Bihar Police Constable Hindi शब्द रचना एवं शब्द भेद

Bihar Police Constable Hindi शब्द रचना एवं शब्द भेद

Bihar Police Constable Hindi शब्द रचना एवं शब्द भेद: बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में हिंदी व्याकरण के शब्द रचना एवं शब्द भेद (Bihar Police Constable Hindi शब्द रचना एवं शब्द भेद) का पूरा कॉन्सेप्ट इस पेज में दिया गया है दोस्तों अगर आप लोग भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस पेज में आप लोगों को कॉन्सेप्ट के साथ कुछ प्रश्न दिए गए हैं जिसको आप लोग जरूर पढ़ें आप लोगों के बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

शब्द रचना एवं शब्द भेद
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शब्द – वर्णों के मेल से बने सार्थक ध्वनि समूह को शब्द कहते हैं ।

उदाहरण –

ह् + आ + थ् + ई = हाथी
घ् + ओ + ड् + आ = घोड़ा
आ + म् + अ = आम
च् + आ + व् + अ + ल् + अ = चावल

शब्दों के भेद

हिन्दी व्याकरण में शब्दों के भेद चार प्रकार से किये जाते हैं-

(1) अर्थ की दृष्टि से
(2) उद्गम की दृष्टि से
(3) रचना की दृष्टि से
(4) प्रयोग या व्यवहार की दृष्टि से

अर्थ की दृष्टि से शब्द के भेद

अर्थ की दृष्टि से शब्द के दो भेद होते हैं-

(1) सार्थक शब्द और (2) निरर्थक शब्द ।

1. सार्थक शब्द – वैसे शब्द सार्थक कहे जाते हैं जिनका कुछ न कुछ अर्थ होता है। जैसे – कलम, कमल, घर, दीवार आदि ।

2. निरर्थक शब्द – ऐसे शब्द निरर्थक यानी बिना अर्थ के होते हैं । जैसे- टी-टी, कें-कं, पे-पें घे घें आदि ।

उद्गम की दृष्टि से शब्द के भेद 

उद्गम की दृष्टि सेशब्द के चार भेद होते हैं-

(1) तत्सम ( 2 ) तद्भव (3) देशज और (4) विदेशज ।

1. तत्सम – संस्कृत के वे शब्द जो अपना रूप बदले बिना मूलरूप में ही हिन्दी में आ गये हैं, उन्हें तत्सम कहते हैं । जैसे- अवकाश, ध्वनि, वृक्ष, दुग्ध, हस्त, पुत्र, शिक्षा आदि ।

2. तद्भव – संस्कृत के ऐसे शब्द जो रूप बदलकर हिन्दी में आ गये हैं, उन्हें तद्भव कहा जाता है। जैसे- हाथ, रात, खेत, किसान, दूध, आग, मुँह, काम, कपूर आदि ।

3. देशज – जो शब्द देश के भीतर प्रचलित बोल-चाल की भाषा से हिन्दी में आ गए हैं, उन्हें देशज कहा जाता है । जैसे- डोरी, पगड़ी, जूता, पैसा, डोरा, पेट, खिचड़ी आदि ।

4. विदेशज – जो शब्द अंग्रेजी, अरबी, उर्दू, फारसी आदि भाषा से हिन्दी में आ गये है, उन्हें विदेशज कहते हैं ।

जैसे-

अंग्रेजी से – टेबुल, बेंच, स्कूल, कम्पनी, पुलिस, गार्ड आदि ।
अरबी से – अखबार, कलम, किताब, कानून, तारीख, रईस आदि ।
फारसी से – आदमी, आसमान, गर्दन, गुलाब, चीज, जमीन आदि ।

रचना की दृष्टि से शब्द के भेद

रचना की दृष्टि से शब्द के तीन भेद होते हैं-

(1) रूढ़, (2) यौगिक और (3) योगरूढ़ ।

1. रूढ – जिन शब्दों के अलग-अलग खंडों का कोई अर्थ नहीं होता, उसे रूढ़ शब्द कहते हैं । जैसे-घर, आज, कल, यहाँ, वहाँ, छोटा, पुस्तक, गाड़ी आदि ।
2. यौगिक – जिन शब्दों के खंडों के अलग-अलग अर्थ होते हैं उन्हें यौगिक शब्द कहते हैं। जैसे- विद्यालय, विद्यार्थी, स्नानघर, अनपढ़, बैलगाड़ी आदि ।
3. योगरूढ़ – जो शब्द सामान्य अर्थ को छोड़कर विशेष अर्थ बताते हं, उसे योगरूढ़ कहते हैं। जैसे- जलज, पंकज, दशानन, जलद् लम्बोदर आदि ।

प्रयोग या व्यवहार की दृष्टि से शब्द के भेद

– प्रयोग या व्यवहार की दृष्टि से शब्द के दो भेद हैं-

(1) अविकारी शब्द और
(2) विकारी शब्द ।

(1) अविकारी शब्द – अविकारी शब्द मूलरूप से अव्यय हैं। इनका रूप लिंग, वचन, कारक और पुरुष के अनुसार नहीं बदलते हैं । जैसे- आज, कल, यहाँ, वहाँ, लेकिन, परन्तु, सदा आदि ।

(2) विकारी शब्द – विकारी शब्द ऐसे शब्द होते हैं जिनके रूप लिंग, वचन, कारक और पुरुष के अनुसार बदलते हैं। इसके चार भेद होते हैं-

(1) संज्ञा (2) सर्वनाम (3) विशेषण तथा (4) क्रिया ।

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निर्देश – ( प्रश्न 1 से 15 तक) प्रत्येक वर्ग में चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से कौन-सा एक शब्द तत्सम है ?

शब्द रचना एवं शब्द भेद Question Answer

1.

(A) धूम्र
(B) हाथ
(C) माला
(D) धूप

View Answer
A

2.

(A) उछाह
(B) उत्साह
(C) उच्छास
(D) गुफा

View Answer
B

3.

(A) क्षत्रिय
(B) क्षत्री
(C) खत्री
(D) गेहूँ

View Answer
C

4.

(A) चोंच
(B) ग्रीवा
(C) कतरनी
(D) होठ

View Answer
B

5.

(A) उपास
(B) अकाज
(C) कंकण
(D) करोड़

View Answer
C

6.

(A) गोधूम
(B) चावल
(C) जोधा
(D) मामा

View Answer
A

7.

(A) चंचु
(B) गर्दन
(C) मुखड़ा
(D) कंगन

View Answer
A

8.

(A) चैत
(B) क्वार
(C) महीना
(D) फाल्गुन

View Answer
D

9.

(A) मारग
(B) याचक
(C) जोति
(D) कोयल

View Answer
B

10.

(A) धरनी
(B) धरती
(C) धैर्य
(D) निवाह

View Answer
C

11.

(A) मामा
(B) लोमश
(C) भगत
(D) घोसी

View Answer
B

12.

(A) गात्र
(B) शरीर
(C) कन्नौजिया
(D) भानजा

View Answer
A

13.

(A) जय
(B) जब
(C) जाचक
(D) जोधा

View Answer
A

14.

(A) अच्छत
(B) अक्षप
(C) काठ
(D) औतार

View Answer
B

15.

(A) अनमना
(B) असीस
(C) उलूक
(D) कंगन

View Answer
C

शब्द रचना एवं शब्द भेद Bihar Police Hindi Practice

निर्देश – ( प्रश्न 16 से 30 तक ) : प्रत्येक वर्ग में चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से कौन-सा एक शब्द तद्भव है ?

16.

(A) मामा
(B) पितृव्य
(C) पौत्र
(D) वयोवृद्ध

View Answer
A

17.

(A) निडर
(B) दोपहर
(C) साहस
(D) रेलगाड़ी

View Answer
A

18.

(A) चित्रकार
(B) अवतार
(C) स्वामी
(D) पत्थर

View Answer
D

19.

(A) कर्त्तरा
(B) पुस्तक
(C) गात्र
(D) जेठ

View Answer
D

20.

(A) कुक्कुर
(B) श्वान
(C) कूकुर
(D) सिंह

View Answer
C

21.

(A) चकवा
(B) चित्रक
(C) वधिक
(D) स्टेशन

View Answer
A

22.

(A) कागज
(B) कतरनी
(C) घोषी
(D) क्षण

View Answer
B

23.

(A) भागनेय
(B) पत्नी
(C) भतीजा
(D) मातुल

View Answer
C

24.

(A) जनवासा
(B) काक
(C) कुष्ठ
(D) वाल्मीकि

View Answer
A

25.

(A) कान्यकुब्ज
(B) सिंगल
(C) कोयल
(D) यश

View Answer
C

26.

(A) गाहक
(B) ग्राहक
(C) अक्षत
(D) महल

View Answer
A

27.

(A) राजा
(B) सम्राट
(C) ज्योति
(D) रोशनी

View Answer
A

28.

(A) पथिक
(B) यात्री
(C) मारग
(D) अजीर्ण

View Answer
C

29.

(A) शीशम
(B) आम्र
(C) शिंशुमा
(D) शैशव

View Answer
A

30.

(A) वाल्मीकि
(B) यव
(C) नदी
(D) बालक

View Answer
A


Bihar Police Constable Hindi Practice

S.N.Bihar Police Constable Hindi Practice
1.Bihar Police Constable Hindi ध्वनि एवं वर्ण
2.हिंदी अपठित गद्यांश प्रैक्टिस बिहार पुलिस कांस्टेबल
3.बिहार पुलिस हिंदी गद्यांश (अवतरण)
4.बिहार पुलिस हिंदी गद्यांश प्रैक्टिस
5.हिंदी अपठित गद्यांश बिहार पुलिस कांस्टेबल
6.बिहार पुलिस कांस्टेबल हिंदी गद्यांश (अवतरण) प्रैक्टिस
7.बिहार पुलिस कांस्टेबल हिंदी अवतरण प्रैक्टिस PDF
8.Bihar Police Hindi अपठित गद्यांश Objective Questions In Hindi PDF
9.Bihar Police Constable Hindi Unseen Passages

Bihar Police Constable Practice Set

1.बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट – 1
2.बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट – 2
3.बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट – 3
4.बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट – 4
5.बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट – 5
6.बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट – 6
7.बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट – 7
8.बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट – 8
9.बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट – 9
10.बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *