Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2023 – 14 May 2023

Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2023 - 14 May 2023

Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2023: बिहार पुलिस मद्य निषेध क्वेश्चन पेपर 2023 का आंसर की इस आर्टिकल में दिया गया है, अगर आप लोग बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोग यहां पर दिए गए बिहार पुलिस मद्य निषेध क्वेश्चन पेपर 2023 को जरूर पढ़ें। 2023 के पेपर में पूछे गए प्रश्नों का आंसर की इस पेज में दिया गया है। 

बिहार पुलिस मद्य निषेध क्वेश्चन पेपर 2023 With Answer Key (14-05-2023)

Bihar Police Madh Nishedh Previous Year Question Paper 2023

1. जब किसी संख्या में से 35 घटाया जाता है, तो वह घटकर खुद का 80% हो जाती है। उस संख्या का भाग क्या है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) 70

(B) 90

(C) 120

(D) 140

View Answer
(D) 140

2. यदि x +1/x = 2 है, तो x4+1/x4 + होगा- का मान x

(A) 3

(B) 9

(C) 2

(D) 9

View Answer
(C) 2

3. एक जोकर ने 7 सेमी. त्रिज्या वाला एवं 15 सेमी. ऊँचाई वाला शंकु आकार का टोपी पहना हुआ है। टोपी का आयतन क्या होगा ?

(A) 760 सेमी. 3

(B) 770 सेमी. 3

(C) 780 सेमी. 3

(D) 800 सेमी. 3

View Answer
(B) 770 सेमी. 3

4. एक 20 लीटर मिश्रण में दूध एवं पानी का अनुपात 3: 1 है । उस मिश्रण में पानी की मात्रा है-

(A) 6 ली.

(B) 4 ली.

(C) 5 ली.

(D) 8 ली.

View Answer
(C) 5 ली.

5. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया दीर्घ – तरंग विकिरण का भाग नहीं है ?

(A) चालन

(B) बिखरना

(C) संवहन

(D) विकिरण

View Answer
(B) बिखरना

6. समान प्रकार के द्वि-फोकल लेंसों में ऊपरी और निचले भाग क्रमशः होते हैं-

(A) अवतल और उत्तल

(B) उत्तल और अवतल

(C) विभिन्न फोकल लंबाई वाले दोनों अवतल

(D) विभिन्न फोकल लंबाई वाले दोनों उत्तल

View Answer
(A) अवतल और उत्तल

7. निम्नलिखित में से कौन एक समान त्वरण का उदाहरण है-

(A) एक मुक्त गिरने वाले वस्तु की गति

(B) एक ढलान पर लुढ़कती हुई गेंद की गति

(C) (A) और (B) दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) (A) और (B) दोनों

8. 42 प्रत्येक प्रतिरोध वाली तीन प्रतिरोधों को एक समबाहु त्रिभुज के आकार में जोड़ा गया है । किन्हीं दो कोनों के मध्य प्रभावी रेजिस्टेंस होगा-

(A) 3/8 Ω

(B) 8/3 Ω

(D) 6 Ω

(C) 12 Ω

View Answer
(B) 8/3 Ω

9. कोई वस्तु एक तरल में तैरेगी या डूबेगी, यह निम्न में से किस पर निर्भर करता है ?

(A) केवल वस्तु का द्रव्यमान

(B) केवल वस्तु का द्रव्यमान और तल घनत्व

(C) वस्तु और तरल के घनत्व में अंतर

(D) केवल वस्तु का द्रव्यमान और आकार

View Answer
(C) वस्तु और तरल के घनत्व में अंतर

10. ध्वनि तरंगें किसमें सबसे तेज गति से चलती है ?

(A) ठोस

(B) तरल

(C) गैस

(D) निर्वात

View Answer
(A) ठोस

Bihar Police Prohibition Question Paper 2023

11. आर्यों का मूल निवास कहाँ था ?

(A) अफ्रीका माइनर

(B) एशिया माइनर

(C) दक्षिणी अमेरिका माइनर

(D) यूरोप माइनर

View Answer
(B) एशिया माइनर

12. सविनय अवज्ञा आंदोलन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

(A) इसकी शुरूआत गाँधीजी के चंपारण यात्रा के साथ हुई थी

(B) गांधी-इरविन समझौता के तहत कांग्रेस अवज्ञा आंदोलन स्थगित करने के लिए तैयार थी

(C) ब्रिटिश सरकार शुरू से ही आंदोलन के प्रति काफी नरम थी

(D) आंदोलन के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई थी

View Answer
(B) गांधी-इरविन समझौता के तहत कांग्रेस अवज्ञा आंदोलन स्थगित करने के लिए तैयार थी

13. भारत में ‘ग्रैंड ओल्ड मैन’ के रूप में किसे जाना जाता है ?

(A) दादा भाई नौरोजी

(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर

(C) महात्मा गाँधी

(D) जस्टिस रानाडे

View Answer
(A) दादा भाई नौरोजी

14. उत्तर वैदिक काल में इंद्र का स्थान किस देवता को मिला था ?

(A) प्रजापति

(B) वेदाप्ति

(C) दिग्विजय

(D) ब्रह्मा

View Answer
(A) प्रजापति

15. निम्नलिखित में से कौन सही रूप में सुमेलित नहीं है ।

(A) अलाई दरवाजा : अलाउद्दीन खिलजी

(B) जमात खाना मस्जिद : बलबन

(C) कुतुब मीनार : इल्तुतमिश

(D) हिसार: फिरोज शाह तुगलक

View Answer
(B) जमात खाना मस्जिद : बलबन

16. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की-

(A) ए. ओ. ह्यूम

(B) दादा भाई नौरोजी

(C) गोपाल कृष्ण गोखले

(D) व्योमेशचन्द्र बनर्जी

View Answer
(D) व्योमेशचन्द्र बनर्जी

17. निम्नलिखित में से किसने कहा ‘कांग्रेस वास्तव में बिना हथियार के गृह युद्ध में खड़ी है” ?

(A) सर सैयद अहमद खान

(B) लॉर्ड डफरिन

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) एम. ए. जिन्ना

View Answer
(A) सर सैयद अहमद खान

18. Select the most appropriate antonym of the given word.

Frequent

(A) Refuse

(B) Regular

(C) Follow

(D) Occasional

View Answer
(D) Occasional

19. किस युद्ध में हार के बाद नेपोलियन को सेंट हेलेना द्वीप पर निर्वासित कर दिया गया था-

(A) रूस

(B) वाटरलू

(C) प्रायद्वीपीय

(D) Rigfers

View Answer
(B) वाटरलू

20. Choose the correctly spel

t word.

(A) Temparament

(B) Tempramant

(C) Temperament

(D) Temperamant

View Answer
(C) Temperament

Bihar Police Prohibition Constable Question Paper 2023 with Answer Key

21. Fill in the blank with suitable preposition from the option.

Most of the family members dissented ………….. the suggestion he made.

(A) to

(B) from

(C) of

(D) at

View Answer
(B) from

22. Fill in the blanks with suitable preposition from the alternatives given under the sentence:

Nothing can deter him pursunig his aim of life

(A) for

(B) from

(C) in

(D) to

View Answer
(B) from

23. Choose the word which can be substituted for the given Phrase- Change of appearance to deceive or to hide the identity.

(A) Disguise

(B) Dissemble

(C), Dupe

(D) Display

View Answer
(A) Disguise

24. Select the most appropriate synonym of the given word.

Estimate

(A) Assess

(B) Discover

(C) Solve

(D) Believe

View Answer
(A) Assess

25. In the following question, a sentence has been given in Active (or Passive) voice out of the four alternatives suggested, select the one which expresses the same sentence in Passive (or Active) voice. Look! they have painted the door.

(A) Look! the door’s being painted.

(B) Look! the door had been painted

(C) Look! the door has been painted.

(D) Look! the door ways painted

View Answer
(C) Look! the door has been painted.

26. Select the most appropriate meaning of the given Idiom. Child’s play

(A) Fair behaviour

(B) Something that is very easy

(C) Mischievous behaviour

(D) Playful attitude

View Answer
(B) Something that is very easy

27. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।

(A) फूर्तीली

(B) फुर्तीला

(C) फुर्तिला

(D) फुर्तिला

View Answer
(B) फुर्तीला

28. निम्न में से किस कवि ने लक्षण ग्रन्थ नहीं लिखा ?

(A) देव

(B) भूषण

(C) पद्माकर

(D) बिहारी

View Answer
(D) बिहारी

29. निर्देश: प्रश्न में दिए गए वाक्य के प्रथम और अंतिम अंशों को 1 और 6 की संख्या दी गई है । इसके आने वाले अंशों को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व की संज्ञा दी गई है। ये चारों भाग अव्यवस्थित हैं, को ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए।
1
1. मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर (य) जहाँ पद्मिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलवार धारण कर

(र) जहाँ की देवियों में अपने सतीत्व की (ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए

(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ

6. शत्रुओं का मान मर्दन किया !

(A) य, र, ल, व

(B) व, य, र, ल

(C) ल, व, य, र

(D) व, र, ल, य

View Answer
(D) व, र, ल, य

30. रात्रि का पर्याय नहीं है-

(A) यामिनी

(B) रजनी

(C) सजनी

(D) निशा

View Answer
(C) सजनी

Bihar Police Prohibition Constable Previous Year Papers 2023

31. निम्नलिखित वाक्यांशों में से कौन-सा वाक्यांश पार्थिव शब्द के लिए उपयुक्त है ?

(A) जिसका संबंध मनुष्यों से हो

(B) जिसका संबंध पृथ्वी से हो

(C) जिसका संबंध ईश्वर से हो

(D) जिसका संबंध प्रथा से हो

View Answer
(B) जिसका संबंध पृथ्वी से हो

32. सर्वज्ञ

(A) जिसे सब विषय में जानकारी हो

(B) जो सब जगह व्याप्त हो

(C) जो सर्वाधिक विस्तृत हो

(D) जिसे बहुत-सी भाषाओं का ज्ञान हो

View Answer
(A) जिसे सब विषय में जानकारी हो

33. विपरीतार्थक बताएँ । अनुराग

(A) पराग

(B) राग

(C) विराग

(D) सुराग

View Answer
(C) विराग

34. निर्देश प्रश्न में दिए गए वाक्य के प्रथम और अंतिम अंशों को 1 और 6 की संख्या दी गई है। इसके आनेवाले अंशों को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व की संज्ञा दी गई है। ये चारों भाग अव्यवस्थित हैं को ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनें।

1. कभी-कभी तय करना

(य) मानवीय विकास का इतिहास

(र) कठिन हो जाता है कि

(ल) षड्यन्त्रों से बना है या यह

(व) राजा – सम्राटों के युद्धों और

सारी यात्रा आदि शब्द से शुरू होकर किताब – दर किताब होती हुई हम तक आई है।

(A) य, व, ल, र

(B) र, य, ल, व

(C) ल, र, व, य

(D) व, य, र, ल

View Answer
(B) र, य, ल, व

35. दिए गए वाक्य खण्ड के लिए एक शब्द चुनिए।

जो अच्छा बोलता हो

(A) सुभाषणीय

(B) सुभाषी

(C) सुवक्ता

(D) मितभाषी

36. मानव शरीर के सबसे बड़ी कोशिका है-

(A) तंत्रिका कोशिका

(B) मांसपेशी कोशिका

(C) यकृत कोशिका

(D) वृक्क कोशिका

View Answer
(A) तंत्रिका कोशिका

37. आपके नाखून, बाल और त्वचा समान पदार्थ से बने होते हैं ! यह जानवरों के खुरों में भी हैं! यह एक प्रोटीन है, जिसे कहते हैं-

(A) प्रोटीन काइनेज

(B) प्रोटीयोग्लाइकेन

(C) ग्लाइकोजेन

(D) केरेटिन

View Answer
(D) केरेटिन

38. वायुजनित रोग हैं / हैं –

(A) तपेदिक

(B) डिप्थीरिया

(C) निमोनिया

(D) उपरोक्त सभी

View Answer
(D) उपरोक्त सभी

39. निम्नलिखित में से कौन-सा मनुष्य में अवक्षेपी अंग का उदाहरण है ?

(A) जबड़ा तंत्र

(B) कान की मांसपेशियाँ

(C) रदनक

(D) ह्यूमरस

View Answer
(B) कान की मांसपेशियाँ

40. जीवित सरल ऊतक जो पौधे के बढ़ते भागों को सहारा प्रदान करता है, वह है-

(A) स्कलेरेन्काइमा

(B) कोलेन्काइमा

(C) पैरेन्काइमा

(D) फाइबर

View Answer
(C) पैरेन्काइमा

Bihar Police Question Paper 2023

41. किसके संचय के कारण मांसपेशियों में थकान होती है ?

(A) कोलेस्ट्रॉल

(B) लेक्टिक अम्ल

(C) लिपोइक एसिड

(D) ट्राइग्लिसराइड्स

View Answer
(B) लेक्टिक अम्ल

42. पादप कोशिकाओं में तीक्ष्णता और कठोरता किसके द्वारा प्रदान की जाती है ?

(A) राइबोजोम

(B) माइटोकॉन्ड्रिया

(C) गॉल्जी उपकरण

(D) कोशिका रस से भरी रिक्तिकाएँ

View Answer
(D) कोशिका रस से भरी रिक्तिकाएँ

43. समुद्र के पानी से नमक को अलग करने के लिए निम्नलिखित में से किस विधि का उपयोग किया जाता है ?

(A) वाष्पीकरण

(B) सेंट्रीफ्यूगेशन

(C) क्रिस्टलीकरण

(D) (A) और (C) दोनों

View Answer
(D) (A) और (C) दोनों

44. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तक पौधे के तने का घेरा बढ़ाने के लिए उत्तरदायी है ?

(A) वाहिनिकाएँ

(B) पेरीसाइकिल

(C) अंतविष्ट

(D) पार्श्व विभाज्योत्तक उतक

View Answer
(D) पार्श्व विभाज्योत्तक उतक

45. निम्नलिखित में से किसमें सबसे अधिक न्यूट्रॉन होते हैं ?

(A) 2659Fe

(B) 6129 Cu

(c) 6130Zn

(D) 6030Zn 2+

View Answer
(B) 6129Cu

46. तत्व X, जिसका परमाणु क्रमांक 16 है, वह है-

(A) एक धातु

(B) एक उपधातु

(C) एक अधातु

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) एक अधातु

47. बुलेटप्रूफ स्क्रीन ( गोली अभेध आवरण) में निम्नलिखित में से किस शीशा का प्रयोग किया जाता है ?

(A) सोडा ग्लास

(B) पाइरेक्स ग्लास

(C) जेना ग्लास

(D) पॉली कार्बोनेट ग्लास

View Answer
(D) पॉली कार्बोनेट ग्लास

48. कार्बन टेट्राक्लोराइड और पानी के मिश्रण को अलग करने के लिए निम्न में से किस तकनीक का उपयोग किया जाता है ?

(A) सेंट्रीफ्यूगेशन

(B) सेपरेटिंग फनेल

(C) आसवन

(D) आंशिक आसवन

View Answer
(B) सेपरेटिंग फनेल

49. वर्मीकम्पोस्ट होता है-

(A) एक अकार्बनिक उर्वरक

(B) एक विषैला पदार्थ

(C) एक जैविक जैव उर्वरक

(D) एक कृत्रिम उर्वरक

View Answer
(C) एक जैविक जैव उर्वरक

50. एक घोल में 450 ग्राम पानी और 50 ग्राम सामान्य नमक है । घोल की सान्द्रता है-

(A) 500%

(B) 50%

(C) 10%

(D) 80%

View Answer
(C) 10%

बिहार पुलिस मद्य निषेध क्वेश्चन पेपर 2023

51. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द का चयन करें। वनस्पति विज्ञान : पौधे कीट विज्ञान ?

(A) कीड़ों

(B) साँप

(D) पौधे

(C) पक्षी

View Answer
(A) कीड़ों

52. ज्ञात कीजिए कि निम्न में से कौन-सी अक्षर श्रृंखला दिए गए नियम का पालन करती है। श्रृंखला में संलग्न अक्षरों के मध्य लुप्त अक्षरों की संख्याएँ क्रमिक सम संख्याएँ होगी ?

(A) DFJPX

(B) GIMSZ

(C) ADIPY

(D) CDFIM

View Answer
(A) DFJPX

53. निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए। आठ मित्र L, M, P, Q, R, S, T और V केन्द्र की ओर मुंह करके एक वृत्त के इर्द-गिर्द बैठे हैं। L, M के दाँए से तीसरे स्थान पर बैठा है

और L, P के बाँए से दूसरे स्थान पर बैठा है ! R व S एक-दूसरे के पास बैठे हैं और उनमें से कोई भी L का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है। Q, T के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। V, S के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है। V के बाएँ से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है ?

(A) Q

(B) R

(C) P

(D) L

View Answer
(B) R

54. छह दोस्त केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृत्त के इर्द-गिर्द बैठे हैं ! दीपा, प्रकाश और पंकज 1 के बीच में है। प्रीति, मुकेश और ललित के बीच में है । प्रकाश और मुकेश एक-दूसरे के विपरीत हैं। दीपा प्रकाश के एकदम बायें है। प्रकाश के दायीं ओर कौन बैठा है ?

(A) मुकेश

(B) दीपा

(C) पंकज

(D) ललित

View Answer
(D) ललित

55. बिहार सरकार ने गरीबी घटाने के लिये कौन-सी योजना लागू की है ?

(A) लाडली बहना

(B) जीविका

(C) बिहार उद्यमी योजना

(D) हर घर बिजली लगातार

View Answer
(B) जीविका

56. निम्नलिखित में से कौन आंध्र प्रदेश की नई राजधानी हैं ?

(A) नेल्लोर

(B) अमरावती

(C) विशाखापत्तनम

(D) कुर्नूल

View Answer
(C) विशाखापत्तनम

57. किस भारतीय निशानेबाज ने ISSF राइफल /पिस्टल विश्व कप, 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ?

(A) मनु भाकर

(B) सरबजोत सिंह

(C) वरूण तोमर

(D) रूद्राक्ष बालासाहेब पाटिल

View Answer
(B) सरबजोत सिंह

58. ऑप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया ?

(A) सैमुअल कोहेन

(B) नरिंदर कपानी

(C) पी. एल. स्पेन्सर

(D) टी. एन. माइम

View Answer
(B) नरिंदर कपानी

59. 74वें गणतंत्र दिवस परेड में किस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला ?

(A) झारखण्ड

(B) हरियाणा

(C) उत्तर प्रदेश

(D) उत्तराखंड

View Answer
(D) उत्तराखंड

60. एक ग्राम यूरेनियम लगभग किसके समान ऊर्जा का उत्पादन करेगा ?

(A) 1 टन उच्च ग्रेड कोयला

(B) 4.5 टन उच्च ग्रेड कोयला

(C) 10 टन उच्च ग्रेड कोयला

(D) 100 टन उच्च ग्रेड कोयला

View Answer
(B) 4.5 टन उच्च ग्रेड कोयला

बिहार पुलिस मद्य निषेध प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर 2023

61. निम्न में से कौन-सा अस्पताल, कैंपस में फायर स्टेशन वाला भारत का पहला अस्पताल बना ?

(A) एम्स, ऋषिकेश

(B) अपोलो, जयपुर

(C) एम्स, दिल्ली

(D) फोर्टीस, लुधियाना

View Answer
(C) एम्स, दिल्ली

62. एक परमाणु इकाई के क्रिटिकल बनने का अर्थ है-

(A) यह रेटेड क्षमता तक बिजली पैदा कर रहा है

(B) यह रेटेड क्षमता से कहीं अधिक उत्पादन करने में सक्षम है

(C) परमाणु प्रसार का खतरा है

(D) ईंधन नाभिक के स्वतः विभाजन के कारण बनने वाली श्रृंखला स्थापित हो गई है

View Answer
(D) ईंधन नाभिक के स्वतः विभाजन के कारण बनने वाली श्रृंखला स्थापित हो गई है

63. डिजिटल नियमों में हुए बदलाव के चलते किस कंपनी ने भारत में अपना काम बंद कर दिया है ?

(A) Yahoo

(B) Google

(C) Gmail

(D) Amazon

View Answer
(A) Yahoo

64. निम्नलिखित में से कौन एक उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश थी ?

(A) गीता मुखर्जी

(B) लीला सेठ

(C) सुजाता मनोहर

(D) रानी सेठ मलानी

View Answer
(B) लीला सेठ

65. ओलम्पिक ज्वाला किसका प्रतीक है ?

(A) गति, पूर्णता और ताकत

(B) प्राचीन और आधुनिक खेलों के बीच निरंतरता

(C) दुनिया के विभिन्न देशों के बीच एकता

(D) राष्ट्रों के बीच सद्भाव हासिल करने के रूप में खेल

View Answer
(B) प्राचीन और आधुनिक खेलों के बीच निरंतरता

66. निम्नलिखित में से कौन भारत रत्न पुरस्कार प्राप्तकर्ता नहीं है ?

(A) उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ

(B) सत्यजीत रे

(C) लता मंगेशकर

(D) राज कपूर

View Answer
(D) राज कपूर

67. भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् (NSC) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) यह तीन-स्तरीय संगठन हैं।

(B) नीति आयोग के उपाध्यक्ष इसके सदस्य होते हैं ।

(C) यह शीर्ष निकाय है जो विशेष रूप से देश की सुरक्षा समस्याओं की देख-रेख करता है।

(D) RAW एवं IB, NSC को रिपोर्ट करते हैं।

View Answer
(D) RAW एवं IB, NSC को रिपोर्ट करते हैं।

68. बच्चों को इंटरनेट सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए गूगल ने किस प्रोग्राम को शुरू किया है ?

(A) ग्लोबल सेफ्टी प्रोग्राम

(B) ग्लोबल किड्स सेफ्टी प्रोग्राम

(C) ग्लोबल किड्स प्रोग्राम

(D) ग्लोबल एडल्ट सेफ्टी प्रोग्राम

View Answer
(B) ग्लोबल किड्स सेफ्टी प्रोग्राम

69. धरातल के सर्वाधिक भाग पर निम्नलिखित में से किस चट्टान का विस्तार पाया जाता है ?

(A) कायान्तरित

(B) आग्नेय चट्टान

(C) अवसादी चट्टान

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) अवसादी चट्टान

70. निम्न में से कौन-सा ज्वालामुखी क्षेत्र ‘दस हजार धुआँओं की घाटी’ के नाम से जाना जाता है ?

(A) फोटोपैक्सी

(B) चिम्बोराजो

(C) कटमई

(D) एटना

View Answer
(C) कटमई

Bihar Police Question Paper PDF

71. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप को ‘मानव घर’ कहा जाता है ?

(A) एशिया

(B) अफ्रीका

(C) यूरोप

(D) ऑस्ट्रेलिया

View Answer
(A) एशिया

72. भूपर्पटी में सर्वाधिक विस्तृत रूप से पाया जाने वाला तत्व है.

(A) ऑक्सीजन

(B) सिलिकॉन

(C) अल्युमिनियम

(D) लोहा

View Answer
(A) ऑक्सीजन

73. निम्नलिखित जोड़ों में विशिष्ट वायुराशि की कौन-सी विशेषता सही है ?

(A) उष्णकटिबंधीय महासागरीय उष्ण व उपोष्ण कटिबंधीय महासागर

(B) उष्णकटिबंधीय महाद्वीपीय उच्च अक्षांशीय अपेक्षाकृत ठंडे महासागर –

(C) ध्रुवीय महाद्वीपीय उपोष्ण कटिबंधीय उष्ण मरुस्थल

(D) महाद्वीपीय आर्कटिक उष्णकटिबंधीय -स्थायी रूप से बर्फ आच्छादित महाद्वीप अंटार्कटिक तथा आर्कटिक

View Answer
(A) उष्णकटिबंधीय महासागरीय उष्ण व उपोष्ण कटिबंधीय महासागर

74. निम्न में से कौन सी पर्यावरण क्षति, बहुउद्देशीय परियोजनाओं के कारण नहीं हुई है ?

(A) जलजनित रोग और कीट

(B) पानी के अत्यधिक प्रयोग से प्रदूषण

(C) भूकंप

(D) ज्वालामुखी गतिविधि

View Answer
(A) उष्णकटिबंधीय महासागरीय उष्ण व उपोष्ण कटिबंधीय महासागर

75. निम्न से कौन-सी नदी, कुमाऊँ हिमालय के मिलाम हिमनद से निकलती है ?

(A) शारदा

(B) रामगंगा

(C) गोरी गंगा

(D) यमुना

View Answer
(C) गोरी गंगा

76. लोकसभा के चुनाव के लिए अहंता प्राप्त करने हेतु न्यूनतम आयु है-

(A) 18 साल

(B) 35 साल

(C) 25 साल

(D) 21 साल

View Answer
(C) 25 साल

77. ‘S’ आकार का महासागरीय कटक है

(A) प्रिंस एडवर्ड कटक

(B) मध्य-अटलांटिक कटक

(C) सोकोंगा कटक

(D) पूर्वी प्रशांत कटक

View Answer
(B) मध्य-अटलांटिक कटक

78. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में विवाद के मामले की जाँच करता है-

(A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय

(B) लोकसभा

(C) चुनाव आयोग

(D) संसद

View Answer
(A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय

79. बिहार में संसदीय सीटों की संख्या कितनी है ?

(A) 40

(B) 26

(D) 48

(C) 28

View Answer
(A) 40

80. किनके नाम के अंतर्गत केन्द्र सरकार के कार्यकारी क्रियाएँ किए जाते हैं ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) मंत्रिमंडल

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) राष्ट्रपति

Bihar Police Question Paper

81. भारतीय संविधान ने सुदृढ़ केन्द्र के साथ संघीय प्रणाली कहाँ से ली है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) कनाडा

(C) यूनाइटेड किंगडम

(D) फ्रांस

View Answer
(B) कनाडा

82. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किस देश के संविधान से ली गई है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) कनाडा

(C) जर्मनी

(D) ऑस्ट्रेलिया

View Answer
(D) ऑस्ट्रेलिया

83. भारतीय संविधान की छठी अनुसूची किन चार राज्यों में अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और नियंत्रण से संबंधित है ?

(A) मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड

(B) असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम

(C) मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड

(D) असम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड

View Answer
(B) असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम

84. भारत में कितने उच्च न्यायालयों का एक से अधिक राज्यों (केन्द्रशासित प्रदेशों को छोड़कर) पर अधिकार क्षेत्र है ?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

View Answer
(B) 3

85. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कानून की नियत प्रक्रिया का सिद्धांत सम्मिलित है ?

(A) अनुच्छेद 16

(B) अनुच्छेद 26

(C) अनुच्छेद 21

(D) अनुच्छेद 11

View Answer
(C) अनुच्छेद 21

86. भारत के सम्पूर्ण क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से आने जाने का अधिकार भारत के…………………….. संविधान के…………………..के अंतर्गत एक मौलिक अधिकार है

(A) अनुच्छेद 24

(B) अनुच्छेद 14

(C) अनुच्छेद 21

(D) अनुच्छेद 19

View Answer
(D) अनुच्छेद 19

87. राष्ट्रीय आय समान है-

(A) बाजार मूल्य पर शुद्ध घरेलू उत्पाद

(B) लागत कारक पर शुद्ध घरेलू उत्पाद

(C) बाजार मूल्य पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद

(D) कारक लगातार पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद

View Answer
(C) बाजार मूल्य पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद

88. भारत में सर्वाधिक राजस्व प्राप्त होता है-

(A) विक्रय कर से

(B) प्रत्यक्ष कर से

(C) उत्पाद शुल्क से

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) उत्पाद शुल्क से

89. भारत ने मिश्रित अर्थव्यवस्था को चुना-

(A) संविधान के निर्माण के लिए

(B) दूसरी पंचवर्षीय योजना के लिए

(C) 1948 की औद्योगिक नीति के लिए

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) दूसरी पंचवर्षीय योजना के लिए

90. सार्वजनिक वस्तु का क्या अर्थ है ?

(A) सरकार द्वारा उत्पादित एक वस्तु

(B) एक वस्तु जिसका लाभ अविभाज्य रूप से पूरे समुदाय को लाभ पहुँचाता है ।

(C) एक सरकारी योजना जो गरीब परिवारों को लाभान्वित करती है ।

(D) कोई भी वस्तु जो आम जनता के बीच बहुत लोकप्रिय है ।

View Answer
(B) एक वस्तु जिसका लाभ अविभाज्य रूप से पूरे समुदाय को लाभ पहुँचाता है ।

Bihar Police Previous Year Question Paper PDF In Hindi

91. भारत में वाणिज्यिक बैंकिग प्रणाली

(A) मिश्रित बैंकिग

(B) यूनिट बैंकिग

(C) शाखा बैंकिग

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) शाखा बैंकिग

92. निम्नलिखित में से कौन मानव विकास सूचकांक (HDI) का एक घटक नहीं है ?

(A) प्रति व्यक्ति आय

(B) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा

(C) सकल नामांकन दर

(D) स्वास्थ और पोषण

View Answer
(C) सकल नामांकन दर

93. निम्न में से कौन, कृषि मूल्य समर्थन कार्यक्रम का एक उदाहरण है ?

(A) प्राइस सीलिंग

(B) प्राइस फ्लोर

(C) इक्विलिब्रियम प्राइसिंग

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) प्राइस फ्लोर

94. केन्द्रीय बजट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन गैर-योजना व्यय के अंतर्गत आता हैं/हैं ?

1. रक्षा व्यय

2. ब्याज भुगतास

3. वेतन और पेंशन

4. सब्सिडी

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

कूट :

(A) केवल 1

(B) केवल 2 और 3

(C) 1, 2, 3 और 4

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) 1, 2, 3 और 4

95. P और Q की औसत मासिक आय 5,050 रु. | Q और R की औसत मासिक आय 6,250 रु. है और P एवं R की औसत मासिक आय 5,200 रु. है। P की मासिक आय है ?

(A) 3,500

(B) 4,000

(C) 4,050

(D) 5,000

View Answer
(B) 4,000

96. 5% साधारण ब्याज प्रति वर्ष की दर से निवेश की गई राशि को उसके मूल्य में 50% की वृद्धि करने में कितना समय लगेगा ?

(A) 10 वर्ष

(B) 12 वर्ष

(C) 15 वर्ष

(D) 7 वर्ष

View Answer
(A) 10 वर्ष

97. यदि समान्तर प्रगति (श्रेणी) में तीन संख्याओं का योगफल 9 है एवं उनका गुणनफल 24 है, तो वे संख्याएँ हैं-

(A) 2, 4, 6

(B) 1,5,3

(C) 2, 8, 4

(D) 2, 3, 4

View Answer
(D) 2, 3, 4

98. अनुक्रम 56, 72, 90, 110, 132, 154 की संख्याएँ एक पैटर्न बनाती है। उनमें से कौन-सी संख्या पैटर्न में अनुपयुक्त है ?

(A) 72

(B) 110

(C) 132

(D) 154

View Answer
(D) 154

99. एक व्यक्ति किसी बेचता है और उसे वस्तु को 3,150 रु. वस्तु को 3,600 रु. में 20% का लाभ होता है । में बेचने पर उसे कितना लाभ होता ?

(A) 4%

(B) 5%

(C) 6%

(D) 10%

View Answer
(B) 5%

100. द्विघात समीकरण x+3, x0 के मूल है-

(A) 3+√5.3-√5

(B) 2+ √5,2-√5

(C) (3+ √5)/2, (3-√5)/2

(D) (3+√3)/2, (3-√3)/2

View Answer
(C) (3+ √5)/2, (3-√5)/2 

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *