Bihar Police Practice Set PDF In Hindi

Bihar Police Practice Set PDF In Hindi

Bihar Police Practice Set PDF In Hindi: बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट नंबर 25 (Bihar Police Practice Set PDF In Hindi) इस पेज में दिया गया है जिसमें 100 प्रश्न दिए गए हैं,  सभी प्रश्न बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्न है, इसमें से कई प्रश्न बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अगर आप लोगों ने पिछला Bihar Police Practice Set PDF In Hindi नहीं देखा होगा तो नीचे लिंक दिया गया है उसे भी जाकर पढें। Bihar Police Practice Set PDF In Hindi

Bihar Police Practice Set PDF In Hindi

प्रश्न 1. ‘नोबेल पुरस्कार’ अल्फ्रेड नोबेल के नाम पर शुरू हुए, जिन्होंने खोज की थी—

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) हवाई जहाज की
(B) टेलीफोन की
(C) सेफ्टी लैम्प की
(D) डायनामाइट की

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 2. सूची-I और सूची -II का सुमेलन कीजिए-

सूची-I

(a) मोतियाबिंद
(b) पीलिया
(c) मधुमेह
(d) स्टोमेटाइटिस

सूची-II

1. जीभ
2. आँख
3. यकृत
4. पाचन ग्रंथि

कोड : (a) (b) (c) (d)

(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 4 1
(C) 3 4 1 2
(D) 4 1 2 3

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौन मैग्नीफाइंग ग्लास की भाँति प्रयुक्त होता है ?

(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) अभिसारी लेन्स
(D) अपसारी लेन्स

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 4. व्यक्ति भोजन इकट्ठा करने वाली अवस्था से भोजन उत्पादन करने वाली अवस्था में पहुँचा –

(A) पुरापाषाण युग में
(B) मध्यपाषाण युग में
(C) नवपाषाण युग में
(D) ताम्र-पाषाणिक युग में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 5. हड़प्पा सभ्यता के उपकरण व हथियार मुख्यतः किसके बने थे ?

(A) केवल पत्थर के
(B) पत्थर व ताँबा के
(C) ताँबा, कांस्य व लोहा के
(D) ताँबा, कांस्य व टिन के

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 6. प्राचीनकाल में कलिंग का महान् शासक निम्नलिखित में से कौन था ?

(A) अजातशत्रु
(B) बिन्दुसार
(C) खारबेल
(D) मयुरासरमन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 7. कनिष्क की राजधानी थी-

(A) अमरावती
(B) कन्नौज
(C) मथुरा
(D) पेशावर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 8. सूची-I और सूची -II का सुमेलन कीजिए—

सूची-I

(a) हजरत निजामुद्दीन औलिया
(b) मलिक काफूर
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) जलालुद्दीन खिलजी

सूची-II

1. नियंत्रित दाम व राशन की शुरूआत की
2. मंगोल मुखिया
3. दास राजवंश उखाड़ फेंका
4. हजरत दिनारी भी कहलाता है
5. सूफी संत

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 5 4 1 3
(B) 1 2 3 4
(C) 5 2 1 4
(D) 4 5 2 1

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 9. निम्नलिखित में से कौन-सा शासक दास राजवंश से सम्बन्धित है ?

(A) इल्तुतमिश
(C) अकबर
(B) हुमायूँ
(D) अहमदशाह अब्दाली

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 10. सूची-I और सूची -II का मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (लक्षण)

(a) कमजोर नजर
(b) अरक्तता
(c) त्वचा समस्याएँ
(d) हड्डियों का टूटना

सूची -II (कारण)

1. आयरन की कमी
2. विटामिन C की कमी
3. विटामिन A की कमी
4. कैल्सियम की कमी

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 2 4 1 3
(B) 3 2 1 4
(C) 3 1 2 4
(D) 2 3 4 1

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 11. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ?

(A) पुणे
(C) कारवाड़
(B) रायगढ़
(D) पुरंधर

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 12. अकबर द्वारा निर्मित ‘बुलंद दरवाजा’ कहाँ की विजय का स्मारक है ?

(A) उड़ीसा
(C) दिल्ली
(B) बंगाल
(D) गुजरात

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 13. ‘अल-हिलाल’ समाचार-पत्र किसके द्वारा राष्ट्रीयता के प्रचार के लिए शुरू किया गया था ?

(A) मोहम्मद अली द्वारा
(B) महात्मा गाँधी द्वारा
(C) अब्दुल कलाम आजाद द्वारा
(D) सैयद अहमद खाँ द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 14. ‘युवा बंगाल’ आन्दोलन (यंग बंगाल मूवमेंट) का मुखिया था-

(A) हेनरी विवियन डेरेजियो
(B) द्वारकानाथ टैगोर
(C) चन्द्रशेखर देव
(D) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 15. ‘पंजाब केसरी’ का खिताब किसे दिया गया था ?

(A) रणजीत सिंह को
(B) सरदार भगत सिंह को
(C) सरदार बलदेव सिंह को
(D) लाला लाजपत राय को

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 16. वह गवर्नर जनरल कौन था, जिसने भारतीय शासन (पावर) के साथ ‘सहायक मैत्री’ की नीति का निरूपण किया था ?

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड वेलेजली
(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 17. भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 ई. को प्रख्यापित किया गया, क्योंकि-

(A) वह एक शुभ दिन था
(B) संविधान को रूप देने वालों की इच्छा थी
(C) अंग्रेज इस तारीख से पहले छोड़ने को तैयार नहीं थे
(D) इस दिन को 1929 ई. से स्वतन्त्रता दिवस के रूप में मनाया जाता था

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 18. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के इतिहास में 1916 का लखनऊ समझौता विशिष्ट है, क्योंकि—

(A) इसने हिन्दू व मुसलमानों के लिए पृथक् चुनाव-पद्धति की समाप्ति की
(B) इसने भारत की प्रथम विश्व युद्ध गैर-हिस्सेदारी का निर्णय किया में
(C) इसने कांग्रेसियों के दोनों समूहों के बीच मतभेद सुलझाए
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 19. पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 15 अगस्त को
(B) 4 जुलाई को
(C) 16 अगस्त को
(D) 14 अगस्त को

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 20. ‘सामाजिक सुरक्षा व सामाजिक बीमा’ विषय शामिल है-

(A) समवर्ती सूची में
(B) अवशिष्ट शक्तियों में
(C) राज्य सूची में
(D) संघीय सूची में

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Practice Set PDF In Hindi

प्रश्न 21. सदन के कुल सदस्यों का कौन-सा भिन्न वैधानिक चैम्बर की मीटिंग बुलाने के लिए आवश्यक गणपूर्ति (कोरम) है ?

(A) 1/10
(B) 1/6
(C) 1/4
(D) 1/3

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 22. भारत में पूँजी निर्माण का सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत है-

(A) घरेलू बचत
(B) सार्वजनिक क्षेत्र बचत
(C) आधिक्य सरकारी राजस्व
(D) निगम बचत

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 23. ‘अवमूल्यन’ का तात्पर्य है-

(A) रुपए का सोने में संपरिवर्तन
(B) किसी विदेशी मुद्रा की तुलना में एक मुद्रा को महँगा करना
(C) विदेशी मुद्रा की तुलना में किसी मुद्रा के मूल्य में कमी
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: –  C

प्रश्न 24. भारत में लघु उद्योग एवं कुटीर उद्योगों के पक्ष में जो मुख्य तर्क आगे बढ़ाया गया है, वह है—

(A) उत्पादन की लागत कम है
(B) उन्हें अल्प पूँजी निवेश की आवश्यकता होती है
(C) वे सम्पत्ति के समान वितरण के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हैं
(D) वे अधिकाधिक रोजगार के अवसर पैदा करते हैं

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 25. एक वर्ष में उत्पादित निर्गत का कुल निवल मूल्य निम्नलिखित में से क्या होता है ?

(A) उत्पादन लागत पर राष्ट्रीय आय
(B) बाजार कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद
(C) बाजार कीमतों पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(D) बाजार कीमतों पर सकल राष्ट्र उत्पाद

VIEW ANSWER
Answer: –  C

प्रश्न 26. भारत की राष्ट्रीय आय का मुख्य स्रोत है-

(A) उद्योग
(C) वानिकी
(B) कृषि
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 27. किसी देश में रहन-सहन के स्तर को दर्शाया जाता है, उसकी —

(A) राष्ट्रीय आय से
(B) गरीबी अनुपात से
(C) प्रतिव्यक्ति आय से
(D) बेरोजगारी की दर से

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 28. पारे को जब एक बर्तन में रखा जाता है, तो निम्नांकित मेनिस्कस होता है-

(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) सीधा
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 29. परम दाब है—

(A) गेज दाब + 1 बार
(B) गेज दाब + 2 बार
(C) गेज दाब – 1 बार
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 30. वर्षा की बूँदें गोलाकार होती हैं-

(A) सतही तनाव के कारण
(B) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
(C) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण
(D) वर्षा जल की श्यानता के कारण

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 31. सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य है-

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 32. भारत के विदेश व्यापार में मदों की सारणीबद्ध सूची से तात्पर्य है—

(A) निजी (प्राइवेट) एजेंसियों द्वारा आयात की जाने वाली मदें
(B) उन मदों की सूची जिनके लिए सहायता उपलब्ध कराई जाएगी दी
(C) उन मदों की सूची जिन्हें शुल्क में छूट जाएगी
(D) केवल राजकीय स्वामित्व वाले उपक्रमों द्वारा आयात की जाने वाली मदें

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 33. एफिल टावर स्थित

(A) न्यूयॉर्क
(B) लन्दन में
(C) पेरिस में
(D) टोरन्टो में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 34. पुर्तगाली यात्री नुनीज, विजयनगर किसके शासनकाल में आया था ?

(A) देवराय के
(B) अच्युतराय
(C) कृष्णदेव राय के
(D) इनमें से कोई नहीं के

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 35. बहुचर्चित पुस्तक ‘परिशारदा कथे ‘ रचित है—

(A) डॉ. के. एम. श्रीनिवास गौड़ा द्वारा
(B) पूर्णचंद्र तेजस्वी द्वारा
(C) बारागुर रामचंद्रप्पा द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 36. द्वितीय ‘आंग्ल-मैसूर युद्ध किस संधि के तहत समाप्त हुई ?

(A) मैसूर
(B) मंगलौर
(C) श्रीरंगपत्तनम्
(D) मद्रास

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 37. विश्वेश्वरैया नहर है-

(A) कावेरी नदी के बायीं ओर निकली नहर
(B) कावेरी नदी के दायीं ओर निकली नहर
(C) हेमावती नदी के बायीं ओर निकली नहर
(D) हेमावती नदी के दायीं ओर निकली नहर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 38. महात्मा गाँधी ‘जल-विद्युत् उत्पादन प्लांट’ कहाँ स्थित है ?

(A) जोग प्रपात में
(B) शिवसमुद्रम् में
(C) गोकक में
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 39. कर्नाटक में गलियों में निकलने वाले जुलूस जिसमें बाँस के बने दैत्याकार गुड़ियों के साथ लोग प्रदर्शन करते हैं, को क्या कहते हैं ?

(A) डोडाट्टा
(B) कराडिमाजलु १
(C) विशु- कमशेल नृत्य
(D) तैत्राया

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 40. कन्नड़ भाषा के आदि कवि हैं-

(A) पम्पा
(C) पोन्ना
(B) राणा
(D) जन्ना

VIEW ANSWER
Answer: -A 

Bihar Police Practice Set PDF In Hindi

प्रश्न 41. प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थान ‘हम्पी’ किस जिले में स्थित है ?

(A) बीजापुर जिले में
(B) गुलबर्ग जिले में
(C) रायचुर जिले में
(D) बेल्लारी जिले में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 42. गोकक जल-प्रपात किस जिले में है ?

(A) धारवाड़ जिले में
(B) बेलगाम जिले में
(C) रायचुर जिले में
(D) वीदर जिले में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 43. बांदीपुर वन्यजीव अभ्यारण्य किस जिले में है ?

(A) मांड्या जिले में
(B) मैसूर जिले में
(C) कोडगू जिले में
(D) शिमोगा जिले में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 44. ‘चम्पु’ क्या है ?

(A) पुराना कन्नड़ गद्य
(B) संस्कृत छन्द
(C) इतिहास की कहानी
(D) गद्य एवं पद्य की मिली-जुली पद्धति

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 45. “कर्नाटक गाँधी” के नाम से प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी कौन हैं ?

(A) रंगनाथ दिवाकर
(B) कर्नाटक सदाशिव राव
(C) थागदुर रामचंद्र राव
(D) हार्डेकर मंजाप्पा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 46. टीपू सुल्तान का ग्रीष्म महल कौन-सा है ?

(A) मैसूर महल
(B) किला (द फोर्ट)
(C) दरिया दौलत बाग
(D) इस्माइल घर

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 47. डीजल से चलाए जाने वाले इंजन में ज्वलन इनमें से किसके जरिए उत्पन्न किया जाता है ?

(A) सम्पीड़न के जरिए
(B) स्पार्क प्लग के जरिए
(C) घर्षण के जरिए
(D) स्वचालित स्टार्टर के जरिए

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 48. एक उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकण्ड घूर्णन किससे मापी जाती है ?

(A) बैरोमीटर से
(B) एनेमोमीटर से
(C) हाइग्रोमीटर से
(D) स्ट्रोबोस्कोप से

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 49. भारतीय रेलवे में कुल कितने क्षेत्र हैं ?

(A) 14
(B) 15
(C) 18
(D) 9

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 50. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का प्राकृतिक स्रोत नहीं है ?

(A) विद्युत्
(B) लकड़ी
(C) कोयला
(D) सूर्य

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 51. दक्षिण-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय कहाँ है—

(A) बंगलौर
(B) हुबली
(C) चेन्नई
(D) सिकन्दराबाद

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 52. मनुष्य का सामान्य तापक्रम लगभग होता है-

(A) 98°F
(C) 68°F
(B) 98°C
(D) 66°F

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 53. उत्पाद विभेदन निम्नलिखित में से किसका सर्वाधिक महत्वपूर्ण लक्षण है ?

(A) शुद्ध प्रतियोगिता का
(B) अल्पाधिकार का
(C) एकाधिकार का
(D) अल्पाधिकार का

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 54. AIDS रोग फैलता है—

(A) हाथ मिलाने से
(B) श्वास सम्पर्क से
(C) कीटों से
(D) शारीरिक सम्पर्क से

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 55. NIFTY किससे सम्बद्ध है ?

(A) कपड़ा बाजार के कीमत सूचकांक से
(B) उपभोक्ता कीमत सूचकांक से
(C) BSE सूचकांक से
(D) NSE सूचकांक से

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 56. उच्च पर्वतीय प्रदेशों में नाक से रक्तस्त्राव क्यों होने लगता है ?

(A) केशिकाओं में रक्त का दबाव बाहरी दबाव से अधिक होता है
(B) ज्यादा ऊँचाई पर दाब मैदानों की अपेक्षा अधिक होता है
(C) ज्यादा ऊँचाई पर व्यक्ति का रक्तचाप बढ़ जाता है
(D) रक्तचाप में उतार-चढ़ाव आता है और अंततः वह बहुत कम हो जाता है

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 58. निम्नांकित में से किस अंग्रेज गवर्नर जनरल ने 1911 ई. में भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की थी ?

(A) लॉर्ड लुइस माउंटबेटन
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) वारेन हेस्टिंग्स

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 59. एमनेस्टी इंटरनेशनल है-

(A) मानवाधिकार समूह
(B) क्रोएशिया का एक रिफ्यूजी कैम्प
(C) विश्व बैंक की एक शाखा
(D) वैश्विक आतंकवाद से लड़ने वाली संयुक्त राष्ट्र की एक एजेन्सी

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 60. आर. डी. एक्स. ( R. D. X. ) है –

(A) दाब मापने का एक यंत्र
(B) एक जीन
(C) उर्वरक बनाने में प्रयुक्त होने वाला
(D) एक विस्फोटक

VIEW ANSWER
Answer: – D

Bihar Police Practice Set PDF In Hindi

प्रश्न 61. सोलर सेल बदलता है—

(A) प्रकाश ऊर्जा को ऊष्मीय ऊर्जा में
(B) सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में
(C) सौर ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
(D) सौर ऊर्जा को ऊष्मीय ऊर्जा में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 62. ग्लाइकोजन निम्नलिखित में से किसमें जमा होता है ?

(A) प्लीहा (तिल्ली में
(B) अग्नयाशय में
(C) अमाशय ग्रंथि में
(D) यकृत में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 63. गैलीलियो था-

(A) एक खगोलज्ञ
(B) एक उपन्यासकार
(C) एक संगीतकार
(D) एक टेनिस चैम्पियन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 64. वाणिज्यिक बर्फ संयंत्र के लिए सबसे उपयुक्त प्रशीतक है—

(A) ब्राइन
(B) फ्रेयॉन
(C) NH3
(D) हवा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 65. कुन्नाकुडी वैद्यनाथन संबंधित है—

(A) वायलिन से
(B) वीणा से
(C) गिटार से
(D) तबला से

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 66. धातुएँ सुचालक होती हैं, क्योंकि-

(A) उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं
(B) उनके अणु एक-दूसरे के सटे होते हैं
(C) उनके अणु मुक्त रूप से टकराते रहते हैं
(D) उनका पृष्ठ परावर्ती होता है

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 67. मानव का सामान्य रक्त सुगर (शर्करा ) स्तर कितना होता है ?

(A) 10 मिग्रा./ मिली. के आस-पास
(B) 120-150 मिग्रा./ डेसी ली.
(C) 80-90 मिग्रा./ डेसी ली.
(D) 150-200 मिग्रा./डेसी ली.

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 68. ‘गोल्डेन हैंडशेक’ शब्द संबंधित है-

(A) शेयर बाजार से
(B) रिटायर्डमेंट लाभ से
(C) स्वैच्छिक अवकाश लाभ से
(D) स्मगलिंग से

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 69. जब रक्त में नाइट्रोजनी अपशिष्ट जमा होता है तब निम्नलिखित में से कौन-सा अंग काम नहीं कर रहा होता है ?

(A) यकृत
(C) वृक्क
(B) फेफड़ा
(D) हृदय

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 70. ‘सी ऑफ ट्रांक्विलिटी’ स्थित है—

(A) दक्षिण – पूर्व अफ्रीका में
(B) रूस के पश्चिमी तट पर
(C) चंद्रमा पर
(D) भारत का पश्चिमी तट पर

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 71. भारतीय संविधान किसको हटाने की व्यवस्था प्रदान नहीं करता है ?

(A) राष्ट्रपति को
(B) उपराष्ट्रपति को
(C) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को
(D) राज्यपाल को

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 72. प्रतिबाधा का व्युत्क्रम कहलाता है-

(A) प्रवेश्यता
(C) सुग्राहिता
(B) चालकत्व
(D) धारिता

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 73. गैस वेल्डन में सामान्यतया प्रयुक्त लौ है—

(A) उदासीन
(C) कार्बुरक
(B) ऑक्सीकारक
(D) उपरोक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 74. पल्लव राजा की राजधानी थी-

(A) चेन्नापट्टिनम्
(B) महाबलिपुरम्
(C) काँचीपुरम्
(D) मदुरै

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 75. ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना किस पर निर्भर करता है ?

(A) कलेक्टर पर
(B) चुनाव आयोग पर
(C) केन्द्र सरकार पर
(D) राज्य सरकार पर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 76. प्लिमसोल लाइन एक संदर्भ रेखा होती है-

(A) राडार में
(B) रेलगाड़ी में
(C) जहाज में
(D) पनडुब्बी में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 77. नैसर्गिक अधिकार सिद्धान्त का प्रतिपादन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था ?

(A) हॉब्स द्वारा
(B) लॉक द्वारा
(C) हीगल द्वारा
(D) रुसो द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 78. न्याय के आर्थिक आयाम पर निम्नलिखित में से किनके द्वारा जोर दिया गया है ?

(A) आदर्शवादियों द्वारा
(B) पूँजीवादियों द्वारा
(C) समाजवादियों द्वारा
(D) फासिस्टवादियों द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 79. निम्नांकित में किस साधन द्वारा सामानों की अधिकतम ढुलाई होती है ?

(A) वायुमार्ग द्वारा
(B) जलमार्ग द्वारा
(C) रेलमार्ग द्वारा
(D) बस द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 80. भारत और नेपाल का संयुक्त नदी घाटी उद्यम है—

(A) गोमती
(C) दामोदर
(B) चम्बल
(D) कोसी

VIEW ANSWER
Answer: -D 

Bihar Police Practice Set PDF In Hindi

प्रश्न 81. 1971 से अब तक का समयाकाल मुख्यतः किस पीढ़ी के कम्प्यूटर से संबंधित है ?

(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) पंचवीं पीढ़ी

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 82. ‘वरुणा परियोजना’ निम्नलिखित से संबंधित है—

(A) सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट से
(B) प्रक्षेपणास्त्र से
(C) मेघ बीजारोपण से
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 83. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्वविद्यालय कम्प्यूटर के विकास से संबंधित नहीं है ?

(A) हारवर्ड विश्वविद्यालय
(B) पैनी विश्वविद्यालय
(C) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 84. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर का नाम नहीं है ?

(A) इडसेक
(B) यूनीवेक
(C) मार्क – प्रथम
(D) आई. बी. एम.

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 85. आई. बी. एम. (I.B.M.) है—

(A) एक कम्प्यूटर कम्पनी
(B) एक विश्वविद्यालय
(C) एक औषधि कम्पनी
(D) एक सामाजिक संस्था

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 86. ‘LBW’ शब्द निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(D) पोलो
(C) फुटबाल

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 87. राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा का अध्यक्ष
(D) राज्यसभा का अध्यक्ष

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 88. ओलम्पिक खेल सामान्यतया कितने वर्षों के अन्तराल पर आयोजित किए जाते हैं ?

(A) 2 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(D) 5 वर्ष

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 89. निम्नलिखित में से ग्राम पंचायत की आय का स्रोत कौन-सा नहीं है ?

(A) सम्पत्ति कर
(B) भवन कर
(C) भूमि कर
(D) वाहन कर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 90. विक्रेता बाजार ऐसी स्थिति बताता है, जहाँ-

(A) वस्तुएँ प्रतिस्पर्द्धात्मक दरों पर उपलब्ध होती हैं
(B) माँग पूर्ति से अधिक होती है
(C) पूर्ति माँग से अधिक होती है
(D) पूर्ति और माँग समान होती है

VIEW ANSWER
Answer: –  B

प्रश्न 91. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को कौन नियुक्त करता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 92. तिरहुत के किस वैनवार वंश के शासक की छत्रछाया में प्रसिद्ध कवि विद्यापति ने अपने काव्य की रचना की ?

(A) हरि सिंह
(B) महेश ठाकुर
(C) शिव सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 93. इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का वह सूबेदार जिसने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया-

(A) दरिया खाँ नूहानी
(B) फरीद खाँ
(C) हसन खाँ सूरी
(D) अब्बास खाँ सेरवानी

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 94. बिहार में प्रारम्भिक तुर्क गतिविधियों के सन्दर्भ में महत्त्वपूर्ण जानकारी का प्रमुख स्रोत है-

(A) तबकाते नासिरी
(B) अकबरनामा
(C) तारीख अलहिन्द
(D) वाक्याते मुश्ताकी

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 95. बिहार के जनजातीय क्षेत्र के लिए झारखण्ड शब्द का प्रयोग पहली बार हुआ-

(A) 12वीं शताब्दी में
(B) 13वीं शताब्दी में
(C) 14वीं शताब्दी में
(D) 15वीं शताब्दी में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 96. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सरकार ने निम्न में से कौन-सी अखबार का प्रकाशन प्रारंभ किया ?

(A) बिहार न्यूज
(B) पटना न्यूज
(C) इंडिया न्यूज
(D) इण्डियन नेशन

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 97. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के क्रम में 11 अगस्त, 1942 ई. को पटना सचिवालय में पुलिस गोलीकांड में मरनेवाले छात्रों की संख्या थी—

(A) 10
(C) 4
(B) 7
(D) 2

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 98. बिहार में कहाँ सोपस्टोन का उत्पादन होता है ?

(A) आमझौर (रोहतास)
(B) मिगारे (पूर्णिया)
(C) मंजोस (जमुई)
(D) शंकरपुर (मुंगेर)

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 99. बिहार में नगर निगम की कुल संख्या है—

(A) 5
(C) 3
(B) 11
(D) 8

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 99. बिहार में सतही जल द्वारा चरम सिंचाई क्षमता कितनी है ?

(A) 63.58 लाख हेक्टेयर
(B) 60.40 लाख हेक्टेयर
(C) 69.38 लाख हेक्टेयर
(D) 64.36 लाख हेक्टेयर

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 100. देश का कौन-से राज्य ने 2001-11 के दशक में साक्षरता दर में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) केरल
(C) बिहार
(D) गुजरात)

VIEW ANSWER
Answer: -A 


Bihar Police Practice Set PDF In Hindi (100 Questions)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *