बिहार पुलिस हिंदी गद्यांश (अवतरण)

बिहार पुलिस हिंदी गद्यांश (अवतरण)
अवतरण – 16

बिहार पुलिस हिंदी गद्यांश (अवतरण) : भारत जैसे देश के लिए सहकारिता की पद्धति को अपनाना विशेष रूप से आवश्यक है । इसका कारण यह है कि भारत में छोटे किसानों तथा व्यापारियों की संख्या ही अधिक I ये लोग निर्धनता तथा विवशता के चक्र में बुरी तरह से फँसे हुए हैं। सहकारिता ही इनकी शक्तियों को एक सूत्र में पिरोकर उनका उद्धार कर सकती है। कृषि के क्षेत्र में तो सहकारिता की पद्धति विशेष रूप से उपयोगी है। इसकी सहायता से खेतों को बड़ा किया जा सकता है तथा क्रय-विक्रय का समुचित प्रबन्ध हो सकता है। गृह उद्योगों के विकास के लिए भी सहकारिता की पद्धति बहुत लाभकारी है । बैंक, व्यापार तथा यातायात के क्षेत्र में भी सहकारिता के आधार पर संगठन किया जा सकता है 1 सहकारिता के सिद्धांतों की इन विशिष्टताओं को दृष्टि में रखकर ही हमारी पंचवर्षीय योजनाओं में सहकारिता को बहुत ऊँचा स्थान दिया गया है। योजना आयोग का यह विचार है कि अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में सहकारिता का अधिकाधिक उपयोग किया जाना चाहिए । बिहार पुलिस हिंदी गद्यांश (अवतरण) 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार पुलिस हिंदी गद्यांश (अवतरण)

प्रश्न 1. सहकारिता का अर्थ है-

(A) सहानुभूतिपूर्वक कार्य करना
(B) अपनी प्रगति के लिए कार्य करना
(C) मिल-जुलकर कार्य करना
(D) दूसरों के लिए कार्य करना

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 2. सहकारिता का मुख्य उद्देश्य है-

(A) धन का समान वितरण
(B) पंचवर्षीय योजनाओं को सफल बनाना
(C) निर्धनों की शक्तियों को एकजुट करना
(D) छोटे कृषकों और व्यापारियों के आर्थिक स्तर को उठाना

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 3. सहकारिता निर्धन किसानों का उद्धार कर सकती है-

(A) उनकी शक्तियों से अवगत होकर
(B) उनकी वास्तविक दशा का परिचय देकर
(C) उन्हें एक सूत्र में पिरोकर तथा उनका आर्थिक स्तर विकसित कर
(D) उन्हें कृषि सम्बन्धी सुविधाएँ दिलाकर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 4. योजना आयोग के अनुसर सहकारिता का अधिकाधिक उपयोग किया जाना चाहिए-

(A) कृषकों की दशा सुधारने में
(B) अर्थव्यवस्था के विविध क्षेत्रों में
(C) विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में
(D) योजना के विभिन्न क्षेत्रों में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 5. प्रस्तुत अवतरण का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक है-

(A) सहकारिता और कृषक
(B) सहकारिता से लाभ
(C) सहकारिता और योजना आयोग
(D) सहकारिता और गृह उद्योग

VIEW ANSWER
Answer: – B

बिहार पुलिस हिंदी गद्यांश (अवतरण)


बिहार पुलिस कांस्टेबल हिंदी अपठित गद्यांश प्रैक्टिस SET

अपठित गद्यांश – 1
अपठित गद्यांश – 2
अपठित गद्यांश – 3
अपठित गद्यांश – 4
अपठित गद्यांश – 5
अपठित गद्यांश – 6
अपठित गद्यांश – 7
अपठित गद्यांश – 8
अपठित गद्यांश – 9
अपठित गद्यांश – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *