतिहासिक काल का अर्थ है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) प्राचीनकालीन इतिहास

(B) वह समय जिसका कोई ऐतिहासिक लिखित ब्यौरा न हो

(C) वह समय जिसका ऐतिहासिक ब्यौरा उपलब्ध हो

(D) नवकालीन इतिहास

VIEW ANSWER
(B) वह समय जिसका कोई ऐतिहासिक लिखित ब्यौरा न हो

2. संविधान में कितने वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था की गई है ?

(A) 6-10 वर्ष

(B) 8-12 वर्ष

(C) 8-14 वर्ष

(D) 6-14 वर्ष

VIEW ANSWER
(D) 6-14 वर्ष

3. वास्को-डि-गामा यात्री था-

(A) स्पेन

(B) इंग्लैंड

(C) पुर्तगाल

(D) अमेरिका

VIEW ANSWER
(C) पुर्तगाल

4. नगर निगम के अध्यक्ष हैं-

(A) चेयरमैन

(B) महापौर

(C) मुख्य कार्यकारी अधिकारी

(D) सरपंच

VIEW ANSWER
(B) महापौर

Bihar Police Constable Question Paper 2012 PDF Download

5. 42वें संवैधानिक संशोधन द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित विशेषता जोड़ी गई थी-

(A) धर्मनिरपेक्षता

(B) गुप्त मतदान

(C) गणराज्य

(D) सम्प्रभुता

VIEW ANSWER
(A) धर्मनिरपेक्षता

6. बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र बना-

(A) 1971

(B) 1972

(C) 1975

(D) 1977

VIEW ANSWER
(A) 1971

7. सांप्रदायिकता का अर्थ है-

(A) मित्रता

(B) धर्म के आधार पर सामाजिक विभाजन

(C) धार्मिक सहिष्णुता

(D) नैतिकता

VIEW ANSWER
(B) धर्म के आधार पर सामाजिक विभाजन

8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) एनी बेसेन्ट

(C) गोपालकृष्ण गोखले

(D) ए.ओ. ह्यूम

VIEW ANSWER
(D) ए.ओ. ह्यूम

9. 2011 की जनगणना के अनुसार महिला साक्षरता दर (लगभग) है-

(A) 50%

(B) 65%

(C) 48%

(D) 45%

VIEW ANSWER
(B) 65%

10. भारत में चुनाव की सबसे छोटी इकाई क्या है?

(A) ग्राम पंचायत

(B) विधानसभा

(C) लोकसभा

(D) राज्यसभा

VIEW ANSWER
(A) ग्राम पंचायत

Bihar Police Constable 2012 KA Question Paper

11. भारत की स्वतंत्रता के बाद निम्न में से कौन भारतीय गवर्नर-जनरल बना था ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

(C) पुरुषोत्तमदास टंडन

(D) गोविन्द बल्लभ पंत

VIEW ANSWER
(B) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

12. संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद् के बारे में क्या सही नहीं है ?

(A) इसके 5 स्थायी और दस अस्थायी सदस्य हैं

(B) अस्थायी सदस्यों का चयन 5 वर्षों के लिए होता है

(C) यह अंतर्राष्ट्रीय शान्ति बनाये रखने में मदद करता है

(D) यह युद्ध को समाप्त करने के लिए राष्ट्रों से अपील करता है

VIEW ANSWER
(B) अस्थायी सदस्यों का चयन 5 वर्षों के लिए होता है

13. गुटनिरपेक्ष आन्दोलन की स्थापना से कौन नहीं जुड़ा है ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) बेनजीर भुट्टो

(C) मार्शल टीटो

(D) कर्नल नासिर

VIEW ANSWER
(B) बेनजीर भुट्टो

14. भारत में अभियुक्त को दी गई फांसी की सजा को निरस्त करने का अधिकार किसके पास है ?

(A) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(B) प्रधानमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) मानवाधिकार आयोग

VIEW ANSWER
(C) राष्ट्रपति

15. किन कारणों के आधार पर भारत में व्यक्ति मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकता ?

(A) मानसिक रूप से विकृत

(B) गरीबी रेखा से नीचे

(C) वयस्क

(D) विकलांग

VIEW ANSWER
(A) मानसिक रूप से विकृत

16. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ग्रेनविले ने स्टॉप एक्ट किस वर्ष में पारित किया था ?

(A) 1765

(B) 1764

(C) 1766

(D) 1767

VIEW ANSWER
(A) 1765

17. राजा राममोहन राय ने किस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए संघर्ष किया ?

(A) पर्दा प्रथा

(B) बहु विवाह प्रथा

(C) छुआछूत

(D) सती प्रथा

VIEW ANSWER
(D) सती प्रथा

18. रौलेट एक्ट कब पारित हुआ ?

(A) 1920

(B) 1918

(C) 1919

(D) 1917

VIEW ANSWER
(C) 1919

19. भारत में पुर्तगाल उपनिवेश की राजधानी गोवा को बनाने वाले व्यक्ति थे-

(A) फ्रान्सिस्को डी अल्मेड़ा

(B) अलफान्सो डी अल्बुकर्क

(C) वास्को-डि-गामा

(D) वास्को अल्मेड़ा

VIEW ANSWER
(B) अलफान्सो डी अल्बुकर्क

20. मध्यकालीन समय से वीं शताब्दी तक कहा जाता है ।

(A) 7 से 12वीं शताब्दी

(B) 8 से 16वीं शताब्दी

(C) 8 से 13वीं शताब्दी

(D) 6 से 9वीं शताब्दी

VIEW ANSWER
(B) 8 से 16वीं शताब्दी

Bihar Police Constable Question Paper 2012 PDF In Hindi

21. अंग्रेजी सरकार द्वारा किस ई. में सूती वस्त्रों पर आयात कर हटा लिया गया ?

(A) 1880

(B) 1881

(C) 1882

(D) 1889

VIEW ANSWER
(B) 1881

22. सन् 1857 की क्रांति की शुरुआत हुई-

(A) पटना से

(B) बक्सर से

(C) मेरठ से

(D) झांसी से

VIEW ANSWER
(C) मेरठ से

23. मनुष्य द्वारा पहली बार नियोलिथिक युग में पालतू बनाया जानेवाला पशु था-

(A) भेड़

(B) बैल

(C) कुत्ता

(D) बकरी

VIEW ANSWER
(C) कुत्ता

24. मगध राज्य की प्राचीनतम राजधानी थी-

(A) पटना

(B) गया

(C) वैशाली

(D) राजगृह

VIEW ANSWER
(D) राजगृह

25. मुगलकाल का पतन शुरू हुआ-

(A) मध्यकालीन काल से

(B) प्राचीन काल से

(C) आधुनिक काल से

(D) प्रागैतिहासिक काल से

VIEW ANSWER
(C) आधुनिक काल से

26. विश्व पर्यावरण दिवस मानाया जाता है-

(A) 5 अक्टूबर को

(B) 5 जुलाई को

(C) 5 जून को

(D) 5 अगस्त को

VIEW ANSWER
(C) 5 जून को

27. नियोलिथिक का अर्थ क्या है ?

(A) पुरा – पाषाण काल

(B) मध्य पाषाण काल

(C) नव पाषाण काल

(D) वृद्ध अवस्था

VIEW ANSWER
(C) नव पाषाण काल

28. निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक पर्यावरण का घटक नहीं है ?

(A) हवा

(B) वन

(C) बांध

(D) जल

VIEW ANSWER
(C) बांध

29. जलप्रपात का निर्माण निम्न में से किस कारक द्वारा होता है ?

(A) नदी

(B) पवन

(C) हिमानी

(D) लहरें

VIEW ANSWER
(A) नदी

30. पर्यावरण के जैविक व अजैविक घटकों के अंतर्सम्बन्ध का अध्ययन कहलाता है-

(A) पारिस्थितिकी

(B) पर्यावरण विज्ञान

(C) भूगर्भ विज्ञान

(D) भूगोल

VIEW ANSWER
(A) पारिस्थितिकी

Bihar Police Question Paper 2012 PDF Download

31. बिन्दु, जहाँ भूकंप की उत्पत्ति होती है, कहलाता है-

(A) अधिकेन्द्र

(B) शंकु

(D) क्रेटर

(C) भ्रंश रेखा

VIEW ANSWER
(B) शंकु

32. निम्न में से कौन – सा पुनर्नव्यीकृत संसाधन नहीं है ?

(A) सौर ऊर्जा

(B) लौह अयस्क

(C) वन्य प्राणी

(D) वन

VIEW ANSWER
(B) लौह अयस्क

33. ज्वालामुखी के मुख को कहते हैं-

(A) केन्द्र

(B) भूकंप केन्द्र

(C) ज्वालामुखी

(D) वलन अक्ष

VIEW ANSWER
(D) वलन अक्ष

34. भारत के पश्चिमी तट पर स्थित राज्य, जिसकी तटरेखा सबसे लम्बी है, वह है-

(A) कर्नाटक

(B) केरल

(C) महाराष्ट्र

(D) गुजरात

VIEW ANSWER
(D) गुजरात

35. शहर, जो भारत का “कॉटन पॉलिस” के नाम से जाना जाता है, वह है-

(A) दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) मुम्बई

(D) चेन्नई

VIEW ANSWER
(C) मुम्बई

36. जैविक संसाधन का एक उदाहरण है-

(A) प्राकृतिक गैस

(B) पानी

(C) वन

(D) सौर ऊर्जा

VIEW ANSWER
(C) वन

37. जानवर, जो पेरियार राष्ट्रीय उद्यान के मुख्यतः संरक्षण में है, वह है-

(A) गैंडा

(B) हाथी

(C) शेर

(D) चीता

VIEW ANSWER
(B) हाथी

38. निम्न में से कौन, नदी की निक्षेपण क्रिया द्वारा बनता है ?

(A) मोरेन

(B) लोएस

(C) डेल्टा

(D) भृगु

VIEW ANSWER
(C) डेल्टा

39. भूकंप से संबंधित अध्ययन कहलाता है-

(A) भूगर्भ विज्ञान

(B) सिस्मोग्राफ

(C) सिस्मोलॉजी

(D) सुनामी

VIEW ANSWER
(C) सिस्मोलॉजी

40. धातृ + अंश और नौ + इंक की सही संधियां हैं-

(A) धात्रवंश और नाविक

(B) धातूंश और नायिक

(C) धातॄंश और नायक

(D) धातूंश और नौइक

VIEW ANSWER
(C) धातॄंश और नायक

Bihar Police Previous Year Question Paper 2012 PDF in Hindi

41. ‘नि’ उपसर्ग से बने शब्दों का सही समूह है-

(A) नियुक्त, निर्यात, निपात, निवास

(B) निबंध, निषेध, निर्धन, निस्तेज

(C) निरोध, निवारण, नियुक्त, निबंध

(D) निर्धन, निपात, निषेध, निरोध

VIEW ANSWER
(B) निबंध, निषेध, निर्धन, निस्तेज

42. ‘अंशुमाली’ समास का विग्रहसहित भेद है-

(A) अंशु है माला जिसकी, सूर्य – बहुब्रीहि

(B) अंशु का माली – तत्पुरुष

(C) अंशु है माली जो – कर्मधारय

(D) अंशु या माली – द्वंद्व

VIEW ANSWER
(A) अंशु है माला जिसकी, सूर्य – बहुब्रीहि

43. इनमें संबोधन कारक का शुद्ध रूप है-

(A) भाईयों और बहनों !

(B) भाईयो और बहनो!

(C) भाईयो और बहनों ।

(D) भाईयों और बहनो!

VIEW ANSWER
(C) भाईयो और बहनों ।

44. ‘आ बैल –‘ अपूर्ण लोकोक्ति का सही अंश है-

(A) खेत जोत

(B) चारा खा

(C) मुझे मार

(D) गाड़ी चला

VIEW ANSWER
(C) मुझे मार

45. “यह लड़की बहुत सुन्दर है” वाक्य में ‘लड़की’ शब्द क्या है ?

(A) शब्द

(B) पद

(C) विशेषण

(D) सर्वनाम

VIEW ANSWER
(B) पद

46. ‘गुरु’ का स्त्रीलिंग रूप बनानेवाला प्रत्यय है-

(A) इनी

(B) आनी

(C) आइन

(D) ता

VIEW ANSWER
(C) आइन

47. भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी, जिसे हाल ही में सन् 2012 ई. में राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया है, वह है-

(A) युवराज सिंह

(B) सचिन तेंदुलकर

(C) महेन्द्र सिंह धोनी

(D) वीरेन्द्र सहवाग

VIEW ANSWER
(B) सचिन तेंदुलकर

48. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय ……. में स्थित है ।

(A) जेनेवा

(B) पेरिस

(C) वाशिंगटन

(D) न्यूयॉर्क

VIEW ANSWER
(A) जेनेवा

49. अंतरिक्ष में जानेवाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

(A) कल्पना चावला

(B) इन्दिरा नूयी

(C) माग्रेट अल्वा

(D) सुनीता विलियम्स

VIEW ANSWER
(A) कल्पना चावला

50. लंदन ओलम्पिक 2012 में भारत द्वारा …….. मैडल जीते गये। .

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

VIEW ANSWER
(B) 6

Bihar Police Previous Year Paper

51. ‘सरस्वती सम्मान’ पुरस्कार किस क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए दिया जाता है ?

(A) खेलकूद

(B) सामाजिक कार्य

(C) साहित्य

(D) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

VIEW ANSWER
(C) साहित्य

52. रहमतुल्लाह कप किस खेल से जुड़ा है ?

(A) टेनिस

(B) शतरंज

(C) बैडमिंटन

(D) हॉकी

VIEW ANSWER
(C) बैडमिंटन

53. Something is wrong with one of these singular-plural sets. Identify it :

(A) Minimum-minima

(B) Stimulus-stimulses

(C) Symposium-symposia

(D) Radius-radii

VIEW ANSWER
(B) Stimulus-stimulses

54. मनुष्य ने चन्द्रमा पर पहली बार किस वर्ष में पैर रखा ?

(A) 1965

(B) 1968

(C) 1969

(D) 1871

VIEW ANSWER
(C) 1969

55. Choose the correct sentence :

(A) Mohan is the most tall student in the class

(B) Mohan is the tallest student in the class

(C) Mohan is the taller student in the class

(D) Mohan is the tall student in the class

VIEW ANSWER
(B) Mohan is the tallest student in the class

56. Supply the correct form of the verb:

It………. so hard that it seemed a grey sheet had curtained theworld away.

(A) is raining

(B) has rained

(C) have rained

(D) was raining

VIEW ANSWER
(D) was raining

57. Which of these is a feminine gender of blond ?

(A) blondi

(B) blonde

(C) lass

(D) mistress

VIEW ANSWER
(B) blonde

58. Choose the correct sentence :

(A) If I will win a lottery, I will buy a car.

(B) If I am win a lottery, I will buy a car.

(C) If I win a lottery, I will buy a car.

(D) If I would win a lottery, I wil buy a car.

VIEW ANSWER
(C) If I win a lottery, I will buy a car.

59. One of these is not singular. Identify it-

(A) Book

(B) Data

(C) Economics

(D) Mouse

VIEW ANSWER
(B) Data

60. Fill in the blank with the correct option. Of Kartik and Urmila, the ………. is a more versatile singer.

(A) latter

(B) later

(C) earlier

(D) latest

VIEW ANSWER
(A) latter

Bihar Police Question Paper In Hindi PDF

61. उल्लू की आँख में पायी जाती हैं, केवल –

(A) शलाका कोशिकाएँ

(B) शंकु कोशिकाएँ

(C) सीलिया

(D) स्टेपीज

VIEW ANSWER
(A) शलाका कोशिकाएँ

62. अण्डा देनेवाला स्तनधारी है-

(A) इकिड्ना

(B) हिप्पोपोटामस

(C) गिब्बन

(D) व्हेल

VIEW ANSWER
(A) इकिड्ना

63. गाय का दूध –

(A) पीला नहीं होता है

(B) कम वसा युक्त होता है

(C) ज्यादा वसा युक्त होता है

(D) सफेद होता है

VIEW ANSWER
(B) कम वसा युक्त होता है

64. द्वितीय महायुद्ध के अंतिम चरण में, परमाणु बम विस्फोट से कौन-सा शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था ?

(A) योकोहामा

(B) हिरोशिमा

(C) हांगकांग

(D) शंघाई

VIEW ANSWER
(B) हिरोशिमा

65. शैवाल, जल पक्षी, बड़ी मछली और छोटी मछली से बनी आहार श्रृंखला में डीडीटी (DDT) का सांद्रण किस जीव में सबसे अधि क होगा ?

(A) जल पक्षी

(B) शैवाल

(C) छोटी मछली

(D) बड़ी मछली

VIEW ANSWER
(A) जल पक्षी

66. इनमें से कौन-सा घरेलू अपशिष्ट जैव अनिम्नीकरणीय नहीं है ?

(A) प्लास्टिक की थैली

(B) अल्युमिनियम थैली

(C) कांच

(D) कागज

VIEW ANSWER
(D) कागज

67. फफूंदी है-

(A) परजीवी

(B) मृतोपजीवी

(C) परजीवी एवं मृतोपजीवी दोनों

(D) उत्पादक

VIEW ANSWER
(C) परजीवी एवं मृतोपजीवी दोनों

68. किस प्रकार के परिवहन से पौधों में ऊर्जा प्राप्त होती है ?

(A) पानी

(B) खनिज

(C) सुकरोस

(D) स्टार्च

VIEW ANSWER
(B) खनिज

69. एडिटिव भोजन में होते हैं-

(A) रोगनाशक

(B) खनिज

(C) रोगनाशक एवं खनिज दोनों

(D) विटामिन

VIEW ANSWER
(C) रोगनाशक एवं खनिज दोनों

70. एक अवतल लेंस के लिए वस्तु की दूरी का चिह्न होगा-

(A) ऋण

(B) धन

(C) कभी धन, कभी ऋण

(D) वस्तु की लेंस से दूरी पर निर्भर करता है

VIEW ANSWER
(A) ऋण

Bihar Police Previous Year Question Paper PDF In Hindi With Answer

71. वेलामेन कोशिकाओं की उपस्थिति लाक्षणिक होती है-

(A) जीरोफाइट्स में

(B) हैलोफाइट्स में

(C) एपीफाइट्स में

(D) हेलियोफाइट्स में

VIEW ANSWER
(C) एपीफाइट्स में

72. किसी 10052 वाले प्रतिरोध से 2.2 एम्पीयर धारा प्रवाहित होती है। प्रतिरोध के सिरों के बीच विभवान्तर होगा-

(A) 100 V

(B) 220 V

(C) 200 v

(D) 150 V

VIEW ANSWER
(B) 220 V

73. ‘G’ का मान होता है-

(A) 6.57 × 1011 न्यूटन x मी./ 2 किग्रा. 2

(B) 2.6 × 1011 न्यूटन x मी./ 2 किग्रा. 2

(C) 9.8 × 10-11 न्यूटन x मी. /2 किग्रा. 2

(D) 1.2 x 10-11 न्यूटन x मी. /2 किग्रा. 2

VIEW ANSWER
(A) 6.57 × 1011 न्यूटन x मी./ 2 किग्रा. 2

74. एक वस्तु किसी ऊँचाई ‘n’ से मुक्त रूप में गिर रही है। उसके लिए किस बिन्दु पर गतिज ऊर्जा का मान न्यूनतम होगा ?

(A) A

(B) B

(C) C

(D) D

VIEW ANSWER
(A) A

75. रेखांकित वस्तु पर कितना प्रतिफल बल लग रहा है ?

(A) 20 न्यूटन

(B) 10 न्यूटन

(C) 30 न्यूटन

(D) 0 न्यूटन

VIEW ANSWER
(D) 0 न्यूटन

76. एक व्यक्ति विभिन्न रंगों में अन्तर नहीं कर पाता है । व्यक्ति में निम्न भाग की समस्या है- I

(A) कॉर्निया

(B) पक्षमाभी पेशियाँ

(C) कोन्स

(D) रॉड्स

VIEW ANSWER
(C) कोन्स

77. दो 552 और 1052 के प्रतिरोध किसी परिपथ में श्रेणीक्रम में जुड़े हैं । निम्न विकल्प संभव है-

(i) दोनों प्रतिरोधों के बीच विभवान्तर अलग- अलग होगा ।

(ii) दोनों प्रतिरोधों के बीच विभवान्तर समान होगा ।

(iii) 52 प्रतिरोध के लिए विभवान्तर 102 वाले प्रतिरोध से दुगुना होगा ।

(iv) 1092 प्रतिरोध के लिए विभवान्तर 552 वाले प्रतिरोध से दुगुना होगा ।

उपरोक्त विकल्पों में कौन-कौन से विकल्प सही हैं ?

(A) (i) व (ii)

(B) (ii) व (iii)

(C) (i) व (iv)

(D) (iii) व (i)

VIEW ANSWER
(C) (i) व (iv)

78. किसी आवृत्ति – बारंबारता सारणी के मध्यिका को आलेखीय विधि से निकालने के लिए सहायता लिया जाता है-

(A) एक आयत चित्र का

(B) आवृत्ति वर्क

(C) (आवृत्ति) बारंबारता बहुभुज

(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
(B) आवृत्ति वर्क

79. निम्न में से कौन-सा तारामंडल अप्रैल महीने में आकाश के उत्तरी भाग में दिखाई देता है ?

(A) आरियन

(B) लघु सप्तर्षि

(C) बृहत् सप्तर्षि

(D) स्कॉर्पिया (वृश्चिक)

VIEW ANSWER
(C) बृहत् सप्तर्षि

80. जब किसी वस्तु को ऊर्ध्वाधर ऊपर फेंका जाये तब उच्चतम बिन्दु पर वेग का मान होगा-

(A) अधिकतम

(B) न्यूनतम लेकिन शून्य नहीं

(C) शून्य

(D) √9.8

VIEW ANSWER
(C) शून्य

Bihar Police Previous Year Question Paper 2012 In Hindi With Answer

81. एक शून्येतर परिमेय और एक अपरिमेय संख्याओं का गुणनफल अपरिमेय अवश्य होगा-

(A) कथन सत्य है

(B) कथन असत्य है

(C) कथन विशेष परिस्थिति में है

(D) कोई समयोगिक संख्या

VIEW ANSWER
(A) कथन सत्य है

82. 10 सेमी. की फोकस दूरी के उत्तल लेंस एवं 20 सेमी. फोकस दूरी के एक अवतल लेंस को समान अक्षीय स्थिति में सटाकर रखा जाता है। संयुक्त लेंस एक-

(A) अवतल लेंस का काम करता है

(B) उत्तल लेंस का काम करता है

(C) कभी उत्तल लेंस तथा कभी अवतल लेंस जैसा काम करता है

(D) समतल पट्टिका जैसा काम करता है

VIEW ANSWER
(B) उत्तल लेंस का काम करता है

83. यदि एक गोला का क्षेत्रफल 1386 सेमी. 2 है, तो इसका आयतन होगा-

(A) 1617 सेमी. 3

(B) 3234 सेमी. 3

(C) 4851 सेमी. 3

(D) 9702 सेमी. 3

VIEW ANSWER
(C) 4851 सेमी. 3

84. समीकरण 5 (x + 1) +5 (2x) = 126 के मूल हैं-

(A) 2, 1

(B) -2, 1

(C) 2, -1

(D) -2, -1

VIEW ANSWER
(C) 2, -1

85. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या परिमेय है ?

 2/√3,√3/4,√25/49,7√2

(A) 2/√3

(B) √3/4

(C)  √25/49

(D) 7√2

VIEW ANSWER
(C)  √25/49

86. यदि चतुर्भुज का विकर्ण समान अनुपात विभाजित करता है, तो चतुर्भुज है-

(A) समानांतर चतुर्भुज

(B) समलम्ब चतुर्भुज

(C) आयत

(D) वर्ग

VIEW ANSWER
(D) वर्ग

87. यदि m संख्याओं का औसत 12 तथा संख्याओं का औसत m2 हो, तो इन (m+n) संख्याओं का औसत होगा-

(A) 48

(B) m + n

(C) m x n

(D) 480

VIEW ANSWER
(C) m xn

88. l0g10 [0.00001] का का मान क्या होगा ?

(A)-4

(B) –5

(C) 0

(D) 4

VIEW ANSWER
(B) –5

89.30,000रु. का 7% वार्षिक ब्याज की दर से किसी समय अंतराल के लिए चक्रवृद्धि ब्याज 4347 है। समय का अंतराल ज्ञात करें।

(A) 2 वर्ष

(B)  2 1/2- वर्ष

(C) 3 वर्ष

(D) 4 वर्ष

VIEW ANSWER
(A) 2 वर्ष

90. खाद्य पदार्थों के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि-

(A) टिन की अपेक्षा जिंक महंगा है

(B) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक

(C) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील

(D) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है

VIEW ANSWER
(D) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper 2012 PDF In Hindi Download

91. समद्विबाहु Δ ABC में, यदि AC = BC एवं AB 2 = 2AC 2, तो∠C = ?

(A) 30°

(B) 45°

(C) 600′

(D) 90°

VIEW ANSWER
(D) 90°

92. नाभिकीय ऊर्जा गृहों में कौन-सा ईंधन इस्तेमाल होता है ?

(A) प्राकृतिक यूरेनियम

(B) U238

(C) U236

(D) संवर्धित U235

VIEW ANSWER
(D) संवर्धित U235

93. प्राकृतिक रबड़ निम्न का बहुलक है-

(A) प्रोपीन

(B) आइसोप्रीन

(C) इथीन

(D) क्लोरोप्रीन

VIEW ANSWER
(B) आइसोप्रीन

94. Cr3+ तथा SO42– का यौगिक है-

(A) Cr3 (SO4)2

(B) Cr(SO 4 )3

(D) Cr2 (SO 4 )3

(C) Cr(SO 4 ) 2

VIEW ANSWER
(C) Cr(SO 4 ) 2

95. निम्न में से किसमें कणों का आकार अधिरोधी क्रम में होता है ?

(A) वास्तविक विलयन < कोलॉइडी विलयन < निलंबन

(B) निलंबन < कोलॉइडी विलयन < वास्तविक विलयन

(C) वास्तविक विलयन < निलंबन < कोलॉइडी विलयन

(D) कोलॉइडी विलयन < निलंबन < वास्तविक विलयन

VIEW ANSWER
(A) वास्तविक विलयन < कोलॉइडी विलयन < निलंबन

96. जब तनु HCI का लौह चूर्ण पर डाला जाता है, तो गैस निकलती है-

(A) Cl2

(B) H2

(C) Cl2 एवं H2 दोनों

(D) C1⁄2 एवं H2 दोनों ही नहीं

VIEW ANSWER
(B) H2

97. 146C में न्यूट्रॉन की संख्या होती है-

(A) 6

(B) 7

(C) 8

(D) 14

VIEW ANSWER
(C) 8

98. सूर्य में उपस्थित नाभिकीय ईंधन है-

(A) हीलियम

(B) यूरेनियम

(C) हाइड्रोजन

(D) अल्फा कण

VIEW ANSWER
(C) हाइड्रोजन

99. पदार्थ का सबसे छोटा कण जो पदार्थ की सब विशेषता बताता हो, वह है-

(A) यौगिक

(B) तत्व

(C) मिश्रण

(D) अणु

VIEW ANSWER
(D) अणु

100. निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा का स्रोत नहीं है ?

(A) लकड़ी

(B) गोबर

(C) हाइड्रोजन

(D) कोयला

VIEW ANSWER
(C) हाइड्रोजन

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi Download

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट – 1

S.N.बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट – 1
1.बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 1(A)
2.बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 1(B)
3.बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 1(C)
4.बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 1(D)
5.बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 1(E)

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट – 2

S.N.बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट – 2
1.बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 2(A)
2.बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 2(B)
3.बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 2(C)
4.बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 2(D)
5.बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 2(E)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *