Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022) द्वितीय पाली

Bihar Police Fireman Question Paper 2022 - Answer Key (23-03-2022) Second Shift

Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022) द्वितीय पाली: जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले साल के पूछे गए प्रश्नों को पढ़ना बहुत ही जरूरी होता है, अगर आप पढ़ते हैं तो आप लोगों को इस जानकारी मिलती है कि पेपर का पैटर्न कैसा रहेगा, इसलिए हम इस पेज में बिहार पुलिस फायरमैन का क्वेश्चन पेपर लेकर आए हैं जो 2022 में पूछा गया है, आपको बता दे की 2022 में बिहार पुलिस फायरमैन की परीक्षा दो फलियां में आयोजित किया गया था पहली पाली का Bihar Police Fireman Question Paper 2022 का सॉल्यूशन यहां पर दिया गया है, पूरे 100 प्रश्न इसमें है सभी प्रश्नों का उत्तर देखने के लिए नीचे दिए गए hai, इसका सॉल्यूशन के लिए हमारे व्हाट्सएप पर टेलीग्राम ग्रुप पर संपर्क करें। 

 Bihar Police Fireman Question Paper 2022 With Answer Key (23-03-2022)

Bihar Police Fireman Question Paper 2022

1. ‘कुनो राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) मध्य प्रदेश में

(B) बिहार में

(C) उत्तर प्रदेश में

(D) महाराष्ट्र में

View Answer
(A) मध्य प्रदेश में

2. दो पिण्डों के बीच गुरुत्वाकर्षण बल ‘,’ के निम्न रूप में परिवर्तित होता है

(जहाँ, ‘r’ दोनों पिण्डों के बीच की दूरी है ।)

(A) r2

(B) r

(C) 1/r

(D) 1/r2

View Answer
(D) 1/r2

3. यदि एक वृत्त का परिमाप और क्षेत्रफल संख्यात्मक रूप से बराबर है, तो उस वृत्त की त्रिज्या है-

(A) 1 इकाई

(B) 2 इकाई

(C) 7 इकाई

(D) 7 इकाई

View Answer
(B) 2 इकाई

4. भारत का सबसे लंबा बांध कौन-सा है ?

(A) हीराकुड

(B) टिहरी

(C) खड़कवासला

(D) धौली गंगा

View Answer
(A) हीराकुड

5. दो पूरक कोणों का योग है-

(A) 360°

(B) 90°

(C) 180°

(D) 270°

View Answer
(B) 90°

6. एक कूलर का अंकित मूल्य 4200 रु. है। दुकानदार इसे 3696 रु. में बेचता है, तो छूट प्रतिशत है-

(A) 8%

(B) 12%

(C) 14.5%

(D) 16%

View Answer
(B) 12%

7. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार की बेरोजगारी पायी जाती है ?

(A) मौसमी बेरोजगारी

(B) छुपी हुई (प्रच्छन्न) बेरोजगारी

(C) दोनों मौसमी व प्रच्छन्न बेरोजगारी

(D) शिक्षित बेरोजगारी

View Answer
(C) दोनों मौसमी व प्रच्छन्न बेरोजगारी

8.भारत की लोकसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष रही-

(A) विजयालक्ष्मी पंडित,

(B) मीरा कुमार

(C) शीला दीक्षित

(D) सुचेता कृपलानी

View Answer
(B) मीरा कुमार

9. Fill in the blank with the correct answer choosing from the given options:

He saw that the clock stopped.

(A) is

(B), has

(C) will

(D) had

View Answer
(D) had

10. जैसे सरल जीवों को यदि कई टुकड़ों में काट दिया जाए तो प्रत्येक टुकड़ा विकसित होकर पूर्ण जीव का निर्माण कर देता है। न

(A) यीस्ट

(B) प्लेनेरिया

(C) गुलाब

(D) ब्रायोफिलम

View Answer
(B) प्लेनेरिया

Bihar Police Fireman Question Paper 2022 Solution In Hindi

11. Choose the closest meaning of the given word from the options that follow: Waive

(A) Breeze

(B) Move unsteadily

(C) Give up

(D) Say good-bye

View Answer
(C) Give up

12. साम्यवादी घोषणा-पत्र के लेखक कौन थे ?

(A) कार्ल मार्क्स

(B) गोर्की

(C) लेनिन

(D) लियो टोल्सटोय

View Answer
(A) कार्ल मार्क्स

13. भारत में, उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाए जाते हैं-

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) झारखंड में

(C) असम में

(D) छत्तीसगढ़ में

View Answer
(C) असम में

14. अम्बेडकर जयंती मनाई जाती है-

(A) 11 जुलाई

(B) 12 जून

(C) 14 अप्रैल

(D) 14 मई

View Answer
(C) 14 अप्रैल

15. निम्न में से कौन-से राष्ट्रपति सबसे कम समय के लिये पद पर रहे ?

(A) एन. संजीव रेड्डी

(B) वी.वी. गिरि

(C) डॉ. जाकिर हुसैन

(D) डॉ. शंकर दयाल शर्मा

View Answer
(C) डॉ. जाकिर हुसैन

16. Fill in the blank with the correct option.

They taught him to behave properly.

(A) who

(B) which

(C) whom

(D) how

View Answer
(D) how

17. एक समान्तर चतुर्भुज की दो सन्निकट भुजाएँ और विकर्ण बराबर है, वह है-

(A) वर्ग

(B) समलंब

(C) पतंग

(D) डार्ट

View Answer
(A) वर्ग

18. ‘आविन्यो’ कहाँ का प्रमुख कला केन्द्र रहा है ?

(A) जापान

(B) जर्मनी

(C) कनाडा

(D) फ्रांस

View Answer
(D) फ्रांस

19. Choose the correct preposition to fill in the blank :

This rule is applicable all of us.

(A) to

(B) for

(C) between

(D) upon

View Answer
(A) to

20. ध्वनि सबसे तेज होती है। माध्यम में संचरित

(A) ठोस

(B) द्रव

(C) गैस

(D) निर्वात

View Answer
(A) ठोस

Bihar Police Fireman Question Paper 2022 PDF With Answer Key

21. ‘विश्व स्थास्थ्य दिवस’ मनाया जाता है-

(A) 11 जुलाई को

(B) 17 मई को

(C) 12 जनवरी को

(D) 7 अप्रैल को

View Answer
(D) 7 अप्रैल को

22. वृष्टि छाया क्या है ?

(A) एक ऐसा क्षेत्र जो अपेक्षाकृत रूप से धरातलीय अवरोध के प्रभाव से कम वर्षा क्षेत्र है।

(B) एक ऐसा क्षेत्र जो अपेक्षाकृत रूप से धरातलीय अवरोध के प्रभाव से अधिक वर्षा का क्षेत्र है।

(C) अधिक वर्षा वाला क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) एक ऐसा क्षेत्र जो अपेक्षाकृत रूप से धरातलीय अवरोध के प्रभाव से कम वर्षा क्षेत्र है।

23. ‘संस्कृति’ शब्द का विशेषण है-

(A) संस्कृत

(B) संसकारी

(C) सांस्कृतिक

(D) सांस्कृति

View Answer
(C) सांस्कृतिक

24. आपातकाल के दौरान मूल अधिकारों के प्रवर्तन को निलंबित किया जा सकता है-

(A) संसद द्वारा

(B) राष्ट्रपति द्वारा

(C) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

(D) लोकसभा द्वारा

View Answer
(B) राष्ट्रपति द्वारा

25. Choose the correct Passive Voice of the following sentence :

The policeman catches thieves.

(A) Thieves were caught by the policeman.

(B) Thieves will be caught by the policeman.

(C) Thieves have been caught by the policeman.

(D) Thieves are caught by the policeman.

View Answer
(D) Thieves are caught by the policeman.

26. इस श्रृंखला की अगली संख्या क्या होगी ?

2, 5, 10, 17, 26, 37,

(A) 50

(B) 579

(C) 62

(D) 72

View Answer
(A) 50

27. एक जूल बराबर होता है-

(A) 1 Nm

(B) 1 N/m

(C) 10 Nm

(D) 1 Nm 2

View Answer
(D) 1 Nm2

28. ‘विफलता’ का विपरीतार्थक शब्द है-

(A) सहजता

(B) सफलता

(C) सुगमता

(D) सार्थकता

View Answer
(B) सफलता

29. द्वितीय विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण क्या था ?

(A) अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक संकट

(B) जापान में सैन्यवाद का उदय

(C) फासीवाद एवं नाजीवाद का उदय

(D) पोलैंड पर जर्मनी का आक्रमण

View Answer
(D) पोलैंड पर जर्मनी का आक्रमण

30. अम्लीय वर्षा निम्न के ऑक्साइडों के कारण होती है-

(A) कार्बन

(B) कार्बन नाइट्रोजन

(C) केवल सल्फर

(D) सल्फर और नाइट्रोजन

View Answer
(D) सल्फर और नाइट्रोजन

Bihar Police Fireman Previous Year Question Paper With Answer Key

31. निम्न में से किस विटामिन की कमी से स्कर्वी रोग उत्पन्न होता है ?

(A) A

(B) B

(C) C

(D) D

View Answer
(C) C

32. झारखंड में ‘झूम कृषि’ को कहते हैं-

(A) पामलू

(B) दीपा

(C) कुरूवा

(D) खील

View Answer
(C) कुरूवा

33. गैलीलियो ने किस यंत्र की खोज की ?

(A) टेलीस्कोप

(B) कम्पास

(C) घड़ी

(D) भाप का इंजन

View Answer
(A) टेलीस्कोप

34. ‘मेरी माँ ने आज तुम्हें बुलाया है’ का English में translation होगा-

(A) My mother calls you today.

(B) My mother called you today.

(C) My mother has called you today.

(D) My mother was called you today.

View Answer
(C) My mother has called you today.

35. निषेचन के पश्चात्, बीजांड से एक कठोर आवरण विकसित होता है तथा यह में विकसित होता है।

(A) पल्प

(B) बीज

(C) फल

(D) झिल्ली

View Answer
(B) बीज

36. ‘आ रही रवि की सवारी’ कविता में बादलों की एकरूपता किससे की गई है ?

(A) बंदी और चारण से

(B) अनुचरों से

(C) फौज से

(D) भिखारी से

View Answer
(B) अनुचरों से

37. भारत की स्थल सीमा की कुल लम्बाई है –

(A) 6,100 किमी.

(B) 7,516 किमी.

(C) 15,200 किमी.

(D) 21, 200 किमी.

View Answer
(C) 15,200 किमी.

38. ‘विद्वान’ का विलोम है-

(A) ज्ञानी

(B) विज्ञ

(C) मूर्ख

(D) सर्वज्ञ

View Answer
(C) मूर्ख

39. द्वितीय विश्वयुद्ध में 1 सितम्बर 1939 को पोलेंड पर किसने आक्रमण किया ?

(A) बेनिटो मुसोलिनी

(B) एडोल्फ हिटलर

(C) विंस्टन चर्चिल

(D) सम्राट नारुहितो

View Answer
(B) एडोल्फ हिटलर

40. सर्व प्रथम यूरोपियन व्यापारी जो हिंदचीन आये थे-

(A) अंग्रेज

(B) फ्रांसीसी

(C) पुर्तगाली

(D) डच

View Answer
(C) पुर्तगाली

Bihar Police Fireman Previous Year Question Paper 2022 With Answer Key

41. टेस्ला ने किस शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये भारतीय सहायक कंपनी पंजीकृत की है? ( जनवरी 2021 के अनुसार)

(A) मुम्बई

(B) हैदराबाद

(C) चेन्नई

(D) बेंगलूरु

View Answer
(D) बेंगलूरु

42. सिंधु तथा सतलुज नदी के मध्य हिमालय को जाना जाता है-

(A) पंजाब हिमालय

(B) कुमाऊँ हिमालय

(C) नेपाल हिमालय

(D) आसाम हिमालय

View Answer
(A) पंजाब हिमालय

43. राज्य सभा के एक-तिहाई सदस्य अवकाश ग्रहण करते हैं प्रत्येक पश्चात् ।

(A) 2 वर्ष

(B) 4 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 6 वर्ष

View Answer
(A) 2 वर्ष

44. परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में विद्युत उत्पन्न करने के लिए किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है ?

(A) यूरेनियम 235

(B) आयोडीन 131

(C) कोबाल्ट 60

(D) यूरेनियम 238

View Answer
(A) यूरेनियम 235

45. प्रशा के राजा विलियम प्रथम को कहाँ जर्मनी का सम्राट घोषित किया गया ?

(A) बर्लिन में

(B) प्राग में

(C) बॉन में

(D) वर्साय में

View Answer
(D) वर्साय में

46. निम्न में से कौन – सा ऊर्जा का मात्रक नहीं है ?

(A) किलोवॉट

(B) किलोवॉट घण्टा

(C) जूल

(D) न्यूटन मीटर

View Answer
(A) किलोवॉट

47. AABC तथा APQR में, BC = PQ तथा ZC = ZQ है। दोनों त्रिभुज भु.को. भु. स्वयंसिद्ध से सर्वांगसम होंगे यदि-

(A) AC = PR

(C)_AB = QR

(B) AC = RO

(D) AB = PR

View Answer
(C)_AB = QR

48. सम्पत्ति का अधिकार अब एक-

(A) कानूनी अधिकार है

(B) मौलिक अधिकार है

(C) धार्मिक अधिकार है

(D) सामाजिक अधिकार है

View Answer
(A) कानूनी अधिकार है

49. 900 किमी. का चारधाम हाईवे प्रोजेक्ट किस राज्य में निर्माणधीन है ?

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) बिहार में

(C) हिमालच प्रदेश में

(D उत्तराखण्ड में

View Answer
(D उत्तराखण्ड में

50. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है-

(A) पश्चिम बंगाल

(B) बिहार

(C) केरल

(D) उत्तर प्रदेश

View Answer
(D) उत्तर प्रदेश

Bihar Police Fireman Previous Year Question Paper With Solution In Hindi

51. वह संयोजी ऊतक जो अस्थियों से मांसपेशियों को जोड़ता है-

(A) उपास्थि

(B) कंडरा

(C) स्नायु

(D) एरिओलर ऊतक

View Answer
(C) स्नायु

52. Choose the correct answer to the question from the given options.

What did Mr. Gessler die of ?

(A) Cancer

(B) Slow starvation

(C) The smell of leather

(D) Madness

View Answer
(B) Slow starvation

53. राष्ट्रीय आय का मतलब क्या है ?

(A) सरकारी आय

(B) पारिवारिक आय

(C) सार्वजनिक उपक्रम की आय

(D) उत्पादन के साधनों से आय

View Answer
(D) उत्पादन के साधनों से आय

54. महेश ने 12,000 रु. चक्रवृद्धि ब्याज पर रखे । यदि रकम 5 वर्ष में दुगनी होती है, तो 20 वर्षों के बाद उसे कितनी रकम मिलेगी ?

(A) 96,000रु.

(B) 48,000रु.

(C) 1,20,000 रु.

(D) 1,92,000रु.

View Answer
(D) 1,92,000रु.

55. आहार नाल मूल रूप से तक विकसित एक लंबी नली है।

(A) नसिका गुहा से गुदा से

(B) नसिका गुहा से कोलोन

(C) मुँह से कोलोन

(D) मुँह से गुदा

View Answer
(D) मुँह से गुदा

56. रबर फसल है।

(A) भूमध्यरेखीय क्षेत्र की

(B) ध्रुवीय क्षेत्र की

(C) उप- ध्रुवीय क्षेत्र की

(D) मरुस्थल क्षेत्र की

View Answer
(A) भूमध्यरेखीय क्षेत्र की

57. उत्तर – पश्चिम भारत में शीतकालीन वर्षा उन चक्रवातों के परिणामस्वरूप होती है, जो उत्पन्न होते हैं-

(A) लाल सागर में

(B) काला सागर में

(C) बाल्टिक सागर में

(D) भूमध्य सागर में

View Answer
(D) भूमध्य सागर में

58. विदेशी निवेश कहलाता है-

(A) विश्व बैंक द्वारा किया गया निवेश

(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा किया गया निवेश

(C) विदेशी देश द्वारा किया गया निवेश

(D) बहुराष्ट्रीय निगमों द्वारा किया गया निवेश

View Answer
(D) बहुराष्ट्रीय निगमों द्वारा किया गया निवेश

59. एक द्वारा बना प्रतिबिम्ब हमेशा आभासी, सीधा एवं अत्यधिक छोटा होता है।

(A) अवतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण

(C) अवतल लेंस

(D) उत्तल लेंस

View Answer
(B) उत्तल दर्पण

60. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र किसे प्रस्तुत करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) लोकसभा उपाध्यक्ष

(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(D) प्रधानमंत्री

View Answer
(B) लोकसभा उपाध्यक्ष

Bihar Police Question Paper 2022 In Hindi

61. प्रथम टीका विकसित किया गया-

(A) लुईस पाश्चर द्वारा

(B) एडवर्ड जैनर द्वारा

(C) कार्ल लैण्डस्टीनर द्वारा

(D) जोसेफ मिस्टर द्वारा

View Answer
(B) एडवर्ड जैनर द्वारा

62. 26 नवंबर जाना जाता

(A) राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में

(B) मानवाधिकार दिवस के रूप में

(C) साक्षरता दिवस के रूप में

(D) पर्यावरण दिवस के रूप में

View Answer
(A) राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में

63. सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) पश्चिम बंगाल

(D) ओडिशा

View Answer
(C) पश्चिम बंगाल

64. एक सिक्के को 40 बार उछाला जाता है तथा निम्नलिखित परिणाम आते हैं :

चित्त 17 बार तथा पट 23 बार । सिक्के की एक उछाल में, चित्त आने की प्रायिकता क्या है ? ,

(A) 17/23

(B) 17/40

(C) 23/17

(D) 23/40

View Answer
(B) 17/40

65. उप राष्ट्रपति का कार्यकाल होता है-

(A) आठ वर्ष

(B) छः वर्ष

(C) चार वर्ष

(D) पाँच वर्ष

View Answer
(D) पाँच वर्ष

66. मनरेगा के अंतर्गत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कितने दिन काम दिया जाता है ?

(A) 300

(B) 200

(C) 100

(D) 50

View Answer
(C) 100

67. वायुमंडल में स्थित ओजोन सूर्य से आने वाली विकिरणों से पृथ्वी की सुरक्षा करती है।

(A) इन्फ्रा रेड

(B) पराबैंगनी

(C) फार रेड

(D) विजिबल

View Answer
(B) पराबैंगनी

68. Choose the correct option : Who was blind in the story “The Eyes are not Here” ?

(A) The narrator

(B) The girl 1

(C) Both of them

(D) None of them

View Answer
(A) The narrator

69. विश्व में किस देश में सर्वप्रथम लिखित संविधान लागू हुआ था ?

(A) भारत

(B) ब्रिटेन

(C) अमेरिका

(D) फ्रांस

View Answer
(C) अमेरिका

70. किस समूह में ‘बादल’ के पर्याय हैं ?

(A) वारिधि, अब्धि, खर

(B) वारिद, नीरद, पयोद

(C) पय, क्षीर, रवि

(D) परेवा, अंबर, घन

View Answer
(B) वारिद, नीरद, पयोद

Bihar Police Question Paper 2022 With Answer In Hindi

71. संपीड़ित प्राकृतिक गैस कौन-सी गैस होती है?

(A) प्रोपेन

(B) मिथेन

(C) ईथेन

(D) ब्यूटेन

View Answer
(B) मिथेन

72. 2011 जनगणना के आधार पर भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला द्वितीय शहर है-

(A) बेंगलूरु

(B) मुम्बई

(C) दिल्ली

(D) कोलकाता

View Answer
(C) दिल्ली

73. अरुणाचल प्रदेश में ब्रह्मपुत्र जानी जाती है-

(A) दिहांग

(B) जमुना

(C) सांग पो

(D) लोहित

View Answer
(A) दिहांग

74. ‘भारत का वॉटर मैन’ के नाम से कौन जाना जाता है ?

(A) भगत सिंह

(B) राज सिंह

(C) भान सिंह

(D) राजेन्द्र सिंह

View Answer
(D) राजेन्द्र सिंह

75. एक अधातु, जो कमरे के तापमान पर द्रव के रूप में मिलती है, वह है-

(A) Hg

(B) Cl

(C) Na

(D) Br

View Answer
(D) Br

76. किस उत्पाद के लिए हॉलमार्क का उपयोग होता है ?

(A) कृषि उत्पाद

(B) ज्वैलरी

(C) विद्युत वस्तुएं

(D) इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद

View Answer
(B) ज्वैलरी

77. Choose the correct answer to the given question from the options that follow :
What does “Crescent” refer to in the poem “Thinner Than a Crescent” ?

(A) the sun

(B), the moon

(C) the star

(D) the sky

View Answer
(B), the moon

78. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारत में सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई है ?

(A) मासिनराम

(B) गंगटोक

(C) महाबलेश्वर

(D) पासीघाट

View Answer
(A) मासिनराम

79. पादप की पत्तियाँ ‘बीड़ी’ बनाने के उपयोग आती है।

(A) एक्रस

(B) धतूरा

(C) तम्बाकू

(D) तेन्दू

View Answer
(D) तेन्दू

Bihar Police Previous Year Question 2022

80. उस एजेंसी का नाम जिसके मार्फत सरकार बफर स्टॉक के लिए खाद्यान्न खरीदती है, वह है-

(A) भारतीय खाद्य निगम

(B) भारतीय खाद्य आपूर्ति निगम

(C) राज्य व्यापार निगम

(D) निर्यात-आयात निगम

View Answer
(A) भारतीय खाद्य निगम

81. ‘भारत माता’ कविता के रचनाकार हैं-

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

(D) महादेवी वर्मा

View Answer
(A) कशेरूक दण्ड द्वारा

82. मेरुरज्जु को सुरक्षा प्रदान की जाती है–

(A) कशेरूक दण्ड द्वारा

(B) पसलियों द्वारा

(C) कपाल द्वारा

(D) स्टर्नम द्वारा

View Answer
(A) कशेरूक दण्ड द्वारा

83. एक वस्तु का अंकित मूल्य 80 रु. है। यदि यह 72 रु. में बेची गई तो छूट प्रतिशत क्या है ?

(A) 7.2%

(B) 8%

(C) 10%

(D) 12%

View Answer
(C) 10%

84. 4,000 रु. की राशि 2 वर्ष के लिए 5% प्रति वर्ष ब्याज की दर से दी जाती है। चक्रवृद्धि ब्याज और सरल ब्याज के बीच क्या अंतर होगा ?

(A) 10 रु.

(B) 20 रु.

(C) 30 रु.

(D) 40रु.

View Answer
(A) 10 रु.

85. ‘मैं नीर भरी दुख की बदली’ कविता महादेवी वर्मा के किस काव्यसंग्रह में संकलित है ?

(A) यामा

(B) रश्मि

(C) नीहार

(D) दीपशिखा

View Answer
(A) यामा

86. खरीफ की कौन-सी फसल पशुओं के चारे के रूप में उपयोग में ली जाती है ?

(A) गन्ना

(B) आलू

(C) ज्वार व बाजरा

(D) गेहूँ

View Answer
(C) ज्वार व बाजरा

87. निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक परविर्तन नहीं है ? –

(A) प्रकाश संश्लेषण

(B) बहुलकीकरण

(C) उबलता हुआ पानी

(D) दहन

View Answer
(C) उबलता हुआ पानी

88. ‘माली – मालिन’ में समास है-

(A) अव्ययीभाव

(B) द्विगु

(C) द्वन्द्व

(D) कर्मधारय

View Answer
(C) द्वन्द्व

89. भारत सरकार का प्रथम लीगल ऑफिसर है-

(A) विधि सचिव

(B) सॉलिसीटर जनरल

(C) भारत का महान्यायवादी

(D) कानून मंत्री

View Answer
(C) भारत का महान्यायवादी

90. पद्मश्री रामचन्द्र माँझी के लिए प्रसिद्ध है-

(A) साहित्य

(B) खेल

(C) गायन

(D) लोक नृत्य

View Answer
(D) लोक नृत्य

Bihar Police Previous Year Paper In Hindi Pdf Download 2022

91. भारत में प्रथम रेलगाड़ी मुंबई से के मध्य चलाई गई ।

(A) अकोला

(B) पुणे

(C) नागपुर

(D) थाणे

View Answer
(D) थाणे

92. जलालगढ़ किला बिहार के किस जिले में स्थित है ?

(A) भागलपुर

(B) किशनगंज

(C) पुर्णिया

(D) अररिया

View Answer
(C) पुर्णिया

93. सामाजिक न्याय क्या दर्शाता है ?

(A) पुरुष और महिलाओं हेतु रोजगार के समान अवसर

(B) धन का समान वितरण

(C) राजनीति में महिलाओं की समान भागीदारी

(D) बिना किसी सामाजिक भेदभाव के सभी नागरिकों के साथ समान व्यवहार

View Answer
(D) बिना किसी सामाजिक भेदभाव के सभी नागरिकों के साथ समान व्यवहार

94. भारत सरकार की तरफ से करेंसी नोट कौन-सी एजेन्सी जारी करती है ?

(A) सेबी

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) बैंक ऑफ इंडिया

(D) विश्व बैंक

View Answer
(B) भारतीय रिजर्व बैंक

95. वह राज्य युग्म जहाँ कंटीले वन तथा झाड़ियाँ पाई जाती हैं, वह है-

(A) राजस्थान बिहार

(B) गुजरात राजस्थान

(C) बिहार झारखंड

(D) ओडिशा पश्चिम बंगाल

View Answer
(B) गुजरात राजस्थान

96. किस क्षेत्र में कामगार को रोजगार की सुरक्षा मिलती है ?

(A) संगठित क्षेत्र

(B) असंगठित क्षेत्र

(C) विदेशी क्षेत्र

(D) अनौपचारिक क्षेत्र

View Answer
(A) संगठित क्षेत्र

97. प्रसिद्ध गीत ‘सारे जहाँ से अच्छा’ की रचना किसने की थी ?

(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर

(B) जयदेव

(C) बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय

(D) मोहम्मद इकबाल

View Answer
(D) मोहम्मद इकबाल

98. प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाया जाता है-

(A) चूने के पत्थर से

(B) जिप्सम से

(C) संगमरमर से

(D) बॉक्साइट से

View Answer
(B) जिप्सम से

99. Fill in the correct form of verb. Water at 100 degrees celsius.

(A) boil

(B) boils

(C) boiling

(D) will have been boiling

View Answer
(B) boils

100. ‘हमारी नींद’ कविता के कवि हैं-

(A) वीरेन डंगवाल

(B) अनामिका

(C) जीवनानंद दास

(D) रेनर मारिया रिल्के

View Answer
(A) वीरेन डंगवाल

1.Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022)
2.Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2022 – 16 October 2022
3.Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2023 – 14 May 2023
4.Bihar Police Constable (बिहार पुलिस सिपाही) Practice Set 2024 PDF Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *