Bihar Police Previous Year Question

Bihar Police Previous Year Question

Bihar Police Previous Year Question: बिहार पुलिस की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए यहां पर बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इनमें कई प्रश्न (Bihar Police Previous Year Question) ऐसे हैं जो पिछले वर्ष पूछे भी गए हैं तो आप लोग यहां पर दिए गए सभी प्रश्नों को जरूर पढ़ें आप लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। Bihar Police Previous Year Question

Bihar Police Previous Year Question
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रश्न 1. 19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में नव हिन्दूवाद के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि थे-

(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D) राजा राममोहन राय

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 2. होमरूल आन्दोलन भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के एक नए चरण के आरम्भ का द्योतक था, क्योंकि-

(A) इसने देश के सामने स्वशासन की एक ठोस योजना रखी
(B) आन्दोलन का नेतृत्व गांधीजी के हाथ में आ गया
(C) हिन्दुओं और मुसलमानों ने एक संयुक्त संघर्ष प्रारम्भ किया
(D) इसने अतिवादियों और उदारवादियों के बीच पुनर्मेल स्थापित किया

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 3. गदर पार्टी की स्थापना हुई, वर्ष-

(A) 1907 में
(B) 1913 में
(C) 1917 में
(D) 1920 में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 4. ‘करो या मरो’ का नारा किससे सम्बन्धित है ?

(A) लाला लाजपत राय
(B) महात्मा गांधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाष चन्द्र बोस

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 5. नोआखली काल में महात्मा गांधी के सचिव कौन थे ?

(A) निर्मल कुमार बोस
(B) महादेव देसाई
(C) प्यारे लाल
(D) वल्लभ भाई पटेल

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 6. जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस सन्दर्भ में मिली ?

(A) भारत छोड़ो आन्दोलन
(B) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
(C) भूदान आन्दोलन
(D) उनको कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया जाना

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 7. स्वतंत्र भारत का अन्तिम गवर्नर जनरल कौन था ?

(A) लार्ड माउण्टबेटन
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 8. सविनय अवज्ञा आन्दोलन की असफलता के बाद गांधीजी ने महत्त्व दिया-

(A) रचनात्मक कार्यक्रम को
(B) हिंसा के सीमित उपयोग को
(C) अंग्रेजों से समझौते पर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 9. 1923-28 के काल में भारतीय राजनीति में क्रान्तिकारी कार्यविधियों की पुनरावृत्ति का कारण था-

(A) हरदयाल और लाजपत राय जैसे नेताओं का बढ़ा हुआ प्रभाव
(B) गांधीजी द्वारा असहयोग आन्दोलन का स्थगन
(C) विदेशी घटनाओं का प्रभाव
(D) भारतीयों की माँगों को अंग्रेजों द्वारा अस्वीकार किया जाना

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 10. 1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा ?

(A) हिन्दू – मुस्लिम एकता की कमी
(B) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी
(C) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र
(D) जमींदारों की असहभागिता

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 11. सूची I और सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची I
(अ) हिस्ट्री ऑफ द फ्रीडम मूवमेंट इन इण्डिया
(ब) हिस्ट्री ऑफ द फ्रीडम मूवमेंट इन बिहार
(स) आनन्द मठ
(द) प्रीसेप्ट्स ऑफ जीजस
(घ) आवर इण्डियन मुसलमांस

सूची II

1. ताराचन्द्र
2. डब्ल्यू डब्ल्यू. हण्टर
3. राजा राममोहन राय
4. फादर बुल्के
5. के. के. दत्ता
6. बंकिम चन्द्र चटर्जी

(अ) (ब) (स) (द) (घ)

(A) 1 4 6 3 2
(B) 2 4 6 3 1
(C) 1 5 6 3 2
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 12. 1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा-

1. दानापुर,
2. पटना,
3. आरा
4. मुजफ्फरपुर,
5. मुंगेर

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) 4 एवं 5
(B) केवल 5
(C) केवल 4
(D) 3, 4 एवं 5

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 13. भारत छोड़ो आन्दोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिव्यापक रहे ?

1. बिहार
3. गुजरात
2. बंगाल
4. संयुक्त प्रान्त

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) 1 एवं 2
(B) केवल 2
(C) 2 एवं 3
(D) 1 एवं 4

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 14. निम्नलिखित में से किस सत्याग्रह आन्दोलन में गांधीजी ने प्रत्यक्ष रूप से भाग नहीं लिया ?

(A) राजकोट सत्याग्रह
(B) खेड़ा सत्याग्रह
(C) वाइकोम सत्याग्रह
(D) असहयोग आन्दोलन

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 15. बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किया-

(A) महात्मा गाँधी ने
(B) वल्लभ भाई पटेल ने
(C) मोरारजी देसाई ने
(D) डा. राजेन्द्र प्रसाद ने

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 16. भारत छोड़ो’ प्रस्ताव पारित होने के बाद गांधीजी को कैद किया गया-

(A) यरवदा जेल में
(B) नैनी जेल में
(C) अहमदनगर के किले में
(D) आगा खान पैलेस में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 17. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन किस प्रश्न पर असफल रहा ?

(A) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
(B) डोमीनियम स्टेट्स प्रदान करना
(C) सत्ता हस्तान्तरण की तिथि
(D) सविनय अवज्ञा आन्दोलन का स्थगन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 18. रौलेक्ट एक्ट का भारतीय राष्ट्रीय कांगेस ने विरोध किया, क्योंकि इसका लक्ष्य था-

(A) वैयक्तिक स्वतंत्रता को समाप्त करना
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को प्रतिबन्धित करना
(C) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व को विस्तृत बनाना
(D) देशद्रोह के आरोप में राष्ट्रीय नेताओं को बन्दी बनाना

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 19. स्वामी विवेकानन्द ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की वर्ष-

(A) 1816 में
(B) 1891 में
(C) 1893 में
(D) 1896 में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 20. 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए-

(A) अबुल कलाम आजाद
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) पट्टाभि सीतारमैय्या
(D) जे. बी. कृपलानी

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 21. सेल्सियस स्केल पर मानव शरीर का सामान्य तापमान होगा-

(A) 3.10°
(C) 36.90
(B) 98.49
(D) 31.50

VIEW ANSWER
Answer: – C

Bihar Police Previous Year Question

प्रश्न 22. सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह है-

(A) पृथ्वी
(C) वृहस्पति
(B) मंगल
(D) शनि

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 23. हवा में जिस गैस की मात्रा सबसे अधिक है, वह है-

(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 24. स्त्रियों की तुलना में पुरुष अधिक वर्णांधता से पीड़ित हो सकते हैं, क्योंकि-

(A) वे अधिक मानसिक तनाव से गुजरते हैं
(B) वे अधिक देर घर से बाहर रहते हैं
(C) उनमें केवल एक X क्रोमोसोम होता है
(D) उनमें साधारणतः कम चर्बी होती है

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 25. पृथ्वी पर मरुभूमि होने की सम्भावना अधिक रहती है-

(A) 0° अक्षांश के पास
(B) 23° अक्षांश के पास
(C) 50° अक्षांश के पास
(D) 70° अक्षांश के पास

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 26. पृथ्वी की सतह से ओजोन परत की ऊंचाई है –

(A) 10-20 किमी
(B) 40-50 किमी
(C) 70-80 किमी
(D) 110-120 fait

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 27. ठण्ड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातः काल में छुएँ तो लोहे का गुटका ठण्डा लगता है, क्योंकि

(A) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है
(B) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है
(C) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है
(D) लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 28. किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है जिसमें

(A) न्यूट्रॉनों की संख्या वही होती है परन्तु प्रोटानों की संख्या भिन्न होती है
(B) प्रोटानों की संख्या वही होती है परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है
(C) प्रोटानों और न्यूट्रानों दोनों की संख्या वही होती है
(D) प्रोटानों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या भिन्न होती है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 29. मच्छर भगानेवाली दवाओं में सक्रिय रसायन

(A) एलेथिन
(B) एट्रोपिन
(C) 2- आइसोप्रोपॉक्सीफिनाइल
(D) बेंजीन हेक्साइक्लोरोफीन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 30. पृथ्वी की सतह का वह भाग जो पानी से ढका है, लगभग-

(A) एक-चौथाई है
(B) आधा है
(C) दो-तिहाई है
(D) तीन पाँचवा है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 31. जिस तारामण्डल के तारे ध्रुवतारे की ओर संकेत करते हैं, वह है-

(A) सप्तर्षि
(B) मृग
(C) वृश्चिक
(D) वृष

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 32. भारी जल वह जल होता है-

(A) जिसका तापमान 4°C पर स्थित रखा जाता है
(B) जिसमें कैल्सियम एवं पोटैशियम के अविलेय लवण होते हैं
(C) जिसमें हाइड्रोजन का स्थान उसका आइसोटोप ले लेता है
(D) जिसमें ऑक्सीजन का स्थान उसका आइसोटोप ले लेता है

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 33. पृथ्वी पर घने वन अधिकतर मिलते हैं-

(A) भूमध्य रेखा के पास
(B) कर्क रेखा के पास
(C) मकर रेखा के पास
(D) ध्रुवों के पास

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 34. पटना का स्थानीय समय-

(A) भारतीय मानक समय से आगे है
(B) भारतीय मानक समय से पीछे है
(C) वही है जो भारतीय मानक समय है
(D) भारतीय मानक समय से सम्बन्धित नहीं है

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 35. परमाणु- नाभिक के अवयव हैं-

(A) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(B) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(C) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(D) प्रोटान, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 36. 20 वर्ष की आयु पर मानव शरीर में हड्डियों की संख्या होती है, लगभग-

(A) 100
(C) 300
(B) 200
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 37. एच. आई. वी. द्वारा होनेवाला रोग है-

(A) क्षय रोग
(C) कैंसर
(B) आतशक
(D) एड्स

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 38. 100 वाट का बिजली का बल्ब यदि 10 घंटे जले तो बिजली का खर्च होगा-

(A) 0.1 इकाई
(C) 10 इकाई
(B) 1 इकाई
(D) 100 इकाई

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 39. यदि किसी ऐनक के लेन्स का पावर +2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी

(A) 200 सेमी
(B) 100 सेमी
(C) 50 सेमी
(D) 2 सेमी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 40. निम्नलिखित में से कौन एक कम्प्यूटर की भाषा नहीं है ?

(A) BASIC
(B) C
(C) FAST
(D) FORTRAN

VIEW ANSWER
Answer: – C

Bihar Police Previous Year Question

प्रश्न 41. भारतीय संविधान का 73वां संशोधन प्रावधान करता है-

(A) पहली बार पंचायती राज का
(B) पंचायतों पर प्रशासकीय नियन्त्रण हटाने का
(C) पंचायत चुनावों की विधि में परिवर्तनों का
(D) पंचायत चुनावों को आदेशात्मक तथा लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के समकक्ष बनाने का

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 42. निम्नलिखित राजवंशों में किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है ?

(A) कदम्ब
(C) चोल
(B) चेर
(D) पाण्ड्य

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 43. बुद्ध के जीवन की चार महत्त्वपूर्ण घटनाओं और उनसे सम्बद्ध चार स्थानों का नीचे उल्लेख है। सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों को नीचे दिए हुए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची I

(अ) जन्म
(ब) ज्ञानप्राप्ति
(स) प्रथम प्रवचन
(द) निधन

सूची II

1. सारनाथ
2. बोधगया
3. लुम्बिनी
4. कुशीनगर

(अ) (ब) (स) (द)

(A) 1 2 4 3
(B) 2 3 1 4
(C) 3 2 1 4
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 44. पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था-

(A) ईंटों का
(C) लकड़ी का
(B) पत्थर का
(D) मिट्टी का

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 45. ह्वेनसांग की भारत में यात्रा के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए सबसे प्रसिद्ध नगर था-

(A) वाराणसी
(B) मथुरा
(C) पाटलिपुत्र
(D) कांची

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 46. कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी थी-

(A) लाहौर
(C) अजमेर
(B) दिल्ली
(D) लखनौती

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 47. अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई ?

(A) जफर खाँ
(B) नुसरत खाँ
(C) अल्प खाँ
(D) उलूग खाँ

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 48. हुमायूँ द्वारा लड़े गए चार प्रमुख युद्धों का तिथि अनुसार सही क्रम संकेत करें। युद्ध स्थलों के नाम नीचे अंकित हैं-

(A) चौसा, देवरा, कन्नौज, सरहिन्द
(B) देवरा, कन्नौज, चौसा, सरहिन्द
(C) सरहिन्द, देवरा, चौसा, कन्नौज
(D) देवरा, चौसा, कन्नौज, सरहिन्द

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 49. निम्नलिखित में किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को मुगलकाल का स्वर्ण युग कहा है ?

(A) वी. ए. स्मिथ
(B) जे. एन. सरकार
(C) ए. एल. श्रीवास्तव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 50. निम्नलिखित में से किसने बंगाल में द्वैद्य शासन प्रणाली को समाप्त किया ?

(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 51. रंजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था-

(A) शाह शुजा से
(B) जमां शाह से
(C) दोस्त मोहम्मद से
(D) शेर अली से

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 52. लॉर्ड वेलेजली की ‘सहायक सन्धि’ को स्वीकार करनेवाला पहला मराठा सरदार था –

(A) पेशवा बाजीराव द्वितीय
(B) रघुजी भोंसले
(C) दौलत राव सिंधिया
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 53. निम्नलिखित में से किसने ‘ऑल इण्डिया मुस्लिम लीग’ की स्थापना की थी ?

(A) सर सैय्यद अहमद खाँ
(B) सर मोहम्मद इकबाल
(C) आगा खान
(D) नवाब सलीमुल्लाह खान

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 54. निम्नलिखित में कौन ‘आत्मीय सभा’ के संस्थापक ?

(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) अरविन्द घोष

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 55. ब्रह्म समाज की स्थापना हुई थी वर्ष-

(A) 1828 में
(C) 1831 में
(B) 1829 में
(D) 1843 में

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 56. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं जिनमें एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) है-

कथन (A): 12वीं शताब्दी के अन्त तक नालन्दा महाविहार का पतन हो गया।
कारण (R) : महाविहार को राजकीय प्रश्रय मिलना बन्द हो गया था-

उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है ?

(A) कथन A और कारण R दोनों सही है और कथन A का सही व्याख्या कारण R करता है
(B) कथन A और कारण R दोनों सही है परन्तु कथन A की व्याख्या कारण R नहीं करता है
(C) कथन A सत्य है, परन्तु कारण R असत्य है
(D) कथन A असत्य है, परन्तु कारण R सत्य है।

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 57. कवि बाण, निवासी था-

(A) पाटलिपुत्र का
(B) थानेश्वर का
(C) भोजपुर का
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 58. पटना को प्रान्तीय राजधानी बनाया था-

(A) शेरशाह ने
(B) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
(C) इब्राहीम लोदी ने
(D) राजकुमार अजीम ने

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 59. 17वीं शताब्दी में बिहार में सोने की खानें कहाँ-कहाँ स्थित थीं?

(A) चम्पारण
(C) सासाराम
(B) पटना
(D) झारखण्ड

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 60. बिहार में गौ हत्या रोकने के लिए गोरक्षिणी सभाओं की स्थापना किस वर्ष में हुई ?

(A) 1877
(C) 1893
(B) 1882
(D) 1897

VIEW ANSWER
Answer: – B

Bihar Police Previous Year Question

प्रश्न 61. किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ ?

(A) 1930
(C) 1936
(B) 1933
(D) 1937

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 62. पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में लगते हैं, लगभग-

(A) 365 दिन
(B) 365.25 दिन
(C) 365.50 दिन
(D) 365.75 दिन

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 63. सौरमण्डल का सर्वाधिक गर्म ग्रह है-

(A) बुध
(C) मंगल
(B) शुक्र
(D) पृथ्वी

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 64. विश्व की सर्वाधिक लम्बी पर्वत श्रृंखला है-

(A) हिमालय
(C) रॉकीज
(B) एण्डीज
(D) आल्पस

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 65. विश्व का बृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है-

(A) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा
(B) मिसिसीपी – मिसौरी द्वारा
(C) यांगसी कियांग द्वारा
(D) ह्वांगहो द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 66. कपास उद्योग जिन कच्चे माल पर आश्रित हैं, वे हैं-

(A) भार- हास मूलक
(B) भार- वृद्धि मूलक
(C) भार – सम मूलक
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 67. भारत के अतिरिक्त प्रायद्वीपीय पर्वत निर्मित हुए-

(A) इयोजोइक महाकल्प में
(B) पेल्योजोइक महाकल्प में
(C) मेसोजोइक महाकल्प में
(D) केनोजोइक महाकल्प में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 68. गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है-

(A) भाबर
(B) बांगर
(C) खादर
(D) खोंडोलाइट

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 69. भद्रावती इस्पात केन्द्र स्थित है-

(A) भद्रावती नदी पर
(B) भद्रा नदी पर
(C) तुंग नदी पर
(D) तुंगभद्रा नदी पर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 70. भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादक है-

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल

VIEW ANSWER
Answer: –  D

प्रश्न 71. भारत में कौन-सी फसल सर्वाधिक क्षेत्र में बोई जाती है ?

(A) मूंगफली
(B) ज्वार
(D) गेहूँ
(C) चावल

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 72. ‘विदर्भ’ एक प्रादेशिक नाम है भारत में, और यह-

(A) गुजरात का अंग
(B) महाराष्ट्र का अंग है
(C) मध्य प्रदेश का अंग है
(D) उड़ीसा का अंग है

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 73. चेरापूंजी अवस्थित है-

(A) असम में
(C) मेघालय में
(B) मणिपुर में
(D) मिजोरम में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 74. बिहार की तराई प्रदेश विस्तृत है-

(A) छोटानागपुर पठार के उत्तरी कगार के समानान्तर
(B) भारत-नेपाल सीमा के समानान्तर
(C) रोहतास पठार के पूर्वी कगार के समानान्तर
(D) राजमहल पहाड़ियों की पश्चिमी सीमा के समानान्तर

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 75. बिहार में पटसन उद्योग की पट्टी स्थित है-

1. उत्तर-पश्चिमी बिहार मैदान में
2. उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान में
3. मध्य-दक्षिण बिहार मैदान में
4. दामोदर घाटी प्रदेश में

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) 1 एवं 2 दोनों ही
(B) केवल 2
(C) 2 एवं 3 दोनों ही
(D) 1 एवं 3 दोनों ही

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 76. भारत में आर्थिक विकास अवरूद्ध रहा, मुख्यतः

(A) अकुशल कृषि व्यवस्था के कारण
(B) अनियमित औद्योगिकरण के कारण
(C) पाश्चात्य सामाजिक अभिवृत्ति के कारण
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 77. नीति आयोग का स्वरूप क्या है ?

(A) सरकारी विभाग
(B) परामर्शदात्री संस्था
(C) स्वायत्त निगम
(D) एक मन्त्रालय

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 78. भारतीय नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है-

(A) योजना मंत्री
(C) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(D) भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 79. भारत की प्रमुख खाद्य फसल है-

(A) गेहूँ
(C) मकई
(B) चावल
(D) दलहन

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 80. अन्त्योदय कार्यक्रम का उद्देश्य है-

(A) अल्पसंख्यकों का विकास
(B) दलितों की उन्नति
(C) गरीबों में सबसे गरीब की सहायता
(D) गरीबी का पूर्ण उन्मूलन

VIEW ANSWER
Answer: – C

Bihar Police Previous Year Question

प्रश्न 81. निम्नलिखित स्रोतों में किससे भारत सबसे अधिक विद्युत प्राप्त करता है ?

(A) जल
(C) नाभिकीय
(B) तापीय
(D) गैर – पारम्परिक

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 82. भारतीय रुपए की विनिमय दर निर्धारित होती

(A) संयुक्त राज्य (अमेरिका) डालर के सम्बन्ध में
(B) ब्रिटिश पाउण्ड के सम्बन्ध में
(C) कुछ चयनित मुद्राओं के सम्बन्ध में
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 83. जीवन बीमा निगम एक उदाहरण है-

(A) व्यावसायिक बैंक का
(B) विकास बैंक का
(C) निवेश बैंक का
(D) सहकारी बैंक का

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 84. भारत में सबसे प्राचीन बृहत स्तरीय उद्योग है –

(A) लौह एवं इस्पात
(B) पटसन
(C) कपास
(D) कागज

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 85. भारत सरकार की आय का सबसे बड़ा स्रोत है-

(A) रेलवे
(B) उत्पाद कर
(C) बिक्री कर
(D) प्रत्यक्ष कर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 86. निम्नलिखित में से कौन आर्थिक विकास के लिए प्रत्यक्ष रूप से महत्त्वपूर्ण नहीं है ?

(B) मूल्य स्थिरता
(D) संसाधनों का उपयोग
(A) मुद्रा की मात्रा
(C) बचत दर

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 87. भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया-

(A) 26 नवम्बर, 1949 को
(B) 15 अगस्त, 1949 को
(C) 2 अक्टूबर, 1949 को
(D) 15 नवम्बर, 1949 को

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 88. मौलिक कर्तव्यों को निर्धारित किया गया है-

(A) 40वें संविधान संशोधन द्वारा
(B) 43वें संविधान संशोधन द्वारा
(C) 42वें संविधान संशोधन द्वारा (4)
(D) 39वें संविधान संशोधन द्वारा (3)

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 89. संघीय मंत्रिपरिषद् के मंत्री उत्तरदायी होते हैं-

(A) प्रधानमंत्री के प्रति
(B) राष्ट्रपति के प्रति
(C) संसद के प्रति
(D) केवल लोकसभा के प्रति

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 90. भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार नहीं प्राप्त है, कि वह –

(A) क्षमा प्रदान करें
(B) न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए
(C) आपातकाल की घोषणा करे
(D) अध्यादेश जारी करे

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 91. राज्यसभा को स्थायी सदन कहते हैं, क्योंकि-

(A) सभी सदस्य आजीवन सदस्य होते हैं
(B) इसे विघटित नहीं किया जा सकता है
(C) कुछ सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश ग्रहण करते हैं
(D) (B) एवं (C) दोनों ही

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 92. भारतीय संविधान के अनुसार, राज्यों की विधायिका में सम्मिलित हैं-

1. विधान परिषद् एवं राज्यपाल
2. विधान सभा एवं विधान परिषद्
3. विधान सभा एवं राज्यपाल
4. राज्यपाल, विधान सभा एवं विधान परिषद् जहाँ इसका अस्तित्व है

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) केवल 3
(B) 2 एवं 3
(C) 3 एवं 4
(D) केवल 4

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 93. संविधान में ‘मंत्रिमण्डल’ शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है और यह-

(A) अनुच्छेद 352 में है
(B) अनुच्छेद 74 में है
(C) अनुच्छेद 356 में है
(D) अनुच्छेद 76 में है

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 94. भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है-

(A) जन्म द्वारा
(B) देशीकरण द्वारा
(C) किसी भू-भाग के सम्मिलन द्वारा
(D) भारतीय बैंक में धन जमा करके

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 95. आम चुनावों में मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई-

(A) 72वें संविधान संशोधन द्वारा
(B) 62वें संविधान संशोधन द्वारा
(C) 61वें संविधान संशोधन द्वारा
(D) 71वें संविधान संशोधन द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 96. राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने व्यक्ति मनोनीत किए जाते हैं ?

(A) 10
(B) 15
(C) 12
(D) 20

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 97. भारत में निर्यात प्रोत्साहन (विकास) क्षेत्र कितने हैं ?

(A) 5
(C) 7
(B) 6
(D) 8

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 98. राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्त किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न हैं ?

(A) पूर्वोक्त केन्द्रीय सरकार के लिए है एवं उपरोक्त राज्यों के लिए
(B) पूर्वोक्त संविधान का अंश नहीं है, जबकि उपरोक्त हैं
(C) राज्य के नीति-निदेशक प्रवर्तनीय नहीं है, जबकि मौलिक अधिकार प्रवर्तनीय है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 99. बिहार में औद्योगिक वित्तीय सहायता प्रदान करते हुए कौन प्रमुख वित्तीय संस्था है ?

(A) विश्व बैंक
(B) बिस्कोमान
(C) बिहार राज्य वित्त निगम
(D) भारतीय स्टेट बैंक

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 100. छोटानागपुर काश्तकारी कानून कब पारित हुआ ?

(A) 1908 में
(B) 1902 में
(C) 1990 में
(D) 1875 में

VIEW ANSWER
Answer: -A

Bihar Police Previous Year Question ( 2010-23)

Bihar Police Previous Year Question -2023
Bihar Police Previous Year Question -2022
Bihar Police Previous Year Question -2020
Bihar Police Previous Year Question -2019
Bihar Police Previous Year Question -2017
Bihar Police Previous Year Question -2016
Bihar Police Previous Year Question -2014
Bihar Police Previous Year Question -2013
Bihar Police Previous Year Question -2012
Bihar Police Previous Year Question -2010

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *