Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022)

Bihar Police Fireman Question Paper 2022 - Answer Key (23-03-2022)

Bihar Police Fireman Question Paper 2022: बिहार पुलिस फायरमैन सेवा परीक्षा का पिछले साल का प्रश्न दिया गया है यह पूरा 100 प्रश्नों का पेपर है और इस पेपर की परीक्षा 23 मार्च 2022 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया था, इस Bihar Police Fireman Question Paper 2022 का सॉल्यूशन इस पेज में दिया गया है, अगर आप लोग बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों को यहां पर दिए गए प्रश्नों को जरूर पढ़ना चाहिए। यहां पर दिए गए प्रश्न परीक्षा में पूछे गए हैं, इसलिए आप लोगों के परीक्षा के पैटर्न को समझने के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है।

 Bihar Police Fireman Question Paper 2022 With Answer Key (23-03-2022)

Bihar Police Fireman Question Paper 2022 PDF Download

1. हमारे सौर मंडल के किस ग्रह को लाल ग्रह के रूप में जाना जाता है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) बृहस्पति

(B) शुक्र

(C) मंगल

(D) बुध

View Answer
(C) मंगल

2. ‘एल-नीनो’ शब्द है-

(A) चीनी

(B) अंग्रेजी

(C) स्पेनिश

(D) फ्रेंच

View Answer
(C) स्पेनिश

3. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को उसके पद से हटाया जा सकता है-

(A) महाभियोग के द्वारा

(B) कार्यालय ज्ञापन द्वारा

(C) जनमत संग्रह द्वारा

(D) प्रीवी काउन्सिल द्वारा

View Answer
(A) महाभियोग के द्वारा

4. किसानों द्वारा एक वर्ष में तीन विभिन्न फसलें उगाने के पीछे मुख्य कारण है-

(A) सुविकसित सिंचाई प्रणाली

(B) कृषि – साख की उपलब्धता

(C) सरकारी कृषि नीति

(D) उच्च – उपज किस्म वाले बीजों की उपलब्धता

View Answer
(A) सुविकसित सिंचाई प्रणाली

5. के. सिवन अध्यक्ष थे-

(A) DRDO के

(B) ISRO के

(C) SEBI के

(D) RBI के

View Answer
(B) ISRO के

6. भारत का राष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयु है-

(A) 25 वर्ष

(B) 30 वर्ष

(C) 35 वर्ष

(D) 21 वर्ष

View Answer
(C) 35 वर्ष

7. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन है ?

(A) निर्मला सीतारमण

(B) प्रतिभा पाटिल

(C) सुषमा स्वराज

(D) सरोजिनी नायडू

View Answer
(B) प्रतिभा पाटिल

8. यदि एक समचतुर्भुज के विकर्णों की लम्बाई 6 सेमी. तथा 8 सेमी. है, तो इसकी भुजा बराबर है- बदलने

(A) 5 सेमी.

(B) 10 सेमी.

(C) 14 सेमी

(D) 20 सेमी

View Answer
(A) 5 सेमी.

9. ‘राजेन्द्र सेतु’ किस नदी पर स्थित है ?

(A) गंगा

(B) बागमति

(C) कोसी

(D) महानन्दा

View Answer
(A) गंगा

10. रैखिक संवेग के बदलने की दर को कहते हैं-

(A) त्वरण

(B) बलाघूर्ण

(C) बल

(D) जड़त्व आघूर्ण

View Answer
(C) बल

Bihar Police Fireman Exam Question Paper

11. निम्न में से कौन-सी युक्ति विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है ?

(A) विद्युत इस्त्री

(B) विद्युत बल्ब

(C) विद्युत गीजर

(D) विद्युत मोटर

View Answer
(D) विद्युत मोटर

12. एक आयत का क्षेत्रफल निकालने का सूत्र है-

(A) 2 (1+ b)

(B) 21 x b

(C) 1b (1+b)

(D) 1 x b

View Answer
(D) 1 x b

13. निम्नलिखित में से किसको सिद्ध करने की आवश्यकता है ?

(A) स्वयंसिद्ध

(B) प्रमेय

(C) परिभाषा

(D) अभिधारणा

View Answer
(B) प्रमेय

14. Fill in the blank with the correct answer choosing from the options that follow:

I waited for him until he……….

(A) came

(B) had come

(C) comes

(D) has come

View Answer
(B) had come

15. घनानंद की रचनाएँ किस भाषा में हैं ?

(A) संस्कृत

(B) खड़ीबोली

(C) अवधी

(D) ब्रजभाषा

View Answer
(D) ब्रजभाषा

16. कच्चा माल व हाथ में मुद्रा को कहा जाता है-

(A) कार्यशील पूँजी

(B) स्थिर पूँजी

(C) मानव पूँजी

(D) (A) व (B) दोनों

View Answer
(A) कार्यशील पूँजी

17. “द ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज” (जाति की उत्पत्ति) पुस्तक लिखी गई-

(A) चार्ल्स डार्विन द्वारा

(B) लैमार्क द्वारा

(C) कैरोलस लीनीयस द्वारा

(D) राबर्ट विटैकर द्वारा

View Answer
(A) चार्ल्स डार्विन द्वारा

18. ‘अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 10 अक्टूबर

(B) 1 अगस्त

(C) 8 सितम्बर

(D) 30 नवम्बर

View Answer
(C) 8 सितम्बर

19. विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, मोटेरा, का नया नाम रखा गया-

(A) अरूण जेटली स्टेडियम

(B) राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम

(C) नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

(D) होल्कर स्टेडियम

View Answer
(C) नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

20. भारत जैसे देश में सर्वाधिक प्रचूर मात्रा में उपलब्ध उत्पादन का साधन है-

(A) भूमि

(B) श्रम

(C) पूँजी

(D) ज्ञान

View Answer
(B) श्रम

Bihar Police Fireman Previous Year Paper PDF

21. उत्तरी तथा उत्तरी-पश्चिमी भारत में चलने वाली गर्म तथा शुष्क हवायें कहलाती है-

(A) चिनूक

(B) फोहन

(C) ब्लीजार्ड

(D) लू

View Answer
(D) लू

22. ‘अग्नि’ का विशेषण शब्द है-

(A) आग्नेय

(B) अग्निकार

(C) अग्निकृत

(D) अग्निवेष

View Answer
(A) आग्नेय

23. साम्यवाद सर्वप्रथम प्रयोग किस देश में हुआ था ?

(A) चीन

(B) क्युवा

(C) रूस

(D) उत्तर कोरिया

View Answer
(C) रूस

24. देश की प्रथम महिला मुख्य निर्वाचन आयुक् थी

(A) एस. पाणी

(B) विजयलक्ष्मी रामनन

(C) बी.एस. रमा देवी

(D) मीरा कुमार

View Answer
(C) बी.एस. रमा देवी

25. यदि x + – 2, तो x* +

(A) 2

(B) 4

(C) -2

(D) -4

View Answer
(A) 2

26. जल के अणुओं की गति जब चयनात्मक पारगम्य झिल्ली द्वारा हो, तो उसे कहते हैं-

(A) विसरण

(B) परासरण

(C) सक्रिय परिवहन

(D) अन्त:शोषण

View Answer
(B) परासरण

27. बैंकों की तुलना में साहूकार के द्वारा वसूली जाने वाली ब्याज की दर होती है-

(A) कम

(B) समान

(C) थोड़ी सी ज्यादा

(D) बहुत अधिक

View Answer
(D) बहुत अधिक

28. खुली वायु में कुछ दिन छोड़ देने पर सिल्वर की वस्तुएँ- काली हो जाती है, क्योंकि उन पर ********** की परत बन जाती है।

(A) सिल्वर क्लोराइड

(B) सिल्वर सल्फेट

(C) सिल्वर नाइट्रेट

(D) सिल्वर सल्फाइड

View Answer
(D) सिल्वर सल्फाइड

29. लोकतंत्र में अंतिम सत्ता निहित होती है-

(A) संसद में

(B) जनता में

(C) मंत्रिपरिषद् में

(D) नौकरशाह में

View Answer
(B) जनता में

30. ‘हिरोशिमा’ कविता के रचयिता हैं-

(A) नागार्जुन

(B) गजानन माधव मुक्ति बोध’

(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

View Answer
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

Bihar Police Fireman Previous Year Paper PDF 2022

31. ‘मयूरभंज’ खानें किसके लिए जानी जाती है ?

(A) कोयला

(B) चाँदी

(C) लौह-अयस्क

(D) सोना

View Answer
(C) लौह-अयस्क

32. प्रत्येक परिमेय संख्या होती है, एक-

(A) प्राकृत संख्या

(B) पूर्णांक

(C) पूर्ण संख्या

(D) वास्तविक संख्या

View Answer
(D) वास्तविक संख्या

33. बस्तर आंदोलन में किसकी भूमिका प्रमुख थी ?

(A) मुंडाधुर

(B) जतरा भगत

(C) मंगल पांडे

(D) बिरसा मुंडा

View Answer
(A) मुंडाधुर

34. श्वेत क्रांति निम्नलिखित में से किसके अधिक उत्पादन से संबंधित है ?

(A) चावल

(B) जई

(C) दूध

(D) तिल

View Answer
(C) दूध

35. भारत के CAG (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) राज्यपाल

(D) उप राष्ट्रपति

View Answer
(B) राष्ट्रपति

36. अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम के नेता कौन थे ?

(A) जेफरसन

(B) मार्टिन लूथर

(C) लिंकन

(D) वाशिंगटन

View Answer
(D) वाशिंगटन

37. 15वीं शताब्दी में कौन-से व्यापारी सबसे पहले हिन्द – चीन पहुँचे ?

(A) पुर्तगाली

(B) जर्मन

(C) ब्रिटिश

(D) फ्रेंच

View Answer
(A) पुर्तगाली

38. अलकनंदा नदी भागीरथी नदी से मिलती है-

(A) रुद्रप्रयाग में

(B) देवप्रयाग में

(C) कर्णप्रयाग में

(D) विष्णु प्रयाग में

View Answer
(B) देवप्रयाग में

39. एशिया का सबसे स्वच्छ गाँव किस राज्य में स्थित है ?

(A) मणिपुर

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) मेघालय

(D) मिजोरम

View Answer
(C) मेघालय

40. एक धन वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 25 वर्षों में स्वयं का गुना हो जाता है, तो 16 ब्याज की दर प्रति वर्ष है-

(A) 12.5%

(B) 25%

(C) 37.5%

(D) 50%

View Answer
(B) 25%

Bihar Police Fireman Previous Year Question Paper

41. हॉर्मोन जो रुधिर में शर्करा स्तर को नियंत्रित करता है, उसका स्रवण किया जाता है-

(A) थाइरोइड द्वारा

(B) अग्न्याशय द्वारा

(C) गुर्दा (वृक्क) द्वारा

(D) पीयूष द्वारा

View Answer
(B) अग्न्याशय द्वारा

42. भारत की जलवायु है- .} या।

(A) उष्णकटिबंधीय आर्द्र

(B) उष्णकटिबंधीय शुष्क

(C) उष्णकटिबंधीय मानसूनी

(D) उष्णकटिबंधीय अतिआर्द्र

View Answer
(C) उष्णकटिबंधीय मानसूनी

43. बर्फ पानी पर क्यों तैरता है ?

(A) बर्फ में वायु भरी होती है

(B) बर्फ का घनत्व पानी से कम होता है

(C) पानी बर्फ से ज्यादा गहरा होता है

(D) बर्फ का घनत्व पानी से ज्यादा होता है

View Answer
(B) बर्फ का घनत्व पानी से कम होता है

44. निम्न में से कौन भारत के उप-प्रधानमंत्री नहीं रहे हैं ?

(A) एच. एन. बहुगुणा

(B) देवीलाल

(C) मोरारजी देसाई

(D) एल. के. आडवाणी

View Answer
(A) एच. एन. बहुगुणा

45. वस्तुओं व सेवाओं के उत्पादन के लिए आवश्यक है –

(A) भूमि

(B) श्रम व भौतिक पूँजी

(C) (A) व (B) दोनों

(D) सामाजिक संस्थाएँ ।

View Answer
(C) (A) व (B) दोनों

46. भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है-

(A) वूलर

(B) भीमताल

(C) लोकताक

(D) नैनीताल

View Answer
(A) वूलर

47. निम्नलिखित में ‘युधिष्ठिर’ का सही संधि विच्छेद है-

(A) युद्ध + स्थिर

(B) युधि + स्थिर

(C) युधि ष्ठिर

(D) युधी + स्थिर

View Answer
(B) युधि + स्थिर

48. प्रतिध्वनि सुनाई देती है-

(A) प्रकाश तरंगों के परावर्तन के कारण

(B) ध्वनि तरंगों के परावर्तन के कारण

(C) प्रकाश तरंगों के अपवर्तन के कारण

(D) रेडियो तरंगों के परावर्तन के कारण

View Answer
(B) ध्वनि तरंगों के परावर्तन के कारण

49. ‘कालिंदी कूल कदंब की डारन’ में रेखांकित पद का अर्थ है-

(A) गंगा

(B) सरस्वती

(C) यमुना

(D) नर्मदा

View Answer
(C) यमुना

50. निम्नलिखित में से किस विकल्प में विलोम शब्द सुमेलित नहीं है ?

(A) उन्नति – अवनति

(B) उन्मुख सम्मुख

(C) इति – अथ

(D) आविर्भाव – तिरोभाव

View Answer
(B) उन्मुख सम्मुख

Bihar Police Fireman Question Paper

51. संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता करता है-

(A) भारत का राष्ट्रपति

(B) लोकसभा का अध्यक्ष

(C) प्रधानमंत्री

(D) राज्यसभा का सभापति

View Answer
(B) लोकसभा का अध्यक्ष

52. साइट्रिक अम्ल मुक्त अम्ल के रूप में होता है-

(A) इमली में

(B) सिरके में

(C) सेब में

(D) नींबू में

View Answer
(D) नींबू में

53. निम्नलिखित में से भारी मशीनों के उपयोग के लिए स्नेहक कौन-सा है ?

(A) बॉक्साइट

(B) फॉस्फोरस

(C) ग्रेफाइट

(D) सिलिकॉन तेल

View Answer
(C) ग्रेफाइट

54. भारत में ऋण के औपचारिक स्रोतों की कार्यप्रणाली का पर्यवेक्षण कौन करता है ?

(A) नीति आयोग

(B) संघ वित्त मंत्रालय

(C) भारतीय स्टेट बैंक

(D) भारतीय रिजर्व बैंक

View Answer
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

55. Fill in the blank with the correct option.

She returned home……………………… opened the door.

(A) since

(B) because

(C) until

(D) and

View Answer
(D) and

56. ‘वस्तु’ शब्द का बहुवचन रूप क्या होगा ?

(A) वस्तुओं

(B) वस्तूऐ

(C) वस्तूएँ

(D) वस्तुएँ

View Answer
(D) वस्तुएँ

57. मनुष्यों में, भाग है । आहारनाल का सबसे लम्बा

(A) क्षुद्रान्त्र

(B) बृहदान्त्र

(C) आमाशय

(D) ग्रसिका

View Answer
(A) क्षुद्रान्त्र

58. मधुबनी लोक चित्र शैली किस राज्य में लोकप्रिय है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) बिहार

(D) मध्य प्रदेश

View Answer
(C) बिहार

59. Choose the correct option to the question from the options that follow:

Who took “diksha” from Guru Ravidas?

(A) Guru Ramananda

(B) Raidas

(C) The pandits of Kashi

(D) Rani Jhali

View Answer
(C) The pandits of Kashi

60. हिमालय पर्वत की उत्तरी पर्वतमाला का नाम है-

(A) हिमाद्रि

(B) हिमाचल

(C) शिवालिक

(D) सतपुड़ा

View Answer
(A) हिमाद्रि

Bihar Police Fireman question Paper 2022

61. Choose the correct preposition from the given option to fill in the blank:

The sound came ………. the room.

(A) from

(B) at

(C) on

(D) with

View Answer
(A) from

62. किसे ‘फॉरेस्ट मैन ऑफ इण्डिया’ कहा जाता है ?

(A) सुन्दरलाल बहुगुणा

(B) राजेन्द्र सिंह

(C) जादव पायेंग

(D) मारेमुथ्थु योगनाथन्

View Answer
(C) जादव पायेंग

63. Choose the correct meaning of the given word from the options that follow: Bellicose

(A) comfortable

(B) aggressive

(C) calm

(D) sad

View Answer
(B) aggressive

64. ग्रहों की गति का संचालन होता है-

(A) न्यूटन के नियम द्वारा

(B) कैप्लर के नियम द्वारा

(C) गुरुत्वाकर्षण के नियम द्वारा

(D) बॉयल के नियम द्वारा

View Answer
(B) कैप्लर के नियम द्वारा

65. दो अस्थियाँ आपस में एक-दूसरे से किससे जुड़ी होती हैं ?

(A) वसामय

(B) उपास्थि

(C) कंडरा

(D) स्नायु

View Answer
(D) स्नायु

66. सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य है-

(A) महिलाओं को प्रारंभिक शिक्षा देना ।

(B) ग्रामीण निर्धन को प्रारंभिक शिक्षा देना ।

(C) 6-14 वर्ष आयु समूह के सभी बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देना ।

(D) शहरी निर्धन को प्रारंभिक शिक्षा देना ।

View Answer
(C) 6-14 वर्ष आयु समूह के सभी बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देना ।

67. प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या कहलाती है-

(A) लिंगानुपात

(B) साक्षरता दर

(C) शिशु मृत्यु दर

(D) जन्म दर

View Answer
(A) लिंगानुपात

68. यदि दो कोण एक-दूसरे के पूरक हों, तो प्रत्येक कोण है-

(A) एक समकोण

(B) एक बृहत्कोण

(C) एक न्यून कोण

(D) एक अधिक कोण

View Answer
(C) एक न्यून कोण

69. सौर सेल बनाने के लिए कौन-सा पदार्थ उपयोग किया जाता है ?

(A) सिलिकॉन

(B) कार्बन

(C) लैड (सीसा)

(D) ऐलुमिनियम

View Answer
(A) सिलिकॉन

70. खोजी गयी प्रथम जीवाणुरोधक (एंटीबायोटिक) थी-

(A) पेनिसिलिन

(B) स्ट्रैप्टोमाइसिन

(C) टैट्रासायक्लिन

(D) नियोमायसिन

View Answer
(A) पेनिसिलिन

Fireman Original question Paper Download 2022

71. मूली एक रूपान्तरित-

(A) मूल है 1

(B) कन्द है

(C) फल है ।

(D) you है ।

View Answer
(A) मूल है 1

72. भारत में है-

(A) एक दलीय व्यवस्था

(B) द्विदलीय व्यवस्था

(C) बहु दलीय व्यवस्था

(D) निरंकुश सरकार

View Answer
(C) बहु दलीय व्यवस्था

73. Choose the correct option to fill in the blank :

He and I………. playing yesterday.

(A) were

(B) has been

(C) am

(D) is

View Answer
(A) were

74. Choose the correct form of the Active Voice of the following sentence from the given options :

The book was read by her.

(A) She had read the book.

(B) She read the book.

(C) The book had been read by her.

(D) She reads the book.

View Answer
(B) She read the book.

75. किंस समूह में सभी शब्द ‘रात’ के पर्यायवाची हैं ?

(A) रात्रि, रजनी, धरा

(B) मही, अवनि, यामिनी

(C) शफरी, तरी, रात्रि

(D) रात्रि, रजनी, निशा

View Answer
(D) रात्रि, रजनी, निशा

76. ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता के रचनाकार हैं-

(A) रघुवीर सहाय

(B) वीरेन डंगवाल

(C) नागार्जुन

(D) कुँवर नारायण

View Answer
(D) कुँवर नारायण

77. 1907 में, जमशेदजी टाटा द्वारा टिस्को की स्थापना कहाँ की गई थी ?

(A) साकची, बिहार

(B) भद्रावती, कर्नाटक

(C) राउरकेला, ओडिशा

(D) भिलाई, छत्तीसगढ़

View Answer
(A) साकची, बिहार

78. कितना धन 2 वर्ष में 12% प्रतिवर्ष वार्षिक ब्याज की दर से 2508.80 रु. हो जाएगा जबकि ब्याज की गणना वार्षिक हो ?

(A) 2000 रु.

(B) 2100 रु.

(C) 2200 रु.

(D) 2250 रु.

View Answer
(A) 2000 रु.

79. 2011 की जनगणना के अनुसार भारतवर्ष में अधिकतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है-

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) बिहार

(D) पश्चिम बंगाल

View Answer
(C) बिहार

80. वायवीय, श्वसन में, ग्लूकोज के विखंडन से प्राप्त होता है-

(A) एथेनॉल एवं CO,

(B) लैक्टिक अम्ल एवं CO2

(C) CO, एवं जल

(D) एथेनॉल एवं जल

View Answer
(C) CO, एवं जल

बिहार पुलिस फायरमैन पिछले वर्ष के पेपर

81. Choose the correct English translation the given sentence in Hindi:

भूगोल सीखना कठिन है ।

(A) To learning Geography is difficult.

(B) Geography is difficult to learn.

(C) Geography is difficult subject study.

(D) There is a great difficulty

View Answer
(B) Geography is difficult to learn.

82. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय किस शहर में स्थित है ?

(A) मोस्कों

(B) रोम

(C) हेग

(D) सिडनी

View Answer
(C) हेग

Geography.

83. नाइट्रोजन गैस, वायुमंडल में कितने % में उपस्थित है ?

(A) 50%

(B) 7%

(C) 21%

(D) 78%

View Answer
(D) 78%

84. Choose the correct option : The Greek invaders in India were followed by

(A) the Mughals

(B) the Sakas and the Huns

(C) the Britishers

(D) the French

View Answer
(B) the Sakas and the Huns

85. जीवन के बाद के वर्षों में शिक्षा का लाभ क्या है ?

(A) अच्छा कार्य व वेतन

(B) स्वास्थ्य सेवाओं का कोई विकास नहीं

(C) जीवन मूल्यों का विकास

(D) राष्ट्रीय आय का संवर्धन

View Answer
(A) अच्छा कार्य व वेतन

86. रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है-

(A) जल का जमना

(B) चीनी का पिघलना

(C) दूध का खट्टा होना

(D) लवण का क्रिस्टलीकरण

View Answer
(C) दूध का खट्टा होना

87. एमनेस्टी इंटरनेशनल है-

(A) आर्थिक संगठन

(B) सैन्य संगठन

(C) मानवाधिकार संगठन

(D) राजनीतिक संगठन

View Answer
(C) मानवाधिकार संगठन

88. निम्नलिखित में से कौन-सी रबी फसल नहीं है ?

(A) गेहूँ

(B) सरसों

(C) चना

(D) ज्वार

View Answer
(D) ज्वार

89. वारदोली सत्याग्रह में मुख्य भूमिका किसने निभाई थी ?

(A) वल्लभभाई पटेल

(B) महात्मा गांधी

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) बाल गंगाधर तलिक

View Answer
(A) वल्लभभाई पटेल

90. अल्प बेरोजगारी तब होती है जब लोग-

(A) काम करना नहीं चाहते हैं ।

(B) सुस्त ढंग से काम करते हैं ।

(C) अपनी क्षमता से कम काम करते हैं 1

(D) उनके काम के बदले भुगतान नहीं दिया जाता है ।

View Answer
(C) अपनी क्षमता से कम काम करते हैं 1

Bihar Police Fireman Question Paper With Solution In Hindi

91. GDP का तात्पर्य है –

(A) सामान्य घरेलू मापक

(B) सकल घरेलू उत्पाद

(C) सकल विभिन्न उत्पाद

(D) सामान्य घरेलू उत्पादन

View Answer
(B) सकल घरेलू उत्पाद

92. Choose the correct option :

Where did Santosh Yadav go for her college education ?

(A) New Delhi

(B) Jaipur

(C) Chandigarh

(D) Lucknow

View Answer
(B) Jaipur

93. अमेरिका में नागरिक अधिकार आंदोलन किसके द्वारा शुरू किया गया था ?

(A) मार्टिन लूथर किंग जूनियर

(B) नेल्सन मंडेला

(C) जार्ज वाशिंगटन

(D) जॉन लूईस

View Answer
(A) मार्टिन लूथर किंग जूनियर

94. भारत में पहला भूमिगत रेलवे कहाँ बनाया गया था ?

(A) मुंबई

(B) दिल्ली

(C) चेन्नई

(D) कोलकाता

View Answer
(D) कोलकाता

95. किस घटना ने ‘राष्ट्रवाद की अवधारणा’ को जन्म दिया ?

(A) धर्मसुधार आंदोलन

(B) फ्रांस की क्रांति

(C) क्रीमिया का युद्ध

(D) डेनमार्क की संधि

View Answer
(B) फ्रांस की क्रांति

96. देश का प्रथम नागरिक होता है-

(A) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

(B) प्रधानमंत्री

(C) भारत का महान्यायवादी

(D) राष्ट्रपति

View Answer
(D) राष्ट्रपति

97. बिस्मिल्ला खाँ कौन-सा वाद्य बजाते थे ?

(A) सारंगी

(B) पखावज

(C) शहनाई

(D) इसराज

View Answer
(C) शहनाई

98. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या, श्रेणी 5, 11, 17, 23, ………. में आती है ?

(A) 305

(B) 307

(C) 308

(D) 309

View Answer
(B) 307

99. प्रथम विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण क्या था ?

(A) सैन्यवाद

(B) आस्ट्रिया के राजकुमार की हत्या

(C) बढ़ती हुई अंतर्राष्ट्रीय अराजकता

(D) गुप्त संधियाँ

View Answer
(B) आस्ट्रिया के राजकुमार की हत्या

100. 10,000 रु. का 11⁄2- वर्षों के लिए 10% प्रति 2 वर्ष की चक्रवृद्धि ब्याज की दर से जबकि ब्याज छमाही देय है, तो धन है-

(A) 11576.25 रु.

(B) 11500.25 रु.

(C) 11575.25 रु.

(D) 11550.25 रु.

View Answer
(A) 11576.25 रु.


Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2022 – 16 October 2022
Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2023 – 14 May 2023

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *