Bihar Police Constable Previous Year Question Paper 2017 PDF In Hindi Download

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper 2017 PDF In Hindi Download

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper 2017 PDF In Hindi Cownload: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए यहां पर पिछले साल के पूछे गए प्रश्नों का सॉल्यूशन दिया गया है, इस पेज में साल 2017 के परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पत्र का पूरा सॉल्यूशन दिया गया है आपको बता दे कि यह परीक्षा 15 अक्टूबर 2017 को आयोजित किया गया था। Bihar Police Constable Previous Year Question Paper 2017 PDF In Hindi Cownload

Bihar Police Constable Question Paper 2017 PDF Download

1. किस पंचवर्षीय योजना ने ‘मानव पूँजी’ के महत्व पर जोर दिया ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) 5वीं

(B) 6टीं

(C) 7वीं

(D) 8वीं

VIEW ANSWER
(D) 8वीं

2. ‘ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड’ का लक्ष्य है-

(A) शहरी झुग्गी निवासियों को शिक्षा प्रदान करना

(B) वयस्क साक्षरता को बढ़ावा देना

(C) विशेष रूप से लड़कियों के लिए नए स्कूल खोलना

(D) शैक्षिक रूप से पिछड़े क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना

VIEW ANSWER
(D) शैक्षिक रूप से पिछड़े क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना

3. 1 किग्रा. के पदार्थ के तापमान को । डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को क्या कहा जाता है ?

(A) कार्य क्षमता

(B) विशिष्ट ऊष्मा धारिता

(C) ऊर्जा क्षमता

(D) ऊष्मा धारिता

VIEW ANSWER
(B) विशिष्ट ऊष्मा धारिता

4. ‘गंगा’ हिमालय से निकलती है- वाक्य में रेखांकित शब्द में कारक है-

(A) कर्म कारक

(B) करण कारक

(C) अपादान कारक

(D) सम्प्रदान कारक

VIEW ANSWER
(C) अपादान कारक

5. Use the correct synonym for underlined word.

He taught the students to cultivate their minds.

(A) develop

(B) change

(C) trained

(D) teach

VIEW ANSWER
(D) teach

6. Fill in the blank with appropriate preposition.

Suman is sitting ……….. her.

(A) by

(B) besides

(C) beside

(D) None of these

VIEW ANSWER
(C) beside

7. एक श्रृंखला परिमेय में तीन प्रतिरोधक (resistors) 1402, 2502 और 220 Q के हों, तो परिपथ का कुल प्रतिरोध (resistance)

(A) 33052

(B) 6102

(C) 720 2

(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
(B) 6102

8. आइसो- ब्यूटेन का आईयूपीएसी (IUPAC) नाम है।

(A) N – ब्यूटेन

(B) आइसो ब्यूटेन

(C) 2 – मिथाइल प्रोपेन

(D) 1 – मिथाइल प्रोपेन

VIEW ANSWER
(C) 2 – मिथाइल प्रोपेन

9. गरीबों के भोजन और पोषण संबंधी स्थिति में सुधार करने का कौन-सा कार्यक्रम है ?

(A) मिड-डे मील स्कीम

(B) सार्वजनिक वितरण प्रणाली

(C) एकीकृत बाल विकास योजना

(D) उपरोक्त सभी

VIEW ANSWER
(B) सार्वजनिक वितरण प्रणाली

10. ‘समय सिन्धु चंचल है भारी’ उक्त पंक्ति में अलंकार कौन-सा है ?

(A) उपमा

(B) रूपक

(C) उत्प्रेक्षा

(D) श्लेष

VIEW ANSWER
(B) रूपक

11. एक लम्बी और सीधी सोलेनॉइड जिसमें विद्युत प्रवाह हो रहा हो, तो सोलेनॉइड के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र क्या होगा ?

(A) शून्य

(B) उसके सिरों की तरह घटती है

(C) उसके सिरों की तरफ जाने से बढ़ेगा

(D) सभी जगह एक जैसा रहेगा

VIEW ANSWER
(A) शून्य

12. उस वैज्ञानिक का नाम जिसने प्रथम बार टीके की खोज की ?

(A) लूई पाश्चर

(B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

(C) एडवर्ड जेनर

(D) रोबर्ट कॉच

VIEW ANSWER
(C) एडवर्ड जेनर

13. अलग-अलग किस्म की फसल को उसी जमीन में बारी-बारी से उगाना, तकनीकी रूप से कहलाता है-

(A) फसल प्रत्यावर्तन

(B) फसल चक्र

(C) फसल परिक्रमा

(D) फसल बदलना

VIEW ANSWER
(B) फसल चक्र

14. कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय । उहि खाये बौरात नर, इह पाये बौराय ।।

(A) अनुप्रास

(B) श्लेष

(C) उपमा

(D) यमक

VIEW ANSWER
(D) यमक

Bihar Police Question Paper 2017 PDF Download

16. स्वर्ण चतुर्भुज सुपर राजमार्गों का रखरखाव किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) जिला परिषद्

(B) पी.डब्ल्यू.डी.

(C) सी. पी.डब्ल्यू.डी.

(D) एन.एच.ए.आई.

VIEW ANSWER
(D) एन.एच.ए.आई.

17. Use the correct antonym for the underlined word.

Whatever he writes is hazy.

(A) easy

(B) filmy

(C) misty

(D) clear

VIEW ANSWER
(D) clear

18. त्रिभुज जिसके बिन्दु A ( 3, 1), B(7, 4), C( II, I) है, की परिधि (Perimeter) क्या होगी ?

(A) 10

(B) 18

(C) 12

(D) 13

VIEW ANSWER
(B) 18

19. विद्युत शुद्धीकरण में कैथोड बना होता है-

(A) शुद्ध धातु की पतली परत

(B) शुद्ध धातु की मोटी परत

(C) अशुद्ध धातु की पतली परत

(D) अशुद्ध धातु की मोटी परत

VIEW ANSWER
(A) शुद्ध धातु की पतली परत

20. Write the correct plural form of the given word.

Knife

(A) knifes

(B) knives

(C) knifees

(D) kniffes

VIEW ANSWER
(B) knives

21. हड्डी एक उदाहरण है-

(A) पेशीय ऊतक

(B) संयोजी ऊतक

(C) एपिथेलियम ऊतक

(D) तंत्रिका ऊतक

VIEW ANSWER
(B) संयोजी ऊतक

22. अवध में किसानों का नेतृत्व किसने किया था ?

(A) महात्मा गांधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) बाबा रामचंद्र

(D) इनमें में कोई नहीं

VIEW ANSWER
(C) बाबा रामचंद्र

23. गुरुत्वाकर्षण त्वरण ‘8’ का मान किसके साथ घटता है ?

(A) आयाम

(B) वजन

(C) क्षैतिज विस्थापन

(D) ऊँचाई

VIEW ANSWER
(D) ऊँचाई

24. आयताकार खेत की एक भुजा 4 मीटर और विकर्ण 5 मीटर है। खेत का क्षेत्रफल होगा-

(A) 12मी. 2

(B) 15मी. 2

(C) 20मी. 2

(D) 4√5 मी. 2

VIEW ANSWER
(A) 12मी. 2

25. ‘कवि’ का स्त्रीलिंग रूप है-

(A) कवित्री

(B) कवियत्रर

(C) कवयित्रि

(D) कवयित्री

VIEW ANSWER
(D) कवयित्री

26. समीकरण x 2 – 6x + 2 = 0 के मूलों का योग होगा-

(A) –6

(B) -2

(C) 2

(D) 6

VIEW ANSWER
(D) 6

27. हिन्दी शब्दकोश में ‘क्ष’ का क्रम किस वर्ण । के पहले आता है ?

(A) क

(B) छ

(C) त्र

(D) ज्ञ

VIEW ANSWER
(C) त्र

28. वर्षा, बर्फ और ओलों के रूप में पानी के गिरने के प्रक्रिया कहलाती है-

(A) ऊर्ध्वपातन

(B) वाष्पीकरण

(C) संघनन

(D) वर्षण

VIEW ANSWER
(C) संघनन

29.4x2y, 6x 2, 8x2y-2 का लघुत्तम समापवर्तक है-

(A) 4xy

(B) 12xy

(C) 8x2y2

(D) 24x2y2

VIEW ANSWER
(D) 24x2y2

Bihar Police Previous Year Question Paper In Hindi PDF 2017

30. किसने ‘गार्डन सिटी’ का सिद्धांत विकसित किया ?

(A) एबेनेजर हॉवर्ड

(B) चार्ल्स डिकेंस

(C) थॉमस हार्डी

(D) एंड्रयू मीरन्स

VIEW ANSWER
(A) एबेनेजर हॉवर्ड

31. 21, 42, 63, 84, … ए. पी. का कौन-सा पद 420 है ?

(A) 20वां

(B) 30वां

(C) 40वां

(D) 15ai

VIEW ANSWER
(A) 20वां

32. एक वस्तु सीधी रेखा में 40 मी./से. के वेग से चलते हुए त्वरण 4 मी./से. 2 से बढ़ता है। उस वस्तु की 10 सेकण्ड के बाद गति क्या होगी ?

(A) 20 मी./से.

(B) 28 मी./से.

(C) 16 मी./से.

(D) 80 मी./से.

VIEW ANSWER
(D) 80 मी./से.

33. एफ. सी. आई. की स्थापना कब हुई ?

(A) 1961

(B) 1962

(C) 1964

(D) 1965

VIEW ANSWER
(D) 1965

34. किस बहुद्देशीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण महानदी पर हुआ है ?

(A) टिहरी

(B) हीराकुड

(C) राणा प्रताप सागर

(D) तुंगभद्रा

VIEW ANSWER
(A) टिहरी

35. सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य क्या है ?

(A) महिलाओं को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना

(B) ग्रामीण गरीबों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना

(C) 6-14 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना

(D) शहरी गरीबों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना

VIEW ANSWER
(C) 6-14 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना

36. यदि तीन resistances, जो हरेक 2 ओम के हैं, तो परिमय में 3 ओम का प्रभावी resistance | पैदा करने के लिए कैसे जोड़ा जाना चाहिए ?

(A) दो resistances समान्तर संयोजन में और एक उनके श्रृंखला संयोजन में

(B) दो resistances श्रृंखला संयोजन में और एक उनके समानांतर संयोजन में

(C) तीनों श्रृंखला संयोजन में

(D) तीनों समानांतर संयोजन में

VIEW ANSWER
(A) दो resistances समान्तर संयोजन में और एक उनके श्रृंखला संयोजन में

37. जब वेग- समय का ग्राफ एक सीधी रेखा, समय – अक्षांश के समानान्तर हो, तो-

(A) त्वरण समान है

(B) त्वरण बदल रहा है

(C) त्वरण शून्य है

(D) वेग शून्य है

VIEW ANSWER
(C) त्वरण शून्य है

38. Find the suitable adjective of the given word.

Explosion

(A) explorer

(B) exploration

(C) explosive

(D) explorative

VIEW ANSWER
(C) explosive

39. शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है ?

(A) सासाराम में

(B) देवगढ़ में

(D) वैशाली में

(C) आगरा में

VIEW ANSWER
(A) सासाराम में

40. परमाणु के केन्द्रक के चारों ओर इलेक्ट्रॉन बिना ऊर्जा खोए घूमते हैं। यह किस वैज्ञानिक के द्वारा बताया गया ?

(A) जे.जे. थॉमसन

(B) चैडविक

(C) रोएंटजन

(D) बोर

VIEW ANSWER
(D) बोर

41. संविधान के किस अनुच्छेद में देवनागरी लिपि में हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया है ?

(A) 347

(B) 348

(C) 343

(D) 345

VIEW ANSWER
(C) 343

42. हड्डी और पेशी को जोड़ता है-

(A) उपास्थि

(B) कंडरा

(C) लिगामेंट

(D) अंतर्ग्रथन

VIEW ANSWER
(B) कंडरा

43. बिहार राज्य का विभाजन कर झारखण्ड राज्य कब बनाया गया ?

(A) नवम्बर, 1999

(B) नवम्बर, 2000

(C) नवम्बर, 2001

(D) नवम्बर, 2002

VIEW ANSWER
(B) नवम्बर, 2000

44. x 5 = 10 के हल होंगे-

(A) – 15, 5

(B) 15, 5

(C) -15,-5

(D) 15,-5

VIEW ANSWER
(D) 15,-5

45. निम्न में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) सल्फर डाइऑक्साइड

(C) मिथेन

(D) नाइट्रोजन

VIEW ANSWER
(D) नाइट्रोजन

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi Download

46. जुलाई 1968 में गेहूँ क्रांति नामक एक विशेष डाक टिकट किसने जारी किया था ?

(A) महात्मा गांधी

(B) इंदिरा गांधी

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) मोतीलाल नेहरू

VIEW ANSWER
(B) इंदिरा गांधी

47. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है ?

(A) टिस्को

(B) आर.आई.एल.

(C) भारतीय रेल

(D) विप्रो

VIEW ANSWER
(C) भारतीय रेल

48. मानव रक्त का pH मान कितना होता है ?

(A) 7

(B) 7.4

(C) 6.3

(D) 4.7

VIEW ANSWER
(B) 7.4

49. भारत निम्न में से दुनिया में किसका सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है ?

(A) गेहूँ

(B) मक्का

(C) दलहन

(D) बाजरा

VIEW ANSWER
(C) दलहन

50. Choose the right suffix for the given word.

Wreck

(A) an

(B) en

(C) age

(D) ee

VIEW ANSWER
(C) age

51. ‘उत् + ज्वल’ की संधि से बना शब्द है-

(A) उत्ज्वल

(B) उज्ज्वल

(C) उज्जवल

(D) उज्ज्वल

VIEW ANSWER
(D) उज्ज्वल

52. किस उम्र के लोगों को मुख्य श्रम शक्ति के रूप में माना जाता है ?

(A) 15-35 वर्ष

(B) 15-60 वर्ष

(C) 60-70 वर्ष

(D) 0-6 वर्ष

VIEW ANSWER
(A) 15-35 वर्ष

53. उच्च तापमान और वाष्पीकरण के कारण किस प्रकार की मिट्टी विकसित होती है ?

(A) शुष्क मिट्टी

(B) वन मिट्टी

(C) काली मिट्टी

(D) लाल मिट्टी

VIEW ANSWER
(A) शुष्क मिट्टी

54. फूल का सबसे बाहरी की रक्षा करता है- आवरण जो जनन अंगों.

(A) अन्डप

(B) पुंकेसर

(C) दलपुंज

(D) बाह्य दलपुंज

VIEW ANSWER
(D) बाह्य दलपुंज

55. sin A sin A + का मान है- 1+cos A 1-cos A

(A) sinA (C)

(B) 2-2 cos A

(C) 2/sin A

(D) cos (D) cosec A

VIEW ANSWER
(C) 2/sin A

56. वह गैस जिसके कारण भोपाल गैस दुर्घटना हुई-

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) सल्फर डाइऑक्साइड

(C) अमोनिया

(D) मिथाइल आइसोसाइनेट

VIEW ANSWER
(D) मिथाइल आइसोसाइनेट

57. किसी धनराशि को 10% S. I. (Simple Interest) से कितने समय में दो गुना कर सकते हैं ?

(A) 5 वर्ष

(B) 10 वर्ष

(C) 15 वर्ष

(D) 20 वर्ष

VIEW ANSWER
(B) 10 वर्ष

58. एक त्रिकोण की भुजाएँ x सेमी., (x + 1) सेमी. और (x + 2) सेमी. है, तो x का मान क्या होगा, जबकि त्रिभुज एक समकोण त्रिभुज है।

(A) 5 सेमी.

(B) 4 सेमी.

(C) 3 सेमी.

(D) 6 सेमी.

VIEW ANSWER
(C) 3 सेमी.

59. कौन-सा उपकरण विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए उपयोग किया जाता है ?

(A) इलेक्ट्रिक जनरेटर

(B) सोलेनॉइड

(C) इलेक्ट्रिक मोटर

(D) इलेक्ट्रिक आयरन

VIEW ANSWER
(C) इलेक्ट्रिक मोटर

60. किस रक्त समूह को ” व्यापक प्राप्तक समूह’ कहा जाता है ?

(A) A रक्त समूह

(B) B रक्त समूह

(C) AB रक्त समूह

(D) O रक्त समूह

VIEW ANSWER
(C) AB रक्त समूह

Bihar Police Constable Previous Year Question 2017 PDF In Hindi Download

61. शुद्ध पानी का pH है ………..

(A) 0

(B) 7

(C) 14

(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
(B) 7

62. वह गुण जिस कारण कोई पदार्थ वायुमंडल की नमी सोख लेता है-

(A) निर्जलीकरण

(B) प्रस्वेदन

(C) नितारना

(D) शोधन

VIEW ANSWER
(B) प्रस्वेदन

63. जब पीले फास्फोरस को NaOH के गरम और घने घोल के साथ क्रिया करवाई जाती है, तो कौन-सी जहरीली गैस बनती है ?

(A) NH3

(B) CH4

(C) PH 3

(D) CO2

VIEW ANSWER
(C) PH 3

64. एक लड़के द्वारा एक किलो की वस्तु को ऊपर की दिशा में 1 मीटर दूर तक उठाए जाने पर लड़के द्वारा किया गया कार्य होगा-

(A) 1 जूल

(B) 9.8 जूल

(C) 0 जूल

(D) 0.1 जूल

VIEW ANSWER
(C) 0 जूल

65. समूह 18 के तत्वों को कहा जाता है-

(A) क्षार धातु

(B) क्षारीय भू-धातु

(C) हैलोजन्स

(D) अक्रिय गैस

VIEW ANSWER
(D) अक्रिय गैस

66. हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?

(A) गुरुमुखी

(B) ब्राह्मी

(C) सौराष्ट्री

(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
(D) इनमें से कोई नहीं

67. ( 1 – cos20) cosec20 का मान होगा- है-

(A) 0

(B) sec20 sin-20

(C) 1

(D) sec20 cosec 20

VIEW ANSWER
(C) 1

68. एक ग्रुप के तत्वों के सामान्य गुण है-

(A) परमाणु संख्या

(B) एक सेल में इलेक्ट्रॉनों की संख्या

(C) परमाणु का आकार

(D) संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या

VIEW ANSWER
(D) संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या

69. निम्नलिखित में ‘मोक्ष’ का पर्यायवाची शब्द

(A) मौत

(B) प्राणान्त

(C) छुटकारा

(D) अवसान

VIEW ANSWER
(C) छुटकारा

70. यदि दो बल्ब 150 वाट और 60 वाट के हैं, तो किस बल्ब का रेसिस्टेंस अधिक होगा ?

(A) 150 वाट

(B) 60 वाट

(C) दोनों का समान प्रतिरोध

(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
(B) 60 वाट

71. Fill in the blank with the right homophone.

The king died …….

(A) hareless

(B) heirless

(C) hairless

(D) airless

VIEW ANSWER
(B) heirless

72. यदि दो वर्गों के क्षेत्रफलों का अनुपात 9 : 1 है, तो उनकी परिधियों का अनुपात क्या होगा ?

(A) 3:4

(B) 9:1

(C) 3:1

(D) 1:3

VIEW ANSWER
(C) 3:1

73. वंशानुगत रूपांतरण की इकाई है-

(A) जीन

(B) केन्द्रक

(C) कोशिका

(D) ऊतक

VIEW ANSWER
(A) जीन

74. निम्न में से कौन-सा हॉर्मोन ‘आपातकाल का हार्मोन’ है?

(A) थायरोक्सिन

(B) एड्रेनैलिन

(C) एस्ट्रोजन

(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
(B) एड्रेनैलिन

75. सार्वनामिक विशेषण बनते हैं-

(A) संज्ञा से

(B) संज्ञा और सर्वनाम से

(C) सर्वनाम से

(D) क्रिया से

VIEW ANSWER
(C) सर्वनाम से

Bihar Police Constable Previous Year Paper 2017 PDF In Hindi Download

76. Change the following Noun into verb.

Elusion

(A) elude

(B) elusive

(C) elusoly

(D) elusivences

VIEW ANSWER
(A) elude

77. निम्नलिखित बयानों पर विचार करें-

(i) मनरेगा भारत में संवैधानिक अधिकारों को पूरा करती है

(ii) मनरेगा मुख्य रूप से ग्राम पंचायतों द्वारा लागू किया जाना है

(iii) उन स्थानों पर जहाँ हाल ही में वे मौसम, बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को प्रभावित किया है, 100 दिनों से 200 दिनों के लिए कार्य दिवसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है?

(A) (i) और (ii)

(B) (i) और (iii)

(C) (ii) और (iii)

(D) सभी

VIEW ANSWER
(D) सभी

78. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के लक्ष्य निम्न में से किन उत्पादन को बढ़ाना है ?

1.चावल

2. गेहूँ

3. फल

4. दलहन

5. मोटे अनाज

कोड :

(A) 1, 2, 3 और 4

(B) 1, 2 और 5

(C) 1, 3 और 5

(D) 1, 2, 4 और 5

VIEW ANSWER
(B) 1, 2 और 5

79. रुधिर परिसंचरण की खोज किसने की थी ?
(A) रदरफोर्ड

(B) सी. डार्विन

(C) विलियम हार्वे

(D) वाटसन और क्रिक

VIEW ANSWER
(C) विलियम हार्वे

80. Fill in the blank with suitable article.

This is ………. car I bought yesterday.

(A) no article

(B) a

(C) an

(D) the

VIEW ANSWER
(D) the

81. 2 (x 2 – y 2 ) और 5 ( x 3 – 3 ) का महत्तम 2(x2 – p2) 13 समापवर्तक है-

(A) 2 (x 2 – y 2 )

(B) (x – y)

(C) (x + y)

(D)_10(x + y)(x – y)(x2 + xy + y2)

VIEW ANSWER
(B) (x – y)

82. केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सी. एस.ओ.) का मुख्य कार्य क्या है ?

(A) पैसे की आपर्ति का निर्धारण

(B) मूल्य निर्धारण

(C) राष्ट्रीय आय के अनुमानों का संग्रह

(D) रोजगार के बारे में विस्तार से आँकड़ों का संग्रह

VIEW ANSWER
(C) राष्ट्रीय आय के अनुमानों का संग्रह

83. पादप कोशिका में निम्न में से किसमें विभाजन की क्षमता होती है ?

(A) मृदुतक

(B) द्रतोतक

(C) जाइलेम विभाज्योतक

(D) शीर्ष स्था

VIEW ANSWER
(D) शीर्ष स्था

84. यदि x = a/a+b y= a/a-b तो 1/x+1/y  होगा-
(A)  ab/ a2 + b2

(B) 2

(C) a2 + b2/ ab 

(D)  a2 – b2  /ab

VIEW ANSWER
(B) 2

85. निम्नलिखित में से कौन-सी मुख्य नदी घाटी परियोजना बिहार राज्य में स्थित है ?
(A) सोन बहुउद्देशीय परियोजना

(B) हीराकुड परियोजना

(C) रिहन्द विद्युत परियोजना

(D) जवाहर सागर जल विद्युत परियोजना

VIEW ANSWER
(A) सोन बहुउद्देशीय परियोजना

86. ‘तथापि’ शब्द का संधि-विच्छेद है-

(A) तथ + अपि

(B) तथा + अपि

(C) तथा + अपि

(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
(C) तथा + अपि

87. ‘नवग्रह’ शब्द का समास भेद बताएँ ।

(A) द्वन्द्व समास

(B) कर्मधारय समास

(C) द्विगु समास

(D) तत्पुरुष समास

VIEW ANSWER
(C) द्विगु समास

88. उसने पत्र लिखा। रेखांकित शब्द का सर्वनाम भेद है-

(A) निजवाचक सर्वनाम

(B) पुरुषवाचक सर्वनाम

(C) निश्चयवाचक सर्वनाम

(D) संबंधवाचक सर्वनाम

VIEW ANSWER
(B) पुरुषवाचक सर्वनाम

89. गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मभूमि है-

(A) अमृतसर

(B) पटना (पाटलिपुत्र )

(D) केदारनाथ

(C) हरिद्वार

VIEW ANSWER
(B) पटना (पाटलिपुत्र )

90. राष्ट्रीय मिशन ‘ग्रीन इंडिया’ का किसके साथ विलय कर दिया गया है ?

(A) स्वच्छ भारत अभियान

(B) राष्ट्रीय ग्रामीण संरक्षण योजना

(C) एम. जी. एन. आर.ई. जी. ए. (मनरेगा)

(D) राष्ट्रीय वनीकरण कार्यक्रम

VIEW ANSWER
(C) एम. जी. एन. आर.ई. जी. ए. (मनरेगा)

Bihar Police Previous Year Paper 2017 PDF In Hindi Download

91. निम्नलिखित में से कौन – सा भौतिक परिवर्तन है ?

(A) लकड़ी का जलना

(B) कोका कोला पेय में नमक डालने से गैस का निकलना

(C) कागज के टुकड़े का जलना

(D) लोहे को जंग लगना

VIEW ANSWER
(B) कोका कोला पेय में नमक डालने से गैस का निकलना

92. नेपोलियन संहिता 1804 का क्या विषय है ?

(A) कानून में समानता

(B) संपत्ति का अधिकार

(C) जन्म से विशेषाधिकारों का सफाया करना

(D) उपरोक्त सभी

VIEW ANSWER
(A) कानून में समानता

93. अगर पुरानी मशीन 1400 रु. की खरीदी और 15% की हानि से बेची गई। मशीन को बेचने का मूल्य होगा-

(A) 1610 रु.

(B) 1190 रु.

(C) 1090 रु.

(D) 1210 रु.

VIEW ANSWER
(B) 1190 रु.

94. Fill in the blank with the right participle.

The train is ……….. out of the platform now.

(A) pull

(B) pulls

(C) pulled

(D) pulling

VIEW ANSWER
(C) pulled

95. नगर निगम का अध्यक्ष कौन होता है ?

(A) महापौर

(B) खंड विकास अधिकारी

(C) उपायुक्त

(D) कोई नहीं

VIEW ANSWER
(A) महापौर

96. ईथाइल एल्कोहॉल, सांद्र सल्फ्यूरिक एसिड की उपस्थिति में एसिटिक एसिड के साथ क्रिया करके बनाता है।

(A) एथनोइक एसिड

(B) ईथर

(C) ईथाइल इथनोएट

(D) फॉरमिक एसिड

VIEW ANSWER
(C) ईथाइल इथनोएट

97. पंचायती राज व्यवस्था कब संवैधानिक संस्था बनी ?

(A) 1992

(B) 1991

(C) 1993

(D) 1995

VIEW ANSWER
(C) 1993

98. पहले 5 परीक्षणों का औसत 7 है और पहले 6 परीक्षणों का औसत भी 7 है, तो 6ठा परीक्षण होगा-

(A) 6

(B) 7

(C) 75

(D) 12

VIEW ANSWER
(B) 7

99. निम्न में से एक सामाजिक सुधारक जो जातीय असमानताओं के खिलाफ लड़े थे-

(A) पेरियार रामस्वामी नायकर

(B) स्वामी दयानंद सरस्वती

(C) राजा राममोहन राय

(D) ईश्वर चंद्र विद्यासागर

VIEW ANSWER
(A) पेरियार रामस्वामी नायकर

100. यदि a + b + c = 0 है, तो (a + b + c3) निम्न में किसके बराबर होगा ?

(A) 0

(B) abc

(C) 3abc

(D) (ab + bc + ca)

VIEW ANSWER
(C) 3abc

Bihar Police Previous Year Pape PDF In Hindi Download

Bihar Police Previous Year Pape PDF 2023 
Bihar Police Previous Year Pape PDF 2022
Bihar Police Previous Year Pape PDF 2021
Bihar Police Previous Year Pape PDF 2020
Bihar Police Previous Year Pape PDF 2019 
Bihar Police Previous Year Pape PDF 2022 – 2
Bihar Police Previous Year Pape PDF 2021 – 2
Bihar Police Previous Year Pape PDF 2017 – 2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *