Bihar Police Ke Question Answer

Bihar Police Ke Question Answer

Bihar Police Ke Question Answer: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के प्रैक्टिस सेट नंबर 47 का सॉल्यूशन इस पेज में आप लोगों को मिल जाएगा पिछले प्रैक्टिस सेट (Bihar Police Ke Question Answer) का सॉल्यूशन अगर आप लोग नहीं किए होंगे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं आप लोगों को बता दे कि इस वेबसाइट पर 100 से अधिक Bihar Police Ke Question Answer को दिया गया है जो बिहार पुलिस परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Bihar Police Ke Question Answer

प्रश्न 1. चन्द्रमा की सतह पर उतरने वाला पहला आदमी है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) नील आर्मस्ट्रॉग
(B) यूरी गागरिन
(C) एडविन एल्ड्रीन
(D) आर्यभट्ट

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 2. हमारे ग्रह का प्राकृतिक उपग्रह निम्न में से कौन है ?

(A) सूर्य
(B) वृहस्पति
(C) शनि
(D) चन्द्रमा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 3. निम्न में से किस रंग का अधिकतम तरंगदैर्ध्य है ?

(A) हरा
(B) पीला
(C) लाल
(D) बैंगनी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 4. सूर्य में नाभिकीय ईंधन है-

(A) यूरेनियम
(B हाइड्रोजन
(C) हीलियम
(D) ऑर्गन

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 5. रेडियोएक्टिवता की खोज करनेवाला था –

(A) बेक्वेरेल
(B) बोर
(C) रदरफोर्ड
(D) मैडम क्यूरी

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 6. विद्युत बल्ब का तंतु बना होता है-

(A) इस्पात का
(B) टंग्स्टन का
(C) निकेल का
(D) नाइक्रोम का ·

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 7. एक सुरक्षा फ्यूज में, तापक्रम, जिस पर तार पिघल जाता है, निर्भर नहीं करता है-

(A) तार की त्रिज्या पर
(B) प्रयुक्त मिश्रधातु के प्रकार पर
(C) फ्यूज तार की लम्बाई पर
(D) धारा के परिमाण पर

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 8. विद्युतवाहक बल तुल्य है-

(A) ऊर्जा प्रति इकाई आवेश का
(B) बल का
(C) ऊर्जा का
(D) कार्य का

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 9. जोड़ने पर दो आवेशित वस्तुओं के बीच धारा का प्रवाह नहीं होता है यदि उनके बराबर है-

(A) धारिता
(B) आवेश का परिमाण
(C) आवेश के साथ विभव का अनुपात
(D) विभव

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 10. मायोपिया ग्रस्त आँख का संशोधन किया जाता है-

(A) उत्तल लेन्स के प्रयोग द्वारा
(B) अवतल लेन्स के प्रयोग द्वारा
(C) समतल दर्पण के प्रयोग द्वारा
(D) सिलिंडरी लेन्स के प्रयोग द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 11. यदि एक निश्चित कोण में से होकर एक समतल दर्पण को घुमाया जाता है, तो परावर्तित किरण उस कोण का दुगुना में से होकर घूमता है एवं प्रतिबिम्ब का आकार-

(A) दुगुना हो जाता है
(B) आधा हो जाता है
(C) अनंत हो जाता है
(D) एक ही रहता है

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 12. 18 सेमी दूरी पर स्थित एक लैम्प एवं एक पर्दा के बीच एक लेन्स को ऐसे रखा जाता है ताकि पर्दे पर बना प्रतिबिम्ब लैम्प का तिगुना है। लैम्प एवं लेन्स के बीच की दूरी है-

(A) 4.5 सेमी
(B) 3.2 सेमी
(C) 3.8 सेमी
(D) 4.2 सेमी

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 13. प्रतिध्वनि ……. के कारण सुनी जाती है।

(A) ध्वनि तरंग के परावर्तन
(B) ध्वनि तरंग के अपवर्तन
(C) ध्वनि तरंग के व्यतिकरण
(D) अनुनाद

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 14. 20°C पर वायु में ध्वनि की चाल 343 ms है। 40°C पर चाल है-

(A) 355 ms-1
(C) 332 ms-1
(B) 485 ms-1
(D) 343 ms-1

VIEW ANSWER
Answer: -A

प्रश्न 15. तड़ित की आवाज सुनने से पहले बिजली की चमक दिखाई देती है, कारण-

(A) प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल से अधिक है
(B) ध्वनि की चाल प्रकाश की चाल से अधिक है
(C) प्रकाश निर्वात में से होकर गुजर सकता है
(D) बिजली तड़ित से ज्यादा नजदीक होती है

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 16. 22.4 °C पर 100 ग्राम जल द्वारा बर्फ के जो संहति को पिघलाया जा सकता है, वह है (L= 80 कैलोरी / ग्राम)

(A) 24 ग्राम
(C) 22 ग्राम
(B) 28 ग्राम
(D) 20 ग्राम

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 17. गैस समीकरण PV = RT में, R की SI इकाई है-

(A) मोल °C
(B) मोल j-1 K-1
(C) J. मोल- 1 K-1
(D) j. मोल K-1

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 18. एक लड़का अपने दाहिने हाथ में एक बाल्टी जल एवं बायें हाथ में एक मछली वहन करता है। वह मछली को बालटी में डाल देता है एवं मछली बालटी के पानी को छलकाये बिना तैरना शुरु कर देती है। लड़के द्वारा वहन किया गया कुल वजन-

(A) बढ़ेगा
(B) घटेगा
(C) पहले बढ़ेगा, उसके बाद घटेगा
(D) एक ही रहेगा

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 19. निम्न में से किस माध्यम में एक खिलौना गाड़ी अधिकतम वजन दर्शायेगी ?

(A) जल
(B) ग्लिसरीन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड गैस
(D) निर्वात

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 20. एक फ्लास्क का द्रव्यमान 17 ग्राम है जब वह खाली है एवं 0.80 ग्राम – सेमी 3 घनत्व वाला एल्कोहॉल से भरे जाने पर उसका द्रव्यमान 193 ग्राम होता है। फ्लास्क का आयतन क्या है ?

(A) 180 सेमी 3
(B) 200 सेमी 3
(C) 110 सेमी 3
(D) 220 सेमी 3

VIEW ANSWER
Answer: -D 

Bihar Police Ke Question Answer

प्रश्न 21. निम्न में से कौन-सा एक रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?

(A) लोहे का जंग लगना
(B) जल का वाष्प में परिवर्तन
(C) दूध का दही में परिवर्तन
(D) कोयले का जलना

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 22. एक यौगिक नैफ्थलीन जैसा गंध देता है निम्न में से कौन-सा प्रयोग प्रमाणित करेगा कि यौगिक नैफ्थलीन है ?

(A) यह जलकर CO2 एवं H2O देता है
(B) यह कीटों को मार डालता है
(C) नैफ्थलीन के साथ इसका मिश्रित गलनांक एक ही रहता है
(D) स्पर्श करने पर यह साबुन जैसा लगता है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 23. अमोनियम क्लोराइड एवं सोडियम क्लोराइड का एक मिश्रण को अलग किया जाता है-

(A) निस्पंदन द्वारा
(B) आसवन द्वारा
(C) उर्ध्वपातन द्वारा
(D) निथरन द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 24. निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक नहीं है ?

(A) चीनी
(B) साधारण लवण
(C) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(D) हीरा

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 25. एक संतुलित रासायनिक समीकरण में, अभिकारक पक्ष एवं उत्पाद पक्ष में बराबर संख्या के हैं-

(A) परमाणु
(C) आयन
(B) अणु
(D) मोल

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 26. मिथेन अणु का आकार है-

(A) रेखीय
(C) चतुष्फलकीय
(B) त्रिभुजाकार
(D) अष्टफलकीय

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 27. निम्न में से कौन-सा पदार्थ ठोस अवस्था में विद्युत का चालन कर सकता है ?

(A) ग्रेफाइट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) आयोडीन
(B) बर्फ

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 28. किसी तत्त्व के परमाणु-संहति को अभिव्यक्त किया जाता है-

(A) ग्राम द्वारा
(B) मिलीग्राम द्वारा
(C) किलोग्राम द्वारा
(D) ए.एम.यू. द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 29. निम्न में से कौन एक सर्वदा पूर्ण संख्या है ?

(A) परमाणु-संहति
(B) परमाणु – त्रिज्या
(C) परमाणु क्रमांक
(D) परमाणु – आयतन

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 30. तापक्रम एवं दाब के सदृश स्थिति के अंतर्गत सभी गैसों के बराबर आयतन में अणुओं की समान संख्या होती है। यह कथन किसका है ?

(A) गे-लुसाक
(C) बर्जेलियस
(B) अवोगाद्रो
(D) जॉन डाल्टन

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 31. सभी गैंसें द्रवित होती हैं जब तापक्रम तक घटाया जाता है।

(A) 273°C
(C) – 273°C
(B) 273K
(D) 0°C

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 32. 0°C पर किसी गैस का आयतन 273 मिली है। 273°C पर आयतन क्या होगा ?

(A) 273 मिली
(C) 546 मिली
(B) 136.5 मिली
(D) 409.5 मिली

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 33. असंतृप्त तेलों का हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है-

(A) Fe
(C) Mn
(B) Ni
(D) Co

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 34. साम्य पर दाब, तापक्रम एवं सान्द्रता के प्रभाव का निगमन…….. द्वारा किया जाता है।

(A) द्रव्यमान क्रिया के नियम
(B) डाल्टन के नियम
(C) ला – शातेलिए के सिद्धांत
(D) गे-लुसाक के नियम

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 35. एक विद्युत – विश्लेषी का संतृप्त घोल में-

(A) अधिक विलेय को घुल सकता है
(B) अधिक विलेय को घुला नहीं सकता है
(C) आयनित नहीं होता है
(D) विद्युत का चालन नहीं करता है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 36. संपर्क विधि में गंधकाम्ल के निर्माण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है-

(A) Pb
(B) Fe + Mo
(C) V2 O5
(D) Co+ Ni

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 37. जब NH को अधिक अभिक्रिया कराने पर मात्रा में क्लोरीन के साथ बनने वाला उत्पाद

(A) HO2 + HCI
(B) N2 + HCI
(C)N2 + NH4Cl
(D)NH4 Cl

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 38. ताँबा का सान्द्र नाइट्रिक अम्ल के साथ तेजी से गर्म करने पर बनता है-

(A) H2
(C) N2O
(B) NO2
(D) NO

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 39. सिंधु घाटी की सभ्यता का विस्तार कहाँ हुआ था ?

(A) पंजाब और सिंध
(B) पंजाब, सिंध और ब्लूचीस्तान
(C) ब्लूचीस्तान और राजस्थान
(D) पंजाब, राजस्थान और गुजरात

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 40. उपनिषदों में मुख्यतः विवेचित है-

(A) धर्म
(B) दर्शनशास्त्र
(C) योग
(D) कानून

VIEW ANSWER
Answer: -B 

Bihar Police Ke Question Answer

प्रश्न 41. बुद्ध ने अपना पहला धर्मोपदेश कहाँ दिया था ?

(A) लुम्बिनी
(B) सारनाथ
(C) गया
(D) साँची

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 42. अजंता के चित्रों में किन कथाओं का चित्रण किया गया है ?

(A) महाभारत
(B) रामायण
(C) पंचतंत्र
(D) जातक

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 43. हर्षवर्द्धन के राज्य में किस शहर को महत्त्व प्राप्त हुआ था ?

(A) कन्नौज
(B) उज्जैन
(C) पाटलिपुत्र
(D) हस्तिनापुर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 44. विक्रमादित्य की उपाधि किसने ग्रहण की थी ?

(A) अशोक ने
(C) चन्द्रगुप्त ने
(B) कनिष्क ने
(D) समुद्रगुप्त ने

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 45. मुहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से देवगिरि क्यों हटाई थी ?

(A) दिल्ली के लोगों को दंड देने के लिए
(B) साम्राज्य का दक्षिण में विस्तार करने के लिए
(C) देवगिरि का केन्द्र में स्थित होना
(D) दिल्ली उसके लिए भाग्यशाली नहीं थी ।

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 46. विजयनगर साम्राज्य के अवशेष कहाँ पाये गये हैं ?

(A) बीजापुर में
(B) हम्पी में
(C) गोलकोंडा में
(D) अहमदनगर में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 47. पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठों को किसने हराया था ?

(A) मुगलों ने
(B) अफगानों ने
(C) रोहेलों ने
(D) अंग्रेजों ने

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 48. अकबर का दरबारी कवि कौन था ?

(A) हरिदास
(B) तुलसीदास
(C) सूरदास
(D) रहीम खान

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 49. किस मुगल सम्राट् का भारत के ज्यादातर हिस्सों पर शासन था ?

(A) बाबर का
(B) अकबर का
(C) शाहजहाँ का
(D) औरंगजेब का

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 50. शेरशाह की महानता को जाना जाता है, कारण-

(A) उसने हुमायूँ को हराया
(B) उसकी धर्मनिरपेक्ष मनोवृत्ति
(C) उसके प्रशासनिक सुधार
(D) उसके द्वारा राजमार्गों का निर्माण

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 51. औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहाँ को कैद में किस स्थान पर रखा था ?

(A) लाल किला
(B) आगरा किला
(C) फतेहपुर किला
(D) ग्वालियर किला

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 52. 1699 ई. में किसने ” खालसा पंथ की स्थापना की थी?

(A) गुरु तेग बहादुर
(B) गुरु नानक
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु रामदास

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 53. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी सही है ?

(A) इंदौर- भोंसले
(B) नागपुर – होलकर
(C) पूना – पेशवा
(D) ग्वालियर – गायकवाड

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 54. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में कौन सहभागी नहीं था ?

(A) रानी लक्ष्मीबाई
(B) नाना साहेब
(C) दिलीप सिंह
(D) तात्या टोपे

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 55. भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी ?

(A) कर्जन ने
(B) डलहौजी ने
(C) मैकॉले ने
(D) कॉर्नवालिस ने

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 56. राजा राममोहन राय का सरोकार नहीं था-

(A) संस्कृत की शिक्षा में
(B) सती प्रथा की समाप्ति में
(C) विधवा पुनर्विवाह में
(D) अंग्रेजी को बढ़ावा देने में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 57. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

(A) 1881 में
(B) 1885 में
(C) 1905 में
(D) 1909 में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 58. संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) सच्चिदानंद सिन्हा
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) बी. एन. राव
(D) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 59. सूर्य से कौन-सा ग्रह सबसे नजदीक है ?

(A) पृथ्वी
(B) बृहस्पति
(C) बुध
(D) मंगल

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 60. भारतीय प्रामाणिक समय ग्रीनविच माध्य समय से कितना आगे होता है ?

(A) 4 घंटे
(B) 5 घंटे
(C) 5 घंटे 30 मिनट
(D) 6 घंटे 30 मिनट

VIEW ANSWER
Answer: –  C

Bihar Police Ke Question Answer

प्रश्न 61. रिक्टर स्केल पर क्या नापते हैं ?

(A) हवा का वेग
(B) भूकंप
(C) तापमान
(D) गहराई

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 62. मैकमोहन रेखा कौन-से देशों को अलग करती है ?

(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और चीन
(C) भारत और नेपाल
(D) भारत और बांग्लादेश

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 63. कार्बेट राष्ट्रीय पार्क कहाँ पर स्थित है ?

(A) बिहार में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) उत्तराखण्ड में
(D) हिमाचल प्रदेश में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 64. इंदिरा गांधी बाँध का निर्माण किस नदी पर किया गया है ?

(A) चंबल
(B) रावी
(C) ब्यास
(D) सतलज

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 65. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी का मिलान सही हुआ है ?

(A) नेवेली – लोहा
(B) राउरकेला – अभ्रक
(C) हजारीबाग – भूरा कोयला
(D) झरिया – कोयला

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 66. ‘बॉक्साइट (कच्चा स्फटिक) का उत्पादन सबसे ज्यादा कौन-से राज्य में होता है ?

(A) झारखंड
(C) केरल
(B) ओडिशा
(D) राजस्थान

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 67. किस देश में प्रायः सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं?

(A) इरान
(B) जापान
(C) चीन
(D) इटली

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 68. इम्फाल किस राज्य की राजधानी है ?

(A) त्रिपुरा
(B) नागालैंड
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 69. झारखंड में धनबाद किसलिए प्रसिद्ध है ?

(A) उर्वरक कारखाना
(B) कोयला खदानें
(C) इस्पात संयंत्र
(D) अभ्रक की खानें

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 70. बादल क्या होते हैं ?

(A) धुंध
(B) तुषार
(C) ओस
(D) कोहरा

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 71. यूरेनियम का उत्पादन भारत में केवल एक ही कारखाने में सीमित है। वह कहाँ है ?

(A) ट्रॉम्बे (महाराष्ट्र)
(B) नैनीताल (उत्तरांचल)
(C) जादुगुडा (झारखण्ड)
(D) पोखरन ( राजस्थान )

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 72. निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे ‘बद्रीनाथ’ स्थित है ?

(A) यमुना
(C) सरस्वती
(B) गंगा
(D) गंडक

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 73. ‘दियागो गार्सिया’ द्वीप किस महासागर में स्थित है ?

(A) अरब महासागर
(B) उत्तर ध्रुवीय महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) प्रशांत महासागर

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 74. फरक्का बांध स्थित है-

(A) बांग्लादेश में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) उड़ीसा में
(D) बिहार में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 75. किसको भारत का जुड़वा- शहर कहा जाता है ?

(A) दिल्ली – गाजियाबाद
(B) बंगलूर – मैसूर
(C) हैदराबाद – सिकन्दराबाद
(D) मुम्बई – पुणे

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 76. बरौनी किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(A) जगजीवन राम का जन्मस्थान
(B) तेल कारखाना
(C) चमड़ा उद्योग
(D) पक्षी अभयारण्य

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 77. निम्नलिखित में से किस जोड़ी का मिलान सही है ?

(A) मुम्बई – पालम
(B) दिल्ली – सहार
(C) कोलकाता – दमदम
(D) चेन्नई – एम. जी. आर.

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 78. प्रसिद्ध जहाज निर्माण केन्द्र किस स्थान पर स्थित है ?

(A) कोच्चि (केरल)
(B) विशाखापटनम् (आन्ध्र प्रदेश )
(C) कांडला (गुजरात)
(D) पंजीम (गोवा)

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 79. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य का घटक नहीं हैं ?

(A) लोग
(B) सरकार
(C) सभ्यता
(D) सार्वभौमत्व

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 80. राज्य की सदस्यता नहीं होती है-

(A) जन्मजात
(B) अनिवार्य
(C) ऐच्छिक
(D) विनियमित

VIEW ANSWER
Answer: -C 

Bihar Police Ke Question Answer

प्रश्न 81. फ्रांस की राज्यक्रांति का कौन-सा एक नारा नहीं था ?

(A) समता
(C) बंधुत्व
(B) स्वतंत्रता
(D) न्याय

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 82. कल्याणकारी राज्य को किस दूसरे नाम से भी जाना जाता है ?

(A) जनतांत्रिक राज्य
(B) सेवा भावी राज्य
(C) समाजवादी राज्य
(D) उदारवादी राज्य

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 83. रूस की राज्यक्रांति का नेतृत्व किसने किया था ?

(A) ट्राट्स्की
(B) क्रुश्चेव
(C) लेनिन
(D) स्टालीन

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 84. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है-

(A) राष्ट्र और राज्य एक जैसे ही हैं
(B) राष्ट्र और सरकार एक जैसे ही हैं
(C) राष्ट्र और प्रदेश एक जैसे ही हैं
(D) राष्ट्र और सम्प्रदाय एक जैसे ही हैं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 85. निम्नलिखित में से कौन-सा आधुनिक राज्य में विधि का एकमात्र उद्गम स्रोत है ?

(A) विधानमंडल
(B) प्रथा परंपरा
(C) न्याय मंडल
(D) धर्म

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 86. ‘ विधि का शासन’ केवल संभव है-

(A) समाजवादी देश में
(B) अधिनायकतंत्र में
(C) लोकतंत्र में
(D) न्याय समाज में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 87. सामाजिक समता का अर्थ क्या है ?

(A) दमन का अभाव
(B) अवसरों का अभाव
(C) भेदभाव का अभाव
(D) विषमता का अभाव

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 88. निम्नलिखित में से कौन सा राजनैतिक अधिकार नहीं है ?

(A) शिक्षा का अधिकार
(B) मतदान का अधिकार
(C) चुनाव लड़ने का अधिकार
(D) आलोचना का अधिकार

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 89. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) अधिकार केवल समाज में ही अस्तित्व में आते हैं
(B) अधिकार जन्म के साथ ही प्राप्त होते
(C) अधिकारों में कर्त्तव्य भी अंतर्निहित होते हैं
(D) अधिकार राज्य द्वारा दिये जाते हैं।

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 90. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नागरिक का कर्तव्य नहीं है ?

(A) राज्य का आज्ञापालन
(B) कानून का आज्ञापालन
(C) समाज का आज्ञापालन
(D) करों की अदायगी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 91. समाजवाद का अर्थ क्या है ?

(A) सामाजिक नियंत्रण
(B) राष्ट्रीयकरण
(C) सामाजिक न्याय
(D) सामाजिक स्पर्धा

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 92. 73वाँ संविधान संशोधन संबंधित था-

(A) पंचायती राज से
(B) ग्राम सभाओं से
(C) नगरपालिकाओं से
(D) राज्य सरकारों से

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 93. कार्ल मार्क्स ने राज्य के भविष्य के विषय में क्या कहा था ?

(A) राज्य बहुत शक्तिशाली होगा
(B) राज्य का विनाश होगा
(C) राज्य का अस्तित्व बना रहेगा
(D) राज्य शोषण का साधन बनेगा

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 94. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रजातंत्र में एक बहु – दलीय पद्धति का गुण है ?

(A) राजनीतिक स्थिरता नहीं होती है
(B) सभी समूहों का प्रतिनिधित्व होता है
(C) राजनैतिक भ्रष्टाचार बढ़ता है
(D) राजनैतिक परिदृश्य अस्पष्ट होता है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 95. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्य कार्यालय निम्नलिखित में से किस शहर में है ?

(A) न्यूयॉर्क
(C) जिनेवा
(B) वाशिंगटन डी.सी.
(D) लंदन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 96. संयुक्त राष्ट्र संघ ने निम्नलिखित में कौन-से दिन मानव अधिकारों का घोषणापत्र स्वीकृत किया था ?

(A) 26 अक्टूबर, 1945
(B) 30 जनवरी, 1947
(C) 10 दिसम्बर, 1948
(D) 1 मई, 1950

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 97. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी का मिलान सही है ?

(A) वात्स्यायन – कामायनी
(B) कौटिल्य – अर्थशास्त्र
(C) कालिदास – रामायण
(D) तुलसीदास – शाकुंतलम्

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 98. ‘भारत की खोज’ के लेखक कौन थे ?

(A) पंडित मदन मोहन मालवीय
(B) महात्मा गांधी
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) सरोजिनी नायडू

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 99. टॉलस्टाय की प्रसिद्ध पुस्तक कौन-सी है जिसने महात्मा गांधी के विचारों को प्रभावित किया था ?

(A) टेल ऑफ टू सिटीज
(B) पैसेज टू इंडिया
(C) इंडिया ऑफ माई ड्रीम्स
(D) वार एंड पीस

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 100. 1913 में रवीन्द्रनाथ ठाकुर को कौन-सी पुस्तक के लिए नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?

(A) गीतांजलि
(B) गीता रहस्य
(C) गोरा
(D) गीता गुंजन

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Ke Question Answer (100 Questions)

Bihar Police Ke Question Answer – 1
Bihar Police Ke Question Answer – 2
Bihar Police Ke Question Answer – 3
Bihar Police Ke Question Answer – 4
Bihar Police Ke Question Answer – 5
Bihar Police Ke Question Answer – 6
Bihar Police Ke Question Answer – 7
Bihar Police Ke Question Answer – 8
Bihar Police Ke Question Answer – 9
Bihar Police Ke Question Answer – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *