Bihar Police Practice Set In Hindi PDF Download

Bihar Police Practice Set In Hindi PDF Download

Bihar Police Practice Set In Hindi PDF Download: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट नंबर 24 (Bihar Police Practice Set In Hindi PDF Download) का सॉल्यूशन इस पेज में दिया गया है, अगर आप लोगों ने पिछला प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन नहीं किया है तो आप लोग जरूर जाकर Bihar Police Practice Set In Hindi PDF Download को एक बार देखे आप लोगों के परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ Bihar Police Practice Set In Hindi PDF Download को बनाया गया है।

Bihar Police Practice Set In Hindi PDF Download

प्रश्न 1. भारत में जूड़ो खेल का आरम्भ किसने किया था ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) वाई चांग
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) ब्रूस ली

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 2. ‘मृग-तृष्णा’ बनने का कारण है-

(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) विसर्जन
(C) परावर्तन
(D) अपवर्तन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 3. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दिसम्बर, 2002 में किन दो स्टेशनों के बीच मेट्रो रेल का परिचालन किया था ?

(A) शाहदरा – तीस हजारी
(B) विवेक बिहार- शिवाजी स्टेडियम
(C) गाजियाबाद – नई दिल्ली
(D) आई. एस. बी. टी. – कनाट प्लेस

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 4. 1969 ई. में कितने प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ था ?

(A) 14
(B) 13
(C) 16
(D) 15

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 5. विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थीं ?

(A) मार्गरेट थैचर – इंग्लैंड
(B) एस. भण्डारनायके-श्रीलंका
(C) इन्दिरा गाँधी – भारत
(D) गोल्डा मेयर – इजराइल

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 6. पंचवर्षीय योजना प्रारम्भ करने के लिए किसकी स्वीकृति की आवश्यकता है ?

(A) वित्तमंत्री की
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद् की
(C) प्रधानमंत्री की
(D) संसद की

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 7. डीजल इंजन में ईंधन को ज्वलित करने के लिए आवश्यक उच्च तापमान किसके द्वारा प्राप्त किया जाता है ?

(A) एक्जॉस्ट से ऊष्मा का उपयोग करके
(B) बैटरी द्वारा
(C) सिलिण्डरों में वायु को सम्पीड़ित करके
(D) बिजली की चिनगारी द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस का सर्वोच्च ऊष्मांक है ?

(A) ब्यूटेन का
(B) बायो गैस का
(C) हाइड्रोजन का
(D) मिथेन का

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 9. ब्लीचिंग पाउडर (विरंजक चूर्ण) होता है-

(A) कैल्शियम क्लोराइड हाइपोक्लोराइट
(B) कैल्शियम क्लोराइड, कैल्शियम हाइपो- क्लोराइट तथा बुझे हुए चूने का मिश्रण
(C) कैल्शियम क्लोराइड और कैल्शियम हाइपोक्लोराइट का मिश्रण
(D) कैल्शियम हाइपोक्लोराइट

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 10. प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता उसकी

(A) वेग द्वारा
(B) आयाम द्वारा
(C) तरंग दैर्ध्य द्वारा
(D) आवृत्ति द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 11. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर को निर्वासित किया गया—

(A) रंगून में
(B) पोर्ट ब्लेयर में
(C) काबुल में
(D) लंदन में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 12. सूर्य की असीमित ऊर्जा का स्रोत है-

(A) नाभिकीय विखंडन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) पेट्रोल गैस
(D) रासायनिक अभिक्रिया

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 13. अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला का जन्म हुआ था-

(A) अम्बाला में
(B) मोदी नगर में
(C) लुधियाना में
(D) करनाल में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 14. ‘राइट्स’ (RITES) किसका संक्षेपण है ?

(A) Rail India Technical and Economic Services
(B) Rail India Track Engineering Services
(C) Rail India Transport and Export Services
(D) Rail India Technical Em- ployees Services

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 15. निम्नलिखित किस स्थान पर आप बाँस को बढ़ते देख सकते हैं ?

(A) समुद्र तल से अत्यल्प ऊँचाई पर
(B) कोई विशेष अवस्था परिभाषित नहीं है
(C) यह किसी स्थान पर पनप व बढ़ सकता है
(D) समुद्र तल से अत्यन्त उच्च स्थान पर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 16. किसी कम्प्यूटर में निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?

(A) विंडो
(B) यूनिक्स
(C) एम एस – डॉस
(D) पेंटियम

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 17. दिसम्बर माह में सूर्य की रोशनी सबसे अधिक कहाँ प्राप्त होगी ?

(A) कन्याकुमारी में
(B) लेह में
(C) पुणे में
(D) कोलकाता में

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 18. निम्नलिखित में से कौन राजा हर्षवर्धन के समय की जानकारी के लिए सबसे अच्छा स्रोत था ?

(A) भवभूति
(B) हरिसेन
(C) कल्हण
(D) बाणभट्ट

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 19. निम्न में से कौन-सा शहर नील नदी के किनारे बसा हुआ है ?

(A) किन्शासा
(B) खारतूम
(C) नैरोबी
(D) अदिस अबाबा

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 20. एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए- आवश्यक फॉस्फोरस कहाँ से मिल सकता है ?

(A) दूध से
(B) सोयाबीन से
(C) चावल से
(D) मछली से

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Practice Set In Hindi PDF Download

प्रश्न 21. संसार का सबसे छोटा महासागर कौन-सा है ?

(A) हिन्द महासागर
(B) प्रशान्त महासागर
(C) आर्कटिक महासागर
(D) अन्ध महासागर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 22. निम्नलिखित में से कौन सबसे कम आग पकड़ने में प्रवृत्त है ?

(A) टेरीकोट
(C) रेयॉन
(B) नायलॉन
(D) सूत

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 23. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान संशोधन निर्दिष्ट करता है कि ग्राम पंचायत में सीटें 1/3 महिलाओं के लिए आरक्षित होनी चाहिए ?

(A) 81वाँ
(C) 71वाँ
(B) 84वाँ
(D) 73वाँ

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 24. प्रयोगशाला में सिल्वर नाइट्रेट घोल को ब्राउन बोतलों में रखा जाता है, क्योंकि

(A) यह साधारण सफेद बोतलों के साथ प्रतिक्रिया करता है
(B) ब्राउन बोतलों में प्रकाश गुजरने का रास्ता बन्द हो जाता है
(C) ब्राउन बोतलें उसके साथ प्रतिक्रिया नहीं करती हैं
(D) ब्राउन बोतलें उसके साथ प्रतिक्रिया करती हैं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 25. इनमें से कौन-सा नगर ग्रांड ट्रंक रोड पर स्थित नहीं है ?

(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(D) आगरा
(C) इलाहाबाद

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 26. निम्नलिखित में से कौन नीति आयोग का पदेन सभापति होता है ?

(A) वित्तमंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(B) उप-राष्ट्रपति
(D) गृहमंत्री

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 27. पेशवा बाजीराव प्रथम द्वारा इनमें से कौन-सा इलाका नहीं जीता गया था ?

(A) गुजरात
(B) बुन्देलखण्ड
(C) उड़ीसा
(D) मालवा

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 28. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है ?

(A) छ: वर्ष
(B) पाँच वर्ष
(C) दो वर्ष
(D) चार वर्ष

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 29. राज्य – अपहरण नीति (डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स) की शुरूआत किसने की थी ?

(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स ने
(B) लॉर्ड डलहौजी ने
(C) लॉर्ड कर्जन ने
(D) लॉर्ड हार्डिंग ने

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 30. भारत में मुगल शासकों का निम्नलिखित में से कौन-सा अवरोही क्रम सही है ?

(A) अकबर, हुमायूँ, जहाँगीर, शाहजहाँ
(B) हुमायूँ, जहाँगीर, अकबर, शाहजहाँ
(C) अकबर, जहाँगीर, हुमायूँ, शाहजहाँ
(D) हुमायूँ, अकबर, जहाँगीर, शाहजहाँ

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 31. सिंधु घाटी सभ्यता से सम्बद्ध स्थान ‘लोथल’ निम्नलिखित में से किस राज्य में है ?

(A) पंजाब में
(B) गुजरात में
(C) राजस्थान में
(D) उत्तर प्रदेश में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 32. ऑक्सीजन की खोज किसने की थी ?

(A) विलियम हार्वे
(B) रदरफोर्ड
(C) प्रीस्टले
(D) मेंडलीफ

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 33. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बद्ध है ?

(A) सिनेमा से
(B) खेलकूद से
(C) चिकित्सा से
(D) साहित्य से

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 34. रेलवे के आरक्षित टिकट में आर. ए. सी. स्तर का पूर्ण रूप होता है—

(A) रिजर्वेशन आफ्टर कैन्सिलेशन
(B) रिजर्वेशन एमाउन्ट कनफर्मेशन
(C) रिसिप्ट आफ्टर कनफर्मेशन
(D) रिजर्वेशन अगेंस्ट कनफर्मेशन

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 35. जो वस्तु प्रकाश के सभी रंगों का अवशोषण कर लेती है, उसका रंग होगा-

(A) नीला
(B) भूरा
(C) सफेद
(D) काला

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 36. निम्नलिखित में से वह तेल कौन-सा है जिससे ड्रॉप्सी (जलशोफ) हो जाता है ?

(A) मूँगफली का तेल
(B) नारियल का तेल
(C) सूरजमुखी का तेल
(D) आर्जेमोन तेल

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 37. दूरदर्शी का उपयोग है-

(A) दूर की वस्तुओं को देखने में
(B) सूक्ष्म गणनाओं में
(C) छोटी वस्तुओं को देखने में
(D) समय के मापन में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 38. पेयजल को शुद्ध करने के लिए निम्नलिखित में से किस वस्तु का उपयोग व्यापक रूप से होता है ?

(A) क्लोरीन का
(B) आयोडिन का
(C) फ्लुओरीन का
(D) पोटैशियम क्लोरेट का

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 39. ‘न्यूमिसमैटिक’ क्या है ?

(A) पुरानी पाण्डुलिपियों का अध्ययन
(B) धातुओं और सिक्कों का अध्ययन
(C) ताड़ की पत्तियों का अध्ययन
(D) ताँबे की प्लेटों का अध्ययन

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 40. ‘सेक्सटेन्ट’ एक ऐसा यन्त्र है, जिससे निम्नलिखित का मापन होता है-

(A) वायु- आर्द्रता का
(B) गोलीय वस्तुओं की वक्रता का
(C) दो वस्तुओं के बीच की कोणीय दूरी का
(D) समतल सतह का क्षेत्रफल का

VIEW ANSWER
Answer: -C 

Bihar Police Practice Set In Hindi PDF Download

प्रश्न 41. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 9 जनवरी को
(B) 5 जुलाई को
(C) 23 अप्रैल को
(D) 5 जून को

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 42. निम्नलिखित में से कौन-कौन से महासागर पनामा नहर से जुड़े हुए हैं ?

(A) हिन्द और प्रशान्त
(B) अटलांटिक और प्रशान्त
(C) आर्कटिक और अटलांटिक
(D) हिन्द और आर्कटिक

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 43. ‘सार्स’ विषाणु की शुरूआत कहाँ से हुई ?

(A) सिंगापुर से
(B) मलेशिया से
(C) चीन से
(D) वियतनाम से

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 44. एमनेस्टी इण्टरनेशनल का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) जेनेवा
(B) ‘द’ हेग
(C) न्यूयार्क
(D) लन्दन

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 45. निम्नलिखित में से किस कोशिका से इंसुलिन संस्रावित होता है ?

(A) अल्फा कोशिका से
(B) डेल्टा कोशिका से
(C) तंत्रिका कोशिका से
(D) बीटा कोशिका से

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 46. सर्वाधिक विकसित बुद्धि वाला जलीय प्राणी है—

(A) शार्क
(C) उड़न मीन
(B) ह्वेल
(D) अश्व मीन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 47. U.G.C. में ‘G.’ का पूर्णरूप है-

(A) Games AST
(B) Government
(C) Grants
(D) Governing

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 48. पूर्वी तटवर्ती रेलवे (East Coast Railway) का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) हाजीपुर
(B) पटना
(C) जमशेदपुर
(D) भुवनेश्वर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 49. ‘द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स’ पुस्तक के लेखक / लेखिका हैं—

(A) अरुंधती राय
(B) अमृता प्रीतम
(C) अनीता देसाई
(D) मेधा पाटेकर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 50. रात्रि को आकाश में कौन-सा ग्रह लाल दिखाई पड़ता है ?

(A) बुध
(B) मंगल
(C) बृहस्पति
(D) शनि

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 51. कम्पनी के वास्तविक स्वामी हैं-

(A) कम्पनी के डायरेक्टर
(B) डिबेंचर धारक
(C) बियरर बॉण्ड धारक
(D) इक्विटी शेयर धारक

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 52. आण्विक ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र स्थित है—

(A) मुम्बई में
(B) बंगलौर में
(C) हैदराबाद में
(D) नई दिल्ली में

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 53. कृषि जिन्स के लिए ‘अधिप्राप्ति मूल्य’ क्या है ?

(A) सूखे के समय किसानों को अदा की गई रकम
(B) बाजार कीमत के ऊपर सरकार द्वारा अदा किया गया उत्पादन
(C) वह न्यूनतम कीमत जिस पर सरकार खरीदने को तैयार है
(D) वह न्यूनतम कीमत जिसके नीचे वह बेची नहीं जा सकती

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 54. मानव शरीर में वसा जमा होती है—

(A) बाह्य त्वचा (अधिचर्म) में
(B) वसा ऊतक में
(C) यकृत में
(D) एपिथीलियम में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 55. भारत. के निर्यात से अधिकतम विदेशी मुद्रा अर्जित करता है ।

(A) सिले – सिलाए कपड़ों
(B) हीरे-जवाहरात
(C) पटसन
(D) कपास

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 56. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति में रुधिर वाहिनियों में रक्त आतंचित (Clot) नहीं होता है ?

(A) थ्रॉम्बिन की उपस्थिति में
(B) फाइब्रिनोजन की उपस्थिति में
(C) यकृत में
(D) प्रोथ्रॉम्बिन की उपस्थिति में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 57. पृथ्वी पर ऋतुएँ होने का कारण है-

(A) पृथ्वी का आकार
(B) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
(C) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर परिक्रमण और इसकी धुरी का 66 ( 1°/2) पर झुकाव 
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 58. रुपयों की तुलना में निम्नलिखित में से किस विदेशी मुद्रा का मूल्य अधिकतम है-

(A) येन का
(B) आस्ट्रेलियाई डॉलर का
(C) यू. एस. डॉलर का
(D) ब्रिटिश पौंड का

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 59. यदि दो स्थानों के बीच समय में अन्तर 2 घण्टे 20 मिनट का है, तो देशान्तर में अन्तर होगा—

(A) 45°
(C) 40°
(B) 30°
(D) 35°

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 60. गुर्दे को रक्त पूर्ति करने करने वाली रुधिर वाहिका है-

(A) वृक्क धमनी
(B) यकृत धमनी
(C) फुप्फुस धमनी
(D) ग्रीवा (केरोटिड) धमनी

VIEW ANSWER
Answer: -A 

Bihar Police Practice Set In Hindi PDF Download

प्रश्न 61. गोदावरी नदी कहाँ से होकर बहती है ?

(A) महाराष्ट्र व आन्ध्र प्रदेश से
(B) महाराष्ट्र, ओडिशा व आन्ध्र प्रदेश से
(C) महाराष्ट्र, कर्नाटक व आन्ध्र प्रदेश से
(D) महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा व आन्ध्र प्रदेश से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 62. संघ शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली भारत में निम्नलिखित में से किन राज्यों के बीच स्थित है ?

(A) आन्ध्र प्रदेश व मध्य प्रदेश
(B) गुजरात व मध्य प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र
(D) गुजरात व महाराष्ट्र

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 63. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ अतिशीतित द्रव है ?

(A) आईसक्रीम
(B) अमोनिया
(C) काँच
(D) लकड़ी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 64. घाना पक्षी अभ्यारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?

(A) केरल में
(B) राजस्थान में
(C) असम में
(D) मणिपुर में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 65. सरदार सरोवर बाँध परियोजना किस राज्य में स्थित है ?

(A) मध्य प्रदेश में
(B) राजस्थान में
(C) गुजरात में
(D) महाराष्ट्र में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 66. भारत में यूरेनियम खदान स्थित है-

(A) अलवाय में
(B) जादूगोड़ा में
(C) खेतड़ी में
(D) सिंहभूम में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 67. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य गैर-शहतूत (नॉन-मलबरी) रेशम उत्पादित करता है ?

(A) ओडिशा
(B) कर्नाटक
(C) पश्चिम बंगाल
(D) जम्मू और कश्मीर

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 68. भारत के पूर्वी तट में प्राकृतिक बंदरगाह है-

(A) कोलकाता में
(B) चेन्नई में
(C) तूतीकोरिन में
(D) विशाखापट्टनम में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 69. वायु में आपेक्षिक आर्द्रता मापने हेतु प्रयुक्त उपकरण है—

(A) हाइग्रोग्राफ
(B) हाइड्रोग्राफ
(C) पैन्टोग्राफ
(D) बैरोग्राफ

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 70. निम्नलिखित में से सरयू नदी के तट पर कौन-सा शहर स्थित है ?

(A) पटना
(C) अयोध्या
(B) इलाहाबाद
(D) वाराणसी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 71. पृथ्वी की सतह से नीचे द्रवीभूत शैल क्या कहलाता है ?

(A) बैसाल्ट
(B) छत्रक शैल (लेकोलिथ )
(C) लावा
(D) शैलमूल (मैग्मा)

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 72. यामिनी कृष्णमूर्ति किस नृत्य की कुशल नृत्यांगना हैं ?

(A) कुचीपुड़ी
(B) भरतनाट्यम
(C) कत्थक
(D) ओडिसी

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 73. उपभोक्ता किसी वस्तु की जितनी कीमत देने को तैयार है, उस कीमत तथा उसके द्वारा वस्तुतः दी गई कीमत के बीच के अन्तर को कहा जाता है—

(A) उपभोक्ता अधिशेष
(B) उत्पादक अधिशेष
(C) भूस्वामी अधिशेष
(D) श्रमिक का अधिशेष

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 74. नोबेल पुरस्कार कितने क्षेत्रों में दिए जाते हैं ?

(A) 5
(C) 7
(B) 6
(D) 8

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 75. सूची-I ( भारत के सागर – तट) को सूची-II (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I

(a) गोपनाथ सागर – तट
(b) लॉसन्स बे सागर तट
(c) देवबाग सागर-तट
(d) सिंकरिम सागर तट

सूची-II

1. आंध्र प्रदेश
2. केरल
3. गुजरात
4. गोवा
5. कर्नाटक

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 3 1 2 4
(B) 5 4 3 1
(C) 3 4 2 1
(D) 5 1 3 4

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 76. भारत में 2 सर्वोच्च शौर्य पुरस्कार हैं-

(A) परमवीर चक्र व अशोक चक्र
(B) परमवीर चक्र व महावीर चक्र
(C) परमवीर चक्र व वीर चक्र
(D) अशोक चक्र व महावीर चक्र

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 77. ‘भारत-भारती’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) महादेवी वर्मा
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(D) मैथिलीशरण गुप्त

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 78. “ए पैसेज टू इंडिया” पुस्तक किसने लिखी ?

(A) विक्टर बनर्जी
(B) ई. एम. फोर्स्टर
(C) मीनू मसानी
(D) एन. सी. चौधरी

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 79. किसने कहा था, “मध्यरात्रि की टकोर पर, जब संसार सोता है, भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा” ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

VIEW ANSWER
Answer: – C

Bihar Police Practice Set In Hindi PDF Download

प्रश्न 80. पाकिस्तान के मुहाजिर हैं-

(A) भारत से मुस्लिम प्रवासी
(B) अहमदियों
(C) सिंध में सांख्यिकी रूप से बहुसंख्यक
(D) NWFP के सीमांत जनजाति के लोग

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 81. किप्स (KIPS ) योजना किस पीढ़ी के कम्प्यूटर से संबंधित है ?

(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) चतुर्थ पीढ़ी
(D) पाँचवीं पीढ़ी

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 82. सूची-I ( राष्ट्रीय वन / अभयारण्य) को सूची-II (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I

(a) कंगेर घाटी राष्ट्रीय वन
(b) नागरहोल राष्ट्रीय वन अभयारण्य
(c) कुगती वन्यजीवन अभयारण्य
(d) सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य

सूची-II

1. छत्तीसगढ़
2. हरियाणा
3. हिमाचल प्रदेश
4. कर्नाटक

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 3 2 1 4
(B) 1 4 3 2
(C) 3 4 1 2
(D) 1 2 3 4

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 83. किप्स योजना किस देश द्वारा चलाई जा रही है ?

(A) भारत
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) अमरीका

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 84. कम्प्यूटर के संदर्भ में क्या सत्य है ?

(A) प्रथम डीजिटल (Digital ) कम्प्यूटर यूनीवेक (UNIVAC) था
(B) मल्टी प्रोग्रामिंग द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर से प्रयोग में लाई जाती है
(C) कम्प्यूटर स्वयं कार्य करता है
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 85. पंचम पीढ़ी के कम्प्यूटर की प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language) है—

(A) फोरट्रॉन
(B) कोबोल
(C) बेसिक
(D) प्रोलौग

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 86. 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जोखिम भरे काम पर न लगाना किस अधिकार के प्रति संरक्षण है ?

(A) शोषण के विरुद्ध
(B) दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
(C) शिक्षा का अधिकार
(D) रोजगार का अधिकार

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 87. राज्यसभा धन विधेयक को अधिकतम कितने समय तक रोक सकती है ?

(A) एक माह
(C) छह माह
(B) दो माह
(D) 14 दिन

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 88. चंगेज खाँ किस देश का निवासी था ?

(A) चीन
(B) मंगोलिया
(C) अफगानिस्तान
(D) यूनान

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 89. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने सर्वप्रथम स्थायी सेना का निर्माण किया ?

(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद तुगलक

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 90. बिहार पर राज करनेवाला जनजातीय राजवंश था-

(A) चेरो वंश
(B) मित्र वंश
(C) पाल वंश
(D) कर्नाट वंश

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 91. भारत पर प्रथम बार आक्रमण करने वाला विदेशी कौन था ?

(A) नादिर शाह
(B) मुहम्मद गजनवी
(C) सिकन्दर महान्
(D) मोहम्मद गौरी

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 92. भोजपुर में उज्जैनिया वंश का संस्थापक था –

(A) बाघमल
(C) संतन सिंह
(B) संग्राम देव
(D) सोमराज

VIEW ANSWER
Answer: – 

प्रश्न 93. किस चेरो राजा ने जगदीशपुर के मेले की शुरुआत की ?

(A) बाघमल
(B) धुधीलिया
(C) फूलचन्द
(D) सीताराम

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 94. बिहार के कांग्रेसी मंत्रिमंडल ने अपना त्यागपत्र राजबंदियों के मामले को लेकर कब दिया था ?

(A) 15 फरवरी, 1938 ई.
(B) 15 फरवरी, 1939 ई.
(C) 25 फरवरी, 1939 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 95. विज्ञापन पंक्ति ‘पावर ऑफ ड्रीम’ किस ब्रांड / कंपनी के साथ संबंधित है ?

(A) होंडा
(C) हुंडई
(B) टोयोटा
(D) मित्सुबिशी

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 96. द्वितीय विश्वयुद्ध में इंगलैंड की सरकार द्वारा भारत को युद्ध में शामिल करने के विरोध में बिहार मंत्रिमंडल ने त्यागपत्र दिया-

(A) 31 अक्तूबर, 1938 ई. को
(B) 31 अक्तूबर, 1939 ई. को
(C) 31 अक्तूबर, 1940 ई. को
(D) 31 अक्तूबर, 1941 ई. को

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 97. बिहार के कुल पशुधन संख्या के कितने प्रतिशत दुधारू पशु हैं ?

(A) 48.2%
(B) 54%
(C) 41.8%
(D) 35.2%

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 98. बिहार में कहाँ डीजल रेल इंजन निर्माण कारखाने की स्थापना होगी ?

(A) जमालपुर
(C) मधेपुरा
(B) भागलपुर
(D) मढौरा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 99. कंप्यूटरों में प्रयुक्त ‘आई. सी.’ चिप बनते हैं-

(A) क्रोमियम से
(B) आयरन ऑक्साइड से
(C) सिल्वर से
(D) सिलिकॉन से

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 100. बिहार में एक प्रबंधन संस्थान की स्थापना की गई है जिसका नाम है-

(A) आर्यभट्ट प्रबंधन संस्थान
(B) चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान
(C) चाणक्य प्रबंधन संस्थान
(D) विक्रमशिला प्रबंधन संस्थान

VIEW ANSWER
Answer: – B


Bihar Police Practice Set In Hindi PDF Download (100 Questions)

Bihar Police Practice Set In Hindi PDF – 1
Bihar Police Practice Set In Hindi PDF – 2
Bihar Police Practice Set In Hindi PDF – 3
Bihar Police Practice Set In Hindi PDF – 4
Bihar Police Practice Set In Hindi PDF – 5
Bihar Police Practice Set In Hindi PDF – 6
Bihar Police Practice Set In Hindi PDF – 7
Bihar Police Practice Set In Hindi PDF – 8
Bihar Police Practice Set In Hindi PDF – 9
Bihar Police Practice Set In Hindi PDF – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *