Bihar Police Set Practice In Hindi

Bihar Police Set Practice In Hindi

Bihar Police Set Practice In Hindi: बिहार पुलिस कांस्टेबल के 26वां प्रैक्टिस सेट (Bihar Police Set Practice In Hindi) का सॉल्यूशन इस पेज में दिया गया है, जिसमें 100 प्रश्न दिए गए हैं सभी का उत्तर प्रश्न के नीचे दिया गया है। अगर आप लोग भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोग यहां पर दिए गए प्रश्नों को आवश्यक पढ़ें। Bihar Police Set Practice In Hindi

Bihar Police Set Practice In Hindi

प्रश्न 1. रणथम्भौर वन्य प्राणी अभयारण्य भारत के किस प्रदेश में है तथा किसके लिए प्रसिद्ध है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) गुजरात – शेर बब्बर
(B) राजस्थान – काला हिरण
(C) राजस्थान – शेर बब्बर
(D) गुजरात – जंगली गधा

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 2. दूरदर्शन (टी. वी.) के ध्वनि संकेत होते हैं-

(A) आयाम मॉडुलित
(B) आवृति मॉडुलित
(C) अमाँडुलित
(D) वेग मॉडुलित

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 3. विश्व की सबसे ऊँची मुक्त रूप से खड़ी हुई संरचना है-

(A) आइफिल टॉवर
(B) लीनिंग टॉवर ऑफ पीसा
(C) सी. एन. टॉवर
(D) कुतुबमीनार

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 4. सिग्नल के लिए लाल बती का प्रयोग इसलिए किया जाता है, क्योंकि-

(A) इसका दीर्घ तरंगदैर्ध्य होता है
(B) इसमें उच्च तीव्रता होती है
(C) इसकी उच्च आवृत्ति होती है
(D) माध्यम में निम्न प्रकीर्णन होता है

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 5. ‘फैजी’ निम्नलिखित में से किसके दरबार में रहा था ?

(A) हुमायूँ
(B) दारा शिकोह
(C) बहादुरशाह जफर
(D) अकबर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 6.मानसून का कारण है-

(A) हवाओं का मौसमी उत्क्रमण
(B) पृथ्वी का परिक्रमण
(C) बादलों की गति
(D) तापमान में वृद्धि

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 7. उल्लू घोर अंधकार में भी देख सकता है, क्योंकि—-

(A) उसकी तिर्यक आँखें होती है
(B) उसकी बड़ी-बड़ी आँखों के गोले आगे की तरफ निकले होते हैं जो उसको द्विनेत्री दृष्टि प्रदान करते हैं
(C) उसकी आँखों में प्रकृति द्वारा प्रदत्त प्रकाश के बल्ब होते हैं
(D) वह अवश्रव्य ध्वनि पैदा करता है

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 8. स्पिन ड्रायर्स में गीले कपड़े निम्नलिखित में से किस क्रिया द्वारा सुखाए जाते हैं ?

(A) अभिकेन्द्र बल द्वारा
(B) अपकेन्द्री बल द्वारा
(C) केन्द्रीय बल द्वारा
(D) अकेन्द्रीय बल द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 9. सिखवाद (सिखिज्म) का प्रवर्तन कब हुआ ?

(A) 1000 ई. में
(B) 1500 ई. में
(C) 300 ईसा पूर्व में
(D) 1400 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 10. भारतीय तथा रुसी वैज्ञानिकों ने एक पराध्वनिक क्रूज मिसाइल को सफलता – पूर्वक छोड़ा था । उसका नाम निम्नलिखित में से क्या था ?

(A) जी सैट-1
(C) ब्रह्मोस
(B) जी. एस. एल. वी.
(D) इन्सैट-3 बी

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 11. राष्ट्रपति का रिक्त पद सकता है ? कितने समय में भरा जा

(A) 30 दिन में
(B) 60 दिन में
(C) 6 महीने में
(D) एक वर्ष में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 12. निम्नलिखित में से किसके शासनकाल के दौरान प्रसिद्ध अजन्ता गुफाओं में उत्कीर्ण का काम सबसे पहले शुरू किया गया था ?

(A) कादम्ब के
(B) सातवाहन के
(C) राष्ट्रकूट के
(D) मराठा के

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 13. गुप्त शासकों की सरकारी (दरबारी) भाषा थी—

(A) पालि
(C) हिन्दी
(B) प्राकृत
(D) संस्कृत

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 14. कौन – सी विचारधारा राज्य की प्रबल विरोधी है ?

(A) व्यक्तिवाद
(B) आदर्शवाद
(C) अराजकतावाद
(D) समाजवाद

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 15. “द लैंड ऑफ गोल्ड” (स्वर्ण प्रदेश) के नाम से प्रसिद्ध अफ्रीकी राज्य था—

(A) अंगोला
(C) जाम्बिया
(B) घाना
(D) नाइजीरिया

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 16. अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

(A) आई. एम. एफ. से
(B) आई. बी. आर. डी. से
(C) आई. डी. ए. से
(D) ए. डी. बी. से

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 17. निम्नलिखित में से वह अन्तिम बौद्ध राजा कौन था जो संस्कृत का महान विद्धान और लेखक था ?

(A) कनिष्क
(C) बिम्बिसार
(B) अशोक
(D) हर्षवर्धन

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 18. अहिंसा का चरम स्वरूप सर्वाधिक पालन किया जाता है-

(A) बौद्ध धर्म में
(B) हिन्दू धर्म में
(C) जैन धर्म में
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 19. ब्रिटिश सरकार ने पहली बार यह घोषणा की कि उनकी मंशा भारत में धीरे-धीरे एक उत्तरदायी सरकार बनाने की है। द्वारा-

(A) रेग्यूलेटिंग ऐक्ट, 1773 ई.
(B) भारत सरकार कानून, 1858 ई.
(C) क्रिप्स सुझाव, 1942 ई.
(D) अगस्त, 1917 ई. घोषणा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 20. प्रथम विद्युत् रेलवे की शुरूआत कब हुई ?

(A) 1853 ई. में
(B) 1885 ई. में
(C) 1905 ई. में
(D) 1929 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – D

Bihar Police Set Practice In Hindi

प्रश्न 21. विजयनगर निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर स्थित है ?

(A) कावेरी
(B) कृष्णा
(C) वाणगंगा
(D) तुंगभद्रा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 22. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है ? विभाग भारत सरकार का मंत्रालय

1. महिला और बाल स्वास्थ्य और परिवार विकास कल्याण मंत्रालय
2. राजभाषा विभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय
3. पेय जलापूर्ति – जल संसाधन विभाग मंत्रालय

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 3
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 23. निम्न कथनों पर विचार कीजिए— एक तीक्ष्ण वृत्ताकार पथ पर तीव्र गति से जमा हुआ चार पहियों वाला वाहन-

1. बाहरी पहियों पर उलटेगा
2. अन्दर के पहियों पर उलटेगा
3. बाहर की तरफ फिसलेगा
4. अन्दर की तरफ फिसलेगा इनमें से कौन-से कथन सही हैं ?

(A) 1 और 3
(B) 2 और 4
(C) 2 और 3
(D) 1 और 4

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 24. यदि ग्रीनविच पर समय मध्याह्न 12 बजे हैं, तो 50° पूर्व देशान्तर पर स्थित एक जगह पर समय क्या होगा ?

(A) प्रात: 8.40
(B) सायं 3.20
(C) प्रात: 5.00
(D) मध्यरात्रि 12.00

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 25. शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है-

(A) उरू (जाँघ में)
(B) जबड़े में
(C) भुजा में
(D) गर्दन में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 26. कार्बन मोनोक्साइड की अभिक्रिया 300° C पर H2 से कराने पर बनती है—

(A) इथेन
(C) प्रोपेन
(B) मिथेन
(D) एथिलीन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 27. एक व्यक्ति एक दीवार को धक्का देता है, पर विस्थापित करने में असफल रहता है। वह करता है—

(A) कोई भी कार्य नहीं
(B) ऋणात्मक कार्य
(C) धनात्मक परन्तु अधिकतम कार्य नहीं
(D) अधिकतम कार्य

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 28. निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं हैं ?

(A) बल एवं दाब के
(B) कार्य एवं ऊर्जा के
(C) आवेग एवं संवेग के
(D) भार एवं बल के

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 29. एल्यूमिनियम धातु का अयस्क है-

(A) क्यूप्राइट
(C) बॉक्साइट
(B) गैलेना
(D) जिर्कोनाइट

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 30. 3000 A तरंगदैर्घ्य की प्रकाश तरंग की आवृत्ति होगी-

(A) 1 X 1015 Hz
(B) 1X 1014 Hz.
(C) 3 x 1015 Hz.
(D) 6 × 1014 Hz.

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 31. हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है । इस प्रवृत्ति की समानता रखता है—

(A) क्षार धातुओं से
(B) अक्रिय गैसों से
(C) क्षारीय मृदा धातुओं से
(D) हैलोजनों से

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 32. निम्न कथनों पर विचार कीजिए— कपड़े धोने के चूर्ण में अपमार्जक में सोडियम सल्फेट तथा सोडियम सिलिकेट इसलिए मिश्रित किए जाते हैं कि

1. चूर्ण शुष्क रहे।
2. चूर्ण की क्षारीयता बनी रहे ।

इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(A) केवल 1
(C) 1 और 2 दोनों
(B) केवल 2
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 33. सूची-I और सूची -II का मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I ( राज्य / केन्द्रशासित क्षेत्र)

(a) असम
(b) दादरा और नागर हवेली
(c) लक्षद्वीप
(d) सिक्किम

सूची -II (राजधानी)

1. सिलवासा
2. गंगटोक
3. दिसपुर
4. कवारत्ती

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 3 2 1 4
(B) 3 1 4 2
(C) 4 1 3 2
(D) 1 2 4 3

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 34. शीतलन ( Cooling ) विधि जो स्कूटर में प्रयोग की जाती है-

(A) जल शीतलन
(B) वायु शीतलन
(C) द्रव शीतलन
(D) जल और वायु दोनों शीतलन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 35. निम्नलिखित में से किसका अपवर्तनांक सर्वाधिक है ?

(A) पानी का
(C) हीरा का
(B) काँच का
(D) तारपीन के तेल का

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 36. टार्च- बल्ब विद्युत् धारा के किस प्रभाव पर आधारित है ?

(A) ऊष्मीय प्रभाव पर
(B) चुम्बकीय प्रभाव पर
(C) रासायनिक प्रभाव पर
(D) वोल्टता प्रभाव पर

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 37. निम्नलिखित में से किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था ?

(A) ह्वेनसांग
(C) इत्सिंग
(B) मेगास्थनीज
(D) फाह्यान

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 38. T. N. T. (Tri- Nitro Toluene) महत्त्व – पूर्ण है—

(A) विस्फोटक पदार्थ के लिए
(B) पीड़ाहारी औषधि के लिए
(C) ऐन्टिबायोटिक्स के लिए
(D) उच्च बहुलक के लिए

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 39. पृथ्वी तल पर गुरुत्वीय क्षेत्र की तीव्रता कितनी होती है ?

(A) 9.8 न्यूटन / किग्रा.
(B) 100 न्यूटन / किग्रा.
(C) 6.6 × 10-11 न्यूटन / किग्रा.
(D) शून्य

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 40. यौगिक जो जल में सबसे कम विलेय है-

(A) फिनॉल
(C) इथेनॉल
(B) बेंजीन
(D) बेंजोइक अम्ल

VIEW ANSWER
Answer: – B

Bihar Police Set Practice In Hindi

प्रश्न 41. गोमतेश्वर की मूर्ति कहाँ स्थित है ?

(A) प. बंगाल में
(B) आंध्र प्रदेश में
(C) कर्नाटक में
(D) उड़ीसा में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 42. जल में घुलनशील विटामिन होते हैं—-

(A) A तथा B
(B) D तथा E
(C) A तथा C
(D) B तथा C

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 43. बहमनी राजाओं की राजधानी थी-

(A) गुलबर्गा
(B) बीजापुर
(C) बेलगाम
(D) रायचूर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 44. गायकवाड़ कहाँ का शासक था ?

(B) कानपुर का
(A) बड़ौदा का
(C) ग्वालियर का
(D) नागपुर का

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 45. AB रुधिर वर्ग वाले किसी व्यक्ति का निम्नलिखित में किस रुधिर वर्ग के व्यक्ति को रक्त दिया जा सकता है ?

(A) केवल AB
(B) केवल वर्ग A
(D) कोई भी रुधिर वर्ग
(C) केवल वर्ग B

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 46. तमिलनाडु से आंध्र प्रदेश का सटा जिला कौन-सा है ?

(A) करीम नगर
(B) खम्मम
(C) चित्तूर
(D) कुर्नूल

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 47. NH-5 आंध्र प्रदेश के किस शहर को जोड़ता है ?

(A) श्रीकाकुलम – विजयनगरम्
(B) विशाखापत्तनम् – अदिलाबाद
(C) श्रीकाकुलम – अदिलाबाद
(D) अदिलाबाद – निजामाबाद

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 48. आंध्र प्रदेश की समुद्र तटीय जिलों की संख्या कितनी है ?

(A) 9
(B) 10
(C) 12
(D) 6

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 49. भारत में सबसे कम वर्षा कहाँ होती है ?

(A) कुर्नूल में
(C) बस्तर में
(B) बीजापुर में
(D) लेह में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 50. ‘गीतांजलि’ पुस्तक का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया ?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) सरोजिनी नायडू
(C) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(D) जवाहरलाल नेहरू

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 51. मोहम्मद साहब के जन्म पर कौन-सा पर्व मनाया जाता है ?

(A) ईद-उल-जुहा
(B) ईद-ए-मिलाद- अनवी
(C) बकरीद
(D) ईद

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 52. राज्य के प्रमुख आवश्यक तत्त्व कितने हैं ?

(A) 3
(C) 6
(B) 4
(D) 8

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 53. अमेरिका द्वारा दो बार उपयोग किया जाने वाला उपग्रह कौन है ?

(A) पाथ फाइंडर
(B) स्पुतनिक-I
(C) कोलंबिया
(D) मीर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 54. पीतल, काँसा तथा जर्मन सिल्वर में कौन समान मात्रा में पाया जाता है ?

(A) ताँबा
(C) कार्बन
(B) सिलिकन
(D) सोना

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 55. बृहस्पति ग्रह का अध्ययन करने वाला उपग्रह कौन है ?

(A) सोयूज
(B) मैगलन
(C) पाथ फाइंडर
(D) वोयजर – I

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 56. सौरमंडल की खोज किसने की थी ?

(A) कॉपरनिकस
(B) केपलर
(C) आर्यभट्ट
(D) न्यूटन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 57. कोको का कौन-सा भाग चॉकलेट में गंध के लिए इस्तेमाल किया गया है ?

(A) बीज
(C) छाल
(B) फूल
(D) पत्ती

VIEW ANSWER
Answer: -B

प्रश्न 58. अपने ही राज्यों को जोड़ने वाला एयरलाइंस है—

(A) इंडियन एयरलाइंस
(B) एयर इंडिया
(C) जेट एयरवेज
(D) जेट एयरलाइंस

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 59. कैंसर अस्थि मज्जा के कौन-से भाग को प्रभावित करता है ?

(A) ट्यूकोमिया को
(B) ल्यूकोमिया को
(C) फियूकोमिया को
(D) ग्लूकोमिया को

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 60. निम्नलिखित में से कौन विषाणु के द्वारा होने वाली बीमारी है ?

(A) हैजा
(C) पोलियो
(B) टिटनेस
(D) गोनोरिया

VIEW ANSWER
Answer: – C

Bihar Police Set Practice In Hindi

प्रश्न 61. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित है ?

(A) हीराकुड – गोदावरी
(B) भाखड़ा नांगल – सतलज
(C) नागार्जुन – कावेरी
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 62. ‘LOTUS’ नाम दिया गया है-

(A) फूल का
(B) रियेक्टर का
(C) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 63. ‘मंदारिन’ का अर्थ क्या नहीं होता है ?

(A) यह चीन के एक शहर का नाम है
(B) यह चीन की एक भाषा है
(C) यह चीन की एक जनजाति है
(D) यह विश्व में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 64. कौन-सा जीव मिट्टी की उर्वरकता को बनाये रखता है ?

(A) चूहा
(B) केंचुआ
(C) फंजाई
(D) बैक्टीरिया

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 65. चींटी के कितने पैर होते हैं ?

(A) 6
(C) 8
(B) 4
(D) 2

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 66. नाभिकीय विखंडन में ‘ट्रिगर’ क्या है—

(A) इलेक्ट्रॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) पॉजीट्रान
(D) प्रोटॉन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 67. खंभात की खाड़ी किसके बीच स्थित है ?

(A) कच्छ के रन – जामनगर
(B) राजकोट – जूनागढ़
(C) भुज – जामनगर
(D) भावनगर – सूरत

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 68. सतह से सतह पर मार करने वाला उपग्रह है—

(A) आकाश
(C) ब्रह्मोश
(B) पृथ्वी
(D) नाग

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 69. किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश ने पंजाबी एवं उर्दू को दूसरे राज्य-भाषा का दर्जा दिया है ? क.

(A) पंजाब
(C) बिहार
(B) दिल्ली
(D) हरियाणा

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 70. किस अधिनियम द्वारा कम्पनी अधिनियम समाप्त किया गया ?

(A) 1776 ई. के अधिनियम द्वारा
(B) 1857 ई. के अधिनियम द्वारा
(C) 1935 ई. के अधिनियम द्वारा
(D) 1947 ई. के अधिनियम द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 71. बांग्लादेश से भारत का कौन-सा राज्य सटा नहीं हैं ?

(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) त्रिपुरा
(D) प. बंगाल

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 72. रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष किसके सचिव के रूप में कार्य करता है ?

(A) भारत सरकार
(B) प्रधानमंत्री
(C) रेलमंत्री
(D) रेल मंत्रालय

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 73. किसमें लगभग 100 गुफाएँ हैं ? हैं

(A) अजन्ता में
(B) एलोरा में
(C) कन्हेरी में
(D) खजुराहो में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 74. पंचायती राज का सबसे छोटा अंग है-

(A) जिला परिषद्
(B) पंचायत समिति
(C) ग्राम
(D) ग्राम पंचायत

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 75. लोक लेखा समिति अपनी वार्षिक रिपोर्ट किसे पेश करती है ?

(A) राष्ट्रपति को
(B) संसद को
(C) राज्यसभा को
(D) लोकसभा को

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 76. महाभारत में कर्ण से कवच-कुंडल किसने माँगा था ?

(A) इन्द्र
(C) युधिष्ठिर
(B) द्रोणाचार्य
(D) कृष्ण

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 77. सुपरसोनिक विमान निम्नलिखित में से किसको हानि पहुँचाता है ?

(A) आयन मंडल को
(B) क्षोभ मंडल को
(C) बाह्य मंडल को
(D) ओजोन मंडल को

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 78. पानी के अंदर ध्वनि सुनने का यंत्र कहलाता

(A) ओडियोमीटर
(B) ओडियोफोन
(C) हाइड्रोमीटर
(D) हाइड्रोफोन

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 79. बम्बई का प्रथम शेरिफ जो फिल्म अभिनेता भी था, कौन था ?

(A) दिलीप कुमार
(B) राजकुमार
(C) गुरुदत्त
(D) अमिताभ बच्चन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 80. निम्नलिखित में से किस मैमोरी (Memory) में सूचना तुरन्त उपलब्ध होती हैं ?

(A) रैम
(B) रोम
(C) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों
(D) हार्ड डिस्क

VIEW ANSWER
Answer: -A 

Bihar Police Set Practice In Hindi

प्रश्न 81. निम्नलिखित में से संसद का अंग है-

(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) लोकसभा, विधानसभा
(D) लोकसभा, राज्यसभा, राष्ट्रपति

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 82. Relational Database Design की विशेषतायें हैं-

(A) इनमें फील्ड को विभिन्न डाटाबेसों से इकट्ठा कर सकते हैं
(B) उनको स्क्रीन पर एक ही समय में देखा जा सकता है
(C) इससे इसकी जटिलतायें कम होती है
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 83. 1024 के (1024 K) बराबर होता है—

(A) एक मेगाबाइट
(B) दो मेगाबाइट
(C) 1/2 मेगाबाइट
(D) तीन मेगाबाइट

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 84. RDBMS संक्षिप्त रूप है-

(A) Rational Database Manage- ment System का
(B) Regional Database Manage- ment System का
(C) Relational Database Manage- ment System का
(D) Revisional Database Manage- ment System का

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 85. राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए आवश्यक न्यूनतम उम्र सीमा कितनी है ?

(A) 35 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 40 वर्ष

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 86. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन गर्म होने पर नष्ट हो जाता है ?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 87. चेचक के टीका की खोज किसने किया था ?

(A) लुईस पाश्चर
(B) एडवर्ड जेनर
(C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(D) वाट्सन एंड क्रिक

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 88. महात्मा गाँधी की हत्या नाथूराम गोड्से ने निम्नलिखित में से किस दिन किया था ?

(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 2 अक्टूबर, 1948
(C) 31 दिसम्बर, 1947
(D) 30 जनवरी, 1948

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 89. पं. रविशंकर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस वाद्य वादन से रहा है ?

(A) सितार
(C) तबला
(B) शहनाई
(D) वायलिन

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 90. वर्ष 1857 में मेरठ में प्रथम सिपाही विद्रोह की आग किस दिन भड़की ?

(A) 10 मई
(C) 25 अगस्त
(B) 18 जून
(D) 11 मई

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 91. चंद्रगुप्त प्रथम का राज्याभिषेक हुआ था-

(A) इलाहाबाद में
(B) बनारस में
(D) पाटलिपुत्र में
(C) कन्नौज में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 92. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 ई. को गिरफ्तार करके भेजा गया-

(A) कैम्प जेल
(B) हजारीबाग जेल
(C) भागलपुर जेल
(D) बाँकीपुर जेल

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 93. चंद्रगुप्त के पाटलिपुत्र में राज्याभिषेक और गुप्तवंश की स्थापना का वर्ष था-

(A) 230 ई.
(B) 320 ई.
(C) 320 ई. पू.
(D) 300 ई.

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 94. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान किसने सरकारी नीति के विरोध में महाधिवक्ता (एडवोकेट जेनरल) के पद से त्यागपत्र दे दिया था ?

(A) रामदयालु सिंह
(B) बलदेव सहाय
(C) मथुरा सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 95. सोन नहर की पूर्वी कनाल नहर जो पटना के निकट गंगा में मिल जाती है, का उद्गम स्थल है—

(A) वारून
(B) डेहरी
(C) हनुमान नगर
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 96. मिसाइलों (सूची-I) का दिए गए नामों ( सूची-II ) के साथ मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (मिसाइल)

(a) अन्तर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल
(b) अल्प- दूरी पृथ्वी-से- पृथ्वी मिसाइल
(c) पृथ्वी-से-आकाश मिसाइल
(d) टैंक-वेधी मिसाइल

सूची-II (नाम) 1. पृथ्वी

2. नाग
3. अग्नि-11
4. त्रिशूल

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 3 1 4 2
(B) 4 1 3 2
(C) 3 1 2 4
(D) 2 1 3 4

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 97. बिहार में स्थित पश्चिमी सोन कनाल नहर का उद्गम स्थल है—

(A) वारूण
(B) डेहरी
(C) ढाका
(D) तेऊर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 98. 2011 ई. की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की पुरुष साक्षरता दर सबसे अधिक है ?

(A) बक्सर
(B) रोहतास
(C) पटना
(D) भोजपुर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 99. बिहार में सबसे कम अवधि के लिए कब राष्ट्रपति शासन लागू हुआ ?

(A) 1969 ई. में 15 दिनों के लिए
(B) 1998 ई. में 6 दिनों के लिए
(C) 1995 ई. में 7 दिनों के लिए
(D) 1999 ई. में 1 माह के लिए

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 100. बिहार की पेटिंग विद्या कौन-सी है ?

(A) मधुबनी
(B) श्रीरंगम
(C) पिछवई
(D) मुगल

VIEW ANSWER
Answer: – A


Bihar Police Set Practice In Hindi (100 Questions)

Bihar Police Set Practice In Hindi – 1
Bihar Police Set Practice In Hindi – 2
Bihar Police Set Practice In Hindi – 3
Bihar Police Set Practice In Hindi – 4
Bihar Police Set Practice In Hindi – 5
Bihar Police Set Practice In Hindi – 6
Bihar Police Set Practice In Hindi – 7
Bihar Police Set Practice In Hindi – 8
Bihar Police Set Practice In Hindi – 9
Bihar Police Set Practice In Hindi – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *