Bihar Police Practice Set Question

Bihar Police Practice Set Question

Bihar Police Practice Set Question: बिहार पुलिस कांस्टेबल 32वं  प्रैक्टिस सेट (Bihar Police Practice Set Question) का सॉल्यूशन इस पेज में दिया गया है बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उम्मीदवारों के लिए यहां पर दिए गए सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है अगर आप लोग पिछले प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन नहीं देखे हैं तो नीचे लिंक दिया गया है नीचे 10 प्रैक्टिस सेट का लिंक मिल जाएगा। Bihar Police Practice Set Question

Bihar Police Practice Set Question
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रश्न 1. निम्नलिखित में किसने 1857 के विद्रोह को एक षड्यन्त्र की संज्ञा दी ?
(A) जी. बी. मैलेसन
(B) सर जॉन के
(C) सर जॉन लॉरेन्स
(D) टी. आर. होम्स

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 2. 1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन प्रस्तुत करता है ?

(A) पटना, मुजफ्फरपुर, रोहिनी जगदीशपुर
(B) रोहिनी, पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
(C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर, रोहिनी
(D) जगदीशपुर, पटना, रोहिनी मुजफ्फरपुर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 3. निम्नलिखित वर्गों में से किसने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया ?

1. खेतिहर मजदूर,
2. साहूकार
3. कृषक
4. जमींदार

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर चयन कीजिए-

(A) केवल 1
(B) 1 एवं 2
(C) केवल 2
(D) 2 एवं 4

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 4. मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करनेवाली जनजाति का नाम बताइए-

(A) कूकी
(B) खोंड
(C) उरांव
(D) नाइकदा

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम बताइए-

(A) सरोजिनी नायडू
(B) पंडित रामाबाई
(C) अरुणा आसफ अली
(D) एनी बेसेंट

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 6. किस वर्ष में हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना हुई ?

(A) 1920
(B) 1924
(C) 1928
(D) 1930

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 7. निम्न में से किसने 1873 में ‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना की ?

(A) गोपालकृष्ण गोखले
(B) ज्योतिबा फूले
(C) शिवनाथ शास्त्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 8. निम्नलिखित में किसका योगदान होमरूल लीग की स्थापना में नहीं था ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) एनी बेसेंट
(C) एस. सुब्रह्मण्यम अय्यर
(D) एच. एस. ऑलकॉट

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 9. निम्नलिखित वर्गों में कौन 1905 के स्वदेशी आन्दोलन से मुख्यतः अप्रभावित रहा ?

1. महिलाएँ
3. मुसलमान
2. कृषक
4. बुद्धिजीवी

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) 1 एवं 2
(B) 1, 2 एवं 3
(C) 2 एवं 3
(D) 2 एवं 4

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 10. किसने खिलाफत आन्दोलन को ‘हिन्दुओं और मुसलमानों की एकता के एक ऐसे अवसर’ के रूप में देखा ‘जो सौ वर्षों में भी पुनः प्रस्तुत नहीं होता ?

(A) अली बन्धु
(B अबुल कलाम आजाद
(C) महात्मा गांधी
(D) खान अब्दुल गफ्फार खाँ

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 11. ‘खुदाई खिदमतगार’ संगठन की स्थापना किसने की ?

(A) अबुल कलाम आजाद
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) एनायुतुल्लाह मशरि
(D) मौलाना हसरत मोहानी

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 12. असहयोग आन्दोलन के स्थगन सम्बन्धी घटनाओं का सही क्रम इंगित कीजिए-

1. चौरी-चौरा में पुलिस गोलीकाण्ड
2. उग्र भीड़ द्वारा पुलिस थाना को जलाना
3. गाँधीजी द्वारा आन्दोलन का स्थगन
4. गांधी की गिरफ्तारी

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) 1, 2, 3 एवं 4
(C) 4, 1, 2 एवं 3
(B) 2, 1, 3 एवं 4
(D) 2, 1, 4 एवं 3

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 13. कम्युनिस्ट इण्टरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था ?

(A) एम. एन. राय
(B) मुजफ्फर अहमद
(C) एस. ए. डांगे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 14. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, जिनमें एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) है-

कथन (A) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन से पृथक रहा।

कारण (R) : इसका विचार था कि इस आन्दोलन से भारत की स्वतंत्रता में देर होगी।

उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही हैं ?

(A) कथन A और कारण R दोनों सही हैं और कथन A की व्याख्या कारण R करता है
(B) कथन A और कारण R दोनों सही हैं, परन्तु कथन A की सही व्याख्या कारण R नहीं करता है
(C) कथन A सत्य है, परन्तु कारण Rअसत्य है
(D) कथन A असत्य है, परन्तु कारण R सत्य है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 15. ऑल इण्डिया स्टेट पीपुल्स कान्फ्रेंस का गठन कब हुआ ?

(A) 1924 ई. में
(B) 1926 ई. में
(C) 1927 ई० में
(D) 1929 ई० में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 16. बिरसा मुण्डा के गुरु कौन थे ?

(A) स्वामी सहजानन्द
(B) आनन्द पाण्डे
(C) जावा भगत
(D) एम. एन. राय

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 17. 1830 के दशक में पटना नगर केन्द्र था-

(A) संन्यासी विद्रोह का
(B) गोडखारी विद्रोह का
(C) मुण्डा विद्रोह का
(D) बहावी आन्दोलन का

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 18. उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा कर दी थी-

(A) मुंगेर – भागलपुर
(B) भागलपुर – राजमहल
(C) गया-मुंगेर
(D) शाहाबाद – गया

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 19. 1866-67 के नील खेतिहरों के बिहार में हुए विद्रोह के क्षेत्र की पहचान कीजिए-

(A) मुजफ्फरपुर एवं छपरा
(B) मधुबनी एवं बेगूसराय
(C) दरभंगा एवं चम्पारण
(D) चम्पारण

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 20. निम्नलिखित में से कौन वैकल्पिक ऊर्जा का सबसे बड़ा संग्रहगार है ?

(A) सौर ऊर्जा
(B) ज्वारीय ऊर्जा
(C) परमाणु ऊर्जा
(D) भू-ऊष्मीय ऊर्जा

VIEW ANSWER
Answer: -A 

Bihar Police Practice Set Question

प्रश्न 21. बिहार कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ-

(A) 1930 ई० में
(B) 1931 ई० में
(C) 1934 ई० में
(D) 1939 ई० में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 22. बिजली की खपत का बिल किसके मापन पर आधारित होता है ?

1. वाट
2. वोल्टेज
3. ओम
4. ऐम्पियर

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) केवल 1
(B) 1 एवं 2
(C) 2 एवं 3
(D) 1 एवं 4

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 23. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु है-

(A) ताँबा
(C) ऐलुमिनियम
(B) यूरेनियम
(D) चाँदी

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 24. हास्य गैस क्या है ?

(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन पेण्टाऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन पराक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 25. जल की स्थायी कठोरता का कारण है-

(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड और सल्फेट
(C) सोडियम तथा पोटैशियम के क्लोराइड और सल्फेट
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 26. वर्तमान प्रमाण के अनुसार, पृथ्वी पर जीव का उद्गम हुआ है, लगभग-

(A) 20,000 वर्ष पूर्व
(B) 2,00,000 वर्ष पूर्व
(C) 2,00,00,000 वर्ष पूर्व
(D) 2,00,00,00,000 वर्ष पूर्व

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 27. सर्वदायी रक्तदाता का रक्त ग्रूप होता है-

(A) A
(C) 0
(B) AB
(D) B

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 28. सबसे लम्बा जीवित वृक्ष

(A) यूकेलिप्टस
(C) देवदार
(B) सिकुआ
(D) पर्णांग

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 29. मृदा अपरदन रोका जा सकता है.

(A) अति चराई द्वारा
(B) वनस्पति के उन्मूलन द्वारा
(C) वनरोपण द्वारा
(D) पक्षी – संख्या में वृद्धि द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 30. किस वनस्पति खाद्य में अधिकतम प्रोटीन होता है ?

(A) चना
(C) सोयाबीन
(B) मटर
(D) अरहर

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 31. न्यूजीलैंड में पाया जानेवाला उड्डयनहीन पक्षी है-

(A) शुतुरमुर्ग
(C) कीवी
(B) ऐल्बेट्रॉस
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 32. तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती क्योंकि-

(A) वाष्पीकरण की दर तेज होती है
(B) हवा में नमी कम होती है
(C) तापमान ऊँचा रहता है
(D) आकाश साफ नहीं होता

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 33. समुद्र नीला प्रतीत होता है-

(A) अधिक गहराई के कारण
(B) प्रकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(C) जल के नीले रंग के कारण
(D) जल की ऊपरी सतह के कारण

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 34. जीवनचक्र की दृष्टि से, पौधे का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग है-

(A) पुष्प
(C) तना
(B) पत्ती
(D) जड़

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 35. एस्पिरिन है –

(A) प्रतिजैविकी
(B) एण्टीपिरेटिक
(C) शमक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 36. आर्कियोप्टेरिक्स है-

(A) जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी
(B) जुरैसिक काल का सरीसृप
(C) ट्राइएसिक काल का सरीसृप
(D) ट्राइएसिक तथा जुरैसिक दोनों कालों का सरीसृप

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 37. अपमार्जक क्या है ?

(A) साबुन
(C) उत्प्रेरक
(B) औषधि
(D) शोधन अभिकर्त्ता

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 38. डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं-

(A) मत्स्य में
(B) उभयचर में
(D) स्तनी में
(C) सरीसृप में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 39. रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है-

(A) अल्फा कण :
(B) बीटा कण
(C) गामा किरण
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 40. जब हम बकरी या भेड़ का माँस खाते हैं। तब हम-

(A) प्राथमिक उपभोक्ता है
(B) द्वितीयक उपभोक्ता है
(C) तृतीयक उपभोक्ता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

Bihar Police Practice Set Question

प्रश्न 41. राज्यपाल को अधिकार पद की शपथ कौन देता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 42. ‘ग्रीन पीस’ क्या है ?

(A) एक कृषि सम्बन्धित संस्था
(B) एक अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति सेना
(C) पर्यावरण समर्थकों का एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 43. ‘साप्टा’ का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) साउथ एशिया प्रिफरेन्शियल ट्रेड एग्रीमेंट
(B) सार्क प्रिफरेन्शियल ट्रेड एग्रीमेण्ट
(C) साउथ एशिया प्रिफरेन्शियल ट्रेड एजेन्सी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 44. ऋग्वेद संहिता का नौवां मण्डल पूर्णत: किसको समर्पित है ?

(A) इन्द्र और उनका हाथी
(B) उर्वशी एवं स्वर्ग
(C) पौधों और जड़ी-बूटियों से सम्बन्धित देवतागण
(D) सोम और इस पेय पर नामांकृत देवता

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 45. हड़प्पा में मिट्टी के बरतनों पर सामान्यत: किस रंग का उपयोग हुआ था ?

(A) लाल
(C) पाण्डु
(B) नीला-हरा
(D) नीला

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 46. धर्मशास्त्रों में भू-राजस्व की दर क्या है ?

(A) 1/3
(C) 1/6
(B) 1/4
(D) 1/8

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 47. निम्नलिखित में से कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता है ?

(A) बारह अंग
(B) बारह उपंग
(C) चौदह पूर्व
(D) चौदह उपपूर्व

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 48. नगरों का क्रमिक पतन किस काल की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता थी ?

(A) गुप्ताकल
(B) प्रतिहार युग
(C) राष्ट्रकूट काल
(D) सातवाहन युग

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 49. निम्नलिखित में से कौन भूमि उत्पाद पर लगने वाले कर को इंगित करता है ?

1. खराज,
2. खम्स,
3. उश्र
4. मुक्तई

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) केवल 1
(C) 1, 2 एवं 3
(B) 2 एवं 3
(D) 1, 3 एवं 4

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 50. चीनी यात्री इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण किया, लगभग-

(A) 405 ई० में
(C) 673 ई० में
(B) 635 ई० में
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 51. विजयनगर के उस पहले शासक की पहचान कीजिए जिसने बहमनियों से गोवा छीना-

(B) हरिहर द्वितीय
(A) हरिहर प्रथम
(C) हरिहर तृतीय
(D) हरिहर चतुर्थ

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 52. मध्यकाल में बिहार शरीफ का नगर महत्त्वपूर्ण रहा-

1. व्यापार केन्द्र के रूप में
2. विद्या केन्द्र के रूप में
3. प्रशासनिक केन्द्र के रूप में
4. धार्मिक केन्द्र के रूप में

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) 1 एवं 3
(C) 2, 3 एवं 4
(B) 1, 2 एवं 3
(D) 2 एवं 4

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 53. बिहार के सुप्रसिद्ध सन्त शफुद्दीन मनेरी का सम्बन्ध सूफियों के किस सम्प्रदाय से था ?

(A) चिश्ती
(C) फिरदौसी
(B) सुहरावर्दी
(D) कुब्रवी

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 54. निम्नलिखित अंग्रेजों में किसे जहाँगीर ने ‘खान’ की उपाधि से सम्मानित किया था ?

(A) कैप्टन हॉकिंस
(C) एडवर्ड टेरी
(B) सर टॉमस रो
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 55. मयूर सिंहासन पर बैठनेवाला अन्तिम मुगल सम्राट कौन था ?

(A) शाह आलम प्रथम
(B) मोहम्मद शाह
(C) बहादुर शाह जफर
(D) जहाँदार शाह

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 56. उस क्षेत्र की पहचान कीजिए जहाँ से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होता था-

(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) बंगाल
(D) मद्रास

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 57. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची I

(अ) नागानन्द
(ब) हर्षचरित
(स) तुगलकनामा
(द) तोहफल – उल
(य) नील दर्पण

सूची II

1. बाणभट्ट
2. हर्षवर्धन -मोहहहेद्दीन
3. अमीर खुसरो
4. राजा राममोहन राय
5. अब्दे मलिक इसामी
6. दीनबन्धु मित्र

(अ) (ब) (स) (द) (य)

(A) 1 2 3 4 6
(B) 2 1 5 3 4
(C) 1 2 3 5 4
(D) 2 1 3 4 6

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 58. 1856 में निम्नलिखित कानून पारित हुआ- 1. धार्मिक असुविधा कानून

2. सती निषेध रेग्युलेशन XVII
3. हिन्दू विधवा पुनर्विवाह कानून
4. राज्य हड़पने का सिद्धान्त

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) 1 एवं 3
(B) 1 एवं 4
(C) 3 एवं 4
(D) 1, 2 एवं 4

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 59. महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता था ?

(A) एम. जी. रानाडे
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) पण्डित रामाबाई
(D) गोपाल हरि देशमुख

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 60. रेग्युलेटिंग एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत बिहार के लिए एक प्रान्तीय सभा की स्थापना हुई-

(A) 1772 ई० में
(B) 1774 ईο
(C) 1776 ई० में
(D) 1778 ई० में

VIEW ANSWER
Answer: – B

Bihar Police Practice Set Question

प्रश्न 61. हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है-

(A) 5 करोड़ वर्ष
(B) 10 करोड़ वर्ष
(C) 20 करोड़ वर्ष
(D) 25 करोड़ वर्ष

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 62. निम्नलिखित में से कौन एक पत्तन नगर नहीं है ?

(A) टोकियो
(C) न्यूयार्क
(B) कैनबरा
(D) लन्दन

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 63. आग्नेय चटटानों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) उनमें पुराजीवाश्म बहुत कम होते हैं
(B) वे जल के लिए सरंध्र होती हैं
(C) वे क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती हैं
(D) इन चट्टानों में सिलिका नहीं होती है

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 64. पारिस्थितिक सन्तुलन बनाए रखने के लिए न्यूनतम वन आवरण अनिवार्य है-

(A) सम्पूर्ण भूमि का 25%
(B) सम्पूर्ण भूमि का 50%
(C) सम्पूर्ण भूमि का 40%
(D) सम्पूर्ण भूमि का 33%

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 65. भारत के चावल के कटोरे क्षेत्र का नाम बताइए-

(A) केरल एवं तमिलनाडु
(B) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा क्षेत्र
(C) पूर्वोत्तर क्षेत्र
(D) सिन्धु-गंगा का मैदान

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 66. पत्थर के कोयले के भण्डार में कौन देश विश्व में अग्रणी है ?

(A) नेपाल
(C) न्यूजीलैण्ड
(B) चीन
(D) भारत

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 67. निम्नलिखित में से कौन भूमि-बन्धित नदी है ?

(A) ताप्ती
(C) लूनी
(B) कृष्णा
(D) नर्मदा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 68. भारत की सबसे बड़ी वाह नदी है-

(A) महानदी
(C) गंगा
(B) गोदावरी
(D) नर्मदा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 69. मानसून का निवर्तन इंगित होता है-

1. साफ आकाश से
2. बंगाल की खाड़ी में अधिक दाब परिस्थिति से
3. स्थल पर तापमान के बढ़ने से

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) केवल 1
(B) 1 एवं 2
(C) 1, 2 एवं 3
(D) 2 एवं 3

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 70. क्षेत्रफल के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है ?

1. आन्ध्र प्रदेश
3. मध्य प्रदेश
2. बिहार
4. उत्तर प्रदेश

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) 3, 2, 4, 1
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 4, 3, 2, 1
(D) 3, 4, 1, 2

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 71. मरमागाओ पत्तन स्थित है-

(A) ओडिशा में
(B) तमिलनाडु में
(C) गोवा में
(D) केरल में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 72. सबसे बड़ा हिमनद निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) कंचनजंघा
(C) गंगोत्री
(B) रूंडुन
(D) केदारनाथ

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 73. भारत में सबसे महत्त्वपूर्ण मत्स्य उद्योग है-

(A) गहरे समुद्र में
(B) अपतट में
(C) सांस्कृतिक अन्तःस्थलीय में
(D) प्राकृतिक अन्तःस्थलीय में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 74. बिहार में पहली चीनी मिल स्थापित हुई-

(A) मढ़ौरा में
(B) बेतिया में
(C) मोतिहारी में
(D) पटना में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 75. छोटानागपुर पठार-

(A) एक अग्रगम्भीर है
(B) एक गर्त है
(C) एक पदस्थली है
(D) एक समप्राय भूमि है

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 76. निम्नलिखित नदियों में कौन बिहार में गंगा से मिलती है ?

1. गण्डक
3. घाघरा
2. सोन
4. पुनपुन

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) 1, 2, 3 एवं 4
(C) 1, 3 एवं 4
(B) 1, 2 एवं 4
(D) 2 एवं 4

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 77. लोकसभा चुनाव का कोई प्रत्याशी अपनी जमानत खो देता है, यदि उसे प्राप्त न हो सके-

(A) वैध मतों का 1/3
(B) वैध मतों का 1/4
(C) वैध मतों का 1/5
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 78. लोकसभा को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व ही भंग किया जा सकता है-

(A) राष्ट्रपति द्वारा, उसकी इच्छानुसार
(B) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा, मंत्रिपरिषद् की सलाह पर
(D) राष्ट्रपति द्वारा, लोकसभा के अध्यक्ष की सलाह पर

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 79. मंत्रिपरिषद् उत्तरदायी होती है-

(A) राष्ट्रपति के प्रति
(B) प्रधानमंत्री के प्रति
(C) लोकसभा के अध्यक्ष के प्रति
(D) संसद के प्रति

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 80. यदि किसी राज्य की विधानसभा का अध्यक्ष पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र देना चाहिए-

(A) मुख्यमंत्री को
(B) राज्यपाल को
(C) उपाध्यक्ष को
(D) भारत के राष्ट्रपति को

VIEW ANSWER
Answer: -C 

Bihar Police Practice Set Question

प्रश्न 81. वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवण्टन आधारित है-

(A) 1951 की जनगणना पर
(B) 1961 की जनगणना पर
(C) 1971 की जनगणना पर
(D) 1981 की जनगणना पर

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 82. राज्यसभा को भंग करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?

(A) राष्ट्रपति को
(B) उपराष्ट्रपति को
(C) उच्चतम न्यायालय को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 83. लोकसभा का नेता कौन होता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 84. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सिलसिले में निम्नलिखित में कौन क्रम सही है ?

(A) गणतंत्र, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, सार्वभौम सत्ता सम्पन्न
(B) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, समाजवादी, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, गणतंत्र
(C) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, गणतंत्र
(D) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी, गणतंत्र

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 85. संसद के दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन आयोजित होता है-

1. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए
2. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए
3. संविधान में संशोधन से सम्बन्धित विधेयक को पारित करने के लिए
4. एक ऐसे विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हो

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) 1 एवं 4
(B) 3 एवं 4
(C) 1 एवं 2
(D) केवल 4

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 86. निम्नलिखित राज्यों में कहाँ विधान परिषद है/हैं?

1. केरल
3. दिल्ली
2. हिमाचल प्रदेश
4. बिहार

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) 1 एवं 4
(B) 1 एवं 2
(C) 2 एवं 3
(D) केवल 4

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 87. किसी राज्य में विधानपरिषद की संरचना अथवा उसका विघटन किया जा सकता है-

(A) उस राज्य की विधानसभा द्वारा
(B) संसद द्वारा
(C) संसद द्वारा, राज्यपाल की अनुशंसा पर
(D) राष्ट्रपति द्वारा, राज्यपाल की अनुशंसा पर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 88. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में कौन राज्य की विधानसभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है ?

(A) अनुच्छेद 170
(B) अनुच्छेद 176
(C) अनुच्छेद 178
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 89. पंचवर्षीय योजनाओं के मसौदे को अन्तिम रूप से कौन स्वीकृति प्रदान करता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) योजना आयोग
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 90. बिहार से लोकसभा में सांसदों की संख्या कितनी है ?

(A) 50
(C) 40
(B) 52
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 91. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारत ने सर्वाधिक प्रगति की है-

(A) चावल के उत्पादन में
(B) दालों के उत्पादन में
(C) पटसन के उत्पादन में
(D) गेहूँ के उत्पादन में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 92. भारत को एक है, उसकी – अल्पविकसित देश कहा जाता

1. नियोजन की आवश्यकता के कारण
2. तीव्र गति से जनसंख्या में वृद्धि के कारण
3. कृषि पर अधिक निर्भरता के कारण
4. औद्योगिक उन्नति की मन्द गति के कारण

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) केवल 1
(C) 2 एवं 3
(B) 1 एवं 2
(D) 2, 3 एवं 4

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 93. भारत में राज्य सरकारों के लिए आय का सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत है.

(A) भूमि कर
(B) कृषि आय कर
(C) आयात शुल्क
(D) बिक्री कर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 94. भारतीय अर्थव्यवस्था में संयुक्त क्षेत्र का क्या अभिप्राय है ?
(A) किसी उद्यम में सरकार का अंश 60% से अधिक है
(B) कोई भी वस्तु सरकार एवं निजी दोनों क्षेत्रों में उत्पादित है
(C) यह सहकारिता क्षेत्र का ही दूसरा नाम है
(D) किसी उद्यम में सरकारी एवं निजी क्षेत्र दोनों का ही सम्मिलित दायित्व है

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 95. बिहार की सिंचाई क्षमता आसन्नतः कितनी है ?

(A) 89.20 लाख हेक्टेयर
(B) 90.30 लाख हेक्टेयर
(C) 102.64 लाख हेक्टेयर
(D) 92.11 लाख हेक्टेयर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 96. किस राज्य में एक अलग संविधान है ?

(A) नागालैण्ड
(C) जम्मू-कश्मीर
(B) मिजोरम
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 97. बिहार की शस्य गहनता लगभग कितनी है ?

(A) 108%
(C) 128%
(B) 118%
(D) 138%

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 98. जिला नियोजन एवं विकास परिषद् का प्रधान कौन होता है ?

(A) राज्य का वित्तमंत्री
(B) जिला विकास पदाधिकारी
(C) जिला नियोजन पदाधिकारी
(D) राज्य का मुख्यमंत्री

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 99. बिहार में कृषि का स्वरूप क्या है ?

1. जीवनदायी
3. निर्यातोन्मुखी
2. व्यावसायिक
4. आत्म-निर्भर

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) केवल 1
(B) 2 एवं 3
(C) केवल 2
(D) केवल 4

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 100. बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया ?

(A) आजीविकों ने
(B) थारुओं ने
(C) जैनों ने
(D) तान्त्रिकों ने

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police ka Practice Set Question 

Bihar Police Practice Set Question – 1
Bihar Police Practice Set Question – 2
Bihar Police Practice Set Question – 3
Bihar Police Practice Set Question – 4
Bihar Police Practice Set Question – 5
Bihar Police Practice Set Question – 6
Bihar Police Practice Set Question – 7
Bihar Police Practice Set Question – 8
Bihar Police Practice Set Question – 9
Bihar Police Practice Set Question – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *