अपठित गद्यांश MCQ With Answers Bihar Police

अपठित गद्यांश MCQ With Answers Bihar Police

अपठित गद्यांश MCQ With Answers Bihar Police: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा मैं सामान हिंदी से अपठित गद्यांश बहु वैकल्प प्रश्न पूछे जाते हैं जिसका प्रेक्टिस आप इस पेज में कर सकते हैं आप लोगों को इस पेज में अपठित गद्यांश या अवतरण 6 का सॉल्यूशन मिल जाएगा। सबसे पहले आप इस गद्यांश को पढ़कर सभी बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करें। अपठित गद्यांश MCQ With Answers Bihar Police

अवतरण- 5
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक व्यक्ति बहुत ही ईमानदार था । हमेशा वह दूसरों की भलाई में लगा रहता था । यह उसकी आदत-सी बन गयी थी । लेकिन जिस व्यक्ति का वह उपकार करता था कुछ दिन बाद वही व्यक्ति उसकी बुराई करना शुरू कर देता था । इन सब बातों से ईमानदार व्यक्ति को बहुत तकलीफ होती थी । एक दिन एक व्यक्ति जो दाढ़ी बढ़ाए हुए था, आ पहुँचा और उन्हें शिक्षा दी कि ईमानदारी इसी में है कि केवल अपना काम करो और अपने बारे में सोचो । उपकार करना बन्द करो। तुम्हारा इसी में कल्याण है । इस प्रकार वह व्यक्ति पर उपकार के बदले स्व-उपकार पर भरोसा किया। लेकिन अब उसका विकास पहले की अपेक्षा कम हो गया। ईमानदार व्यक्ति सोच में पड़ गया और अपना पुराना धन्धा शुरू कर दिया ।

अपठित गद्यांश MCQ With Answers Bihar Police

प्रश्न 1. व्यक्ति में किसकी चर्चा की गयी है ?

(A) बेईमानी की
(B) ईमानदारी की
(C) चरित्र की
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – 

प्रश्न 2. व्यक्ति का कौन-सा गुण आदत बन गया था ?

(A) परोपकार
(B) अनुपकार
(C) दूसरे की बुराई करना
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – 

प्रश्न 3. ईमानदार व्यक्ति के सामने किस प्रकार का व्यक्ति आया ?

(A) दाढ़ी बढ़ा हुआ व्यक्ति
(B) क्लीन शेव व्यक्ति
(C) धोती-कुर्ता वाला व्यक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – 

प्रश्न 4. दाढ़ी वाला व्यक्ति उस व्यक्ति से क्या कहा ?

(A) उपकार करना शुरू करो
(B) अनुपकार करना शुरू करो
(C) अपना काम करो और अपने बारे में सोचो
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – 

प्रश्न 5. दाढ़ी वाले व्यक्ति की बात मान लेने पर उस व्यक्ति का क्या हुआ ?

(A) उस ईमानदार व्यक्ति का विकास पहले की अपेक्षा कम हो गया
(B) उसका विकास दिन दूनी रात चौगुनी होने लगा
(C) वह स्व-उपकार पर भरोसा करने लगा
(D) इनमें से कोई नहीं

अपठित गद्यांश MCQ With Answers Bihar Police


Bihar Police अपठित गद्यांश MCQ With Answers 

Bihar Police अपठित गद्यांश – 1
Bihar Police अपठित गद्यांश – 2
Bihar Police अपठित गद्यांश – 3
Bihar Police अपठित गद्यांश – 4
Bihar Police अपठित गद्यांश – 5

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *