Bihar Police Madh Nished Question Paper 2022 – Answer Key (27-03-2022)

Bihar Police Madh Nished Question Paper 2022 - Answer Key (27-03-2022)

Bihar Police Madh Nished Question Paper 2022 – Answer Key (27-03-2022): बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों को बिहार पुलिस के सभी परीक्षाओं के प्रीवियस ईयर प्रश्न को देखना चाहिए पिछले साल के पूछे गए प्रश्नों से आप लोग सीख सकते हैं कि किस प्रकार के प्रश्न आपकी परीक्षा में पूछे जाएंगे, अगर आप लोगों को पेपर का पैटर्न समझना है तो आप लोगों को पिछले साल के पूछे गए प्रश्न को देखना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसीलिए हम आप लोगों को Bihar Police Madh Nished Question Paper 2022 – Answer Key (27-03-2022) इस आर्टिकल में लेकर आए हैं जो आपकी परीक्षा की तैयारी में बहुत ही मदद कर सकता है, इसमें 100 प्रश्न दिए गए हैं जो आपको 27 मार्च 2022 के परीक्षा में पूछे गए हैं तो आप लोगों Bihar Police Madh Nished Question Paper 2022  का सॉल्यूशन एक बार जरूर देखना चाहिए।

Bihar Police Madh Nished Question Paper 2022 – Answer Key (27-03-2022)

Bihar Police Madh Nishedh Previous Year Question Paper 2022

1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक पारितंत्र नहीं है ?

(A) नदी

(B) वन

(C) रेगिस्तान

(D) बगीचा

View Answer
(D) बगीचा

Bihar Police Madh Nishedh Previous Year Question Paper 2022

2. चुम्बकत्व पर आधारित चिकित्सीय तकनीक है-

(A) NRI

(B) MRI

(C) CRI

(D) FRI

View Answer
(B) MRI

3. राजनीतिक दल आवश्यक है-

(A) राजतंत्र में

(B) लोकतंत्र में

(C) कुलीनतंत्र में

(D) अधिनायकतंत्र में

View Answer
(B) लोकतंत्र में

4. Fill in the blank with the correct option: Neither the boys nor the teacher……… present.

(A) is

(B) are

(C) were

(D) have been

View Answer
(A) is

5. निम्नलिखित में से कौन त्रिभुजों की सर्वांगसमता का एक प्रतिबंध नहीं है ?

(A) भुजा – भुजा – भुजा

(B) भुजा – कोण – भुजा

(C) भुजा – भुजा – कोण

(D) कोण- भुजा – कोण

View Answer
(C) भुजा – भुजा – कोण

6. 1950 के पहले हिन्द – चीन में कौन-कौन से देश शामिल थे ?

(A) वियतनाम, कम्बोडिया और लाओस

(B) थाईलैंड, इंडोनेशिया और चीन

(C) वियतनाम, कम्बोडिया और इंडोनेशिया

(D) कम्बोडिया, थाइलैंड और इंडोनेशिया

View Answer
(A) वियतनाम, कम्बोडिया और लाओस

7. अमेरिका की खोज किसने की थी ?

(A) वास्को-डी-गामा

(B) कोलंबस

(C) कैप्टन कुक

(D) मार्कोपोलो

View Answer
(B) कोलंबस

8. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता दर है-

(A) 65 प्रतिशत

(B) 85 प्रतिशत

(C) 78 प्रतिशत

(D) 73 प्रतिशत

View Answer
(D) 73 प्रतिशत

9. आधुनिक लोकतंत्र को कहा जाता है-

(A) प्रत्यक्ष लोकतंत्र

(B) शुद्ध लोकतंत्र

(C) प्रतिनिधित्व लोकतंत्र

(D) सामाजिक लोकतंत्र

View Answer
(C) प्रतिनिधित्व लोकतंत्र

10. Baking soda is sodium :

(A) hypochlorite

(B) carbonate

(C) hydroxide

(D) bicarbonate

View Answer
(C) hydroxide

Bihar Madh Nishedh Question Paper

11. Fill in the blank choosing the correct word, from the options that follow :

If I come.

(A) he will go

(B) he would go

(C) he goes

(D) he had gone

View Answer
If I come.

Bihar Madh Nishedh Question Paper

12. किस राज्य की टीम ने 2021-22 में विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) का खिताब जीता ?

(A) गोवा

(B) बिहार

(C) तमिलनाडु

(D) हिमाचल प्रदेश

View Answer
(C) तमिलनाडु

13. Choose the option that is closest in meaning to the given word:

Protest

(A) to test again

(B) to test before

(C) to examine

(D) to object

View Answer
(D) to object

14. मृदा अपरदन को रोका जा सकता है-

(A) वृक्षारोपण द्वारा

(B) वनोन्मूलन द्वारा

(C) उर्वरक के अत्यधिक उपयोग द्वारा

(D) अतिचारण द्वारा

View Answer
(A) वृक्षारोपण द्वारा

15. ‘जितेंद्रिय’ शब्द का सही संधि विच्छेद होगा-

(A) जित + इन्द्रिय

(B) जितेद्र + इन्द्रिय

(C) जि + इन्द्रिय

(D) जिन + इन्द्रिय

View Answer
(A) जित + इन्द्रिय

16. भारत के ‘निहाल सरीन’ का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है ?

(A) तिरंदाजी

(B) साइक्लिंग

(C) शतरंज

(D) कुश्ती

View Answer
(C) शतरंज

17. Choose the correct option to fill in the blank :

Saint Ravidas was a ………. by profession.

(A) cobbler

(B) goldsmith

(C) ironsmith

(D) pitcherman

View Answer
(A) cobbler

18. इस्पात तथा लोहे को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उनपर यशदलेपन की प्रक्रिया में एक पतली परत निम्न की है-

(A) ताँबा

(B) ऐल्युमिनियम

(C) जस्ता

(D) बॉक्साइट

View Answer
(C) जस्ता

19. Which of the following translations of the given Hindi sentence is corect?

उसने मुझे सोता हुआ पाया ।

(A) He found me sleeping.

(B) He found me slept.

(C) He found me to sleep.

(D) He found me having slept.

View Answer
(A) He found me sleeping.

20. मानव पूँजी में निवेश करने का जरिया है-

(A) फार्म

(B) प्रशिक्षण

(C) शिक्षा व प्रशिक्षण दोनों

(D) एक उद्योग में अंतर

View Answer
(C) शिक्षा व प्रशिक्षण दोनों

Bihar Police Madh Nishedh Previous Year Question 2022 With Solution

21. उत्तर – दक्षिण गलियारा जोड़ता है-

(A) नई दिल्ली – मुंबई

(B) सिल्चर – पोरबंदर

(C) श्रीनगर – कन्याकुमारी

(D) आगरा – चेन्नई

View Answer
(C) श्रीनगर – कन्याकुमारी

22. तृतीय क्षेत्र में सम्मिलित गतिविधि नहीं है-.

(A) व्यापार

(B) यातायात

(C) संदेशवाहक

(D) पशुपालन

View Answer
(D) पशुपालन

23. भारत में सर्वाधिक क्षेत्र में फैले हुए वन हैं-

(A) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन

(B) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन

(C) पर्वतीय वन

(D) मैंग्रोव वन

View Answer
(A) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन

24. किस देश में नाजी पार्टी स्थापित हुई थी ?

(A) फ्रांस

(B) जर्मनी

(C) इटली

(D) रूस

View Answer
(B) जर्मनी

25. प्रतिष्ठित लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?

(A) अदार पूनावाला

(B) डॉ साइरस पूनावाला

(C) डॉ. रनदीप गुलेरिया

(D) डॉ. के.के. अग्रवाल

View Answer
(B) डॉ साइरस पूनावाला

26. चक्रवृद्धि ब्याज की किस दर से 1250 रु, दो वर्ष में 1800 रु. हो जाएगा ?

(A) 15%

(B) 20%

(C) 18%

(D) 22%

View Answer
(C) 18%

27. विद्युत का तंतु बना होता है-

(A) नाइक्रोम का

(B) टंगस्टन का

(C) ताँबे का

(D) ऐल्युमिनियम का

View Answer
(B) टंगस्टन का

28. एक खिलौने पर 12% छूट देने पर इसे 308 रु. में बेचा जाता है। खिलौने का अंकित मूल्य है-

(A) 350 रु.

(B) 328 रु.

(C) 388 रु.

(D) 340 रु.

View Answer
(A) 350 रु.

29. लीलाधर जगूडी द्वारा रचित कविता है-

(A) बादल राग

(B) मेरा ईश्वर

(C) पूरा हिन्दुस्तान मिलेगा

(D) छाया मत छूना

View Answer
(C) पूरा हिन्दुस्तान मिलेगा

30. तारापुर केन्द्र है-

(A) तापीय शक्ति का

(B) आण्विक शक्ति का

(C) पवन शक्ति का

(D) सौर शक्ति का

View Answer
(B) आण्विक शक्ति का

Bihar Police Madh Nishedh Previous Year Question Paper

31. किसी त्रिभुज में यदि एक कोण शेष दोनों कोण के योग के बराबर है, तो त्रिभुज अवश्य है-

(A) समद्विबाहु त्रिभुज

(B) समकोण त्रिभुज

(C) समबाहु त्रिभुज

(D) अधिककोण त्रिभुज

View Answer
(B) समकोण त्रिभुज

32. फणीश्वरनाथ रेणु द्वारा रचित कहानी है-

(A) सूखी नदी का पुल

(B) लाल पान की बेगम

(C) दो बैलों की कथा

(D) उसने कहा था

View Answer
(B) लाल पान की बेगम

33. भारतीय सशस्त्र बलों के पहले चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ (CDS) कौन थे ?

(A) जनरल एम. एम. नरवने

(B) जनरल बिपिन रावत

(C) एडमिरल करमवीर सिंह

(D) एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया

View Answer
(B) जनरल बिपिन रावत

34. संयुक्त राष्ट्रसंघ का मुख्यालय (सचिवालय) कहाँ अवस्थित है ?

(A) जिनेवा

(B) न्यूयॉर्क

(C) लंदन

(D) पेरिस

View Answer
(B) न्यूयॉर्क

35. Choose the correct preposition from the given options to fill in the blank. Is the rule applicable………..all of us.

(A) at

(B) on

(C) to

(D) in

View Answer
(C) to

36. हीमोग्लोबिन वर्णक पाया जाता है-

(A) आर.बी.सी. में

(B) डब्ल्यू.बी.सी. में

(C) प्लेटलेट में

(D) मोनोसाइट में

View Answer
(A) आर.बी.सी. में

37. परागकणों का एक पुष्प से दूसरे पुष्प तक स्थानांतरण किस माध्यम के द्वारा होता है ?

(A) जल

(B) वायु

(C) कीट

(D) उपरोक्तं सभी

View Answer
(D) उपरोक्तं सभी

38. डी.आई. मेण्डलीफ को श्रेय दिया जाता है-

(A) विद्युत ऋणात्मक श्रेणी के लिए

(B) परमाणु आयतन आलेख के लिए

(C) तत्वों की आवर्त सारणी के लिए

(D) रेडियोधर्मी श्रेणी के लिए

View Answer
(C) तत्वों की आवर्त सारणी के लिए

39. एक विद्युतजनित्र बदलता है-

(A) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में

(B) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

(C) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में

(D) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

View Answer
(D) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

40. Choose the correct form of the Passive Voice of the given sentence He speaks Hindi.

(A) Hindi was spoken by him

(B) Hindi is spoken

(C) Hindi is spoken by him

(D) Hindi was spoken

View Answer
(C) Hindi is spoken by him

Bihar Police Madh Nishedh Previous Year Question Paper 2022

41. आनुवंशिकी का जनक किसे कहा जाता है ?

(A) फिरश, एफ. इ.

(B) मेडल, जी. जं.

(C) मेहता, के.सी.

(D) साहनी बी.

View Answer
(B) मेडल, जी. जं.

42. वर्तमान बिहार विधान परिषद् के अध्यक्ष कौन हं ?

(A) मनोरमा देवी

(B) अवधेश नारायण सिंह

(C) सर्वेश कुमार कुमार

(D) कुमुद वर्मा

View Answer
(B) अवधेश नारायण सिंह

43. प्रथम विश्वयुद्ध कब शुरू हुआ ?

(A) 1845

(B) 1914

(C) 1945

(D) 1714

View Answer
(B) 1914

44. सुरक्षा का तात्पर्य है-

(A) खाद्य उपलब्धता

(B) खाद्य की पहुँच

(C) खाद्य की सामर्थ्य

(D) उपरोक्त सभी

View Answer
(B) खाद्य की पहुँच

45. मानो अपनी अबूझ भाषा में कहता रहता रेखांकित पद प्रतीक है। समुद्र का कुछ भी नहीं होता,

(A) सूर्य का

(B) शासक का

(C) साहित्य का

(D) समाज का

View Answer
(B) शासक का

46. निम्नलिखित में से कौन जुलाई 2021 को अंतरिक्ष में यात्रा करने वाली द्वितीय भारतीय मूल की महिला बनी है-

(A) सुनीता विलियम्स

(B) नक्की मुकाई

(C) शिरिशा बदला

(D) गिरिशा ढूढ़ता

View Answer
(B) नक्की मुकाई

47. Choose the correct answer to the question from the options that follow:

In the story “The Eyes are not here, Where did the girl get down?

(A) Mussoorie

(B) Saharanpur

(C) Dehradoon

(D) Bombay

View Answer
(C) Dehradoon

48. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

(A) 1990

(B) 1991

(C) 1992

(D) 1993

View Answer
(D) 1993

49. भारत का प्रथम परमाणु संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया था ?

(A) सूरत (गुजरात)

(B) तारापुर (महाराष्ट्र)

(C) नासिक

(D) शोलापुर (महाराष्ट्र)

View Answer
(B) तारापुर (महाराष्ट्र)

50. चंबल निम्न में से किस नदी की सहायक नदी है ?

(A) यमुना

(B) नर्मदा

(C) गंगा

(D) ब्रह्मपुत्र

View Answer
(A) यमुना

Bihar Police Madh Nishedh Previous Year Question Paper 2022 With Solution

51. निम्न में किस श्रेणी में भारत आता है ?

(A) विकसित देश

(B) गरीब देश

(C) विकासशील देश

(D) अत्यधिक विकसित देश

View Answer
(C) विकासशील देश

52. 10 मी. x 10 मी. x 5 मी. विमाओं वाली एक कमरे में रखे जा सकने वाली सबसे लंबी छड़ी की लंबाई क्या होगी ?

(A) 12 मी.

(B) 15 मी.

(C) 16 मी.

(D) 15/5 मी.

View Answer
(B) 15 मी.

53. ‘एक कहानी यह भी ‘ रचना है-

(A) मृदुला गर्ग की

(B) मैत्रेयी पुष्पा की

(C) मन्नू भंडारी की

(D) महाश्वेता देवी की

View Answer
(C) मन्नू भंडारी की

54. एक समचतुर्भुज जिसकी एक भुजा 20 सेमी. तथा एक विकर्ण 24 सेमी है, का क्षेत्रफल है-

(A) 324 वर्ग सेमी.

(B) 364 वर्ग सेमी.

(C) 384 वर्ग सेमी.

(D) 396 वर्ग सेमी.

View Answer
(C) 384 वर्ग सेमी.

55. पृथ्वी का कुल भाग जो जल से घिरा है-

(A) 71%

(B) 60%

(C) 85%

(D) 50%

View Answer
(A) 71%

56. स्वयं सहायता समूह में ऋण संबंधी अधि कांश निर्णय लिए जाते हैं-

(A) बैंकों के द्वारा

(B) सदस्यों के द्वारा

(C) सरकार के द्वारा

(D) सहकारी समिति के द्वारा

View Answer
(B) सदस्यों के द्वारा

57. किस विकल्प में सही विलोम युग्म है ?

(A) अनादर – निराद

(B) अनूठा – बेजोड़

(C) इशारा – सैन

(D) गौरव – लाघव

View Answer
(D) गौरव – लाघव

58. ‘अमन’ फसल संबंधित है-

(A) मक्का से

(B) ज्वार से

(C) अरहर से

(D) धान से

View Answer
(D) धान से

59. सरहुल पर्व कौन मनाते हैं ?

(A) कोल

(B) मुंडा

(C) मोगा

(D) ओराँव

View Answer
(B) मुंडा

60. कौन भौतिक पूँजी का उदाहरण नहीं है ?

(A) यंत्र व मशीनें

(B) भवन

(C) कच्चा माल

(D) शिक्षा एवं प्रशिक्षण

View Answer
(D) शिक्षा एवं प्रशिक्षण

Bihar Police Madh Nishedh Previous Year Question Paper With Answer Key

61. क्रिया बल एवं प्रतिक्रिया बल हमेशा लगते हैं-

(A) एक ही वस्तु पर और एक ही दिशा में

(B) एक ही वस्तु पर, पर विपरीत दिशाओं में

(C) अलग-अलग वस्तुओं पर, पर एक ही दिशा में

(D) अलग-अलग वस्तुओं पर और विपरीत दिशाओं में

View Answer
(D) अलग-अलग वस्तुओं पर और विपरीत दिशाओं में

62. असमतापी जंतु जिनका हृदय द्विकक्षीय होता है-

(A) शार्क

(B) सैलामेडर

(C) टर्टल

(D) टोड

View Answer
(A) शार्क

63. निम्न में से किस क्षेत्र में मौसमी बेरोजगारी की समस्या होती है ?

(A) कृषि

(B) उद्योग

(C) सेवा क्षेत्र

(D) निर्यात क्षेत्र

View Answer
(A) कृषि

64. राष्ट्रपति को महाभियोग की प्रक्रिया से कौन अपदस्थ कर सकता है ?

(A) संसद

(B) सर्वोच्च न्यायालय

(C) निर्वाचन आयोग

(D) संसद और राज्यों की विधानसभाएँ

View Answer
(A) संसद

65. निम्नलिखित में से किसका बीज प्रोटीन एवं वसा (तेल) का प्रचुर स्रोत है ?

(A) गेहूँ

(B) राई

(C) सोयाबीन

(D) सरसों

View Answer
(B) राई

66. मतदाता सूची को आमतौर पर कहा जाता है-

(A) चुनावी सूची

(B) विधानसभा सूची

(C) वोटर्स लिस्ट ( मतदाता सूची )

(D) सामान्य सूची

View Answer
(C) वोटर्स लिस्ट ( मतदाता सूची )

67. निम्न में से कौन दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद आंदोलन से संबंधित हैं ?

(A) जार्ज मेसन

(B) नेल्सन मंडेला

(C) कोफी अन्नान

(D) थोरमस पेन

View Answer
(B) नेल्सन मंडेला

68. राज्यसभा का सभापति अपना त्यागपत्र संबोधित करता है-

(A) राष्ट्रपति को

(B) प्रधानमंत्री को

(C) उपसभापति को

(D) राज्यसभा के वरिष्ठतम सदस्य को

View Answer
(A) राष्ट्रपति को

69. एक पासे को फेंकने पर विषम संख्या प्राप्त होने की प्रायिकता है-

(A) 5/6

(B) 1/3

(C) 1/6

(D) 1/2

View Answer
(D) 1/2

70. एक कंपनी जो एक से अधिक देशों में उत्पादन का स्वामित्व रखती है या नियंत्रण करती है, कहलाती है-

(A) क्षेत्रीय कम्पनी

(B) राष्ट्रीय कम्पनी

(C) बहुराष्ट्रीय कम्पनी (MNC)

(D) क्षेत्रीय आर्थिक निगम

View Answer
(C) बहुराष्ट्रीय कम्पनी (MNC)

Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2022 With Answer Key

71. पंडित बिरजू महाराज का संबंध किस नृत्य से है ?

(A) भरतनाट्यम

(B) कथक

(C) कुचिपुड़ी

(D) कथकली

View Answer
(B) कथक

72. कौन-से कथन शब्द कमल के सभी पर्यायवाची हैं-

(A) पंकज, अरविन्द, अंबर

(B) जलद, राजीव, मनोज

(C) सरोज, पंकज, अरविन्द

(D) जलद, राजीव, सरोवर

View Answer
(C) सरोज, पंकज, अरविन्द

73. दाल का बहुवचन शब्द है-

(A) दालें

(B) दाल समूह

(D) दाल

(C) अनेकदाल

View Answer
(A) दालें

74. एक हॉल का फर्श आयताकार है। इसकी लंबाई 45 मी. तथा चौड़ाई 36 मी. है। हॉल फर्श को कवर करने के लिए 6 मी. x 5 मी. आकार के कितने कारपेट की आवश्यकता होगी ?

(A) 36+

(B) 48

(C) 54

(D) 64

View Answer
(C) 54

75. देशों के बीच विकास की तुलना करने हेतु उपयोगी मापक है-

(A) प्रति व्यक्ति आय

(B) कुल आय

(C) सकल घरेलू उत्पाद

(D) पूँजी निर्माण

View Answer
(A) प्रति व्यक्ति आय

76. RBI के वर्तमान गवर्नर कौन हैं ?

(A) रघुराम राजन

(B) निर्मला सीतारमण

(C) शक्तिकांत दास

(D) उर्जित पटेल

View Answer
(C) शक्तिकांत दास

77. हड़प्पा के किस स्थल में जलप्रणाली के प्रमाण मिलें हैं ?

(A) हड़प्पा

(C) लोथल

(D) मोहनजोदड़ो

View Answer
(B) धौलावीरा

78. एक दुकानदार ने अपनी दुकान के प्रत्येक सामान पर 30% का त्योहार बट्टा घोषित किया। विजय ने एक मोबाईल फोन खरीदा, उसे 960 रु. का बट्टा (डिस्काउंट) मिला, तो मोबाईल फोन का अंकित मूल्य क्या था ?

(A) 3000 रु.

(B) 3200 रु.bb

(C) 3600रु.

(D) 4000रु.

View Answer
(B) 3200 रु.bb

79. भारत में सम्प्रभु कौन हैं ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) भारत के लोग

(D) मंत्रिपरिषद्

View Answer
(C) भारत के लोग

80. निम्नांकित में से कौन-सी नदी मुहाना (एस्चुरी) बनाती है ?

(A) गंगा

(B) गोदावरी

(C) कृष्णा

(D) नर्मदा

View Answer
(D) नर्मदा

Bihar Police Madh Nishedh Question Paper PDF Download In Hindi

81. बिहार दिवस मनाया जाता है-

(A) 22 मार्च को

(B) 22 अप्रैल को

(C) 22 जून को

(D) 22 दिसंबर को

View Answer
(A) 22 मार्च को

82. Choose the correct answer to the ques- tion from the options that follow: Which festival is referred to in Tolstoy’s “Little Girl’s Wiser than Men”?

(A) Holi

(B) New year

(C) Christmas

(D) Easter

View Answer
(D) Easter

83. निम्न में से उपार्जित लक्षण है-

(A) नेत्र का रंग

(B) त्वचा का रंग

(C) शरीर का वजन

(D) बालों की प्रकृति

View Answer
(C) शरीर का वजन

84. Where was Saint Kabir brought up in his early childhood days?

(A) Varanasi

(B) Allahabad

(C) Haridwar

(D) Ayodhya

View Answer
(A) Varanasi

85. बादल या कोहरा किस कोलाइडी निकाय का उदाहरण है ?

(A) ठोस, गैस में परिक्षिप्त

(B) गैस, गैस में परिक्षिप्त

(C) द्रव, गैस में परिक्षिप्त

(D) ठोस, द्रव में परिक्षिप्त

View Answer
(C) द्रव, गैस में परिक्षिप्त

86. सुंदरी वृक्ष पाए जाते हैं-

(A) पर्वतीय वन में

(B) मैंग्रोव वन में

(C) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन में

(D) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन में

View Answer
(B) मैंग्रोव वन में

87. संज्ञा शब्द ‘जहर’ में ‘ईला’ प्रत्यय जोड़ने से कौन – सा विशेषण बनेगा ?

(A) जोशीला

(B) जहरीला

(C) जाहरीला

(D) जाहिला

View Answer
(B) जहरीला

88. अक्षय नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत का उदाहरण है-

(A) कोयला

(B) पेट्रोलियम

(C) प्राकृतिक गैस

(D) सौर ऊर्जा

View Answer
(D) सौर ऊर्जा

89. भारत में बजट निर्माण का कार्य किया जाता है-

(A) वित्त मंत्रालय द्वारा

(B) गृह मंत्रालय द्वारा

(C) कैबिनेट द्वारा

(D) योजना मंत्रालय द्वारा

View Answer
(A) वित्त मंत्रालय द्वारा

90. निम्न में से कौन संविधान निर्मात्री सभा का सदस्य नहीं था ?

(A) मुहम्मद अली जिन्ना

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) बी. आर. अंबेडकर

(D) वल्लभभाई पटेल

View Answer
(A) मुहम्मद अली जिन्ना

Bihar Police Madh Nishedh Question Paper Solution In Hindi

91. ‘पारख’ (PARAKH), जो हाल ही में खबरों में रहा। किस क्षेत्र से जुड़ा एक पोर्टल है ?

(A) निवेश सलाह

(B) रक्षा अधिग्रहण

(C) छात्र को सीखने का आकलन

(D) सीमा शुल्क निकासी

View Answer
(C) छात्र को सीखने का आकलन

92. एक पारितंत्र में सभी हरे पौधे एवं नील हरित शैवाल जिनमें प्रकाश संश्लेषण की क्षमता होती है, वर्ग में आते हैं-

(A) उत्पादक

(B) प्राथमिक उपभोक्ता

(C) विघटनकारी

(D) द्वितीय उपभोक्ता

View Answer
(A) उत्पादक

93. जापान एक विकसित धनवान देश बना है-

(A) मानव संसाधनों में निवेश द्वारा

(B) प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग द्वार

(C) कृषि गतिविधियों के विकास द्वा

(D) आधुनिक तकनीकी के आयात द्वारा

View Answer
(A) मानव संसाधनों में निवेश द्वारा

94. भारत में लौटते मानसून की ऋतु की अवधि है-

(A) जनवरी-फरवरी

(B) मार्च-अप्रैल

(C) जून-जुलाई

(D) अक्टूबर-नवंबर

View Answer
(D) अक्टूबर-नवंबर

95. बायो गैस का मुख्य घटक है-

(A) मेथेन

(B) इथेन

(C) प्रोपेन

(D) ब्यूटेन

View Answer
(A) मेथेन

96. 1855 में देश की पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई थी ?

(A) अहमदाबाद

(B) मुंबई

(C) कलकत्ता

(D) ग्वालियर

View Answer
(C) कलकत्ता

97. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब और किस यात्रा से आरंभ हुआ ?

(A) 1929, लाहौर

(B) 1930, अहमदाबाद

(C) 1930, दांडी

(D) 1920, चंपारण

View Answer
(C) 1930, दांडी

98. कर्नाटक में होने वाली ग्रीष्म ऋतु की वर्षा को क्या कहते हैं ?

(A) आम्र वर्षा

(B) चाय वर्षा

(C) मावट

(D) काल बैसाखी

View Answer
(A) आम्र वर्षा

99. लेनिन का उत्तराधिकारी कौन था ?

(A) येल्तसिन

(B) कार्ल मार्क्स

(C) स्टालिन

(D) गोर्वाचोव

View Answer
(C) स्टालिन

100. बेलाडीला पहाड़ी श्रृंखला किस जिले में स्थित है ?

(A) बस्तर

(B) तुल

(C) खरगौन

(D) सिंहभूम

View Answer
(A) बस्तर

Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022) द्वितीय पाली
Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022)
Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2022 – 16 October 2022
Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2023 – 14 May 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *