Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi: बिहार पुलिस कांस्टेबल के प्रैक्टिस सेट नंबर 43 का सॉल्यूशन इस पेज में दिया गया है, अगर आप लोग बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर दिए गए सभी प्रश्नों (Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi) को पढ़ें और पिछले प्रैक्टिस सेट का भी सॉल्यूशन नीचे दिया गया है। Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रश्न 1. प्रकाशिकी में u, v एवं के बीच संबंध है-
(A) 1/f =(1/u) + (1/v)
(B) 1/u =(1/f) * (1/v)
(C) 1/f =(1/u) . (1/v)
(D) 1/v =(1/f) . (1/u)

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 2. प्रत्येक 10 ओम मान के दो प्रतिरोधकों कोसमानांतर में जोड़े जाने से, संयोजन का प्रभावीमान क्या होगा ?

(A) 4 ओम
(C) 6 ओम
(B) 5 ओम
(D) 7 ओम

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 3. सूर्य प्रकाश के फोकस हेतु निम्नलिखित में से किसका प्रयोग होता है ?

(A) समतल दर्पण
(B) अवतल लेंस
(C) अवतल दर्पण
(D) उत्तल दर्पण

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 4. गुरुत्वीय नियतांक G का मान है-

(A) 3.766 × 10-11 Nm2
(B) 6.673 × 10-11 Nm2 kg-2
(C) 980Nm2
(D) 9.8 ms.

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 5. केप्लर के ग्रहीय गति का प्रथम नियम के अनुसार, ग्रह की गति होती है-

(A) सीधी रेखाओं में
(B) दीर्घवृत्तीय कक्षाओं में
(C) वृत्तीय कक्षाओं में
(D) एक परवलय में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 6. प्रकाश तरंग सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

(A) हाइगेन्स
(B) न्यूटन
(C) फूकाऊ
(D) मिचेलसन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 7. प्रकाश वर्ष की इकाई है।

(A) दूरी
(B) समय
(C) भार
(D) प्रकाश की तीव्रता

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 8. भारत द्वारा प्रक्षिप्त उपग्रह है-

(A) भास्कर
(B) वरुण
(C) आर्यभट्ट
(D) अग्नि

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 9. स्थायी चुम्बक बनाने हेतु प्रयुक्त पदार्थ है-

(A) मृदु लोहा
(B) इस्पात
(C) पीतल
(D) काँसा

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 10. वाट = वोल्ट x …….

(A) ओम
(B) ऐम्पियर
(C) मीटर
(D) हर्ट्ज

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 11. आसमान नीला दिखता है, कारण है-

(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का प्रकीर्णन
(D) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 12. चंद्रग्रहण होता है जब-

(A) चन्द्रमा, सूर्य एवं पृथ्वी के बीच आती है
(B) पृथ्वी, सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच आती है
(C) सूर्य, पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच आता है
(D) सूर्य, चन्द्रमा एवं पृथ्वी एक ही रेखा में नहीं होते हैं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 13. 2 किलोग्राम ताँबा का 303 K से 353K तक तापक्रम बढ़ाने के लिये आवश्यक ऊष्मा क्या है ? (ताँबा की विशिष्ट ऊष्माधारिता = 385 J/ kg/K)

(A) 3.85
(C) 38.5
(B) 38500
(D) 0.385

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 14. टेप रिकार्डर में टेप पर शब्द को रिकॉर्ड किया जाता है-

(A) परिवर्ती चुम्बकीय क्षेत्र के रूप में
(B) परिवर्ती वैद्युतिक प्रतिरोध के रूप में
(C) परिवर्ती शब्द के रूप में
(D) परिवर्ती मोटाई के रूप में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 15. रीड बिना नलिका वाद्य है-

(A) हारमोनियम
(C) नादस्वरम
(B) बाँसुरी
(D) वायलिन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 16. बेकेलाइट …… से उपलबध किया जाता है।

(A) फिनॉल एवं बेंजल्डिहाइड
(B) फिनॉल एवं फार्मेल्डिहाइड
(C) फिनॉल एवं एसीटल्डिहाइड
(D) फिनॉल एवं एसीटोन

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 17. हाइड्रोजन की द्रव्यमान संख्या है-

(A) 2.5
(C) 1.8
(B) 1
(D) 3

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 18. सोडा वाटर की प्रस्तुति में कौन-सा गैस का प्रयोग होता है ?

(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) क्लोरीन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) अमोनिया

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 19. निम्नलिखित यौगिकों में से कौन आयोडोफार्म अभिक्रिया देता है ?

(A) एसीटोन
(C) बेंजोफेनॉन
(B) बेंजल्डिहाइड
(D) मिथाइल ऐल्कोहॉल

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 20. ऑक्सेलिक एसिड (H2C2O2) में C की ऑक्सीकरण संख्या है-

(A) 4
(C) 3
(B) 2
(D) 1

VIEW ANSWER
Answer: – C

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi

प्रश्न 21. ताँबा का शत्रु कौन – सा तत्त्व है ?

(A) गंधक
(C) हाइड्रोजन
(B) कार्बन
(D) नाइट्रोजन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 22. कार्बन एवं हाइड्रोजन को छोड़कर, पिरीडिन में होता है-

(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) गंधक
(D) क्लोरीन

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 23. स्टेनलेस इस्पात …….. का एक मिश्रधातु है

(A) इस्पात + क्रोमियम + निकेल
(B) इस्पात + सिल्वर + निकेल
(C) इस्पात + निकेल + एलुमिनियम
(D) इस्पात + क्रोमियम + एलुमिनियम

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 24. ब्रोमीन जल को रंगहीन करनेवाला यौगिक है-

(A) एथेन
(B) बेन्जीन
(C) एसीटिलीन
(D) एथेनॉल

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 25. कार्बन मोनाक्साइड है-

(A) अम्लीय
(C) उदासीन
(B) क्षारीय
(D) उभयावेशी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 26. निम्नलिखित में से कौन एक संक्रमण तत्व है ?

(A) हीलियम
(C) तांबा
(B) सोडियम
(D) फ्लोरीन

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 27. समावयव 7N14 में होते हैं-

(A) 7 इलेक्ट्रॉन
(B) 7 प्रोटॉन
(C) 7 न्यूट्रॉन
(D) इनमें से सभी

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 28. पारमाण्विक संख्या 17 एवं द्रव्यमान संख्या 35 एक क्लोरीन के परमाणु के नाभिक में होते हैं-

(A) 18 प्रोटॉन
(B) 18 न्यूट्रॉन
(C) 35 न्यूट्रॉन
(D) 35 प्रोटॉन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 29. जलविश्लेषण पर स्टार्च देता है-

(A) CO2 एवं H2O
(B) फ्रूक्टोज
(C) सूक्रोज
(D) ग्लूकोज

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 30. किण्वन प्रक्रिया में निम्न में से कौन सहायता करता है ?

(A) अभिक्रिया का तापक्रम निम्न रखना
(B) अभिक्रिया को कुछ दिनों के लिये छोड़ देना
(C) अभिक्रिया को गर्म करना
(D) किण्वकों को मिलाना

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 31. ‘हेस्पेरीडियम का एक उदाहरण है-

(A) केला
(C) नींबू
(B) अमरूद
(D) अंगूर

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 32. धान का तिनका का कठोरपन का कारण है-

(A) सख्त तंतु
(B) पत्थर कोशिका
(C) कोलेनकाइमा
(D) सिलिका

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 33. सोरी ( Sori ) के साथ पत्तियाँ जाने जाते हैं-

(A) शलक पत्तियाँ
(B) स्पोरोफील
(C) छोटी पत्ती
(D) मिश्र पत्ती

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 34. निम्न में से किस पौधा का प्रयोग पीलिया के उपचार में होता है ?

(A) हिबिस्कस
(C) एक्लीप्टा
(B) मूसा
(D) क्रोटालारिया

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 35. मेंडल ने अपने शोध के लिए जिस पौधे का प्रयोग किया वह था-

(A) सेम पौधा
(C) मटर पौधा
(B) बैंगन पौधा
(D) बेंगाल ग्राम पौधा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 36. कोशिका में आनुवंशिक पदार्थ है-

(A) डी.एन.ए.
(C) जीन
(B) क्रोमोजोम
(D) माइटोकॉण्ड्रिया

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 37. निम्न जोड़ियों की विवेचना कीजिए-

1. राबर्ट कॉच – एन्थ्राक्स बैक्टिरीयम
II. एडवार्ड जेनर – टीका
III. पास्तुर – रैबीज
IV. इमील वान बेहरिंग – परोक्ष रोधक्षमता

इन जोड़ियों में कौन सही जोड़ी है ?

(A) केवल I
(B) II, III एवं IV
(C) I, II एवं IV
(D) I, II, III एवं IV

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 38. मानव त्वचा का अध्ययन करनेवाले विज्ञान की शाखा कहलाती है-

(A) फिजियोलॉजी
(B) एनॉटमी
(C) बायो-केमिस्ट्री
(D) डारमेटोलॉजी

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 39. SCP का एक स्रोत स्पीरूलिना है-

(A) नील, हरा शैवाल
(B) लाल शैवाल
(C) फफूंदी
(D) जीवाणु

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 40. आँख की संरचना में निम्नलिखित स्तर पाये जाते हैं

I. नेत्रश्लेष्मला
II. रंजितपटल
III. दृष्टिपटल
IV. श्वेतपटल

बाहर से अंदर तक इन स्तरों के सही क्रम हैं-

(A) IV, I, III, II
(B) IV, I, II, III
(C) I, IV, II, III
(D) I, IV, III, II

VIEW ANSWER
Answer: -B 

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi

प्रश्न 41. दक्षिण अफ्रीका सामान्यतया से संबंधित होते हैं।

(A) दात्र कोशिका रक्ताल्पता
(B) कुष्ठ
(C) आँख का विकार
(D) बन्ध्यता

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 42. क्लोरोफिल …. की उपस्थिति में बनता है।

(A) ताँबा
(B) जस्ता
(C) एलुमिनियम
(D) मैग्नीशियम

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 43. प्रकाशानुवर्तन (Phototropism) में जुड़े हुए हॉर्मोन है-

(A) ऑक्सीन
(B) गिब्बेरेलीन
(C) कीनेटिन
(D) विटामिन

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 44. आनुवंशिकता का जनक है-

(A) ग्रेगर मेंडल
(B) ह्यूगो डी व्रीज
(C) रॉबर्ट हुक
(D) लीनियस

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 45. आर. एन. ए. का मुख्य कार्य है-

(A) कार्बोहाइड्रेट संश्लेषण
(B) लिपिड संश्लेषण
(C) प्रोटीन संश्लेषण
(D) कोई विशेष कार्य नहीं है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 46. क्षुद्रतम एंगियोस्पर्म है-

(A) यूट्रीकूलारिया
(B) वोल्फिया
(C) आराबीडोपसिस
(D) सेरेटोफाइलम

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 47. केंचुएं में क्लेटलम खंड होते हैं-

(A) 12, 13, 14 एवं 15
(B) 13, 14, 15 एवं 16
(C) 14, 15, 16 एवं 17
(D) 15, 16, 17 एवं 18

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 48. मनुष्य में प्रति मिनट हृदस्पंद होता है-

(A) 72
(C) 58
(B) 67
(D) 90

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 49. मस्तिष्क ज्वर जिस जीवदेह के कारण होता है, वह है-

(A) कुत्ता
(B) जीवाणु
(C) कबूतर
(D) सुअर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 50. टर्नर के संलक्षण के उत्तरदायी क्रोमोजोमों की संख्या है-

(A) 46
(C) 45
(B) 48
(D) 60

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 51. स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे ?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) डा. राजेन्द्र प्रसाद

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 52. निम्नलिखित में से कौन असहयोग आंदोलन से जुड़े हुए थे ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) लाला लाजपत राय
(D) डा. राजेन्द्र प्रसाद

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 53. होमरूल लीग की स्थापना किसने की ?

(A) एनी बेसेन्ट
(B) महात्मा गांधी
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) सुभाषचन्द्र बोस

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 54. बक्सर का युद्ध …….ई. में ई. में हुआ था ।

(A) 1764
(B) 1864
(C) 1834
(D) 1744

VIEW ANSWER
Answer: –  A

प्रश्न 55. मगध एवं इसकी राजधानी पाटलिपुत्र, जो सारे संसार में प्रसिद्ध हुए, को किसने बनवाया था ?

(B) अशोक ने
(A) शेरशाह ने
(C) अकबर ने
(D) मौर्य सम्राटों ने

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 56. ‘पटना’ शहर का पूर्व नाम क्या था ?

(A) उदयपुर
(C) वनांचल
(B) मुगलसराय
(D) पाटलिपुत्र

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 57. स्वतंत्र भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री थी –

(A) एनी बेसेन्ट
(C) जयललिता
(B) नंदिनी शतपथी
(D) सुचेता कृपलानी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 58. ‘पंजाब केसरी’ के नाम से कौन विख्यात है ?

(A) लाला लाजपत राय
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) भगत सिंह
(D) रंजीत सिंह

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 59. 1857 का प्रथम स्वातंत्र्य युद्ध में जिस रानी ने सक्रिय भूमिका निभाई एवं दिवंगत हो गई, वह थी-

(A) कित्तूर चेन्नम्मा
(B) रानी पद्मिनी
(C) झांसी की रानी लम्बीबाई
(D) सरोजिनी नायडू

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 60. जैन धर्म का प्रवर्तक हैं-

(A) गौतम
(C) महावीर
(B) अशोक
(D) गुरुगोविन्द सिंह

VIEW ANSWER
Answer: -C 

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi

प्रश्न 61. हिन्दू महासभा के संस्थापक थे-

(A) विनायक दामोदर सावरकर
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) लाल लाजपत राय
(D) राजा राममोहन राय

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 62. स्तंभ I के साथ स्तंभ II को सुमेलित कीजिए एवं अपने सही उत्तर को निम्न कूटों में से चुनिये- स्तंभ I

(a) सत्यशोधक समाज
(b) राधास्वामी सत्संग
(c) प्रार्थना समाज
(d) यंग बेंगाल

स्तंभ II

1. ज्योतिबा फूले
2. शिव दयाल
3. आत्माराम पांडुरंग
4. हेनरी विवियन डिरोजियो

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 1 2 4 3
(D) 2 1 3 4

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 63. निम्न बौद्धिक स्थलों में से किसमें संरचनात्मक स्थापत्य है ?

(A) कार्ली
(C) नासिक
(B) अजंता
(D) नागार्जुनकोंडा

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 64. निम्न कथनों की विवेचना कीजिए-

अभिकथन (A) : अशोक 269 ई. पू. में कलिंग युद्ध में विजयी हुए।
कारण (R) : कलिंगवासियों की दुर्दशा ने उन्हें बहुत उदास किया। कथनों में से-

(A) (A) एवं (R) दोनों सही है एवं (R), (A) की सही व्याख्या है
(B) (A) एवं (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 65. भगवान बुद्ध ने पहला धर्मप्रचार कहाँ किया था ?

(A) गया
(B) सारनाथ
(C) पाटलिपुत्र
(D) वाराणसी

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 66. फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी-

(A) 1600 ई. में
(B) 1620 ई. में
(C) 1664 ई. में
(D) 1604 ई में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 67. किसने घोषणा की थी “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” ?

(A) गोपालकृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) लाला लाजपत राय
(D) राजा राममोहन राय

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 68. अजंता की चित्रकारियाँ …… की कहानियों का वर्णन करती हैं-

(A) रामायण
(C) जातक
(B) महाभारत
(D) पंचतंत्र

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 69. सिंधु घाटी सभ्यता का पोत – शहर कौन था ?

(A) कालीबंगन
(B) लोथल
(C) रोपड़
(D) मोहनजोदड़ो

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 70. कवि कालिदास के दरबारी कवि थे।

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) हर्ष

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 71. बिहार में भूमि का उपजाऊ अंश है-

(A) दक्षिणी बिहार
(B) उत्तरी बिहार
(C) वनांचल प्रदेश
(D) पूर्वी बिहार

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 72. बिहार के उत्तर सीमांत के ऊपर है-

(A) पश्चिम बंगाल
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) नेपाल

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 73. कर्क रेखा भारत के मध्य भाग से होकर गुजरती है। परिणामस्वरूप-

(A) देश के दक्षिणी अर्ध में उष्ण जलवायु होता है
(B) देश के उत्तरी अर्ध में शीतोष्ण जलवायु रहता है
(C) देश के दक्षिणी अर्ध में शीतोष्ण जलवायु होती है
(D) देश के उत्तरी अर्ध में उष्ण जलवायु होती है।

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 74. निम्न में से कौन राजस्थान का मरु जिला नहीं है ?

(A) कोटा
(C) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(D) चुरू

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 75. ‘भारत एक धनी देश है, किन्तु गरीब लोग यहाँ निवास करते हैं।’ इस कथन का तात्पर्य है-

(A) सरकार के हाथ में बहुत सोना है, परन्तु लोग गरीब हैं
(B) आय असमानताएँ बहुत अधिक हैं
(C) लोग निष्क्रिय हैं एवं कठोर परिश्रम नहीं करते हैं
(D) देश में भरपूर एवं सुविस्तृत साधन हैं, किन्तु उनके ठीक-ठीक प्रयोग नहीं है

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 76. लक्षद्वीप के द्वीप समूहों के बनने का कारण है।

(A) ज्वालामुखी क्रियाकलाप
(B) तरंग क्रिया
(C) समुद्र तल का विस्तार
(D) समुद्री चट्टान निर्माण

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 77. कर्क रेखा निम्नलिखित में से किस एक पर से होकर नहीं गुजरती है ?

(A) गुजरात
(B) ओडिशा
(C) त्रिपुरा
(D) पश्चिम बंगाल

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 78. निम्नलिखित में से कौन एक बिहार एवं उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना है ?

(A) भाखड़ा नंगल
(B) दामोदर घाटी परियोजना
(C) गण्डक
(D) कोसी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 79. अति उपजाऊ भूमि किस राज्य में है ?

(A) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(D) हिमाचल प्रदेश

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 80. भारत के वृहत्तम जलोढ़ समतल हैं-

(A) बिहार में
(C) केरल में
(B) मध्य प्रदेश में
(D) उत्तर प्रदेश में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi

प्रश्न 81. वह राज्य जो ‘भारत का चीनी का कटोरा’ कहलाता है, है-

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 82. थार मरुभूमि है-

(A) गुजरात में
(B) राजस्थान में
(C) पंजाब में
(D) बिहार में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 83. निम्नलिखित में से किसको महाभियोग बिना ही हटाया जा सकता है ?

(A) भारत के राष्ट्रपति को
(B) भारत के न्यायाधीश को मुख्य
(C) किसी राज्य के राज्यपाल को
(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 84. भारत का संविधान देश को व्यक्त करता है।

(A) राज्यों के एक संघ
(B) एक महासंघ
(C) एक एकात्मक राज्य
(D) एक परिसंघ के रूप में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 85. भारत के राष्ट्रपति लोकसभा में एंग्लो- भारतीय सम्प्रदाय से कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं ?

(A) दो
(C) दस
(B) पाँच
(D) बारह

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 86. किसी बिल को लेकर संसद के दोनों सदनों में मतभेद होता है, तो इस गतिरोध का हल किया जाता है-

(A) दोनों सदनों के एक संयुक्त बैठक द्वारा
(B) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(C) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
(D) इस उद्देश्य के लिए गठित एक विशेष सभा द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 87. निम्नलिखित में से किस राज्य की साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(C) उड़ीसा
(B) राजस्थान
(D) बिहार

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 88. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हैं-

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के उप-राष्ट्रपति
(C) लोकसभा के अध्यक्ष
(D) भारत के महान्यायवादी

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 89. एक विशेष दिन पर लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्न पूछे जा सकते हैं ?

(A) 15
(C) 25
(B) 20
(D) सीमाहीन

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 90. जब भारत के राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति के दोनों कार्यालय शून्य हैं, तो उनके कार्यों को कौन सम्पन्न करते हैं ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) गृहमंत्री
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) लोकसभा के अध्यक्ष

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 91. निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन-सा भारत के संचय में अधिक प्रदान करता है ?

(A) जनक्षेत्र
(B) पारिवारिक क्षेत्र
(C) सामूहिक क्षेत्र
(D) निजी क्षेत्र

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 92. अधिकतम विदेशी विनिमय का उपार्जन …… का निर्यात द्वारा हुआ है।

(A) अभियांत्रिकीय वस्तुओं
(B) रत्न एवं जवाहरात
(C) खनिजों
(D) चाय

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 93. ‘मिश्रित अर्थनीति’ पद का अर्थ है

(A) भारी एवं कुटीर उद्योग के सह-अस्तित्व
(B) प्रतिवेशी देशों को सहायता प्रदान करना
(C) औद्योगिक विकास में विदेशों के साथ सहयोगिता
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 94. ‘व्यापार का संतुलन’ पद का संदर्भ है-

(A) आयातों एवं निर्यातों में अंतर
(B) सम्पत्तियों एवं दायित्वों में अंतर
(C) आंतरिक एवं वाह्य व्यापार में अंतर
(D) आंतरिक ऋण एवं वाह्य ऋण में अंतर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 95. जब भुगतानों का संतुलन स्थिति एक लम्बी अवधि तक गम्भीर होती है, तब भारत को बलपूर्वक करना पड़ता है-

(A) आयातों पर रोक लगाना पड़ता
(B) निर्यातों में असाधारण वृद्धि करनी पड़ती
(C) विदेशी पर्यटकों की एक वृहत् संख्या को आकर्षित करनी पड़ती है
(D) विदेशों से भारी कर्जा एवं उधार लेनी पड़ती है

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 96. समस्त आपूर्ति की तुलना में समस्त माँग में अत्यधिक वृद्धि के फलस्वरूप कीमतों के सामान्य स्तर में नियमित वृद्धि कहलाती है-

(A) माँग – तान मूल्य वृद्धि
(B) कीमत – खिसकाव मूल्य वृद्धि
(C) मुनाफाखोर मूल्य वृद्धि
(D) संरचनात्मक मूल्य वृद्धि

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 97. बजट में आर्थिक घाटा का तात्पर्य है-

(A) राजस्व घाटा एवं सरकार के शुद्ध ऋण
(B) बजटीय घाटा एवं सरकार के शुद्ध ऋण
(C) पूँजी घाटा एवं राजस्व घाटा
(D) प्राथमिक घाटा – पूँजी घाटा

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 98. निम्नलिखित शहरों में से कौन भारत के अनौपचारिक ऊर्जास्रोत के संवर्धन द्वारा सर्वप्रथम सौर शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है?

(A) आगरा
(C) सिकन्दराबाद
(B) पुणे
(D) बंगलौर

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 99. कम्प्यूटर शब्द जाल में, रैम (RAM) का संदर्भ है-

(A) रीड ओनली मेनू
(B) रैन्डम ऐक्सेस मेमोरी
(C) रैन्डम ऐसेन्ट मेमोरी
(D) रीड ऐक्सेस मेमोरी

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 100. फुटबॉल में भूमि से गोलपोस्ट के बार क ऊँचाई कितनी होती है ?

(A) 6 फुट
(B) 7 फुट
(C) 9 फुट
(D) 8 फुट

VIEW ANSWER
Answer: -D

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi (100 Questions)

Previous Year Question Paper PDF In Hindi – 1
Previous Year Question Paper PDF In Hindi – 2
Previous Year Question Paper PDF In Hindi – 3
Previous Year Question Paper PDF In Hindi – 4
Previous Year Question Paper PDF In Hindi – 5
Previous Year Question Paper PDF In Hindi – 6
Previous Year Question Paper PDF In Hindi – 7
Previous Year Question Paper PDF In Hindi – 8
Previous Year Question Paper PDF In Hindi – 9
Previous Year Question Paper PDF In Hindi – 10

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *