Bihar Police Constable Hindi ध्वनि एवं वर्ण

Bihar Police Constable Hindi ध्वनि एवं वर्ण

Bihar Police Constable Hindi ध्वनि एवं वर्ण: दोस्तों अगर आप लोग बिहार पुलिस कांस्टेबल या अन्य किसी भी कॉम्पिटेटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोग हिंदी विषय में पूछे जाने वाले प्रश्नों से जरूर भागते होंगे आप लोगों को बता दे कि इस पेज में ध्वनि एवं वर्ण से सभी तरह के प्रश्न एवं कांसेप्ट को बहुत ही बेहतर तरीके से बताया गया है, हिंदी व्याकरण के इस चैप्टर से आपकी परीक्षा में प्रश्न पूछे जा सकते हैं आप लोग एक बार जरूर पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों को जरूर प्रेक्टिस करें।

ध्वनि एवं वर्ण

व्याकरण किसे कहते हैं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

व्याकरण : किसी भाषा का व्याकरण वह शास्त्र है जो हमें उस भाषा में शुद्ध शुद्ध बोलना, शुद्ध-शुद्ध लिखना तथा शुद्ध-शुद्ध पढ़ना सिखाता है । जो व्यक्ति किसी भाषा के अक्षरों, शब्दों और वाक्यों एवं व्याकरण के नियमों से परिचित नहीं रहता वह न तो लिख है और न शुद्ध बोल सकता है और जो शुद्ध लिखना बोलना नहीं जानता, सभ्य समाज में उसका आदर नहीं होता ।

व्याकरण कितने भेद है?

व्याकरण के विभाग – भाषा के तीन खंड हैं – अक्षर, शब्द और वाक्य । इन तीनों को अलग-अलग करने के लिए व्याकरण के भी तीन खंड हैं

(क) वर्ण या अक्षर – विचार-व्याकरण के इस विभाग में अक्षरों के आकार, उच्चारण और मिलने की रीति बतलायी जाती है ।
(ख) शब्द – विचार व्याकरण के इस विभाग में शब्दों के भेद, रूपान्तर और उनसे वाक्य बनाने के नियम बतलाये जाते हैं ।
(ग) वाक्य- विचार – व्याकरण के इस विभाग में शब्दों का परस्पर सम्बन्ध और उनसे वाक्य बनाने के नियम बतलाये जाते हैं ।

ध्वनि : ध्वनि उसे कहते हैं, जो कानों से सुनाई देती है । अ, आ, इ, ई अथवा क, ख, ग, घ आदि को जब मुँह से उच्चारित किया जाता है और कानों से सुना जाता है तो इन्हें ध्वनियाँ कहते हैं। भाषा का आरंभ ध्वनि से होता है।

वर्ण की परिभाषा क्या है?

वर्ण : वर्ण के अर्न्तगत वे सभी मूल ध्वनि आती हैं, जिनका किसी प्रकार खंडन नहीं किया जा सकता है । जैसे आ, आ, क, ख, च, इत्यादि ।

वर्ण के कितने भेद हैं? 

र्ण के दो भेद होते हैं – (1) स्वर वर्ण तथा (2) व्यंजन वर्ण

(1) स्वर वर्ण : स्वर वर्ण वह वर्ण है, जिसका उच्चारण बिना किसी अन्य वर्णों की सहायता से होता है। जैसे-अ, आ, ई, ऊ इत्यादि । स्वर वर्ण की कुल संख्या 11 है ।

स्वर वर्ण के भेद-

(i) ह्रस्व स्वर वर्ण : जैसे – अ, इ, उ, ऋ
(ii) दीर्घ स्वर वर्ण : जैसे – आ, ई, ऊ
(iii) संयुक्त स्वर वर्ण : जैसे – ए, ऐ, ओ, औ

(2) व्यंजन वर्ण : व्यंजन वर्ण वह है जिसका उच्चारण स्वर वर्ण की सहायता से किया जाता है। जैसे- क, ख, च, छ, त थ इत्यादि । अर्थात् कवर्ग, चवर्ग, तवर्ग, पवर्ग इत्यादि ।

वर्णउच्चारण स्थानवर्ण के नाम
क, ख, ग, घ, ङकंठकण्ठ्य
ह, अ, आ, : (विसर्ग)कंठकण्ठ्य
च, छ, ज, झ, ञतालुतालव्य
इ, ई, य, और शतालुतालव्य
ट, ठ, ड, ढ, ण, ॠ, र, और षमूर्द्धामूर्द्धन्य
त, थ, द, ध, न, ल और सदन्तदन्त्य
प, फ, ब, भ, म, उ, ऊओष्ठओष्ठ्य
ए, ऐकंठ + तालुकंठतालव्य
ओ, औकंठ + ओष्ठकठौष्ठ्य
व,दंत + ओष्ठदन्तौष्ठ्य
ङ, ञ, ण, न, म नासिकअनुनासिक
वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Bihar Police Constable Hindi ध्वनि एवं वर्ण Question Answer

निर्देश – ( प्रश्न 1 से 10 तक) : नीचे के प्रश्नों में तीन स्वर वर्ण और एक व्यंजन वर्ण हैं। आप इस व्यंजन वर्ण को चुनें और चार विकल्पों में एक सही विकल्प का चयन करें ।

1.

(A) क
(B) अ
(C) ए
(D) उ

View Answer
A

2.

(A) अ
(B) आ
(C) च
(D) ए

View Answer
C

3.

(A) उ
(B) ऊ
(C) ऐ
(D) ख

View Answer
D

4.

(A) ए
(B) ऐ
(C) त
(D) ऊ

View Answer
C

5.

(A) ओ
(B) म
(C) औ
(D) अं

View Answer
B

6.

(A) भ
(B) अ
(C) आ
(D) ई

View Answer
A

7.

(A) उ
(B) न
(C) ओ
(D) औ

View Answer
B

8.

(A) ऐ
(B) ऐ
(C) ड
(D) अ:

View Answer
C

9.

(A) अ
(B) आ
(C) इ
(D) ढ़

View Answer
D

10.

(A) ई
(B) उ
(C) ख
(D) ऊ

View Answer
C

Bihar Police Constable Hindi व्याकरण Questions in Hindi

निर्देश – ( प्रश्न 11 से 20 तक ) : नीचे के प्रश्नों में तीन व्यंजन वर्ण और एक स्वर वर्ण हैं । आप इस स्वर वर्ण को चुनें और चार विकल्पों में एक सही विकल्प का चयन करें ।

11.

(A) चा
(B) त
(C) ए
(D) र

View Answer
C

12.

(A) क
(B) आ
(C) टा
(D) च

View Answer
B

13.

(A) प
(B) ऊ
(C) स
(D) त

View Answer
B

14.

(A) ए
(B) प
(C) ड
(D) ल

View Answer
A

15.

(A) ओ
(B) ल
(C) छ
(D) ञ

View Answer
A

16.

(A) ल
(B) थ
(C) आ
(D) प

View Answer
C

17.

(A) न
(B) थं
(C) प
(D) औ

View Answer
D

18.

(A) छ
(B) ऐ
(C) क
(D) ङ

View Answer
B

19.

(A) ट
(B) आ
(C) र
(D) ढ़

View Answer
B

20.

(A) थ
(B) उ
(C) ट
(D) क्ष

View Answer
B

Bihar Police Hindi ध्वनि एवं वर्ण Question Answer

निर्देश – ( प्रश्न 21 से 25 तक) : नीचे कुछ वर्ण लिखें गये हैं । उनके उच्चारण स्थान चार विकल्प में दिए गए हैं। केवल एक विकल्प ही सही है । इस सही विकल्प का चयन करें ।

 

21. क का उच्चारण स्थान क्या है ?

(A) दन्त
(B) कंठ
(C) मूर्द्धा
(D) ओष्ठ

View Answer
B

22. ट का उच्चारण स्थान क्या है ?

(A) दन्त
(B) कंठ
(C) मूर्द्धा
(D) ओष्ठ

View Answer
C

23. ठ का उच्चारण स्थान क्या है ?

(A) दन्त
(B) कंठ
(C) मूर्द्धा
(D) ओष्ठ

View Answer
C

24. फ का उच्चारण स्थान क्या है ?

(A) दन्त
(B) कंठ
(C) मूर्द्धा
(D) ओष्ठ

View Answer
D

25. झ का उच्चारण स्थान क्या है ?

(A) दन्त
(B) कंठ
(C) तालु
(D) ओष्ठ

View Answer
C


Bihar Police हिंदी गद्यांश बहुवैकल्पीय प्रश्न उत्तर

हिंदी गद्यांश – 1
हिंदी गद्यांश – 2
हिंदी गद्यांश – 3
हिंदी गद्यांश – 4
हिंदी गद्यांश – 5

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *