Bihar Police GK GS Question Answer

Bihar Police GK GS Question Answer

Bihar Police GK GS Question Answer: बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट नंबर 46 का सॉल्यूशन इस पेज में दिया गया , अगर आप लोग बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर दिए गए सभी प्रश्न (Bihar Police GK GS Question Answer) आप लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, इस वेबसाइट में आप लोगों को बहुत सारे प्रश्न (Bihar Police GK GS Question Answer) पढ़ने को मिलेंगे नीचे और भी प्रैक्टिस सेट का लिंक दिया गया है।

Bihar Police GK GS Question Answer
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महत्वपूर्ण प्रश्न 1. अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर संघ का मुख्यालय कहाँ हैं?
(A) कोलम्बो
(B) जिनेवा
(C) मोन्ट्रियल
(D) वाशिंगटन डी. सी.

VIEW ANSWER
Answer: -B

महत्वपूर्ण प्रश्न 2. नाटो (NATO) का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) बुसेल्स
(B) लंदन
(C) पेरिस
(D) रोटरडम

VIEW ANSWER
Answer: – A

महत्वपूर्ण प्रश्न 3. निम्न में से किसान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 23 सितम्बर
(B) 23 अक्तूबर
(C) 23 नवम्बर
(D) 23 दिसम्बर

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 4. भारत के संविधान में मौलिक अधिकार किस भाग में दिये गये हैं ?

(A) भाग II
(B) भाग III
(C) भाग IV
(D) भाग V

VIEW ANSWER
Answer: – B

महत्वपूर्ण प्रश्न 5. निम्न में से कौन-सा युद्ध को ‘महायुद्ध’ कहा जाता है ?

(A) प्रथम विश्व युद्ध
(B) द्वितीय विश्व युद्ध
(C) यूरोप का 100 वर्षीय युद्ध
(D) 17वीं शताब्दी का ब्रिटिश-फ्रेंच युद्ध

VIEW ANSWER
Answer: – B

महत्वपूर्ण प्रश्न 6. सांची स्तूप किस राज्य में है ?

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश

VIEW ANSWER
Answer: – B

महत्वपूर्ण प्रश्न 7. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक कौन थे ?

(A) अली मोहम्मद जौहर
(B) हसरत मोहानी
(C) सैय्यद मोहम्मद खाँ
(D) सैय्यद अहमद खाँ

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 8. आगरा का किला किसने बनवाया था ?

(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ

VIEW ANSWER
Answer: – A

महत्वपूर्ण प्रश्न 9. ऐतमादुद्दौला का मकबरा कहाँ है ?

(A) आगरा
(C) दिल्ली
(B) गोलकोंडा
(D) औरंगाबाद

VIEW ANSWER
Answer: – A

महत्वपूर्ण प्रश्न 10. भारत के संविधान में कितनी सूची ( Sched- ule) हैं ?

(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16

VIEW ANSWER
Answer: – B

महत्वपूर्ण प्रश्न 11. निम्न में से किन अनुच्छेदों (articles) में भारत के नागरिकों के मौलिक अधिकार दिये गये हैं?

(A)12 से 35
(B) 15 से 35
(C) 16 से 40
(D) 20 से 40

VIEW ANSWER
Answer: – A

महत्वपूर्ण प्रश्न 12. निम्न में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है?

(A) समानता का अधिकार
(B) शिक्षा का अधिकार
(C) आजादी (Freedom) का अधिकार
(D) धर्म का अधिकार

VIEW ANSWER
Answer: – B

महत्वपूर्ण प्रश्न 13. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) लोक सभा का सबसे बड़ा राजनैतिक दल
(C) भारत की जनता
(D) भारत का स्पीकर

VIEW ANSWER
Answer: – A

महत्वपूर्ण प्रश्न 14. बिहार राज्य से लोक सभा के कितने सदस्य चुने जाते हैं ?

(A) 35
(B) 40
(C) 45
(D) 50

VIEW ANSWER
Answer: – B

महत्वपूर्ण प्रश्न 15. एक यात्री किसी मरुस्थल में प्यासा है। वह मरुस्थल 20°N एवं 50°N में स्थित है। निम्न में से वह मरुस्थल कौन-सा है ?

(A) दश्तेलूत
(B) कराकुम
(C) कालाहारी
(D) बालखाली

VIEW ANSWER
Answer: -A 

महत्वपूर्ण प्रश्न 16. यदि 90°E पर दिन के बारह बजे हो, तो लंदन में क्या बजा होगा ?

(A)6.00A.M
(B) 6.00 P.M.
(C) 5.30 A.M.
(D) 5.30 P.M.

VIEW ANSWER
Answer: – A

महत्वपूर्ण प्रश्न 17. राष्ट्रीय राज मार्ग नम्बर 8 जोड़ता है-

(A) दिल्ली को अमृतसर से
(B) दिल्ली को जयपुर से
(C) दिल्ली को मुम्बई से
(D) दिल्ली को भोपाल से

VIEW ANSWER
Answer: – C

महत्वपूर्ण प्रश्न 18. ‘अकबरनामा’ किसने लिखा ?

(A) अंबुल फजल
(B) फिरदौसी
(C) गजाली
(D) सादी

VIEW ANSWER
Answer: – A

महत्वपूर्ण प्रश्न 19. निम्न को एक क्रम दीजिये तथा दिये गये कोड से ठीक उत्तर चुनिये-

कोड :
(A) बिन्दुसार, चन्द्रगुप्त मौर्य, अशोक, बृहद्रथ
(B) बृहद्रथ, बिन्दुसार, चन्द्रगुप्त मौर्य, अशोक
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य, अशोक, बिन्दुसार, बृहद्रथ
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य, बिन्दुसार, अशोक, बृहद्रथ

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 20. नेपोलियन किस देश का वासी था ?

(A) ब्रिटेन
(C) जर्मनी
(B) फ्रांस
(D) इटली

VIEW ANSWER
Answer: – B

Bihar Police GK GS Question Answer

महत्वपूर्ण प्रश्न 21. पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म निम्न में से किस स्थान पर हुआ था ?

(A) इलाहाबाद
(B) दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) श्रीनगर (J&K)

VIEW ANSWER
Answer: – A

महत्वपूर्ण प्रश्न 22. अकबर का मकबरा कहाँ पर है ?

(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) सिकन्दरा

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 23. ऐस्कॉर्बिक अम्ल नाम है-

(A) विटामिन A का
(B) विटामिन C का
(C) विटामिन D का
(D) विटामिन E का

VIEW ANSWER
Answer: – B

महत्वपूर्ण प्रश्न 24. लूनर कास्टिक है-

(A) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(B) सिल्वर नाइट्रेट
(C) कॉपर सल्फेट
(D) पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड

VIEW ANSWER
Answer: – B

महत्वपूर्ण प्रश्न 25. ताजमहल किनारे पर स्थित है-

(A) गंगा के
(B) सरस्वती के
(C) यमुना के
(D) सतलज के

VIEW ANSWER
Answer: – C

महत्वपूर्ण प्रश्न 26. हमारा राष्ट्रीय गान लिखा गया है-

(A) मैथिलीशरण गुप्त द्वारा
(B) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर द्वारा
(D) जयशंकर प्रसाद द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – C

महत्वपूर्ण प्रश्न 27. अर्ध- पारगम्य झिल्ली के द्वारा तनु से सान्द्र विलयन की तरफ पानी के बहाव को कहते हैं-

(A) निस्पंदन
(B) विसरण
(C) निःसरण
(D) परासरण

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 28. दूध है-

(A) कैल्सियम लवण और H2O का मिश्रण
(B) एक कोलॉइडी विलयन
(C) H2O में निलम्बित सम्मिश्रण
(D) सोडियम और पोटैशियम लवणों का मिश्रण

VIEW ANSWER
Answer: – B

महत्वपूर्ण प्रश्न 29. दो विलयन समान परासरण दाब के हैं। वे कहलाते हैं-

(A) हाइपोटोनिक विलयन
(B) समपरासारी विलयन
(C) अतिपरासारी विलयन
(D) आइसो – ऑस्मोटिक विलयन

VIEW ANSWER
Answer: -B 

महत्वपूर्ण प्रश्न 30. घरेलू उपभोग में विद्युत मापा जाता है-

(A) ऐम्पियर में
(B) किलोवाट घंटा में
(C) चार्ज में
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

महत्वपूर्ण प्रश्न 31. वर्णान्धता जैसी बीमारी का उपचार किया जा सकता है –

(A) स्पर्श लेन्स द्वारा ..
(B) द्विफोकसी लेन्स द्वारा
(C) बेलनाकार लेन्स द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 32. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है।

(A) डायनमो द्वारा
(B) ट्रांसफॉर्मर द्वारा
(C) दिष्टकारी द्वारा
(D) मोटर द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – C

महत्वपूर्ण प्रश्न 33. एक प्रत्यावर्ती धारा 1us में एक पूर्ण चक्रबदलता है। इसकी आवृत्ति है

(A) 106 Hz
(B) 10-3 Hz
(C) 103Hz
(D) 10-6 Hz

VIEW ANSWER
Answer: – A

महत्वपूर्ण प्रश्न 34. निम्नलिखित में कौन ध्रुवित नहीं होती है ?

(A) X- किरणें
(B) रेडियो तरंगें
(C) ध्वनि तरंगें
(D) पराबैंगनी तरंगें

VIEW ANSWER
Answer: – C

महत्वपूर्ण प्रश्न 35. पीले प्रकाश में हरे रंग की वस्तु दिखेगी-

(A) हरी
(B) गहरी
(C) सफेद
(D) लाल

VIEW ANSWER
Answer: –  C

महत्वपूर्ण प्रश्न 36. प्रकाश का कौन – सा गुण माध्यम पर निर्भर नहीं होता है ?

(A) वेग
(C) आयाम
(B) तरंगदैर्ध्य
(D) आवृत्ति

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 37. आँख में निकटदृष्टिता होती है-

(A) आँख के लेन्स में फोकस दूरी की बढ़ोतरी के कारण
(B) आँख के लेन्स में फोकस दूरी की कमी के कारण
(C) आँख के लेन्स और रेटिना के बीच की दूरी की कमी के कारण
(D) नेत्र गोलक में संकुचन के कारण

VIEW ANSWER
Answer: – B

महत्वपूर्ण प्रश्न 38. परमाणु बम ******* सिद्धान्त पर कार्य करता है।

(A) संलयन के
(B) विखंडन के
(C) संलयन / विखंडन के
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

महत्वपूर्ण प्रश्न 39. हीलियम परमाणु के पास नहीं है-

(A) दो प्रोटॉन
(B) दो इलेक्ट्रॉन
(C) दो न्यूट्रॉन
(D) छ: न्यूक्लियॉन

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 40. हड्डी ऊतक का मुख्य अवयव है-

(A) सोडियम क्लोराइड
(B) पोटैशियम क्लोराइड
(C) कैल्सियम कार्बोनेट
(D) कैल्सियम फॉस्फेट

VIEW ANSWER
Answer: -D 

Bihar Police GK GS Question Answer

महत्वपूर्ण प्रश्न 41. किसान सामान्यतः अनाज के बाद दाल पैदा करते हैं, क्योंकि

(A) यह उन्हें अधिक पैसा देता है
(B) पानी की आवश्यकता नहीं होती
(C) यह मृदा के लिए लाभकारी है
(D) उपरोक्त सभी सही है

VIEW ANSWER
Answer: -C 

महत्वपूर्ण प्रश्न 42. कूट फल वह है-

(A) जो सूखा है
(B) जो अखाद्य है
(C) जो बिना निषेचन के विकसित होता है
(D) जिसमें अण्डाशय के अतिरिक्त पुष्प का कोई अन्य भाग विकसित होता है

VIEW ANSWER
Answer: -D 

महत्वपूर्ण प्रश्न 43. उत्पादक जीव हैं-

(A) मनुष्य
(B) गाय
(C) आर्थिक महत्त्व के कीट
(D) जीव जो सौर ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर सकता है

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 44. गोलाकार प्रोटीन का उदाहरण

(A) एलास्टीन
(B) कोलाजेन
(C) एल्बूमिन
(D) केराटिन

VIEW ANSWER
Answer: -C 

महत्वपूर्ण प्रश्न 45. नाइट्रेट को नाइट्राइट में अपचयित करनेवाला तत्व है-

(A) बोरॉन
(B) जिंक
(C) आयरन
(D) मॉलिब्डेनम

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 46. विश्राम के समय तंत्रिका झिल्ली है-

(A) K + और Na+ के लिए पारगम्य
(B) Na + और K+ के लिए अपारगम्य
(C) K + और CI- के लिए पारगम्य
(D) Na+ की अपेक्षा K+ के लिए अधिक पारगम्य

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 47. पक्षी अपने वर्ज्य पदार्थ निकालते हैं-

(A) अमोनिया के विलयन के रूप में
(B) यूरिया के रूप में
(C) यूरिक ऐसिड के रूप में
(D) गुआनिन के रूप में

VIEW ANSWER
Answer: – C

महत्वपूर्ण प्रश्न 48. सेलुलोज हैं-

(A) एक प्रोटीन
(B) एक वसा
(C) एक एकल सैकेराइड
(D) एक बहु- सैकेराइड

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 49. पौधों की वृद्धि मापने के लिए जो यन्त्र उपयोग में लाया जाता है, वह है-

(A) पोटोमीटर
(B) पोरोमीटर
(D) ऑक्सॉनोमीटर
(C) किलनोस्टेट

VIEW ANSWER
Answer: -D 

महत्वपूर्ण प्रश्न 50. राज्य सभा में कितनी सीटें हैं ?

(A) 230
(B) 234
(C) 238
(D) 242

VIEW ANSWER
Answer: -C 

महत्वपूर्ण प्रश्न 51. लोक सभा में कितने सदस्य होते हैं ?

(A) 550
(B) 552
(C) 554
(D) 556

VIEW ANSWER
Answer: -B

महत्वपूर्ण प्रश्न 52. लोक सभा के लिए कितने एंग्लो-इंडियन सदस्य होते हैं ?

(A) केवल एक
(B) 2
(C) 3
(D) 4

VIEW ANSWER
Answer: – B

महत्वपूर्ण प्रश्न 53. उच्चतम न्यायालय में ‘चीफ जस्टिस’ सहित कितने जज होते हैं ?

(A) 25
(C) 27
(B) 31
(D) 28

VIEW ANSWER
Answer: – B

महत्वपूर्ण प्रश्न 54. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश का कार्यकाल कितने समय तक होता है ?

(A) 5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 60 वर्ष की आयु तक
(D) 65 वर्ष की आयु तक

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 55. भारत के नागरिकों को निःशुल्क कानूनी सहायता निम्न में से किस अनुच्छेद (Article) के अंतर्गत प्रदान की जाती है ?

(A) 39 A
(C) 36 A
(B) 37 A
(D) 35 A

VIEW ANSWER
Answer: – A

महत्वपूर्ण प्रश्न 56. निर्वाचन आयोग का चेयरमैन कौन होता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) चीफ इलेक्शन कमिश्नर

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 57. निम्न में से किस हाईकोर्ट में सबसे अधिक मुकदमें विचाराधीन हैं ?

(A)लाहाबाद
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) गुजरात

VIEW ANSWER
Answer: -A 

महत्वपूर्ण प्रश्न 58. निम्न में से कौन – सा केन्द्रशासित प्रदेश नहीं है।

(A) अमीनदिवी द्वीप
(B) दीव
(C) मिजोरम
(D) पांडिचेरी

VIEW ANSWER
Answer: -C 

महत्वपूर्ण प्रश्न 59. नगालैण्ड राज्य किस वर्ष बनाया गया था ?

(A) 1960 में
(C) 1964 में
(B) 1962 में
(D) 1966 में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

महत्वपूर्ण प्रश्न 60. निम्न में से कौन-सी गैस वायुमण्डल में सबसे कम है ?

(A) ऑर्गन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन

VIEW ANSWER
Answer: – B

Bihar Police GK GS Question Answer

महत्वपूर्ण प्रश्न 61. तुलसीदास ने लिखा है-

(A) रामकथा
(B) महाभारत
(C) रामायण
(D) रामचरितमानस

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 62. भारत के प्रथम राष्ट्रपति निवासी थे-

(A) पंजाब के
(B) मद्रास के
(C) बिहार के
(D) दिल्ली के

VIEW ANSWER
Answer: – C

महत्वपूर्ण प्रश्न 63. वैद्युत बल्ब का आविष्कार किसने किया था ?

(A) थॉमस अल्वा एडीसन
(B) ओस्टवाल्ड
(C) जूल
(D) आईंस्टीन

VIEW ANSWER
Answer: – A

महत्वपूर्ण प्रश्न 64. भारत की पहली नारी कौन थी जो केन्द्र मंत्री बनी ?

(A) राजकुमारी अमृत कौर
(B) सरोजिनी नायडू
(C) कमला नेहरू
(D) विजयालक्ष्मी पंडित

VIEW ANSWER
Answer: -A 

महत्वपूर्ण प्रश्न 65. Y – क्रोमोसोम पर लिंग – सहलग्न जीन पहुँचते हैं-

(A) सभी पुत्रों में
(B) सभी पुत्रियों में
(C) आधे पुत्रों में
(D) आधी पुत्रियों में

VIEW ANSWER
Answer: -A 

महत्वपूर्ण प्रश्न 66. निम्न में से किसमें स्पष्ट शिराएँ और धमनियाँ नहीं होती ?

(A) आर्थ्रोपोड्स
(B) स्पंज
(C) कोरल
(D) मोलस्क

VIEW ANSWER
Answer: -B 

महत्वपूर्ण प्रश्न 67. निम्न में से कौन वसा में घुलनशील है ?

(A) ऐसकार्बिक ऐसिड
(B) बायोटिन
(C) नियासिन
(D) कैल्सीफेरॉल

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 68. इन्सुलिन की कमी के कारण होता है-

(A) बेरी-बेरी
(B) रतौंधी
(C) रक्त में शर्करा की अधिकता
(D) रिकेट्स

VIEW ANSWER
Answer: – C

महत्वपूर्ण प्रश्न 69. चमगादड़ हैं-

(A) स्तनधारी
(C) पक्षी
(B) सरीसृप
(D) ऐन्थ्रोपोड्स

VIEW ANSWER
Answer: – A

महत्वपूर्ण प्रश्न 70. साँड़ बैल से अलग है क्योंकि

(A) यह कमजोर है
(B) इसके लम्बे सींग हैं
(C) यह शुक्राणु उत्पन्न कर सकता
(D) बधियाकरण के कारण इसमें शुक्राणु होते है।

VIEW ANSWER
Answer: – C

महत्वपूर्ण प्रश्न 71. निम्न में कौन पौधों के लिए आवश्यक नहीं है?

(A) जिंक
(B) कार्बन
(C) ऑक्सीजन
(D) सोडियम

VIEW ANSWER
Answer: -D 

महत्वपूर्ण प्रश्न 72. पेप्टाइड सहलग्नक उपस्थित हैं-

(A) न्यूक्लिक ऐसिड में
(B कार्बोहाइड्रेट में
(C) ग्लिसरॉल में
(D) प्रोटीन में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

महत्वपूर्ण प्रश्न 73. विज्ञान की एक शाखा जिसके अन्तर्गत जीव और पर्यावरण के सम्बन्ध का अध्ययन किया जाता है, कहते हैं-

(A) पारिस्थितिक प्रारूप
(B) जीवमंडल
(C) पारिस्थितिकी
(D) इकोसिस्टम

VIEW ANSWER
Answer: -C 

महत्वपूर्ण प्रश्न 74. एक मनुष्य की आँख निम्न से छोटे वस्तु को नहीं देख सकती-

(A) 10000 माइक्रॉन
(B) 1000 माइक्रॉन
(C) 10 माइक्रॉन
(D) 100 माइक्रॉन

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 75. अपचायक वे होते हैं जो-

(A) न्यूट्रॉन स्वीकार करते हैं
(B) प्रोटॉन लेते हैं
(C) इलेक्ट्रॉन देते हैं
(D) इलेक्ट्रॉन स्वीकार करते हैं

VIEW ANSWER
Answer: – C

महत्वपूर्ण प्रश्न 76. इक्षु शर्करा है-

(A) बहु-शर्कराइड
(B) एकल-शर्कराइड
(C) द्वि-शर्कराइड
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

महत्वपूर्ण प्रश्न 77. नम वायु के सम्पर्क में आने पर सफेद कॉपर सल्फेट नीला हो जाता है, क्योंकि यह-

(A) अपचयित हो जाता
(B) उपचयित हो जाता है
(C) जलयोजित हो जाता है
(D) अपचयित और उपचयित हो जाता है

VIEW ANSWER
Answer: – C

महत्वपूर्ण प्रश्न 78. बिना बुझा चुना है-

(A) कैल्सियम सल्फेट
(B) मैग्नीशियम सल्फेट
(C) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(D) कैल्सियम ऑक्साइड

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 79. लोहा निस्सारित होता है-

(A) मैग्नेसाइट से
(B) क्रोयोलाइट से
(C) बॉक्साइट से
(D) हेमेटाइट से

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 80. सीसा पेन्सिल में होता है-

(A) सीसा
(c) ग्रेफाइट
(B) कार्बन
(D) सिल्वर का लवण

VIEW ANSWER
Answer: – C

Bihar Police GK GS Question Answer

महत्वपूर्ण प्रश्न 81. गौबर गैस में होती है-

(A) प्रोपेन
(B) मिथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन और ब्यूटेन

VIEW ANSWER
Answer: -B 

महत्वपूर्ण प्रश्न 82. सूखी बर्फ है-

(A) ठोस पानी
(B) कैल्सियम का लवण
(C) ठोस कार्बन डाइआक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

महत्वपूर्ण प्रश्न 83. अमलगम में होता है-

(A) लेड
(B) सिल्वर
(C) मर्करी
(D) लेड और सिल्वर

VIEW ANSWER
Answer: – C

महत्वपूर्ण प्रश्न 84. गर्म करने पर कपूर-

(A) पिघलता है
(B) वाष्पीकृत होता है
(C) द्रवित होता है
(D) उर्ध्वपातित होता है

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 85. कौन-सा आवर्ती गुण नहीं है ?

(A) परमाणु संख्या
(B) द्रव्यमान संख्या
(C) घनत्व
(D) आयनन विभव

VIEW ANSWER
Answer: – C

महत्वपूर्ण प्रश्न 86. रेडियम की खोज की-

(A) आईंस्टीन ने
(B) रदरफोर्ड ने
(C) मैरी क्यूरी ने
(D) चैडविक ने

VIEW ANSWER
Answer: -C 

महत्वपूर्ण प्रश्न 87. एक रेडियो एक्टिव पदार्थ के परमाणु की अर्द्ध- आयु 10 घंटे है, 30 घंटे में इसका कितना क्षय हो जायेगा ?

(A) 50%
(C) 100%
(B) 66%
(D) 87.5%

VIEW ANSWER
Answer: -D 

महत्वपूर्ण प्रश्न 88. a – किरणों के सामने अनावृत होने पर वस्तुएँ दिखती हैं-

(A) लाल
(C) नीला
(B) हरा
(D) अदृश्य

VIEW ANSWER
Answer: -D 

महत्वपूर्ण प्रश्न 89. अनिश्चितता का नियम दिया गया था-

(A) रदरफोर्ड द्वारा
(B) आइरेन क्यूरी द्वारा
(C) हाइनेजबर्ग द्वारा
(D) मैक्स प्लैक द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -C 

महत्वपूर्ण प्रश्न 90. एक स्प्रिंग का बल स्थिरांक k को तीन बराबर भागों में विभाजित किया जाता है, प्रत्येक भाग का बल स्थिरांक होगा-

(A) शून्य
(B) K/3
(C) 3k
(D) k

VIEW ANSWER
Answer: – C

महत्वपूर्ण प्रश्न 91. शुष्क हवा में ध्वनि तरंग का वेग नम हवा की तुलना में होगा-

(A) समान
(B) कम
(C) ज्यादा
(D) औसतन

VIEW ANSWER
Answer: – B

महत्वपूर्ण प्रश्न 92. गुरुत्वीय द्रव्यमान और जड़त्वीय द्रव्यमान का अनुपात है-

(A) 2
(B) 1
(C) 4
(D) 0.5

VIEW ANSWER
Answer: – B

महत्वपूर्ण प्रश्न 93. तापमान में वृद्धि के साथ द्रव का स्पर्श कोण-

(A) शून्य होता है
(B) बदलता है
(C) बढ़ता है
(D) घटता है

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 94. निम्न में से किसकी प्रत्यास्थता सबसे अधिक है?

(A) स्टील
(B) ताँबा
(C) स्पंज
(D) रबर

VIEW ANSWER
Answer: – A

महत्वपूर्ण प्रश्न 95. ‘अफ्रीकन गाँधी’ किसको कहते हैं ?

(A) कवामे नक्रमाह
(B) जमाल नासिर
(C) नेल्सन मंडेला
(D) हैल्सलासी

VIEW ANSWER
Answer: – C

महत्वपूर्ण प्रश्न 96. कौटिल्य किसके प्रधानमंत्री थे ?

(A) सम्राट अशोक
(B) चन्द्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) बिन्दुसार

VIEW ANSWER
Answer: -C 

महत्वपूर्ण प्रश्न 97. नागार्जुन किसके दरबार में वैदान्तिक एवं वैज्ञानिक थे ?

(A) मौर्य
(B) कनिष्क
(C) चोल
(D) बुद्ध

VIEW ANSWER
Answer: – B

महत्वपूर्ण प्रश्न 98. अफलातुन किसका शिष्य था ?

(A) अरस्तु
(B) बुकरात
(C) स्ट्रेबो
(D) सुकरात

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 99. निम्न में से चीन का प्रथम राष्ट्रपति कौन था ?

(A) चियांग काई – शेक
(B) हो – ची – मिन्ह
(C) माउ-त्से-तुंग
(D) सन – यात सेन

VIEW ANSWER
Answer: – D

महत्वपूर्ण प्रश्न 100. आरंगजेब किसका बेटा था ?

(A) हुमायूँ
(B) बाबर
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ

VIEW ANSWER
Answer: – D

Bihar Police GK GS Question Answer (100 Questions)

Bihar Police GK GS Question Answer – 1
Bihar Police GK GS Question Answer – 2
Bihar Police GK GS Question Answer – 3
Bihar Police GK GS Question Answer – 4
Bihar Police GK GS Question Answer – 5
Bihar Police GK GS Question Answer – 6
Bihar Police GK GS Question Answer – 7
Bihar Police GK GS Question Answer – 8
Bihar Police GK GS Question Answer – 9
Bihar Police GK GS Question Answer – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *