हिंदी अपठित गद्यांश प्रैक्टिस बिहार पुलिस कांस्टेबल

हिंदी अपठित गद्यांश प्रैक्टिस बिहार पुलिस कांस्टेबल
अवतरण – 17

हिंदी अपठित गद्यांश प्रैक्टिस बिहार पुलिस कांस्टेबल: शिक्षक के चार पुत्र हैं। चारों पढ़े-लिखे हैं। चारों की शादी हो चुकी । प्रथम पुत्र की पत्नी का नाम अंजू, दूसरे की रीता, तीसरे की रिंकी तथा चौथे की पूनम है। चारों के कुल चार संतान हैं। पहले, दूसरे, तीसरे को । एक-एक पुत्र तथा चौथे को एक पुत्री है। वे चारों भाई बड़ी ही तल्लीन और । सामाजिक प्रतिष्ठा से जीवन-यापन करते हैं। शिक्षक के लगन, मेहनत का फल है कि ये चारों अपना जीवन अच्छी तरह बिता रहे हैं। शिक्षक को एक छोटी पुत्री है जिसकी शादी एक बैंक कर्मचारी से हुई है । उनको भी एक पुत्र और एक पुत्री है । यही समाज है तथा यही एक छोटा-सा परिवार है । इस संयुक्त परिवार की एक खासियत है कि इसकी एकता एक मिसाल है, शायद यह औरों के लिए एक आदर्श के रूप में है । हमारे समाज को इनसे शिक्षा लेना चाहिए । हिंदी अपठित गद्यांश प्रैक्टिस बिहार पुलिस कांस्टेबल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हिंदी अपठित गद्यांश प्रैक्टिस बिहार पुलिस कांस्टेबल

प्रश्न 1. शिक्षक के कितने पुत्र हैं ?

(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) दस

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 2. शिक्षक के पहले पुत्र से कितने पुत्र थे ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 3. शिक्षक की कितनी पुत्रियाँ हैं ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 4. शिक्षक की पुत्री की शादी किससे हुई है ?

(A) रेलवे कर्मचारी
(B) स्कूल कर्मचारी
(C) सचिवालय कर्मचारी
(D) स्टेट बैंक कर्मचारी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 5. शिक्षक का परिवार कैसा परिवार है ?

(A) संयुक्त परिवार
(B) एकल परिवार
(C) दोनों का मिश्रण
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

हिंदी अपठित गद्यांश प्रैक्टिस बिहार पुलिस कांस्टेबल


हिंदी अपठित गद्यांश प्रैक्टिस बिहार पुलिस कांस्टेबल

अपठित गद्यांश – 1
अपठित गद्यांश – 2
अपठित गद्यांश – 3
अपठित गद्यांश – 4
अपठित गद्यांश – 5
अपठित गद्यांश – 6
अपठित गद्यांश – 7
अपठित गद्यांश – 8
अपठित गद्यांश – 9
अपठित गद्यांश – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *